राजस्थान की अजीम तरीन शख्सियत अलादीन खा चार्टेड ऐकाऊंटेट CA अब हमारे मध्य नही रहे।
सीकर।
राजस्थान की अजीम तरीन शख्सियत व हाल सीकर निवासी अलादीन खांन चार्टेड ऐकाऊंटेट ( A.KHAn & COMPANY) आज सुबह पोने चार बजे के करीब सबको अलविदा कहते हुये इंतेकाल फरमा गये।
शेखावाटी के सीनियर सीऐ व कायमखानी बिरादरी के पहले सीऐ अलादीन खा ने 1978 मे जब सीऐ बनकर प्रेक्टिस की शुरुआत की तबतक सीकर के सीनियर सीऐ प्रहलाद झूरीया के शिष्य थे। खान के इंतेकाल की खबर सुनकर उनके उस्ताद प्रहलाद झूरीया सीऐ ने खान को अपना अनुशासित स्टुडेंट् बताते हुये उनके काम करने की झमता की तारीफ करते हुये कहा कि आज उनका बेस्ट शिष्य उनसे बिछड़ गया। खान को खिराजे अकीदत पेश करते हुये उनकी काफी खूबियों का वर्णन किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने खान को इंसानियत का पैरोकार व सामाजिक सद्भावना के लिये जीवन भर कार्य करने वाला बताते हुये कहा कि सीकर के लिये खान का जाना बडी हानि होना बताया।
सीऐ खान के इंतेकाल की खबर पाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अशफाक हुसैन व रिटायर्ड डीआईजी कुवंर सरवर खा ने उन्हें कौमी हिरो बताते हुये कहा कि अचानक इस तरह से खान के चले जाने से उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी एवं उसकी भरपाई करना कठिन होगा।
ऐ.खान को आज दोपहर को सीकर के बडे कब्रिस्तान मे सुपुर्द ऐ खाक करके उनकी दुवाऐ मग्फिरत की गये। कब्रिस्तान मे सुपूर्द ऐ खाक करते समय परिसर मे सीकर सभापति जीवन खां, सामाजिक कार्यकर्ता खेमचन्द महला सहित अनेक परिवारजन व निकटवर्ती मिलने वाले मोजूद थे।
मूलरूप से डीडवाना तहसील के छोटी छापरी गावं के निवासी खान अपने पीछे दो पूत्र, एक पुत्री, पत्नी व वालदा के अलावा भरपुरा परिवार छोड़कर गये है।
टिप्पणियाँ