जयपुर 26 जुलाई। भिवाड़ी डीएसटी ने रविवार को शाहजहाँपुर टोल नाके से मध्यप्रदेश पुलिस से फरार 5000 के इनामी बदमाश अलीम उर्फ बब्बू मेव (24) निवासी बाबला थाना तावडू, हरियाणा को दस्तयाब कर थाना भिवाड़ी के सुपुर्द किया। अलीम कई राज्यो मे लूट, चोरी व अन्य संगीन वारदातो को अन्जाम दे चुका है। प्रारम्भिक पूछताछ में अलवर व हरियाणा की 11 वारदातों का खुलासा हुआ है।
भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि अलीम उर्फ बब्बू पर मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मोबाईल शोरूम से 2.50 लाख कीमत के मोबाईल चोरी करने पर 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। करीब दो साल से भिवाडी थाने के डकैती की योजना में भी फरार चल रहा था। मुल्जिम का भाई तारिफ भी कई राज्यो मे मोबाईल शोरूम लूट की वारदातो में फरार चल रहा है।
कांस्टेबल ओमप्रकाश को सूचना मिली की भिवाडी थाना व मध्यप्रदेश पुलिस के मुकदमें मे फरार इनामी बदमाश बब्बू उर्फ अलीम ट्रक ड्राईवरी कर रहा है, जो रविवार को गुजरात से ट्रक लेकर दिल्ली जायेगा। इस पर थानाधिकारी चौपानकी मुकेश कुमार (प्रभारी डीएसटी) मय टीम ने त्वरित कार्रवाई कर शाहजहाँपुर टोल नाके से आरोपित को दबोच लिया।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ