कोरोना से जंग जीत घर लौटे कांग्रेस नेता वीरेन्द्र मदान


लखनऊ ::  कोरोना से जंग जीत घर लौटे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता  वीरेन्द्र मदान , पिछले दिनों कोरोना के संक्रमण के चलते वीरेन्द्र मदान को पीजीआई  कराया गया था जहा उन्होंने  कोरोना से जंग लड़ी और उसे मात देकर सकुशल घर लौटे।  


 घर लौटने पर श्री  मदान  ने ईश्वर  , अपने सभी साथियों, शुभचिंतको और  पीजीआई के डॉक्टरों, सहित  स्थाई एवं अस्थाई नर्सिंग स्टाफ, कर्मचरियो सभी लोगो का हृदय से आभार व्यक्त किया ।


टिप्पणियाँ