सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खनिज विभाग का बाबू 21 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा: सिलिकोसिस मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाने के लिए की थी डिमांड, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

      ।अशफाक कायमखानी।  भरतपुर-राजस्थान। भरतपुर जिले में ACB लगातार रिश्वतखोरों पर शिकंजा कस रही है। मंगलवार को भरतपुर ACB ने खनिज विभाग के सीनियर असिस्टेंट लखन सिंह को गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार में डूबा यह बाबू सिलिकोसिस पीड़ित मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाने के बदले 30 हज़ार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। परिवादी दिनेश ने ACB कार्यालय में इसकी शिकायत कर दी। जब शिकायत का सत्यापन करवाया तो वह सही पाया गया। इसके बाद मंगलवार को यह कार्रवाई की गई। असल में परिवादी ने सीनियर असिस्टेंट लखन सिंह को 30 हजार रुपए के बदले 9 हजार तो पहले ही दे दिए थे। इसके बाद बाकी 21 हजार रुपए की रकम मंगलवार को देना तय हुआ। अब जैसे ही उसने यह राशि सौंपी ACB की टीम मौके पर पहुंच गई और रंगे हाथों उसे पकड़ लिया। कौन-कौन भ्रष्टाचार में शामिल, टीम कर रही पूछताछ फिलहाल कार्रवाई जारी है। यह राशि उसने खुद के लिए और किसी अफसर के लिए ली है या नहीं, इसके बारे में सीनियर असिस्टेंट लखन सिंह से पूछताछ की जा रही है। अभी किसी और के इसमें शामिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। 3 लाख की आर्थिक सहा...

अपनी तहजीब व शैक्षणिक लेवल को बचाये रखने के लिये उच्च श्रेणी के शेक्षणिक संस्थान कायम करने वाली राजपूत बिरादरी से कायमखानी बिरादरी को भी सीखना होगा।

               ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                 हालाकि उच्च श्रेणी के शेक्षणिक संस्थान कायम करके उनमे प्रवेश पाकर अपने आपको गोरान्वित महसूस करने के हर एक का सपना होने की हर एक के दिल मे ललक पैदा करने मे ईशाई बिरादरी का मुकाबला नही है। फिर भी राजस्थान मे खासतोर पर अजमेर, जयपुर व जोधपुर मे राजपूत राज परिवार द्वारा कायम कुछ शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षा पाना हर एक का सपना होता है। उक्त जगह कायम संस्थानो मे राजपूती तहजीब का भी बडा ख्याल रखा जाता है।                   जोधपुर मे सालो पहले राज परिवार द्वारा चोपासनी स्कूल व महारानी गायत्री देवी गलर्स स्कूल मे खासतौर पर पढने वाले लड़के व लड़कियों को राजपूती तहजीब मे आला दर्जे की शिक्षा दी जाती थी एवं दी जा रही है। जहां से निकले लड़के व लड़कियां शासन व प्रशासन के अंग होते है। इसी तरह राजपूत बिरादरी मे उच्च श्रेणी के साधन स...

मिट्टी में दबे मजदूर की तलाश के लिए जयपुर से मैट्रो की पाइलिंग मशीन पहुंची कोलिड़ा जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य अंतिम चरण में आर्मी, एस डी आर एफ, एनडी आर एफ, सिविल डिफेंस के कार्मिक है मौजूद

                 अशफाक कायमखानी। सीकर -राजस्थान।              सीकर के कोलिड़ा में बुढानियों की ढाणी में 22 जून को शौचालय की कुई खोदते समय शाम करीब 5 बजे मजदूर मनरूप मील मिट्टी धंसने से दब गया था। तभी से जिला प्रशासन ने राहत कार्य लगातार जारी  कर रखा है। इससे पहले एसडीआरएफ और अन्य तकनीकी टीमों ने कुई के बराबर गड्ढा खोदने के बाद उसमें पाईप डालकर मनरूप को निकालने का प्रयास किया, लेकिन मिट्टी के ढहने से टीले बन गये थे अब फिर से जमीन लेवल कर दी गई है।      जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि 8 दिन से जारी मिट्टी में दबे मजदूर की तलाश  के लिए मंगलवार को जयपुर से पीलर खोदने वाली मेट्रों की पाइलिंग मशीन, सिविल डिफेंस से लेकर आर्मी की टीम मजदूर मनरूप मील को बचाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे है।  आर्मी की ओर से भी मेजर की टीम मौके पर मौजूद है। मजदूर मनरूप को निकालने के लिए ऑपरेशन अंतिम चरण में है।  जिला प्रशासन  व ग्र...

एल.पी.एस. में महिला सशक्तिकरण पर वेबीनार

 एल.पी.एस. डायरेक्टर्स नेहा सिंह एवं हर्षित सिंह ने महिला सशक्तिकरण विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में मानसी  मेहन ,कोफाउंडर एंड सीईओ सैटरडे आर्ट क्लास, डॉ नूपुर कोहली सुपरवाइजरी बोर्ड मेंबर यूनिसेफ नीदरलैंड्स, गुरसिमरन आहूजा ,मैनेजमेंट कंसलटेंट बैन एंड कंपनी ने प्रमुख वक्ताओं के रूप में उक्त विषय पर अपने विचार रखेl एल.पी.एस. डायरेक्टर नेहा सिंह ने अपने स्वागत भाषण के दौरान महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला l वेबीनार का सफल संचालन डायरेक्टर हर्षित सिंह ने स्वयं किया l वक्ताओं के विचारों से यह निष्कर्ष निकला की महिला सशक्तिकरण समय की आवश्यकता  है l समाज महिला एवं पुरुष के सामंजस्य से ही प्रगति की ओर अग्रसर होता है l महिला एवं पुरुष की पारस्परिक शक्तियों के संतुलन से ही प्रगति के नए आयाम रचे जाते हैं l इस वेबीनार में 295 लोगों ने भाग लिया l डायरेक्टर हर्षित सिंह का कहना है कि इस तरह के वेबीनार आगे भी आयोजित होते रहेंगे जिससे लोगों को जेंडर सेन्सीटाइजेशन की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके l

सीकर शहर मे बुधवार को घटी दो लूट की घटनाओ से शहर के मुस्लिम समुदाय को सबक लेना चाहिए।

                    ।अशफाक कायमखानी। सीकर।              हालांकि अपराधियों को कोई जाति-धर्म मे बांटा नही जा सकता वो केवल अपराधी होता है।। लेकिन अपराधी द्वारा अपराध की घटनाओं के घटित होने से उनके समुदायव बिरादरी की आने वाली पीढी व उसके इर्दगिर्द रहने वालो पर उसका कुप्रभाव जरुर पड़ता है। पीछले कुछ दिनो से सीकर के अखबारत मे अजब समाचार छपते यह रहते है कि जिनमे इसी हफ्ते नकबजनी के आरोप मे शहर के युवक पकड़े जाने पर वो जाति कायमखानी बता देते है। जिससे देश के लिये शहीद होने वाली व नैतिकता को सर्वोपरि मानने वाली "कायमखानी बिरादरी" पर भी सवाल खड़े होने लगते है। जबकि उन अपराधियों के कायमखानी होने पर भी सवाल खड़े किये जाते है।              बुधवार को शहर मे घटी घटनाओं मे से सरेआम होने वाली दो लूट की रिपोर्ट होने वाली घटनाओं पर नजर डाले तो शहर के मुस्लिम समुदाय को उनपर गम्भीरता से सोचना होगा वरना इस तरह ...

मलसीसर थाने के मुख्य आरक्षक महेन्द्र कुमार को दस हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रेप किया।

            ।अशफाक कायमखानी। मलसीसर/सीकर।                    परिवादी गजेन्द्र सिंह से उनके भाई के खिलाफ दर्ज एक मामले मे एफआर लगाने के बदले दस हजार की रिश्वत लेते सीकर एसीबी टीम ने उप पुलिस अधीक्षक जाकीर अख्तर के निर्देशन मे आज दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।          परिवादी से रिश्वत मांगने पर गजेन्द्र सिंह ने सीकर एसीबी से सम्पर्क करने पर 19-जून को मांग का सत्यापन करने के बाद आज आरोपी मुख्य आरक्षक महेंद्र सिंह को दस हजार की रिश्वत लेते सीकर एसीबी टीम ने ट्रेप करके गिरफ्तार किया है।       इससे दो दिन पहले सीकर जिले के नीमकाथाना के सदरथाना के हेडकांस्टेबल पूर्णाराम व सीकर सदर थाने के विक्रम सिह को भी रिश्वत लेते सीकर एसीबी चौकी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया थाः

कांग्रेस से पंद्रह हारे हुये उम्मीदवारों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा कि उनके उपर बसपा व निर्दलीय विधायको को तरजीह दी जा रही है। - सचिन पायलट खेमे ने मुख्यमंत्री खेमे के दाव पर दाव खेला।

            ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             राजस्थान की राजनीति मे पायलट-गहलोत समर्थकों के मध्य चल रहे निर्णायक टकराव के मध्य बसपा के नीसान पर व निर्दलीय रुप से जीतकर आये विधायक सचिन पायलट पर हमलावर होते हुये 23-जून को जयपुर की अशोका होटल मे संयुक्त बैठक करके रणनीति बनायेगे। वही दुसरी तरफ बसपा व निर्दलीय रुप से जीते विधायको के सामने हारे कांग्रेस उम्मीदवारों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा कि उनके क्षेत्र मे अधिकारियों की तैनाती, विकास कार्यो की मंजूरी व स्थानीय निकायो मै पार्षद मनोनयन मे उन पर उक्त विधायको को वर्तमान गहलोत सरकार दे रही है।          सोनिया गांधी को पत्र लिखने वारे हारे हुये कांग्रेस उम्मीदवार मनीष यादव, सुभाष मील, राजेश अग्रवाल, दौलत सिंह मीणा, डॉ. रामचंद्र यादव, भगवानराम सैनी, सुनीलकुमार शर्मा, अजय बोहरा, रितेश बैरवा, जीवाराम, मुरारीलाल, दर्शनसिंह गुर्जर, हिमांशु कटारा, अशोककुमार चांडक और डॉ. करण सिंह यादव ने सोनिया गांधी से ...

राजस्थान कांग्रेस मे हालात विस्फोटक स्थिति मे पहुंचते नजर आ रहे है।। - गहलोत-पायलट खेमे के मध्य जारी टकराव व एक दुसरे पर दवाब बनाने के चक्कर मे सरकार गिर भी सकती है

                     ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                  एक साल पहले गहलोत-पायलट समर्थक विधायकों के मध्य छीड़े टकराव के समय मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि राजनीति मे जो दिखता है वो होता नही। ओर जो होता है वो नजर आता नही। वर्तमान समय मे राजस्थान कांग्रेस व सरकार मे जो कुछ होता नजर आ रहा है। वो वास्तव मे हो नही रहा है। वास्तव मे दोनो नेताओं व उनके समर्थकों के मध्य जो कुछ दिल्ली लेवल मे टकराव चल रहा है वो भयानक स्थिति धारण करता जा रहा है।              पीछले साल के टकराव के समय पायलट को लेकर मुख्यमंत्री की जबान काफी फिसल गई थी।जिससे मुख्यमंत्री गहलोत की कथित बनाई गई गांधीवादी छवि पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ा था। वर्तमान समय मे पायलट ने पहले की तरह चुप्पी साद रखी है। तो गहलोत ने पहले की घटना से सबक लेकर अब स्वयं ने चुप्पी धारण करके अपने समर्थक कांग्रेस विधायको...

राजस्थान मे मंत्रीमंडल विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के मध्य दिग्गज किसान नेता पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह भी कुदे। जारी राजनीतिक घमासान के बीच चोधरी ने कहा कांग्रेस को सत्ता में लाने वाले कार्यकर्ताओं को सरकार में मिले जगह।

           ।अशफाक कायमखानी। जयपुर/सीकर।                  आठ दफा विधायक रहने के अलावा जिलाप्रमुख व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहने वाले दिग्गज किसान नेता चौधरी नारायण सिंह भी राजस्थान की राजनीति में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चलने के मध्य लिखित प्रैस ब्यान जारी करके प्रदेश मे कांग्रेस की सत्ता लाने मे आम कार्यकर्ताओं की भूमिका बताते हुये उनको राजनीतिक नियुक्तिया देकर भागीदारी देने की वकालत करके हलचल पैदा कर दी है।            राज्य मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खेमों में बंट चुकी कांग्रेस मे दोनो नेताओं की चुप्पी के बावजूद दोनो के समर्थक विधायकों व वरिष्ठ नेताओं द्वारा एक दुसरे खेमे पर तीखे शब्दबाण छोड़ने के जारी सीलसीले मे प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह का सोमवार को बड़ा बयान सामने आया है। नारायाण सिंह ने कहा कि पार्टी को सत्ता में लाने वाले कार्यकर्ताओं को राज्य स्तर और जिला स्तर पर सरकार में जगह दी जान...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एलपीएस के बच्चों ने योग किया

   अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस  के प्रबंधतंत्र के अधिकारियों , सभी शाखाओं  की प्रिंसिपल , शिक्षक शिक्षिकाओं एवं हजारों बच्चों ने अपने-अपने घरों में योग किया। इस ऑनलाइन योग शिविर में प्रशिक्षित योग शिक्षक रंजीत कटियार तथा अमित कुमार अवस्थी ने जूम एप के माध्यम से योग का प्रशिक्षण दिया, जिसमें हजारों बच्चे ऑनलाइन जुड़कर योग करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा इस ऑनलाइन योग प्रशिक्षण में प्रदेश के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। बच्चों ने नियमित योगाभ्यास करने तथा शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाने हेतु योग को जीवन शैली में समाहित करने का संकल्प लिया l

एसीबी सीकर चौकी ने लगातार दुसरे दिन कार्यवाही करके रिश्वत लेते दो भ्रष्टाचारी को अलग अलग मामलों मे रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

                 ।अशफाक कायमखानी। सीकर।              राजस्थान एसीबी ने भ्रष्टाचारियों पर लगातार नकेल कसते हुये उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने का सिलसिला डीजी बीएल सोनी व एडीजी एम एन दिनेश के निर्देशन मे जारी रखते हुये भ्रष्टाचारी कार्मिकों मे खोफ का माहोल जहन मे बैठाने के बावजूद धन की भूख से भूखे कार्मिक अभी भी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है।                   सीकर एसीबी चौकी के प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक जाकीर अख्तर के नेतृत्व मे कल नीमकाथाना के सदर थाने मे पुलिस हेडकांस्टेबल पूर्णाराम को नो हजार व आज सीकर सदर थाने मे पदस्थापित हाल 3-राज बटालियन एनसीसी मे तैनात वरिष्ठ सहायक विक्रमसिंह को पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।                नीमकाथाना मे मारपीट के मामले मे सदर थाने क...

यूआईटी की अवैध कालोनियों पर की गई कार्यवाही से जिले की कांग्रेस राजनीति मे हलचल बढीं।

              ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                 सीकर यूआईटी द्वारा विनायक कालेज के पास काटी जा रही एक अवैध कालोनी पर निर्मित मकान व प्लाटस के सीमांकन के पायो को तोड़ने के बाद लगातार तीन दिन तक झूंझुनू बाईपास के इर्दगिर्द ऊंची पहुंच रखने वाले कोलोनीनाईजर्स द्वारा बीना नियमन के काटी जा रही करीब छब्बीस कालोनियों पर यूआईटी द्वारा जेसीबी का पंजा व हथोड़ा चलाकर तोड़फोड़ करके कच्चे पक्के निर्माण के साथ साथ सीमेंट व डामर सड़क को खोदने से सीकर की कांग्रेस राजनीति मे हलचल बढ गई है।                हालांकि सीकर मे नगरपरिषद व यूआईटी की अनदेखी या फिर अधिकारियों की मिलिभगत से अवैध कालोनियों का जाल पहले से लगातार अबतक बिछता रहा है। लेकिन कभी कभार ऊपरी दवाब या फिर लोकायुक्त एवं न्यायालय तक मामला जाने पर कार्यवाही करने पर यूआईटी व नगरपरिषद अधिकारियों को मजबूर होना पड़ता है। अक्सर यह भी देखने को मिलत...

युवाओं की तरफ एक दफा फिर से झांकती राजस्थान की कायमखानी बिरादरी।

                  ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                 राजस्थान के मुस्लिम समुदाय की अनेक बिरादरियों मे से देहाती परिवेश खासतौर पर फौज व पुलिस की सेवा मे परम्परागत रुप से जाने वाली कायमखानी बिरादरी की किसी समय मजबूत माने जाने वाली सामाजिक संस्था "राजस्थान कायमखानी महासभा" के तहत बूजुर्गो के दिशानिर्देश मे युवाओं की कड़ी मेहनत के बलपर बिरादरी ने तत्तकालीन समय मे अनेक क्षेत्र मे नये आयाम बनाये थे। लेकिन मध्य मे संस्था के नेतृत्व को लेकर हुये कुछ मामूली विवाद के बाद सामाजिक संस्था राजस्थान कायमखानी महासभा के कामकाज मे ठहराव आया तो उस ठहराव का फायदा उठाते हुये कुछ अवसरवादियों ने उससे मिलते जुलते नामो की अलग अलग संस्थाऐ बनाकर बिरादरी के नाम पर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिशें की बताते। उक्त ठहराव के समय अवसरवादियों की अठन्नी मे चलती चवन्नी के मध्य युवाओं ने कदम बढाकर नये शीरे से नैक काम को आगे बढाकर उदासीनता की पड़ी चादर को उठाकर बिरादरी म...

लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में भविष्य में किए जाएंगे अनेक ऎतिहासिक कार्य ः शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा सीएचसी में 54.90 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का किया शिलान्यास 21 लाख रूपये की लागत से स्थापित डायलिसिस यूनिट का फीता काटकर किया उद्घाटन

         ।अशफाक कायमखानी। सीकर।            शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा दायित्व है कि मैं क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होने दूंगा तथा मैं इस कर्तव्य का लगातार निर्वहन कर रहा हूॅ, इस दायित्व को पूरा करने में यहां के भामाशाह, सामाजिक संगठन भी लगातार कंधे से कंधा मिलाकर मेरा साथ दे रहे है। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा शनिवार को जिले के लक्ष्मणगढ़ सीएचसी में 54.90 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन कर शिलान्यास करने व लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद कोलकत्ता, लक्ष्मण्गढ़ इकाई द्वारा 21 लाख रूपये की लागत से स्थापित डायलिसिस यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।   इस अवसर पर शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि  लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद की ओर से सीएचसी में रोगियों की सुविधा के लिए डायलिसिस मशीन लगाई गई है जो ...

लखनऊ : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 51 वे जन्म दिवस पर NSUI के आदित्य चौधरी द्वारा अनाथालय में अनाथ बच्चों को आवश्यक वस्तुएँ का वितरण किया गया

 लखनऊ : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, सांसद माननीय  राहुल गांधी के 51 वे जन्म दिवस के अवसर राहुल गांधी के 51 वे जन्म दिवस द्वारा लखनऊ के लीलावती मुंशी बाल अनाथालय में अनाथ बच्चों को आवश्यक वस्तुएँ, पठन-पाठन की सामग्री, मार्क्स, सैनिटाइजर, फल व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तथा अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए चेक के माध्यम से ₹10 हजार रुपए की धनराशि का योगदान  आदित्य चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान लीलावती मुंशी अनाथ बाल गृह की अधीक्षका  माया हंस ने कांग्रेस सांसद  राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी व NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए योगदान की उन्होंने खूब प्रशंसा की। इस क्रम में आशुतोष गुप्ता व श्री हर्षित गौतम प्रमुख रूप से मौजूद रहे।   

राजस्थान मे तीसरा मजबूत विकल्प अगले आम चुनाव से पहले उभर सकता है। - मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा सेवानिवृत्त ब्यूरोक्रेट्स को लाभ के पदो पर लगातार नियुक्ति देने का सीलसीला बनाये रखने से इंतजार मे बैठे जनप्रतिनिधियों का सब्र जवाब देने लगा।

                ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                राजस्थान मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने चहते व विश्वसनीय पंजाब व राजस्थान केडर के कुछ ब्यूरोक्रेट्स को सरकार मे अहम जिम्मेदारी देकर यानि उनकी सरकार मे तूती बढचढ कर बोलती नजर आने से राजनीतिक व ब्यूरोक्रेसी मे अजीब सी हलचल देखने को मिल रही है। वही भाजपा व कांग्रेस के एक एक सीनियर नेता की पार्टी मे घोर उपेक्षा होना साफ नजर आने के परिणाम अगले कुछ दिनो मे प्रदेश मे तीसरे राजनीतिक विकल्प का रास्ता तय कर सकता है।             राजस्थान मे मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी सरकार के आधे से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद अपने चहते एक दो जनो की राजनीतिक नियुक्ति करने के साथ साथ एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त ब्यूरोक्रेट्स व न्यायाधीश को अहम पदो पर नियुक्त किया है। जबकि इसके विपरीत नेताओ व कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियो की मंत्रीमंडल विस्तार व राजनीतिक नियुक्...

कोरोना अवेयरनेस कैंप के साथ शिफा होमियोपैथी क्लिनिक की इब्तिदा

    शांति नगर , हसनपुरा जयपुर में कोरोना अवेयरनेस और सुरक्षा कैंप का आयोजन किया गया और शिफा होमियोपैथी क्लिनिक का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर लोगों को इम्युनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्बम और मास्क का वितरण किया गया । बिसाऊ के मूल निवासी और वर्तमान में स्वास्थ्य भवन जयपुर में कार्यरत डॉ इरफान सैयद ने लोगों को कोविड के विभिन्न कारण और बचाव के साथ विभिन्न पोस्ट कोविड  लक्षणों जैसे इम्यूनिटी कमजोर होना, नींद न आना, मानसिक आदि के बारे में विस्तार से बताया ,साथ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर परिवार के सभी सदस्यों‌ की रोग प्रतिरोधक क्षमता के शारीरिक और  मानसिक स्वास्थ्य के प्रति  जागरूक किया । शांति नगर के निवासियों ने कैंप के आयोजन और क्लिनिक की शुरुआत के लिए शिफा क्लिनिक के एमडी डॉ इरफान सैयद का आभार व्यक्त किया और नजदीक ही विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर खुशी का इजहार किया । इस मौके पर समाजसेवी इकबाल बेहलीम, प्रधानाचार्य अख्तर हुसैन, नूरजहां बानो, मुकेश शर्मा, एडवोकेट मोहम्मद रफीक, टीकम शर्मा, रेवतदान सिंह, डॉ नईम, डॉ जीनत, दानिश खान, डॉ मोहसिन, इमरान...

राजस्थान के मुस्लिम कायमखानी बिरादरी ने दादा कायम खां दिवस मनाते हुये विश्व रक्तदान दिवस पर हजारो रक्त यूनिट डोनेट किये।

                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।              राजपूत के चोहान वंसज के मोटेराव चोहन के तीन पुत्रो के इस्लाम धर्म अपने के बाद उनके कायमखानी वंशजो के तौर पर जाने पहचाने जाने वालो द्वारा आज 14-जून को दादा कायम खान के 602 वे योमे शहादत दिवस प्रदेश भर मे जगह जगह मनाते हुये विचार गोष्ठी व उनके हक मे दुवाऐ करने के अलावा राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर युवाओं द्वारा पांच हजार से अधिक रक्त यूनिट डोनेट किये गये। रक्तदान केम्प मे बालिकाओं ने भी युवाओं के साथ भागीदारी निभाई।                खासतौर पर देहाती परिवेश मे रहने वाली वीर व वतन की रक्षा करने के लिये हरदम तैयार रहने वाली कायमखानी बिरादरी ने आज दादा कायमखां के 602 वे शहादत दिवस पर पर जगह जगह रक्तदान शिविर लगाकर प्रदेश भर मे अलग अलग रक्तदान शिविरों मे करीब चार हजार यूनिट डोनेट करके इतिहास रचा है।           ...

पॉवर ब्रोकर पॉलिटिक्स के आगे नही झुकूंगा- हरीश चौधरी। कहा- मंत्री हटाने की खबरें निराधार, दिल्ली हर माह जाता रहता हूं, आगे भी जाऊंगा, तथाकथित मीडिया के खिलाफ लीगल एक्शन भी लूंगा।

      ।अशफाक कायमखानी। जयपुर/बाड़मेर।              राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुए बीते 60 दिनों के दौरान कोविड प्रबंधन में जुटे रहे इस दरम्यान अपने ऊपर लगे सांभरा कोविड अस्पताल, कमलेश एनकाउंटर मामला, दिल्ली दौरा, पंजाब राजनीति व इस्तीफे मांगना व तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कमलेश प्रजापत के परिवार के साथ लगातार संपर्क में रहा हूं।  साथ ही साथ उनके यहां छितर का पार गांव में शोक प्रकट करने भी गया हूं । साथ ही उनके परिजनों से लगातार मेरी वार्ता होती रही कि परिवार इस मामले में किस तरीके की जांच चाहते हैं उनके परिजनों के अनुसार ही उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की तो मैंने भी मुख्यमंत्री जी के सामने अपनी राय को जाहिर करते हुए कहा कि इस परिवार को न्याय मिलना चाहिए जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह निराधार हैं उन्होंने कहा कि मैं सरकार का हिस्सा हूँ, मंत्री होने के नाते मैंने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया था । इस बात को सोशल मीडिया पर जाहिर करने का कोई महत्व नहीं है। हेमाराम चौधरी के इस्ती...

राजस्थान सरकार अब बेसहारा,भिखारी तथा शेल्टर होम शेल्टर वालों को भी लगाएगी Vaccine, स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने दिए निर्देश

          ।अशफाक कायमखानी। जयपुर: देश में कोरोना (Covid) को लेकर राज्य सरकारें अपनी प्रजा के हित के लिए नित नए प्रयास कर रही है. इस महामारी में वैक्सीनेशन (Vaccination) ही कारगर उपाय है. ऐसे में देश में राजस्थान में रिकार्ड वैक्सीनेशन (Record Vaccinations) हुआ है. राज्य सरकार अब बेसहारा, भिखारी, शेल्टर होम आदि में रहने वाले लोगों को भी मुफ्त टीके लगवाने की तैयारी कर रही है.इसको लेकर राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा (Medical and Health Minister Dr Raghu Sharma) ने निर्देश जारी कर दिए है. बेसहारा भिखारीयों का भी होगा वैक्सीनेशन: राज्य के चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि रोड़ किनारे रह रहे बेसहारा, भिखारी, शेल्टर होम में रहने वालों सहित अन्य इनसे संबधितों को तुरंत टीके लगाए जाए. उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि इनके वैक्सीनेशन के लिए विशेष ड्राइव (Special Drive) चलाकर ऐसे सभी लोगों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन कराया जाए. सोमवार से शुरू होगा इनका वैक्सीनेशन प्रोग्राम: CMHO डॉ नरो...

डाक्टर दंपति हत्याकाण्ड के मास्टरमाइंड ₹5000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार।

          ।अशफाक कायमखानी। जयपुर/भरतपुर                         भरतपुर पुलिस ने रविवार को  जिले के सनसनीखेज डॉक्टर दंपति हत्याकांड के मास्टरमाइंड अपराधी अनुज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी लिए भरतपुर पुलिस द्वारा ₹5000 का ईनाम घोषित किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में भरतपुर पुलिस द्वारा तीन आरोपी दौलत उर्फ भोलू गुर्जर, निर्भान सिंह गुर्जर तथा घटना में शरीक महेश गुर्जर को पूर्व में  गिरफ्तार किया जा चुका है।                आईजी भरतपुर रैन्ज प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि अनुज की बहिन दीपक गुर्जर व उसके पुत्र शौर्य की आग लगाकर की गयी हत्या का बदला लेने की भावना से उत्प्रेरित होकर 28 मई को नीमदा गेट के समाने डॉक्टर दम्पत्ति को अनुज गुर्जर पुत्र समन्दर सिंह (21) निवासी सूपा थाना रुदावल हाल नीमदा गेट भरतपुर ने मामा के लड़के महेश गुर्जर के सहयो...

कायमखानी बिरादरी 14-जुन को दादा कायम खां दिवस पर प्रदेश भर मे जगह जगह रक्तदान शिविर लगा रही है।

       ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                 बिरादरी स्तर पर फौज मे अधीकांश अवार्ड पाने के अलावा प्रत्येक युद्ध मे देश की रक्षा करते हुये शहादत देने का इतिहास रचने के साथ साथ राजस्थान के मुस्लिम समुदाय की वीर बिरादरी "कायमखानी" हर साल की 14-जुन को अपने दादा कायम खां को याद करते हुये "कायम खां" दिवस मनाती आ रही है। इस साल देहाती परिवेश वाली कायमखानी बिरादरी 14-जून को कायम खां दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश भर मे बडी तादाद मे जगह जगह रक्तदान शिविर आयोजित करके हजारो यूनिट रक्तदान करके एक तरह से विश्व रक्तदान दिवस" की सार्थकता भी सिद्ध कर रही है।                  कोराना काल मे कायमखानी यूथ ब्रिग्रेड (KKYB) के नौजवानों ने प्रदेश भर मे अन्य खिदमात अंजाम देने के साथ साथ जरुरतमंद मरीजों को प्लाजमा (रक्त) दान करके हजारों मरीजों का जीवन बचाने की कोशिश करने का एक रिकॉर्ड कायम किया है। कोराना काल के पहले भी कायमखानी य...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट के मध्य जारी सत्ता संघर्ष तेज हो सकता है। पायलट सत्ता संघर्ष के लिये ढाल ढाल तो गहलोत पत्ते पत्ते पर घूम रहे है।

                   ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                  सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनने के अपने 2018 मे पहले प्रयास मे सफल नही होकर उपमुख्यमंत्री बनने की हां करने के बाद एक साल पहले दुसरे प्रयास मे असफल रहने पर प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री का पद गवांने के बावजूद पुरा एक साल चूप रहने के बाद अब अचानक पायलट का हमलावर होना। कांग्रेस राजनीति मे अंदर ही अंदर बहुत कुछ पकना बताया जा रहा है। असल मे अब सचिन पायलट हाईकमान को उनके द्वारा ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री रहने पर हुये समझौते को याद दिलाकर उनके द्वारा किये वादे को पूरा करवाना चाहते है।                राजस्थान की राजनीति मे मुख्यमंत्री के रुप मे उदय होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सचिन पायलट के रुप मे लूटीयंस जोंन की गलियों की हकीकत से वाकिफ वाले नेता के रुप मे पहला चेलेंज मिला है। इससे पहले 1998 के विधानसभा चु...

धोद विधायक परशराम मोरदिया मंत्रीमंडल विस्तार मे मंत्री बनाये जा सकते है।

                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।               पंजाब कांग्रेस सरकार मे आये उबाल को हाईकमान द्वारा कमेटी बनाकर असंतुष्ट विधायकों की सुनवाई करके एक तरह से ठंडा करने के बाद हाईकमान अब राजस्थान को लेकर भी गहलोत-पायलट धड़े मे बंटी कांग्रेस को मजबूत सरकार का रुप देने का मन बना लिया है। जल्द ही राजस्थान सरकार मे मंत्रीमंडल विस्तार व बदलाव होने के संकेत मिल रहे है। जिसमे वर्तमान मे कुल इक्सीस मंत्रियों मे आधे दर्जन मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वही एक दर्जन से अधिक नये मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। नये मंत्रीमंडल मे दलित नेता व पूर्व मंत्री परशराम मोरदिया को दलित कोटे मे जगह मिलना माना जा रहा है।                गहलोत मंत्रीमंडल मे एक साल पहले पायलट खेमे के विधायकों द्वारा दिल्ली डेरा डालने के समय उपजे विवाद मे उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री विश्वेन्द्र सिंह व रमे...

शेखावाटी जनपद के तीनो जिलो के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों की सक्रियता व विभाग की उदारता के चलते जनपद के अनेक प्रोजेक्ट के लिये अल्पसंख्यक मंत्रालय ने राशि स्वीकृत की।

                  ।अशफाक कायमखानी। सीकर-राजस्थान।               सीकर-झूंझुनू व चूरु जिलो को मिलाकर कहलाने वाले शेखावाटी जनपद के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अली बड़गुजर-अनिश अहमद खान व मोहम्मद नियाज खान की सक्रियता व राज्य अल्पसंख्यक मंत्रालय की उदारता के चलते छात्रावास निर्माण सहित शैक्षणिक भवनो की मरम्मत के लिये करीब अठारह करोड़ की राशि स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासियों को सुखद अहसास हो रहा है।             अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से प्रदेश भर के अल्पसंख्यक ब्लॉक्स में छात्रावास, स्कूल-कालेज भवन निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यो के प्रस्तावों को विभागीय एम्पावर्ड कमेटी ने स्वीकृति प्रदान की हैं। जिसके तहत शेखावाटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए तकरीबन 18-करोड़ की राशि स्वीकृत होना जनपद के लिये बडी उपलब्धि माना जा रहा है।           ...

पंजाब मे कांग्रेस का मुकाबला शिरोमणि अकाली दल बसपा से समझोता करके करेगी। - जतिन के भाजपा मे आने की उपलब्धि का बखान करने पर मुकुल राय के भाजपा छोड़ने से पानी फेरा।

                   ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                 यूपी मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जतिन प्रसाद को भाजपा मे शामिल करके मीडिया का एक तबका भाजपा की बडी उपलब्धि व ब्राह्मण मास्टर स्ट्रोक चलना बता रहा था। तो बंगाल मे 2017 मे तृणमूल छोड़कर भाजपा मे जाकर वहां भाजपा को खड़ा करने वाले मुकुल राय का भाजपा छोड़कर फिर से तृणमूल मे शामिल होने को नहले पर दहला मारने से भाजपा नेताओं के बगले झांकने जैसे हालात बन गये है। 2022 की शुरुआत मे होने वाले विधानसभा चुनाव वाले प्रदेशो मे से एक पंजाब की वर्तमान सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी का मुकाबला करने के लिये प्रमुख विरोधी दल शिरोमणि अकाली दल अब भाजपा के बजाय बसपा से समझोता करके चुनाव लड़ने जा रही है।              केन्द्र सरकार द्वारा कृषि सम्बंधित तीन काले कानून बनाने को लेकर भाजपा गठबंधन से अलग होने वाला अकाली दल अब भारत मे सबसे अधिक अनुसूचित जाति व...

आसमान छुती पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती किमतो के खिलाफ कांग्रेस ने राजस्थान मे प्रदर्शन किया।

            ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।            पेट्रोल-डीजल की लगातार बढती किमतो के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय आव्हान पर राजस्थान भर मे जगह जगह पेट्रोल पम्पों के सामने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर  प्रदर्शन किया। जयपुर मे प्रदर्शन मे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी आम कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन मे शामिल थे।           कार्यकर्ताओं ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से अधिक हो गए हैं। एक तरफ आम आदमी कोविड और आमदनी कम होने से परेशान है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार महंगाई से उसके लिए मुश्किल कर रही है। केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को लगातार कम कर रही है जिसमें राज्यों को हिस्सा मिलता था लेकिन स्पेशल एक्साइज ड्यूटी एवं एडिशनल एक्साइज ड्यूटी जिसमें राज्यों को हिस्सा नहीं मिलता, लगातार बढ़ाकर अपनी जेब भर रही...

पदमश्री डा. पनगड़िया के निधन से राजस्थान मे शौक की लहर।

             ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।               राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट, पद्मश्री से सम्मानित जयपुर निवासी डॉ.अशोक पनगड़िया का आज निधन होने से प्रदेश मे शोक की लहर देखने को मिल रही है।         डा.पनगड़िया के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, व पूर्व केन्द्रीय मंत्री व दिग्गज कांग्रेस नेता सुभाष महरिया ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। डॉ. पनगड़िया ने महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं दीं एवं कोविड महामारी के समय में भी चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।      उन्होंने कहा डॉ. पनगड़िया का निधन चिकित्सा जगत एवं प्रदेश के लिए बड़ी क्षति बताते हुये ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों एवं डॉ. पनगड़िया के मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।    ...

नर्सिंगकर्मी से अस्पताल में दुष्कर्म:कंपाउंडर ने चौंमू में अस्पताल में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया, डॉक्टर के चैंबर में किया दुष्कर्म; बदनाम करने की धमकी भी दी

                      ।अशफाक कायमखानी। जयपुर जयपुर के बड़े अस्पताल में नौकरी दिलाने के बहाने एक नर्सिगकर्मी से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता को अस्पताल में बुलाकर डॉक्टर के चैंबर में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं, किसी को बताने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी गई। चौंमू थाने में पीड़िता की ओर से कंपाउंडर महेंद्र चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस दौरान आरोपी फरार हो गया। फिलहाल, ACP चौंमू राजेंद्र सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। श्रीमाधोपुर की रहने वाली 20 साल की पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि महेंद्र चौधरी ने उसे चौंमू में बराला अस्पताल में नौकरी दिलाने की बात बोलकर बुलाया था। उसे चैंबर में ले गया था। चैंबर में कोई नहीं था। कुछ देर में डॉक्टर के आने की बात कहीं। इसके बाद उसे चैंबर में अच्छी नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी। वह काफी डर गई। इसके बाद चुपचाप घर लौट गई। परेशान होकर उसने परिजनों से पूरी बात कहीं। ...

राजस्थान मे सचिन पायलट समर्थक व गहलोत खेमे के असंतुष्ट विधायक अगले कुछ दिन मे गुजरात या मध्यप्रदेश केम्प कर सकते है।

               ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।               पंजाब मुख्यमंत्री केप्टन अमरिंदर सिंह से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों से दिल्ली मे कांग्रेस हाईकमान द्वारा वार्ता करने के बाद राजस्थान मे सचिन पायलट समर्थक विधायको के तीन चार दिन से सक्रिय होने के साथ गुप्त सूचनाओं के बाद गहलोत समर्थकों ने पायलट समर्थक व अपने खेमे के असंतुष्ट विधायकों पर विशेष नजर रखने लगे है।            पायलट समर्थक विधायकों की एक साल से सुनवाई नही होने से उनके अंदर आक्रोश पनपता नजर आ रहा है। इस प्रकरण मे पंजाब मामले ने आग मे घी डालने का काम किया है। गहलोत खेमे के कुछ विधायक भी अब पायलट के सम्प्रक मे बताते है। इन विधायकों ने प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा है। इससे पहले पायलट समर्थक विधायक शुक्रवार को राजेश पायलट की बरसी के बहाने आपस मे मिल कर रणनीति बना रहे बताते है। ये सभी असंतुष्ट विधायक प्रदेश से बाहर जाकर डेरा जमा सकते है। ऐसी सूचना...

बारिश के दौरान जल भराव, बाढ की सम्भावना को देखते हुये जनधन के लिए सुरक्षात्मक उपाय के उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें- चतुर्वेदी

          ।अशफाक कायमखानी। सीकर ।            जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आयुक्त नगर परिषद, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले में बारिश के दौरान आपदा प्रबन्धन की सभी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर उसकी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भिजवाना सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संभावित जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर लेवें और पानी भरने की स्थिति में किये जाने वाले उपायों के लिए  अभी से इंतजाम सुनिश्चित करें। पानी निकासी के लिए जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उन्हें चलाकर भी देख लेवें ताकि ...

मुख्यमंत्री गहलोत ने कानून व्यवस्था को लेकर एडीजी स्तर के पुलिस अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस से चर्चा की

       ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                  मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने सरकारी निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि हर आपराधिक प्रकरण में पुलिस की तफ्तीश पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ करे। किसी भी निर्दोष और पीड़ित व्यक्ति के साथ अन्याय न हो। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई से ही पुलिस महकमे का इकबाल बुलंद होगा। राजस्थान पुलिस अपनी कार्यशैली और अनुसंधान के तौर-तरीकों में प्रोफेशनल एप्रोच के साथ बदलाव लाकर देश की नंबर वन पुलिस के रूप में अपनी पहचान बनाए।           उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर के समय लॉकडाउन को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने में पुलिस विभाग ने सकारात्मक भूमिका से आमजन के बीच बेहतर छवि बनाई और इससे पुलिस के प्रति विश्वास कायम हुआ। पुलिस की यही छवि आगे भी बरकरार रहनी चाहिए।          राज्य सरकार ने अपराध...

पहले मंदी फिर कोराना ने खासतौर पर अरब मे मजदूरी करने वालो की कमर तोड़ दी। - शेखावाटी से दस लाख से अधिक लोग अरब देशो मे रहकर दो जून की रोटी के इंतजाम मे लगे हुये थे।

         ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                    शेखावाटी जनपद से लाखो मजदूर खासतौर पर अरब मे भवन निर्माण से जुड़ कर मजदूरी करके मुश्किल से अपने बच्चों के लिये दो जून की रोटी का इंतेजाम कर पाते थे। उन लाखो मजदूरों की पहले मंदी ओर अब कोराना महामारी से उपजे हालात ने पूरी तरह कमर तोड़ कर रख दी है। कतर के अलावा अरब के तमाम देशो मे भवन निर्माण व उससे जुड़े काम बंद या फिर मंद पड़े  चुके है। कोराना की शुरुआत व उसके बाद मजदूर अरब देशो से अपने वतन आ गये थे। वो मजदूर हवाई जहाज की सुविधा चालू नही रहने के कारण अभी तक वापस विदेश नही जा पाये है। घर पर रहते रहते अधीकांश की वीजा की अवधि भी खत्म हो चुकी है।             दुबई मे पत्रकार रह चुके एक पत्रकार ने बताया कि अरब देशो मे भवन निर्माण व उससे जुड़े काम पहले मंदी व अब कोराना महामारी के कारण बंद से हो चुके है। वहां भवनों पर टू-लेट के बोर्ड लगे हुये नजर आते है।.उधर अरब मे कोराना महामारी के...