सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बारिश के दौरान जल भराव, बाढ की सम्भावना को देखते हुये जनधन के लिए सुरक्षात्मक उपाय के उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें- चतुर्वेदी

 


       ।अशफाक कायमखानी।
सीकर ।

           जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आयुक्त नगर परिषद, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले में बारिश के दौरान आपदा प्रबन्धन की सभी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर उसकी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भिजवाना सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संभावित जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर लेवें और पानी भरने की स्थिति में किये जाने वाले उपायों के लिए  अभी से इंतजाम सुनिश्चित करें। पानी निकासी के लिए जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उन्हें चलाकर भी देख लेवें ताकि मौके पर किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े । उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि नियंत्रण कक्ष स्थापित कर जल भराव की संभावना में जिले के संवेदनशील व संकटग्रस्त क्षेत्रों में स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना बनाई जावें।
 जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने अधीक्षण अभियन्ता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि निचले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पम्पसेटों की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा पेयजल व्यवस्था व पेयजल स्त्रोतों के क्लोरीफिकेशन की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने रसद विभाग के पर्वतन निरीक्षक से कहा कि उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं , केरोसीन अन्य खाद्य सामग्री के भण्डारण ,उसके वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंनें कहा कि किसी भी विपरित स्थिति में स्वैच्छिक संगठन का सहयोग लिया जा सके, यह भी सुनिश्चित करें ।
जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बाढ़ के दौरान तथा उसके बाद संभावित बीमारियों हैजा, पीलिया, मलेरिया, डेंगू, फूड पॉयजनिंग आदि के इलाज के लिए दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने, एण्टीलार्वा गतिविधि शुरू करवाने तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीशाषी अभियन्ता को बाढ़ की स्थिति में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवश्यक प्रबंध करते हुए  जमीन पर रखें हुए ट्रांसफार्मर को ऊंचा रखवाने, ढीले तारों को कसवाने, विद्युत तारों के बीच में आने वाले पेड़-पौघों की कटाई करवाने , विद्यालयों के उपर से गुजर रही विद्युत लाईनों को हटवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने  आयुक्त नगर परिषद को निर्देशित किया कि शहरी, नगर पालिका क्षेत्रों में नालों की साफ-सफाई कराने, जल भराव वाले क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधनों यथा मढ़ पम्प, जे.सी.बी., जनरेटर, ट्रेक्टर, ट्रॉली एवं अन्य वाहनों का सूचिकरण एवं भौतिक सत्यापन करने एवं उपलब्धता स्त्रोत की जानकारी रखने,  आवश्यकतानुसार मिट्टी के भरे कट्टों की उपलब्धता रखने एवं जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अन्य सुरक्षित स्थान पर आपदा की स्थिति में ठहराने की व्यवस्था सूनिश्चित करने के निर्देश दिये। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को जहां रपटे, नदी-नाले सड़क से निकलते है एवं पानी का भराव होता है ऎसे स्थानों पर चेतावनी के सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश दिये।  
जिला कलेक्टर ने बीएसएनएल , पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग , पशुपालन विभाग के अधिकारियों को प्रोपर तैयारियां रखते हुए अपने स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, यूआईटी सचिव इन्द्रजीत सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल, एसई पीएचईडी शिवदयाल मीना, पीडब्ल्यूडी सायरमल मीणा, सीएमएचओे डॉ. अजय चौधरी, एसई वाटरशेड प्रहलाद सिंह जाखड़, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई,  डीईओ लालचंद नहलिया, अधीशाषी अभियन्ता सिंचाई भोलाराम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।