अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एलपीएस के बच्चों ने योग किया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस के प्रबंधतंत्र के अधिकारियों , सभी शाखाओं की प्रिंसिपल , शिक्षक शिक्षिकाओं एवं हजारों बच्चों ने अपने-अपने घरों में योग किया। इस ऑनलाइन योग शिविर में प्रशिक्षित योग शिक्षक रंजीत कटियार तथा अमित कुमार अवस्थी ने जूम एप के माध्यम से योग का प्रशिक्षण दिया, जिसमें हजारों बच्चे ऑनलाइन जुड़कर योग करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा इस ऑनलाइन योग प्रशिक्षण में प्रदेश के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। बच्चों ने नियमित योगाभ्यास करने तथा शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाने हेतु योग को जीवन शैली में समाहित करने का संकल्प लिया l
टिप्पणियाँ