सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पहले मंदी फिर कोराना ने खासतौर पर अरब मे मजदूरी करने वालो की कमर तोड़ दी। - शेखावाटी से दस लाख से अधिक लोग अरब देशो मे रहकर दो जून की रोटी के इंतजाम मे लगे हुये थे।

 

       ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

                   शेखावाटी जनपद से लाखो मजदूर खासतौर पर अरब मे भवन निर्माण से जुड़ कर मजदूरी करके मुश्किल से अपने बच्चों के लिये दो जून की रोटी का इंतेजाम कर पाते थे। उन लाखो मजदूरों की पहले मंदी ओर अब कोराना महामारी से उपजे हालात ने पूरी तरह कमर तोड़ कर रख दी है। कतर के अलावा अरब के तमाम देशो मे भवन निर्माण व उससे जुड़े काम बंद या फिर मंद पड़े  चुके है। कोराना की शुरुआत व उसके बाद मजदूर अरब देशो से अपने वतन आ गये थे। वो मजदूर हवाई जहाज की सुविधा चालू नही रहने के कारण अभी तक वापस विदेश नही जा पाये है। घर पर रहते रहते अधीकांश की वीजा की अवधि भी खत्म हो चुकी है।
  

         दुबई मे पत्रकार रह चुके एक पत्रकार ने बताया कि अरब देशो मे भवन निर्माण व उससे जुड़े काम पहले मंदी व अब कोराना महामारी के कारण बंद से हो चुके है। वहां भवनों पर टू-लेट के बोर्ड लगे हुये नजर आते है।.उधर अरब मे कोराना महामारी के कारण मजदूर कुछ दिन बीना काम के वहीं बैठकर अपना खर्च उठाकर जैसै तैसे थकहार कर वतन आ गये। या फिर जो छुट्टी आया था वो वापस नही जा पाया। 2022 मे कतर मे फुटबॉल वर्ड कप होने के कारण अरब के मात्र कतर मे भवन निर्माण व उससे जुड़े काम चल रहे है। जहां मजदूर को मजदूरी ठीक मिल रही है।
   

       

 अरब मे शेखावाटी से दस लाख से अधिक मजदूर रहते है। जिनमे से अधिकांश भवन व उससे जुड़े काम से जुड़े हुये थे।सऊदी अरब मे मजदूर केम्पो मे कुछ लोगो ने किराना-जनरल स्टोर भी कर रखे थे। मजदूरों के वापस वतन आने से उनकी दुकान (वकाला) भी बंद हो चुके या लागत अधिक व आमद कम के चलते बंद करने को उन्हें मजबूर होना पड़ा है।
              अरब से कमाकर लाने वाले कुछ लोगो ने तो यहां छोटा-मोटा कारोबार जमा लिया तो वो विकट परिस्थिति मे उसमे लगे हुये है। लेकिन अधिकांश ने बच्चों की परवरिश व सामाजिक रीति रिवाज निभाने मे आय से अधिक खर्च कर दिये। कुछ लोगो ने रहने के लिये मकान बनाये तो उनमे से अधीकांश मकानो के रंग रोगन नही हो पा रहे है।कुछ मकान के प्लास्टर व फर्श तक बाकी रहे वो पुरे नही हो पा रहे है। जिनके पुरे हुये उनका मेंटीनेंस नही हो पा रहे है। पहले सऊदी अरब मे हुये क्रैन हादसे के चलते बिलादीन कम्पनी पर पाबंदी लगने से हजारों मजदूर बेरोजगार हो गये थे।
              इस तरह बेरोजगार हुये काफी लोगो मे से कुछ लोग नरेगा मजदूर बनने के लिये मजबूर हो गये है। तो कुछ लोग मुर्गी व बकरा पालन का काम किया लेकिन एकसपिरियंस की कमी के कारण जमा पूंजी भी गवां बेठे है। जिनके बीघा दो पांच बीघा जमीन थी, उसमे फिर से खेती करने लगे व करने का मानस बना रहे है।
                 कुल मिलाकर यह है कि पहले विश्वव्यापी मंदी फिर मंहगाई ओर पीछले साल से कोराना महामारी के भंयकर प्रकोप के चलते शेखावाटी जनपद से अरब देशो मे रहने वाले लाखो मजदूर बेरोजगार हो चुके है। विदेश मे बेठै मजदूरों के पास काम नही है। जो यहा वतन आ गये वो कम्पनी या अपने अरबाब (मालिक) से हिसाब लेने तक नही जा पाये है। ऐसे लोगो की हालत बहुत दयनीय होती दिख रही है। पहले मंदी फिर कोराना व ऊपर से आसमान छूती महंगाई ने पूरी तरह कमर तोड़ कर रखदी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।