खनिज विभाग का बाबू 21 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा: सिलिकोसिस मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाने के लिए की थी डिमांड, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

      ।अशफाक कायमखानी।
 भरतपुर-राजस्थान।

भरतपुर जिले में ACB लगातार रिश्वतखोरों पर शिकंजा कस रही है। मंगलवार को भरतपुर ACB ने खनिज विभाग के सीनियर असिस्टेंट लखन सिंह को गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार में डूबा यह बाबू सिलिकोसिस पीड़ित मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाने के बदले 30 हज़ार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
परिवादी दिनेश ने ACB कार्यालय में इसकी शिकायत कर दी। जब शिकायत का सत्यापन करवाया तो वह सही पाया गया। इसके बाद मंगलवार को यह कार्रवाई की गई। असल में परिवादी ने सीनियर असिस्टेंट लखन सिंह को 30 हजार रुपए के बदले 9 हजार तो पहले ही दे दिए थे। इसके बाद बाकी 21 हजार रुपए की रकम मंगलवार को देना तय हुआ। अब जैसे ही उसने यह राशि सौंपी ACB की टीम मौके पर पहुंच गई और रंगे हाथों उसे पकड़ लिया।
कौन-कौन भ्रष्टाचार में शामिल, टीम कर रही पूछताछ
फिलहाल कार्रवाई जारी है। यह राशि उसने खुद के लिए और किसी अफसर के लिए ली है या नहीं, इसके बारे में सीनियर असिस्टेंट लखन सिंह से पूछताछ की जा रही है। अभी किसी और के इसमें शामिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
3 लाख की आर्थिक सहायता
परिवादी के पिता की सिलिकोसिस से मौत हो गई थी, और राज्य सरकार द्बारा सिलिकोसिस से मरने वाले व्यक्ति को 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। लेकिन आर्थिक सहायता की फाइल रूपवास के खनिज विभाग में अटकी हुई थी जिसको आगे बढ़ाने के लिए सीनियर असिस्टेंट लखन सिंह ने परिवादी दिनेश से 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। इसकी शिकायत परिवादी ने कल भरतपुर ACB कार्यालय में की। जिसके बाद ACB ने शिकायत का गुप्त सत्यापन करवाया। सत्यापन के समय ही खनिज विभाग के सीनियर असिस्टेंट लखन सिंह ने 9 हजार रुपए की रिश्वत ले ली। और बाकी के पैसे आज देना तय किया गया था। जिस पर आज ACB ने सीनियर असिस्टेंट लखन सिंह को 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

टिप्पणियाँ