शेखावाटी जनपद के तीनो जिलो के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों की सक्रियता व विभाग की उदारता के चलते जनपद के अनेक प्रोजेक्ट के लिये अल्पसंख्यक मंत्रालय ने राशि स्वीकृत की।

 
                ।अशफाक कायमखानी।
सीकर-राजस्थान।

              सीकर-झूंझुनू व चूरु जिलो को मिलाकर कहलाने वाले शेखावाटी जनपद के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अली बड़गुजर-अनिश अहमद खान व मोहम्मद नियाज खान की सक्रियता व राज्य अल्पसंख्यक मंत्रालय की उदारता के चलते छात्रावास निर्माण सहित शैक्षणिक भवनो की मरम्मत के लिये करीब अठारह करोड़ की राशि स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासियों को सुखद अहसास हो रहा है।
            अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से प्रदेश भर के अल्पसंख्यक ब्लॉक्स में छात्रावास, स्कूल-कालेज भवन निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यो के प्रस्तावों को विभागीय एम्पावर्ड कमेटी ने स्वीकृति प्रदान की हैं। जिसके तहत शेखावाटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए तकरीबन 18-करोड़ की राशि स्वीकृत होना जनपद के लिये बडी उपलब्धि माना जा रहा है।
               जानकारी अनुसार सीकर शहर की दो स्कूलों के लिए 142.98 लाख रुपये, फतेहपुर में कॉलेज भवन निर्माण के लिए 551.29 लाख व अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिए संसोधित राशि 246.29 लाख रुपये की राशि व झुंझुनू में अल्पसंख्यक बालक होस्टल के लिए 246.29 लाख, अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के लिए 246.29 लाख रुपये एवं चुरू शहर में बालक छात्रावास के लिए 246.29 लाख रुपये व स्कूलों में निर्माण कार्यो के लिए 117.60 लाख रुपये , सुजानगढ़ स्कूल के लिए 17.26 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई बताते है। इसके अतिरिक्त सीकर शहर में बालक छात्रावास व बालिका आवासीय विद्यालय स्वीकृत पहले हो चुका है। लेकिन अभी तक भूमि उपलब्ध नही होने से निर्माण कार्य शुरू नही हो सका है।
           कुल मिलाकर यह है कि जनपद के तीनो जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों की सक्रियता व मंत्रालय की उदारता के अतिरिक्त राज्य के अल्पसंख्यक मामलात विभाग मंत्री शाले मोहम्मद के प्राईवेट सेक्रेटरी व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सीनियर अधिकारी जावेद अली खान की जन्म भूमि होना जनपद के लिये लाभदायक साबित हो रहा है।

टिप्पणियाँ