लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में भविष्य में किए जाएंगे अनेक ऎतिहासिक कार्य ः शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा सीएचसी में 54.90 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का किया शिलान्यास 21 लाख रूपये की लागत से स्थापित डायलिसिस यूनिट का फीता काटकर किया उद्घाटन

 



       ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

           शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा दायित्व है कि मैं क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होने दूंगा तथा मैं इस कर्तव्य का लगातार निर्वहन कर रहा हूॅ, इस दायित्व को पूरा करने में यहां के भामाशाह, सामाजिक संगठन भी लगातार कंधे से कंधा मिलाकर मेरा साथ दे रहे है। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा शनिवार को जिले के लक्ष्मणगढ़ सीएचसी में 54.90 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन कर शिलान्यास करने व लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद कोलकत्ता, लक्ष्मण्गढ़ इकाई द्वारा 21 लाख रूपये की लागत से स्थापित डायलिसिस यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
 

इस अवसर पर शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि  लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद की ओर से सीएचसी में रोगियों की सुविधा के लिए डायलिसिस मशीन लगाई गई है जो मानवता की सेवा के लिए किया गया एक पुण्य का कार्य हैं इसके लिए उन्होंने लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद के तमाम पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने कहा कि यहां के प्रवासी अपनी कमाई का एक हिस्सा यहां के लोगों के सुख-सुविधाओं के लिए खर्च करते है जो उनकी महानता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि दान दो प्रकार का होता है, एक अच्छे काम में लगे और दूसरा दिये गये दान का सदुपयोग हो।
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद के द्वारा आमजन की सेवा के क्षेत्र में एक बेहतरीन कार्य किया गया है, जहां कोरोना काल में एक और सब लोग परेशान हैं और इस महामारी के चलते हम अपने कई लोगों को खो चुके हैं। ऎसी परिस्थितियों में लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आकर लगातार बेहतरीन कार्य कर रही है।
 

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ में ट्रॉमा सेंटर और उप जिला अस्पताल जल्द ही बनकर तैयार होगा और जाजोद में सीएचसी बन चुकी है जहां पर वर्तमान में कोविड सेंटर भी चल रहा है और साथ ही बलारां पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत कर दिया गया है एवं नेछवा क्षेत्र में भी सीएचसी निर्माण के लिए  कार्यवाही शुरू कर दी गई है जिसकी वर्तमान में जमीन आवंटन का कार्य चल रहा है । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास, भामाशाओं के सहयोग से भविष्य में ऎसे कार्य किये जायेंगे कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के लोगों को हर सुविधा उनके अपने क्षेत्र में प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की वजह से यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों को ऑक्सीजन पाइप के द्वारा ऑक्सीजन  की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करना है। इस अवसर पर उन्होंने लक्ष्मणगढ़़ व नेछवा में डीजिटल एक्सरे मशीन देने की घोषणा की तथा कहा कि कोरोना काल मे एएनएम , जेएनएम, चिकित्सकों ने तन-मन-धन से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि  लक्ष्मणगढ़ सीएचसी के लिए जो भी आवश्यकता होगी वो सभी सुविधायें राज्य सरकार द्वज्ञरा उपलब्ध करवाई जायेगी।
 

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में ऎसी कोई भी सीएचसी नहीं होगी  जिसमें डीजिटल एक्सरे मशीन की सुविधा नहीं हो इसे पूरा करने का भरसक प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर  ट्रोमा और जिला अस्पताल बनाये जायेंगे तथा यह सीएचसी सीटी सीएचसी के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने जानकारी दी की लक्ष्मणगढ़ में कॉलेज के लिए जमीन भी आवंटन हो गई है।  इसी वर्ष 5 करोड़ रूपये का बजट लाकर उसका कार्य भी शुरू करवाने का प्रयास किया जायेगा।  
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने बताया कि लक्ष्मणगढ क्षेत्र के  सर्वांगीण विकास के लिए स्थायी कोष का गठन सभी की सहमती से किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने सीएचसी में विधायक कोष से दो कमरे बनाने की घोषणा करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
 

लक्ष्मणगढ कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद के संरक्षक एवं पूर्व सहायक निदेशक राजकुमार पारीक ने कोरोना काल में परिषद द्वारा जन सेवा के लिए किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि लक्ष्मणगढ़ सीएचसी में डीजिटल एक्सरे मशीन कलकत्ता नागरिक परिषद द्वारा शीघ्र ही दी जायेगी।
कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद कोलकत्ता के अध्यक्ष राजेश मित्तल, लक्ष्मणगढ़ इकाई अध्यक्ष विष्णु भूत,,  उपाध्यक्ष पवन गोयनका, विष्णु चैजारा, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मुस्तफा कुरैशी, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पाण्डे, पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, उपखण्ड अधिकारी डॉ. कुलराज मीणा, उप पुलिस अधीक्षक श्रवण झोरड़,बीसीएमओ डॉ. शीशराम , सीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव ढाका, पवन बुटोलिया, ईओ अशोक कुमार, विकास अधिकारी भूराराम बलाई, निशांत गोयनका, अमित गोठेवाला, डॉ. निरूपमा, अलका शर्मा, लक्ष्मीकांत जाजोदिया,अंकित खाटूवाला सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ