एसीबी सीकर चौकी ने लगातार दुसरे दिन कार्यवाही करके रिश्वत लेते दो भ्रष्टाचारी को अलग अलग मामलों मे रंगे हाथ गिरफ्तार किया।



                 ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

             राजस्थान एसीबी ने भ्रष्टाचारियों पर लगातार नकेल कसते हुये उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने का सिलसिला डीजी बीएल सोनी व एडीजी एम एन दिनेश के निर्देशन मे जारी रखते हुये भ्रष्टाचारी कार्मिकों मे खोफ का माहोल जहन मे बैठाने के बावजूद धन की भूख से भूखे कार्मिक अभी भी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है।
                  सीकर एसीबी चौकी के प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक जाकीर अख्तर के नेतृत्व मे कल नीमकाथाना के सदर थाने मे पुलिस हेडकांस्टेबल पूर्णाराम को नो हजार व आज सीकर सदर थाने मे पदस्थापित हाल 3-राज बटालियन एनसीसी मे तैनात वरिष्ठ सहायक विक्रमसिंह को पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
               नीमकाथाना मे मारपीट के मामले मे सदर थाने के हेडकांस्टेबल पूर्णाराम ने राजेश से मारपीट के मामले मे राहत देने के लिये दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने पर सत्यापन के बाद नो हजार रुपरे परिवादी द्वारा देने के तूरंत बाद एसीबी टीम ने पकड़ कर आलमारी मे रखे रुपयो को बरामद करके उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह सीकर शहर स्थित 3-राज बटालियन एनसीसी के वरिष्ठ सहायक विक्रम सिंह ने एनसीसी का विधालयों को सामान बेचने वाले दुकानदार कुलदीप कुमार से पैसो की मांग करने के बाद परिवादी ने ब्यूरो से सम्पर्क किया। 22-फरवरी व 15-मई को ब्यूरो ने डीमांड का सत्यापन करवा कर आज एनसीसी भवन के पास पांच हजार की राशि की पहली किस्त लेते हुये विक्रम सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
           कुल मिलाकर यह है कि सीकर एसीबी चौकी द्वारा कल व आज लगातार दो अलग अलग मामलों मे जिले के नीमकाथाना व सीकर शहर मे अलग अलग रिश्वतखोरो को रंगे हाथ गिरफ्तार करके खलबली मचा दी है।

टिप्पणियाँ