सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लखनऊ : मलिन बस्ती में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी के नेतृत्व में 200 परिवारों को राशन किट व मास्क का वितरण किया गया

    लखनऊ :  लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के निकट इंद्रपुरी में स्थित मलिन बस्ती में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी के नेतृत्व में 200 परिवारों को राशन किट व मास्क का वितरण कृष्णानगर पुलिस कर्मियों की सहायता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए राशन व मास्क वितरण किया गया।  आदित्य चौधरी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा लखनऊ मे लॉकडाउन से ही दिहाड़ी मजदूर व अन्य जरूरतमंद लोगों को राशन व मास्क का वितरण लखनऊ के विभिन्न मिलन बस्तियों में लगातार राशन वितरण किया जा रहा है। साथ ही विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा कृष्णा नगर क्षेत्र की मलिन बस्ती में तंबाकू के सेवन से रोकने और उससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक भी किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से  आदित्य चौधरी,  हर्षित गौतम,  आशुतोष गुप्ता,  शेखर भारती व अन्य एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कर्तव्यनिष्ठ व स्वच्छ छवि के धनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अय्यूब खान के सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन किया गया।

             ।अशफाक कायमखानी।   सीकर/बीकानेर।                    अड़तीस साल से अधिक राजस्थान पुलिस सेवा मे विभिन्न पदो पर कार्यरत रहकर आज बीकानेर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अय्यूब के सेवानिवृत्त होने के बाल कोराना गाइडलाइंस के मुताबिक़ बीकानेर की मशहूर होटल बाबू हेरिटेज में उनके चाहने वालो ने अभिनंदन किया।           इस अभिनंदन समारोह मे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शैलेंद्र सिंह IPS, बीकानेर नगर निगम आयुक्त अजीजुल हसन गौरी,  कोटगेट सी.आई मनोज माचरा, सामाजिक कारकून हाजी मो सलीम सोढ़ा, सहित हाजी अयूब अली सोढ़ा, डॉक्टर इकबाल खान, रोशन अली जुहिफ्लवार, अजय मिश्रा, असलम खा सोढ़ा, संजय खान सोढ़ा, इमरान सोढ़ा मकबूल सोढ़ा, साहिल सोढ़ा, मुश्ताक सोढ़ा, आदिल सोढ़ा, शकील मोजूद थे।              अपने सेवाकाल मे अनेक कठिन से कठिन हत्या व पोस्...

विधायक वीरेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र के पलसाना मे जनसहयोग से आक्साइड प्लांट की आधारशिला रखी।

              ।अशफाक कायमखानी। सीकर।              सालो तक दिग्गज कांग्रेस नेता चौधरी नारायण सिंह के चुनाव क्षेत्र रहे दांतारामगढ़ विधानसभा के पलसाना कस्बे मे  जनसहयोग से बनने वाले विशाल आक्सीजन प्लांट की आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की उपस्थिति मे आधारशिला रखी गई।           कोराना की दुसरी लहर के भंयकर प्रकोप के कारण अचानक संक्रमित लोगो तादाद बढने से मरीजों के लिये आक्सीजन की भारी किल्लत महसूस होने के बाद जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जिले मे भविष्य मे आक्सीजन की कमी ना होने के लिये आक्सीजन प्लांट लगाने के लिये जनता से जनसहभागिता करने की अपील की थी। अलग से खाता नम्बर जारी होने के साथ कलेक्टर की अपील के बाद जनता ने दिल खोलकर रकम जमा करने का सीलसीला शुरू किया। अब तक तीन करोड़ से अधिक राशि जमा हो चुकी है। वही इस प्लांट के अगले महीने तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस प्लांट से रोजाना साय सो आक्सीजन सिलेंडर ...

धुम्रपान व हर तरह के अन्य नशे की बढती प्रवृत्ति से समाज को बचाने के लिये हर किमत पर युवाओं को कदम आगे बढाना होगा।

                  । अशफाक कायमखानी। सीकर।                    तीन जिलो को मिलाकर कहलाने वाले शेखावाटी जनपद व लगते जिले नागौर के डीडवाना, लाडनूं व मकराना के मुस्लिम युवाओं ने कोराना की दुसरी लहर से ढहते कहर के पीक टाईम मे जब घर के लोग तक कोराना मरीज से दूर भाग रहे थे वेसे संकट काल मे जिस तरह से आक्सीजन व अन्य चिकित्सा सुविधाएं जरुरतमंदों तक उपलब्ध करवाने की सफलतम कोशिशे की है। उस कोशिश को हर स्तर पर सहराया जा रहा है। जीस सिद्धत के साथ युवाओ ने कोराना काल मे खिदमात अंजाम दी है उसी की तरह अब बीना लिंगभेद के प्रत्येक बच्चे को हर हालात व किमत पर स्कूल से जोड़कर उसे आला तालीम दिलवाकर मुकाबलाती परीक्षाओं को क्रेक करने का मादा उनमे लाने की कोशिश शुरू करदे तो मानो अगले 10-15 साल मे जिस तरह लोकडाऊन मे वायु वातावरण मे शुद्धता आई है उसी तरह समाज सोने की तरह चमकते हुये सुगंधमय वातावरण बना नजर आने लगेगा। साथ ही समाज मे गुटखा व शराब जैस...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अय्यूब खान की अड़तीस साल दो महीने की सेवा को आऊट स्टेडिंग मानते हुये एडीजी ने एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट उनकी सेवानिवृत्ति के साथ जारी किया।

              ।अशफाक कायमखानी।     जयपुर/बीकेनेर।               अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अयूब खान के आज सेवानिवृत्त होने पर अतिरिक्त पुलिस डायरेक्टर (एडीजी) द्वारा उनकी अड़तीस साल दो महिने की सेवा पूरी होने पर उनकी पुरी सेवा को आऊट स्टेडिंग मानते हुये एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट जारी किया। जिस सर्टिफिकेट को बीकानेर आईजी प्रफुल्ल कुमार ने पुलिस मोटर ड्रावींग स्कूल मे आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह मे उन्हें भेंट किया।            23-मार्च 1983 को एएसआई पद पर चयनित होकर पुलिस सेवा मे अपने पड़दादा, दादा व पिता की तरह पुलिस सेवा मे 38 साल 2 महीने का सेवाकाल आज पुरा करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त होने वाले मोहम्मद अयूब खान को कर्तव्यनिष्ठा, सादगी , मृदुभाषी होने के साथ साथ अपने सरकारी सेवा मे अति सक्रिय रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के तौर हमेशा याद किया जायेगा ः

चिकित्सक दम्पत्ति के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

            ।अशफाक कायमखानी।      जयंती/भरतपुर।                   राजस्थान में भरतपुर के पुलिस थाना अटलबन्ध क्षेत्र में नीमदा गेट के समीप कार में बैठे डॉक्टर दम्पत्ति की हत्या के षड्यंत्र में शामिल दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफतार किया है। पुलिस अधीक्षक भरतपुर देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 28 मई को श्रीराम हॉस्पीटल के संचालक डॉ0 सुदीप गुप्ता व डॉ0 सीमा गुप्ता अपनी निजी कार से काली बगीची से हीरादास सर्किल की तरफ जा रहे थे उसी दरमियान एक मोटरसाईकिल पर सवार दो बदमाशों द्वारा गाडी को औवरटेक कर उसके आगे बाईक लगा दी और उसमें बैठे डॉक्टर दम्पत्ति की गोली मारकर हत्या कर दी तथा वापस उसी रास्ते से भाग गये। गौरतलब है कि डॉक्टर दम्पति की हत्या की ये लोमहर्षक वारदात पुलिस के अभय कमांड के मौका-ऐ-वारदात पर लगे सीसीटीवी में लाइव कैद हो गई जिससे डाक्टर दम्पत्ति को गोली मारने  वाले मुख्य अभियुक्त अनुज पुत्र समन्दरसिंह गुर्जर निवासी नीमदागेट था...

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समर्थक वसुंधरा जन रसोई के मार्फत जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के नाम पर प्रदेश भर मे सक्रिय हुये।

                    ।अशफाक कायमखानी।    जयपुर।                      राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता वसुंधरा राजे को पार्टी स्तर पर अलग थलग करने या समय की नाजुकता अनुसार राजे अपने आपको कुछ समय निष्क्रिय रखने के बावजूद अब कोराना काल मे राजे के समर्थक उनके नाम से जनता की खिदमत करने के लिये अपने अलग अलग क्षेत्रों मे वसुंधरा जन रसोई अभियान चलाकर जरूरतमंदों को भोजन उबलब्ध करवा कर सहारा दे रहे है।              वसुंधरा राजे के नजदीकी पूर्व मंत्री यूनुस खान ने डीडवाना मे जन रसोई की शुरुआत करके जरुरतमंद लोगो को भोजन देने की पहले ही शुरुआत कर चुके है। उसके बाद पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजवीर शेखावत झूंझुनू मे जन रसोई की शुरुआत कर चुके है। इसके अलावा सीकर मे भी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया ने वसुंधरा जन रसोई की शुरुआत कल स...

यूएनओ मेडल प्राप्त राजस्थान पुलिस सेवा के होनहार व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी मोहम्मद अय्यूब खान 31-मई को सेवानिवृत्त हो रहे है

                   ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                   राजस्थान पुलिस सेवा के गुप्तचर विभाग मे अधिकारी रहते हुये जैसलमेर के अकलवाड़ा गावं के रहने वाले फरार टाडा कानून आरोपी नजीर/पीरु को अपनी सुचनाओं पर गिरफ्तार कराने वाले नाचना मे पोस्टेड रहे पुलिस अधिकारी मोहम्मद अय्यूब खान इसी 31-मई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हो रहे है। तत्तकालीन समय मे नाचना पोस्टेड रहते टाडा आरोपी नजीर की गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास करीब दस करोड़ रुपयो की दस किलो हेरोइन व एक AK-47 भी बरामद होना काफी चर्चा का विषय बना था।                   यूएनओ मेडल प्राप्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद अय्यूब खान अपनी कायमखानी बिरादरी मे कुवंर सरवर खां के बाद अबतक के दूसरे पुलिस अधिकारी है जिन्होंने यूएनओ (कोसोवो) मे अपनी सेवाएं दी है। अय्यूब खान जैसे बहुत कम अधिकारी...

Sriganganar: महिला ने Video बनाकर लगाई नहर में छलांग, पुलिस कांस्टेबल पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप; वीडियो में पीड़िता के ये आखिरी शब्द…

                ।अशफाक कायमखानी। श्रीगंगानर:राजस्थान।                     प्रदेश में एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जिले के केसरीसिंह कस्बे में 30 वर्षीय विवाहिता ने शुक्रवार को एक नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका तीन बच्चों की मां थी. इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि विवाहिता ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया है. इसमें उसने कहा कि सॉरी पापा-मम्मी! मनीराम चौहान जो पुलिस में है, उसने मेरा बार-बार दुष्कर्म (rape) किया, जिससे दुखी होकर मैं आत्महत्या (suicide) कर रही हूं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पति की शिकायत पर मटीली के सिपाही मनीराम पर आत्महत्या दुष्प्रेरण में के दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उसे निलंबित भी किया गया है. वहीं अभी वह थाने से फरार चल रहा है. मैं अपनी जिंदगी से परेशान हो गई हूं: वीडियो में पीड़िता ने अपने आखिरी शब्दों को कहा कि मैं आज अपनी जिंदगी खत्...

फतेहपुर शेखावाटी मे सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा कोरोना मेडिसिन किट वितरित किये गये।

            ।अशफाक कायमखानी। फतेहपुर शेखावाटी-सीकर।                          वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण कम करने हेतु पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया एवं पूर्व विधायक फतेहपुर नंदकिशोर महरिया के आर्थिक सहयोग एवं निर्देशन में सुधीर महरिया स्मृति संस्थान एवं नेहरू युवा संस्थान द्वारा जिले के फतेहपुर शेखावाटी मे कोरोना पीड़ित एवं संदिग्ध  मरीजों को निशुल्क मेडिसिन किट वितरित किये जा रहे हैं ।               राजस्थान की नामी गिरामी सामाजिक संस्था सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक बी एल मील ने बताया कि गुरुवार एवं  आज शुक्रवार को फतेहपुर क्षेत्र के गांव एवं शहर के वार्ड में जरूरतमंद परिवारों को चिकित्सक के परामर्श पर निशुल्क मेडिसिन किट दिए गए । मेडिसिन किट वितरण में बी एल मील, अमित तिवाड़ी, अंकित , सुभाष मील, शीशराम थोरी, पार्षद सुरेश चिरा...

कौमी शख्सियत अली मोहम्मद खान गार्ड भी अचानक छोड़कर अपने आखिरी सफर के लिये चले गये। - जीवनभर सच्चे सामाजिक कारकून रहे अली मोहम्मद खां की कमी सालो खलती रहेगी।

                       ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                   पीछले कुछ दिनो मे अनेक जान-पहचान व रिस्तेदारों के अतिरिक्त मेहरबान लोग भी यू अचानक छोड़कर अपने आखिरी सफर पर चले गये। जहां से अब हमारे पास उनका आना कतई मुमकिन नही होगा। केवल उनकी यादे व नसीहत अब हमारे काम आयेगी।               आज सुबह चूरु से सेवानिवृत्त निदेशक लोक अभियोजक, राजस्थान मोहतरम अय्याज मोहम्मद खां का संदेश मिला कि उनके वालिद मोहतरम व खासतौर पर मेरे पर शफकत का हाथ रखने वाले रेलवे से सेवानिवृत्त नब्बे साला अली मोहम्मद खां गार्ड , चूरु 20-मई को सुबह तड़के दिल का दौरा पड़ने से अपने आखिरी सफर के लिये रवाना हो गये।            मरहूम अपनी रेलवे की सेवा मे रहते हुये एवं उसके बाद सामाजिक जीवन मे पूरी तरह खिदमत ए खल्क मे समय बिताया। वो समाज मे नैति...

जयपुर में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से मची अफरा-तफरी, पुलिस ने खाली कराईं कई कॉलोनियां; लोगों में दहशत

          ।अशफाक कायमखानी। जयपुर: राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने के पीछे नगर निगम सीवरेज प्लांट में क्लोरीन गैस के रिसाव से दहशत मच गई. ट्रीटमेंट प्लांट (Treatment plants) से यह रिसाव गुरुवार रात करीब 3 बजे से शुरू हुआ था. इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. गैस लीकेज के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. अफरा-तफरी में लोग घर छोड़कर भाग निकले। कई घंटे तक घरों से दूर सार्वजनिक पार्क और सड़क पर रात गुजारनी पड़ी. ट्रीटमेंट प्लांट में गुरुवार देर रात करीब 3 बजे अचानक जहरीली गैस का रिसाव होने लग गया. आसपास जब इसकी बदूबदार गंध आई तो लोगों को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ. बाद में जैसे ही ट्रीटमेंट प्लांट से जहरीली गैस रिसने की सूचना मिली तो वहां हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और नगर निगम समेत अन्य कई सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करने का प्रयास किया. वहीं, गैस रिसाव की वजह से प्लांट में मौजूद दो कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई. उनको SMS अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत स्थिर है. फिलहाल पुलिस और दमकल मौके पर मौजूद है.  ...

गहलोत सराकार के प्रयासरत से निवेशकों के लियें राजस्थान प्रदेश अनुकूल बना।

                      ।अशफाक कायमखानी।                           मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के प्रयासों से राजस्थान निवेश के लिए सर्वाधिक अनुकूल राज्य के रूप में उभर रहा है। सरकार के नीतिगत फैसलों के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की बेहतर स्थिति, अच्छी सड़कें, ऊर्जा में आत्मनिर्भरता, पर्याप्त मात्रा में कच्चे माल की उपलब्धता, सुदृढ़ आधारभूत ढांचे के कारण दुनिया की नामी कंपनियां राजस्थान में निवेश के लिए रूचि दिखा रही हैं। राज्य सरकार भी यहां आने वाले उद्योगों को भरपूर प्रोत्साहन देगी।               मुख्यमंत्री गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विश्व की प्रमुख ग्लास निर्माता कंपनी सेंट गोबेन के प्रदेश में निवेश के विस्तार के प्रस्ताव के संबंध में बैठक को संबोधित किया। सेंट गोबेन जैसी प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा...

आम से भरे ट्रक में छुपा कर गांजा ले जाते 03 तस्कर गिरफ्तार,05 क्विंटल 65 किलो गांजा बरामद

           ।अशफाक कायमखानी। जयपुर । सीआईडी क्राइम ब्रांच व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर विंग ने गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिले में ओछ्ड़ी टोल नाका पर संयुक्त कार्रवाई कर एक ट्रक की तलाशी में 5 क्विंटल 65 किलो गांजा बरामद कर ट्रक में सवार तीन तस्करों को डिटेन किया। आम की पेटियों से भरे ट्रक की बॉडी में बने गुप्त बॉक्स में गांजा तस्करी कर सवाईमाधोपुर डिलीवरी दी जानी थी। बाद में एसीबी टीम ने सवाईमाधोपुर से दो खरीददारों को भी हिरासत में ले लिया। मामले में एनसीबी की टीम द्वारा कार्यवाही जारी है।      अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध  श्री रवि प्रकाश ने बताया कि ओछ्ड़ी टोल नाका पर टीम ने थाना खुनखुना, जिला नागौर निवासी तस्कर बदरूद्दीन पुत्र बिलाल खान (34) व हजरत अली पुत्र मो. रफीक (21) तथा थाना डेगाना, जिला नागौर निवासी गेना राम बावरी पुत्र बद्री राम (28) को डिटेन किया। एनसीबी द्वारा सवाईमाधोपुर में अवैध गांजा प्राप्त करने वाले रामअवतार पुत्र रामप्यारा जाट (41) निवासी गांव कुंडेरा, थाना कोतवाली, जिला सवाईमाधोपुर एवं राम प्रकाश...

राजस्थान कांग्रेस की अंदरूनी जंग के कारण दस महिने से संगठन ठीक से खड़ा नहीं हो पाया। - उनचालीस जिला व चारसौ ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन भी दस महिने से बकाया चल रहा है।

                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                 पिछले दस महीने पहले तत्तकालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के मध्य खींची तलवारो से आये उफान के चलते 15-जुलाई को प्रदेश, जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी को एक झटके मे भंग कर दिया था। उसके काफी दिनों तक संगठन के नाम पर गोविंद डोटासरा एक मात्र पदाधिकारी के तौर पर अध्यक्ष बने रहे। काफी भागदौड़ व जद्दोजहद के बाद डोटासरा की कार्यकारिणी मे 39 पदाधिकारियों का मनोनयन हुवा था। लेकिन तब से लेकर अब तक प्रदेश कार्यकारिणी का ना विस्तार हुवा ओर नाहि जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन हो पाया है।             राजस्थान कांग्रेस संगठन मे 39 जिला व 400 ब्लाक कार्यकारिणी का 16-जुलाई-20 के बाद से अभी तक किसी भी रुप मे गठन नही होने के कारण चाहे प्रदेश मे सरकार हो पर संगठन की ताकत पर कांग्रेस बहुत कुछ नही कर पा रही है। केन्द्र स...

प्रदेशवासियों को राज्य सरकार की बड़ी राहत, बजरी खनन के तीन पट्टे जारी।

           ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                  राज्य सरकार ने आमनागरिकों को बड़ी राहत देते हुए जालौर जिले में दो एवं भीलवाड़ा जिले में एक बजरी खनन के कुल तीन खनन पट्टे जारी किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजरी की समस्या से आमनागरिकों को राहत दिलाने के लिए निरंतर समाधान खोजने के निर्देश दिए जाते रहे हैं और मुख्यमंत्री गहलोत के प्रयासों और दिशा-निर्देशों का ही परिणाम है कि लंबे समय से चली आ रही बजरी खनन की समस्या और अवैद्य बजरी खनन के कारण आए दिन आ रही समस्याओं के समाधान की राह प्रशस्त हो गई है।             मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा इसी कड़ी में पिछले दिनों राज्य में बजरी की वैकल्पिक व्यवस्था के रुप में एमसेंड पालीसी भी जारी की गई थी। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि बजरी खनन के इन तीन पट्टों से ही प्रदेश की कुल बजारी मांग की करीब 10 प्रतिशत मांग पूरी हो सकेगी।        ...

जरुरतमंद पांच हजार लोगों तक मेडीसिन किट पहुँचाये जाने का लक्ष्य तय करके वितरण शुरू किया।

                         ।अशफाक कायमखानी।  फतेहपुर-सीकर।                            विपदा के समय हर जरुरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिये जनपद का हर शख्स अपनी हेसियत से आगे बढकर हमेशा मदद करने का इतिहास दोहराने मे कभी पीछे नही रहा है। वर्तमान समय मे चल रहे कोराना काल के विभत्स रुप के समय जिले के फ़तेहपुर शेखावाटी के NRI भामाशाह इदरीस सोलंकी द्वारा इस महामारी के बुरे दौर में इंसानियत को बचाने के लिए एक बहुत ही नैक व इंसानियत वाला कदम उठाने का फैसला लिया है।          क्षेत्र के सामाजिक कारकून व वर्तमान समय मे खिदमत ए खल्क के प्रर्याय बने तैयब मेहराब खान ने बताया कि उनको सिकंदर ने फ़ोन कर इस तरह का काम करने को बताया।          Covid पेशेंट हो या जूखाम सर्दी की बीमारी हो सबके...

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने विजय सिंह भंवरिया के निधन को दुखदायी बताते हुये शोक व्यक्त किया।

            ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                   पूर्व केन्द्रीय मंत्री व आम अवाम के दुख सूख के साथी सुभाष महरिया ने सीकर जिले के मुरलीधर भंवरिया के होनहार पूत्र ONGC मे कार्यरत विजय सिंह भंवरिया के निधन को  क्षेत्र के लिये दुखदाई बताते हुये गहरी संवेधानाऐ व्यक्त करते हुये उनके परिवार को यह दुख सहन करने की ताकत देने के लिये भगवान से प्रार्थना की है।            ONGC के बार्ज P 305 जहाज में कार्यरत विजय सिंह भंवरिया के 17-मई को ताउते तूफान में समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुये जहाज के अरब सागर में डूब जाने पर निधन हो गया जिसका पार्थिक शव 25 मई को मुंबई में पोस्टमार्टम होने के बाद पार्थिव देह कल 26-मई को उनके पैतृक गांव गोमावली पहुंची।, उसके बाद में गमगमी के माहौल में दाह संस्कार किया गया।                जानकारी अनुसार विजय सिंह दो ...

हत्या के आरोप में मां- बाप सहित बेटा गिरफ्तार, दो भाइयों को चाकू मारकर पहाड़ी में ली थी शरण

  सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के थोई थाना इलाके के रूपपुरा गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में चाकू गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी दौलत सिंह (30)को उसकी मां मदन कंवर (55) व पिता छीतर सिंह (62) के साथ गिरफ्तार किया गया है। जो पारिवारिक रिश्ते में मृतक का भाई ही है। पुलिस मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि रूपपुरा में जमीनी विवाद में मंगलवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमें एक पक्ष के दो सगे भाई अजीत सिंह तथा शक्ति सिंह पर दौलत सिंह व उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया था। घटना में गंभीर घायल होने पर दोनों भाइयों को जयपुर रैफर किया गया था। जिनमें से अजीत सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई थी। जबकि घायल शक्तिसिंह को चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में मृतक की मां मीरा कंवर ने पुलिस में तीनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सकराय की पहाडिय़ों से गिरफ्तारी थानाधिकारी संगीता मीणा ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। जिनकी तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी। इसी...

पूर्व सानिवि मंत्री यूनुस खान ने डीडवाना में जन सेवा रसोई की शुरूआत की इससे जरूरतमंदों को पूरे लॉक डाउन मे मिलेगा भरपेट भोजन।

                   ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                      नागौर जिले के डीडवाना क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को लॉक डाउन के दौरान भूखा नहीं रहना पड़े। इसके लिए पूर्व सानिवि मंत्री यूनुस खान ने निजी राशि से “जन सेवा रसोई” की शुरूआत आज बुधवार से डीडवाना में की है। कोरोना आपदा में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पूर्व मंत्री यूनुस खान ने पहल करते हुए निजी राशि से बिना किसी सरकारी सहयोग के बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीनें डीडवाना के कई गांवों के अस्पतालों में पहुंचाए हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सके। यही नहीं पूर्व मंत्री की तरफ से ऑक्सीजन सिलेंडर देने के साथ ही उनकी रिफलिंग करके लगातार मांग के अनुरूप अस्पतालों तक पहुंचाई जा रही है। अब यूनुस खान ने जरूरतमंद लोगों को खाना (भोजन) मुहैया कराने की मुहिम शुरू की है।          ...

राजस्थान मे आज के दिन को काले दिवस के रुप मे मनाते हुये केन्द्रीय सरकार का विभिन्न तरह से विरोध किया गया।

                       ।अशफाक कायमखानी।  जयपुर/सीकर।                       संयोग किसान मोर्चा के दिल्ली की सीमाओं पर तीन काले कृषि कानूनों के वापस लेने की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों के आंदोलन को आज छ महिने होने के उपरांत आज का दिन काला दिवस के रुप मे मनाया।इसके तहत लोगो के अपने घरो पर काले झंडे लगाकर, प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने के अलावा सभाऐ करके विरोध भी जताया।                     कृषि कानूनो के खिलाफ धरना दे रहे किसानों के छ महिने होने पर संयुक्त किसान मोर्चा व जन संगठनों के द्वारा आज 26 मई को सीकर मे भी काला दिवस मनाते हुए किसान सभा, सीटू व एसएफआई द्वारा किशनसिंह ढाका भवन से कलेक्ट्रेट तक प्रधानमंत्री के पुतले की शव यात्रा निकाल कर आमसभा करके काला दिवस मनाया।   ...

कोटा में एम्बूलेंस चालक द्वारा अधिक राशि मांगने के मामले में दो कार्मिक निलंबित, संविदाकर्मी की सेवाएं समाप्त परिवहन विभाग ने किया मेडिकल कॉलज में जाप्ता तैनात

           ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।              कोटा के मेडिकल कॉलेज में कोविड रोगी के निधन के बाद शव को झालावाड़ ले जाने के लिए एम्बुलेंस चालक द्वारा अधिक राशि मांगने के मामले में जिला कलक्टर श्री उज्ज्वल राठौड़ ने मेडिकल कॉलेज, परिवहन विभाग तथा नगर निगम को विस्तृत जांच करने के आदेश जारी कर प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए दो कार्मिकों को निलंबित कर संवेदक सुपरवाइजर की सेवाएं समाप्त की है। जिला कलक्टर ने बताया कि सम्पूर्ण प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए टीम गठित की है जिसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए नगर निगम कोटा दक्षिण के सहायक अभियंता श्री कपिल पालीवाल, परिवहन विभाग के उप निरीक्षक श्री सतवीर सिह को निलंबित कर मेडिकल कॉलेज में संवेदक सुपरवाइजर श्री संदीप दिवाकर की सेवाएं समाप्त की है। एफआईआर दर्ज पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि सम्पूर्ण मामले को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया ...

सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने तीसरी लहर की रोकथाम के लिए अभी से पुख्ता प्रबंध करने को कहा।

          ।अशफाक कायमखानी। सीकर।             जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 की तीसरी लहर की रोकथाम व नियंत्रण के लिए पुख्ता प्रबंध करने पर जोर दिया जा रहा। साथ ही घर-घर सर्वे के दौरान जन्मजात बीमारियों व सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित बच्चों की सेहत पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से इस संबंध में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन कम हो रही हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है। यह सभी की मेहनत से हो पाया है। अब तीसरे लहर की नियंत्रण व रोकथाम की दिशा में कार्य किया जाना है। इसके लिए घर-घर सर्वे के दौरान कोरोना वायरस से गंभीर रूप से संक्रमित हुए व्यक्तियों के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना है। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से प्रत्येक गुरूवार को एमसीएचएन दिवस ...

किसान कल मनाएंगे काला दिवस जिले में 11 टोल बूथ व गांव , शहर के मुख्य चौराहों पर करेंगे मोदी का पुतला दहन , किसान अपने घरों एवं वाहनों पर लगायेंगे काले झंडे।

           ।अशफाक कायमखानी। सीकर।-             संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान अनुसार सीकर जिला संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में  किसान आंदोलन को 6 माह पूरे होने के बाद भी किसानों की जायज मांगों को नहीं मानने पर 26-मई बुधवार को किसान काले दिवस के रूप में मनाएंगे।         संयुक्त किसान मोर्चा प्रवक्ता बी एल मील ने बताया कि  जिले में संयुक्त किसान मोर्चा सीकर के तत्वाधान में अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन टिकैत  व अन्य किसान संगठनों, सीटू, ट्रेड यूनियन एवं अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से बुधवार को काला दिवस मनाया जाएगा जिसमें कोविड-19 पालना करते हुए जिला मुख्यालय, जिले के सभी 11 टोल बूथ , शहर एवं गांव के सैकड़ों  मुख्य स्थानों पर किसान मोदी का पुतला दहन करेंगे।  किसान अपने घरों एवं वाहनों पर काले झंडे लगाकर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे।       मंगलवार को अखिल भारतीय किसान स...

राजस्‍थान के राजसमंद शहर में जिसे दस दिन पहले मृत समझकर कर अंतिम संस्कार दिया था, वह जिंदा घर लौट आया।

        ।अशफाक कायमखानी। जयपुर: राजस्‍थान के राजसमंद शहर में पुलिस और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां बिना पोस्टमार्टम करवाए ही पंचनामा बनाकर शव दे दिया और परिजनों ने औंकारलाल गाडोलिया लौहार समझकर अंतिम संस्कार भी कर दिया. पिछले 10 दिनों से परिवार में गमी का माहौल था और रविवार शाम औंकारलाल घर लौट आया, तो परिजन चौंक गए। जिसे दस दिन पहले मृत समझकर कर अंतिम संस्कार दिया था. वह जिंदा घर लौट आया, तो परिजनों के साथ हर कोई चौंक गया। भाई व बच्चों ने सिर मुंडवा दिए और घर पर 9 दिन से गमी का माहौल था और इसी बीच रविवार शाम वह घर लौट आया, तो हर कोई चौंक गया. औंकारलाल गाडोलिया लौहार जिसे मृत समझकर अंतिम संस्कार कर द‍िया गया था उसको देखने के बाद बच्‍चे और पत्‍नी डर गए. इस पर उसने कहा क‍ि मैं ज‍िंदा हूं और भूत नहीं हूं। जानकारी के अनुसार 11 मई को मोही रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. उसे 108 एम्बुलेंस से आरके जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया। फिर जिला अस्पताल प्रशासन ने कांकरोली पुलिस को पत्र भेजकर उसकी पहचान के लिए कहा. पुलिस ने पहचान के प्रया...

राजस्थान की गहलोत सरकार (Gehlot Government) लॉकडाउन में पेट्रोल-डीजल से राजस्व में आई कमी को पूरा करने के लिए अब पान मसाला, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट और गुटका के आवागमन पर शुल्क (Traffic charges) लगाने जा रही है

        ।अशफाक कायमखानी।  राजस्थान की गहलोत सरकार (Gehlot Government) लॉकडाउन में पेट्रोल-डीजल से राजस्व में आई कमी को पूरा करने के लिए अब पान मसाला, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट और गुटका के आवागमन पर शुल्क (Traffic charges) लगाने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राज्य के वित्त विभाग में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. प्रस्ताव को जल्द ही मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. राज्य सरकार के इस फैसले से कोरोना काल में प्रदेश में महंगे दामों पर बेचे जा रहे पान-मसाला, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू तथा गुटखों के दामों में और उछाल आएगा. कोरोना लॉकडाउन के दौरान आम वाहन संचालकों के लिए पेट्रोल और डीजल भरवाने का समय सुबह 6 से 12 बजे तक तय किया गया है. इसके चलते सरकार के खजाने को खासी चपत लगी है. इसके साथ ही कोविड-19 के कारण सरकार की वित्तीय हालत और भी खराब हो गई है. राज्य में पिछले साल लॉकडाउन की अवधि के बाद पान-मसाला, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया था और शर्तों के साथ इनकी बिक्री की अनुमति प्रदान की गई थी. 400 करोड़ राजस्व क...

कोराना की दूसरी लहर ने शेखावाटी जनपद की जाट व कायमखानी बिरादरी को भी पहली दफा अधिक मात्रा मे चपेट मे लिया। पर कोराना के भयंकर प्रकोप मे जाट व कायमखानी बिरादरी के युवाओं ने जगह जगह जरुरतमंदों को आक्सीजन व प्लाज्मा एवं अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा कर बडी जनहानि से क्षेत्र को बचाया भी है।

                     ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                  भारत भर मे कोराना की दूसरी लहर के समय ढहाते प्रकोप के शहरो के साथ गावों को भी अपनी चपेट मे लेने का असर शेखावाटी जनपद व लगते नागौर जिले के डीडवाना व लाडनू उपखंड मे भी नजदीक से देखने व अहसास करने को मिला। जिस क्षेत्र मे पहली लहर के मुकाबले दुसरी लहर मे खासतोर पर देहातो मे रहने वाली देशी खाद्य को खुराक मे शामिल करने वाली मजबूत इम्यूनिटी पावर वाली जाट व मुस्लिम कायमखानी बिरादरी को भी बडी मात्रा मे प्रभावित किया है।                 उक्त क्षेत्र के अधीकांश गावो मे रहने वाली  जाट व कायमखानी बिरादरी मे कोविड का संक्रमण बढने के अनेक कारण हो सकते है। लेकिन उनमे से एक प्रमुख कारण जनवरी-फरवरी व मार्च महीने मे इन बिरादरियों मे शादियों का सीलसीला काफी चला। सरकारी पाबंदियो के बावजूद स्थानीय ...

मुख्यमंत्री गहलोत ने सड़कों की गुणवत्ता पर जौर देते हुये सड़के अच्छी बनाना व्यापार को बढाना बताया।

                ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।               मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सड़कें जितनी अच्छी होंगी उद्योग एवं व्यापार भी उतनी ही गति से बढेगा और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। सडकों के विकास में राज्य सरकार ने कोई कमी नहीं रखी है। विश्व बैंक एवं एशियन डवलपमेंट बैंक के सहयोग से भी अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कें बनाई जा रही हैं।                           30 करोड़ रुपये की लागत से विराटनगर से चिलपली मोड सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण के कार्य का वर्चुअल शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुये यह कहा। विराटनगर एवं जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिली विकास कार्यों की सौगातों के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई दी। कोरोना संक्रमण के इस दौर में राजस्व के संसाधन सीमित होने के बाद भी राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों म...

निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस और कोविड संबंधी जांचों की दरें निर्धारित - ब्लैक फंगस के उपचार के लिए अधिकृत अस्पातल भी 20 से बढ़कर हुए 24।

            ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में म्यूकोरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के निजी अस्पतालों में कोविड और ब्लैक फंगस से संबंधित विभिन्न जांचों की दरें निर्धारित कर दी गई है।              शर्मा ने बताया कि निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने वालो पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।  उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के लिए अधिकृत अस्पतालों की संख्या को भी 20 से बढ़ाकर 24 कर दिया गया है। निर्धारित मापदंड पूरा करने वाले 4 ओर अस्पतालों को ब्लैक फंगस के लिए अधिकृत अस्पतालों की सूची में शामिल किया गया है।            चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा ने इस संबंध में आज विस्तार से अलग अलग आदेश जारी किए हैं। कोविड-19 एवं ब्लैक फंगस की रोकथाम तथा इससे बचाव के लिए...

राजस्थान मे जन अनुशासन लोकडाऊन आठ जुन तक बढाया गया।

              ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             कल शनिवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में जन अनुशासन लॉकडाउन को 15 दिन और बढ़ाने के लिए दिए गए सुझाव के मद्देनजर प्रदेश में 24 मई से 8 जून तक त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन को बढाते हुये उसकी गाइडलाइन जारी की गई है।              मंत्रिपरिषद ने पॉजिटिव केस की संख्या में कुछ कमी आने के बावजूद संक्रमण एवं मृत्यु दर तथा अस्पतालों पर अत्यधिक दबाव होने के कारण लॉकडाउन जैसे सख्त कदमों को जारी रखने का सुझाव मंत्रियों द्वारा दिया गया था। त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन के तहत परिवार, वार्ड, ग्राम, शहर एवं राज्य स्तर पर सामाजिक व्यवहार में कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप बदलाव लाने की अपेक्षा की गई है। प्रथम स्तर पर पारिवारिक जिम्मेदारी समझते हुए लोगों को कुछ समय के लिए बाहरी व्यक्तियों का घर में प्रवेश रोकना होगा। अतिआवश्यक होने पर खुले स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मिला जा ...