सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यूएनओ मेडल प्राप्त राजस्थान पुलिस सेवा के होनहार व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी मोहम्मद अय्यूब खान 31-मई को सेवानिवृत्त हो रहे है

 



                 ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

                  राजस्थान पुलिस सेवा के गुप्तचर विभाग मे अधिकारी रहते हुये जैसलमेर के अकलवाड़ा गावं के रहने वाले फरार टाडा कानून आरोपी नजीर/पीरु को अपनी सुचनाओं पर गिरफ्तार कराने वाले नाचना मे पोस्टेड रहे पुलिस अधिकारी मोहम्मद अय्यूब खान इसी 31-मई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हो रहे है। तत्तकालीन समय मे नाचना पोस्टेड रहते टाडा आरोपी नजीर की गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास करीब दस करोड़ रुपयो की दस किलो हेरोइन व एक AK-47 भी बरामद होना काफी चर्चा का विषय बना था।
                  यूएनओ मेडल प्राप्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद अय्यूब खान अपनी कायमखानी बिरादरी मे कुवंर सरवर खां के बाद अबतक के दूसरे पुलिस अधिकारी है जिन्होंने यूएनओ (कोसोवो) मे अपनी सेवाएं दी है। अय्यूब खान जैसे बहुत कम अधिकारी होते है जो राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB मे 17 साल से अधिक समय तक सेवाएं दे चुके है। एसीबी मे रहते हुये इन्होंने रिश्वत लेने व देने वालो के अलावा IAS-IPS सहित 150 से अधिक मुकदमे बनाये व अधिकारियों व कर्मचारियों को रिश्वत लेते रगे हाथो ट्रेप किये थे। पुलिस की फिल्ड सर्विस मे रहते हुये भी इन्होंने पोस्को व हत्या जैसे अनेक मामलो को त्वरित कार्यवाही करके सुलझा कर व उनका चालान करके विभागीय सेवा अच्छा नाम कमाया है।
                  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अय्यूब खान वर्तमान मे कमाण्डेंट, पुलिस मोटर ड्राविंग स्कूल, बीकानेर के पद पर पदस्थापित है। जो इसी पद से सेवानिवृत्त हो रहे है। इस पद पर पदस्थापित रहने से पहले खान सीओ बहरोड़, सूरतगढ़, सीकर ग्रामीण, करणपुरा व खेतड़ी मे पदस्थापित रह चुके है। कुछ समय के लिये खान जयपुर मे पुलिस अधीक्षक पद पर भी रह चुके है।
                एएसआई पद पर चयनित होकर 25-मार्च 1983 को पुलिस गुप्तचर विभाग मे सेवा देने की शुरुआत करने वाले खान 1986 मे एसआई, 1997 मे सीआई, 2013 डीवाईएसपी, व 2019 मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पद्दोन्नत हुये थे। इनके सेवा काल मे खास बात यह भी रही की जब यह एसआई थे तो एसीबी मे सीआई व जब सीआई थे तो एसीपी मे डीवाईएसपी पद पर वन रैंक अप के तहत पदस्थापित रहे है।
                 अपनी पुरी पुलिस सेवा मे आऊट स्टेंडिंग सीआर पाने वाले खान अपने खानदान की चोथी पीढी के व्यक्ति है जिन्होंने पुलिस सेवा मे सेवाएं दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अय्यूब खान के पड़दादा अहमद खा, दादा ताज मोहम्मद खा, पिता उम्मेद खान थानेदार जी) भी पुलिस विभाग मे अधिकारी रह चुके है।  खान के छोटे भाई अनवर खान के टीबी हनुमानगढ़ के सर्किल आफिसर रहते हुये का अचानक दिल का दौरा पड़ने से इंतेकाल हो चुका है। इसी खानदान की पांचवीं पीडी के जवान व खान के भतीते तौसीफ खान इंडो तिब्बत फोर्स पुलिस ITBP मे अधिकारी पद पर कार्यरत है।
                  हमेशा से शिक्षा को लपक कर पकड़ने वाले खानदान से तालूक रखने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अय्यूब खान ने अपने बेटे व बेटियों को भी आला तालीम दिलवाने की भरपूर कोशिशे की है। खान का बडा बेटा इंजीनियर आमिर खान सिविल मे बी.टेक करके भिवाड़ी मे सेवा कर रहा है। वही छोटा बेटा मेकेनिकल मे बी.टेक करके आस्ट्रेलिया जाकर एम.टेक करके अब वही पर अच्छे पेकेज पर कार्यरत है। खान की बडी बेटी नतासा खान अंग्रेजी मे एम.ए करने के बाद बी.एड किया है। एवं छोटी बेटी सुरैया खान चिकित्सक है। कुदरत की जब मेहरबानी होती है तो चारो तरफ से होती है। खान के दोनो दामाद भी सीनियर चिकित्सक है। बडे दामाद अली हसन खान सीकर मे हस्ती रोग विशेषज्ञ है। वही छोटे दामाद इमरान खान सवाईमानसिंह अस्पताल मे चर्मरोग मे पीजी कर रहे है।
                 कुल मिलाकर यह है कि अपने पुलिस सेवा काल मे उत्कृष्ट सेवा करने वाले अधिकारी मोहम्मद अय्यूब खान के 31-मई को उनके सेवानिवृत्ति के समय उनके पूरे सेवाकाल मे उत्कृष्ट सेवा के लिये उच्च अधिकारियों द्वारा अभिनंदन पत्र दिया जा सकता है। वही ऐसे होनहार अधिकारी के सेवानिवृत्त होने से उम्मीद की जाती है कि वो आगे भी खिदमत-ए-खल्क के लिये अपने आपको आगे आगे रखेगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।