जरुरतमंद पांच हजार लोगों तक मेडीसिन किट पहुँचाये जाने का लक्ष्य तय करके वितरण शुरू किया।
फतेहपुर-सीकर।
विपदा के समय हर जरुरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिये जनपद का हर शख्स अपनी हेसियत से आगे बढकर हमेशा मदद करने का इतिहास दोहराने मे कभी पीछे नही रहा है। वर्तमान समय मे चल रहे कोराना काल के विभत्स रुप के समय जिले के फ़तेहपुर शेखावाटी के NRI भामाशाह इदरीस सोलंकी द्वारा इस महामारी के बुरे दौर में इंसानियत को बचाने के लिए एक बहुत ही नैक व इंसानियत वाला कदम उठाने का फैसला लिया है।
क्षेत्र के सामाजिक कारकून व वर्तमान समय मे खिदमत ए खल्क के प्रर्याय बने तैयब मेहराब खान ने बताया कि उनको सिकंदर ने फ़ोन कर इस तरह का काम करने को बताया।
Covid पेशेंट हो या जूखाम सर्दी की बीमारी हो सबके लिए इदरिश साहब ने यह पाँच हज़ार मेडिकल किट तैयार करवाएँ हैं जो अभी बड़ी मस्जिद के पास उनके बँगले पर उपलब्ध हैं अब शीघ्र ही अलग अलग जगह पर स्थान निर्धारित कर यह दवाइयाँ उपलब्ध करवाई जाएँगी। आपके आसपास में कोई ज़रूरतमंद हों तो आप उन्हें यहाँ से दवाईयाँ दिलवा सकते हैं ।
इदरीस सोलंकी हमेशा लोगों की मदद करने मे आगे आगे रहे है। पिछले लॉकडाउन में उन्होंने ख़ूब लोगों तक राशन किट पहुँचाने का काम किया था और भी कई ऐसे काम आप समय समय पर करते रहते हैं। सोलंकी ओमान में भी किसी भी राजस्थानी को कोई समस्या होती है एंबेसी आदि में कोई काम अटका होता है तो भी इंद्रीश साहब बहुत सच्चे मन से उनकी मदद करते हैं। तैयब मेहरानगढ़ खान ने बताया कि जहाँ सरकारें फेल चुकी थी वहाँ इदरिश साहब जैसे मानवता के रक्षक भामाशाहों ने लोगों की जान बचाने का काम किया है।
मेडिसिन किट वितरण का काम सामाजिक कारकून तैयब मेहराब खान के हाथो शुरुआत होने इस अवसर पर सिकंदर खान कादर, अब्दुल सलाम बहलिम , अब्दुल्ला बहलिम, इक़बाल भाटी, जिगर फ़तहपुरी ( साजिद बहलिम ) दिनेश कुमावत व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ