विधायक वीरेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र के पलसाना मे जनसहयोग से आक्साइड प्लांट की आधारशिला रखी।

 



            ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

             सालो तक दिग्गज कांग्रेस नेता चौधरी नारायण सिंह के चुनाव क्षेत्र रहे दांतारामगढ़ विधानसभा के पलसाना कस्बे मे  जनसहयोग से बनने वाले विशाल आक्सीजन प्लांट की आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की उपस्थिति मे आधारशिला रखी गई।
          कोराना की दुसरी लहर के भंयकर प्रकोप के कारण अचानक संक्रमित लोगो तादाद बढने से मरीजों के लिये आक्सीजन की भारी किल्लत महसूस होने के बाद जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जिले मे भविष्य मे आक्सीजन की कमी ना होने के लिये आक्सीजन प्लांट लगाने के लिये जनता से जनसहभागिता करने की अपील की थी। अलग से खाता नम्बर जारी होने के साथ कलेक्टर की अपील के बाद जनता ने दिल खोलकर रकम जमा करने का सीलसीला शुरू किया। अब तक तीन करोड़ से अधिक राशि जमा हो चुकी है। वही इस प्लांट के अगले महीने तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस प्लांट से रोजाना साय सो आक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग हो सकेंगे।
          शिक्षा मंत्री उपस्थिति मे हुये शिलान्यास समारोह मे भूमि पुजन के बाद आज सबसे पहले गोविंद सिंह डोटासरा ने ईंट रखकर शुरुआत की। उसके बाद दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह, विधायक सुरेश मोदी, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी व पुलिस अधीक्षक कुवंर राष्टदिप ने ईंट रखी।


 

टिप्पणियाँ