लखनऊ : मलिन बस्ती में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी के नेतृत्व में 200 परिवारों को राशन किट व मास्क का वितरण किया गया

 


  लखनऊ :  लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के निकट इंद्रपुरी में स्थित मलिन बस्ती में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी के नेतृत्व में 200 परिवारों को राशन किट व मास्क का वितरण कृष्णानगर पुलिस कर्मियों की सहायता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए राशन व मास्क वितरण किया गया।  आदित्य चौधरी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा लखनऊ मे लॉकडाउन से ही दिहाड़ी मजदूर व अन्य जरूरतमंद लोगों को राशन व मास्क का वितरण लखनऊ के विभिन्न मिलन बस्तियों में लगातार राशन वितरण किया जा रहा है। साथ ही विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा कृष्णा नगर क्षेत्र की मलिन बस्ती में तंबाकू के सेवन से रोकने और उससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक भी किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से  आदित्य चौधरी,  हर्षित गौतम,  आशुतोष गुप्ता,  शेखर भारती व अन्य एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ