पूर्व सानिवि मंत्री यूनुस खान ने डीडवाना में जन सेवा रसोई की शुरूआत की इससे जरूरतमंदों को पूरे लॉक डाउन मे मिलेगा भरपेट भोजन।

      

    


       ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

                     नागौर जिले के डीडवाना क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को लॉक डाउन के दौरान भूखा नहीं रहना पड़े। इसके लिए पूर्व सानिवि मंत्री यूनुस खान ने निजी राशि से “जन सेवा रसोई” की शुरूआत आज बुधवार से डीडवाना में की है। कोरोना आपदा में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पूर्व मंत्री यूनुस खान ने पहल करते हुए निजी राशि से बिना किसी सरकारी सहयोग के बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीनें डीडवाना के कई गांवों के अस्पतालों में पहुंचाए हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सके। यही नहीं पूर्व मंत्री की तरफ से ऑक्सीजन सिलेंडर देने के साथ ही उनकी रिफलिंग करके लगातार मांग के अनुरूप अस्पतालों तक पहुंचाई जा रही है। अब यूनुस खान ने जरूरतमंद लोगों को खाना (भोजन) मुहैया कराने की मुहिम शुरू की है। 



                  पूर्व सानिवि मंत्री युनूस खान ने बुधवार को जन सेवा रसोई की शुरूआत डीडवाना में साल्ट रोड स्थित जन सेवा केंद्र से की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूर्व मंत्री यूनुस खान ने जयपुर से जन सेवा रसोई का शुभारंभ किया। इस मौके पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री यूनुस खान ने कहा कि मैं डीडवाना क्षेत्र के जरूरतमंदों के साथ हूं और प्रदेश में भी जो सेवा होगी वे देता रहूंगा। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी आपदा में जितनी मदद जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि आज विपदाकाल में हम जैसे जनप्रतिनिधि जनता की मदद के लिए आगे नहीं आएंगे तो कौन आगे आएगा। उन्होंने कहा कि पहले सबसे ज्यादा जरूरी था कि कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई जाए। इसके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की कोशिश की गई। ईश्वर की कृपा से उसमें काफी हद तक अब जनता को राहत मिल गई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण अब प्राथमिकता हमें दैनिक मजदूरी पर जाने वाले  व वंचित तबके के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने की है। ऐसे समय में हम सबको मिलकर उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। चूंकि ऐसे समय में जब कोरोना खत्म नहीं हो पा रहा है और सरकारों को लॉक डाउन बढ़ाना पड़ रहा है तो अब जरूरतमंदों को घरों तक खाना पहुंचाने की मुहिम शुरू की आवश्यकता को देखते हुए यह कार्य शुरू किया गया है। पूर्व मंत्री यूनुस खान ने बताया रसोई की व्यवस्था  आवश्यकता अनुसार हम करते रहेंगे।
जन सेवा केंद्र, जनता को समर्पित है


               पूर्व मंत्री ने कहा कि साल्ट रोड स्थित जन सेवा केंद्र जनता के साथ हर सुख दुख में खड़ा रहेगा। यह जन सेवा केंद्र मेरी मिल्कियत नहीं है, जनता को समर्पित जनता के द्वारा एक केंद्र है। जो आपके आशीर्वाद से ईश्वर की कृपा से चलता रहे यही प्रार्थना है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही मैं अभी विधायक नहीं हूं लेकिन सेवा करना मेरा कार्य है और वह मैं करूंगा उपचार के लिए या उपचार के साधनों की कमी में किसी को भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जनता के लिए सदैव मै तैयार रहूंगा।

पूरे लॉकडाउन में जन सेवा रसोई व्यवस्था ऐसे करेगी डीडवाना में काम
पूर्व मंत्री यूनुस खान ने बताया कि जन सेवा रसोई की शुरूआत बुधवार से कर दी गई है। प्रतिदिन जन सेवा केंद्र पर खाना तैयार होगा। यह खाने के पैकेट पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए तैयार किए जाएंगे। पूरी टीम सेनेटाइजर रहेगी। प्रतिदिन जहां जहां जरूरत होगी उन इलाकों में जरूरतमंद लोगों को शुद्ध व ताजा खाने के पैकेट तत्काल पहुंचाए जाएंगे। यह पूरा कार्य पूर्व मंत्री यूनुस खान के निजी राशि से किया जाएगा। बुधवार को डीडवाना में इसकी शुरूआत नायक मोहल्ला, आड का बास, हमीद कॉलोनी से खाने के पैकेट वितरण करके की गई।
मौजूद रहे यह लोग
जन सेवा रसोई के शुभारंभ के मौके पर राजेंद्र सिंगी, सम्पत प्रजापत, सदीक खान पूर्व पार्षद, नजीर खान पार्षद प्रतिनिधि, विनोद कुमार चौधरी,तिलोक प्रजापत, महेंद्र विक्रम सोनी,जितेंद्र सिंह जोरावरपुरा, श्रवण भाटी पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि, बनवारी व्यास पूर्व सरपंच तोषिणा, सुरेश तंवर पार्षद, नासिर कुरेशी पार्षद, कासम खान पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बेरी खुर्द, सुनील शर्मा गौपुत्र सेना, श्याम कुमार जोशी, मुत्तलिब कोतवाल, जीतमल मारोठिया, पंकज टाक आदि मौजूद रहे।
कोरोना में अब तक जन सेवा के यह कार्य
पूर्व मंत्री यूनुस खान की तरफ से अब तक 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,  2 शहरी चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए हैं। साथ ही राजकीय बांगड़ अस्पताल डीडवाना में 11 ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीनें भी निजी राशि से दी गई है। पूर्व मंत्री यूनुस खान ने बताया कि जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी उनको जन सेवा केंद्र से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग करवाकर दिए जाते रहेंगे।



टिप्पणियाँ