सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लॉकडाउन के दौरान पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत,परिवार वालों ने लगाया आरोप

सीकर : लॉकडाउन के दौरान पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई है। युवक सीकर के त्रिलोकपुरा का रहने वाला था और दवाई लेकर कुचामन जा रहा था। परिजन गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से रविवार रात को घर लेकर पहुंचे थे। सोमवार सुबह उसकी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई थी। परिजनों ने रानोली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। रानोली पुलिस ने जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। जानकारी के अनुसार रानोली इलाके के त्रिलोकपुरा निवासी रामसिंह शेखावत कुचामन की एक डिफेंस एकेडमी में पिछले डेढ़ साल से काम कर रहा था। इस दौरान लॉकडाउन के दौरान वह गांव त्रिलोकपुरा दवाईयां लेने के लिए आया था। दवाई लेकर वह वापस बाइक से कुचामन जा रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रामसिंह के साथ अलग-अलग जगह पर दो बार पुलिसकर्मियों ने पिटाई की। उसे पहले तो पांचवां में और फिर कुचामन में पुलिसकर्मियों ने बेहरमी से मारा। उसके शरीर पर गहरी चोंटें लगी है और वो घायल हो गया। उसने कुचामन पहुंच कर फोन पर परिजनों को बताया। फोन आने के बाद परिजन रविवार देर रात रामसिंह को घायलावस्था में एंबुलेंस से त्रिलोकपुरा घर लाए। इस...

पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया ने सरकार से भय का माहोल खत्म व कोराना से किसी भी रुप से प्रभावित लोगो की मदद की अपील की।

सीकर/फतेहपुर।            फतेहपुर के पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया ने सरकार से अपील की है कि अपने घर से दूर देश के अलग अलग हिस्सों में फँसे मज़दूरों को उनके घरों तक पहुँचाने की व्यवस्था करे या यह सुनिश्चित करे कि वो जहाँ भी है वहाँ उनके साथ कोई बुरा बर्ताव ना हो उन्हें स्वास्थ्य व भोजन सुविधा और बुनियादी ज़रूरत की चीज़ें स्थानीय प्रशासन व जनसहयोग से मिलती रहना सुनिश्चित करते हुये उनमे विश्वास पैदा करे।           महरिया ने आगे कहा कि देश की रीढ़ माने जाने वाले मजदूरों को आज जिस तरह से मजबूरन इकट्ठा होना व भय के माहोल मे रहना या भागना पड़ रहा है। इनके जाने के लिये कभी बसे लगायी जा रही है तो कभी बसे बंद की जा रही हैं इन सबको देखते हुए लग रहा है कि स्थिति सरकार के कंट्रोल से भारत भर मे बाहर होती जा रही है। और जनता को ख़ास तौर से मज़दूर व गरीब वर्ग को जो इस कोरोना के दलदल मैं फँसता जा रहा है और उसको इससे बाहर निकालना बड़ा मुश्किल नज़र आ रहा है ऐसे में सरकार को चाहिए कि जितना जल्द हो सके कंट्रोल पेरा मिलट्री फोर्सेज या सीधे तोर पर आर्मी के ...

जयपुर : मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए कई निर्णय लिए गए।

जयपुर।    आज मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए कई निर्णय लिए गए।      बैठक में बताया गया कि लॉक डाउन के कारण प्रदेश में अधिकतर औद्योगिक इकाइयां एवं व्यावसायिक गतिविधियां बंद हैं। साथ ही राजस्व अर्जन से संबंधित कई विभागों में भी कामकाज प्रभावित हुआ है। इससे मार्च माह में अनुमानित 17 हजार करोड़ रूपए के राजस्व अर्जन में बड़ी कमी आई है। न केवल राजस्थान बल्कि लगभग सभी राज्यों में राजस्व अर्जन में गिरावट आई है।  मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय किया कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, समस्त विधायकगण के मार्च माह के सकल वेतन (ग्रोस सैलेरी) का 75 प्रतिशत हिस्सा स्थगित (डेफर) रखा जाएगा। इसी तरह अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का मार्च माह का 60 प्रतिशत वेतन, राज्य सेवा एवं अधीनस्थ सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का 50 प्रतिशत वेतन तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को छोड़कर अन्य कार्मिकों का मार्च माह के सकल वेतन (ग्रोस सैले...

वक्फ बाेर्ड राेजाना दाे साै जरूरतमंद परिवाराें तक पहुंचाएगा राशन सामग्री - अनाज से जगह-जगह पाइंट बनाकर करेगा वितरण।            

जयपुर                   राजधानी में काेराेना संक्रमण के चलते राेज कमाकर जिंदगी जीने वाले परिवाराें काे गुजर बसर करना भी मुश्किल हाे गया है। इसे देखते हुए राज्य वक्फ बाेर्ड ने जरूरतमंद परिवाराें तक राशन सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया है। राशन सामग्री वितरण के लिए शहर के अलग-अलग स्थानाें पर जिम्मेदारों की टीम का गठन कर दिया है जाे लाेगाें काे राशन वितरण के साथ-साथ साेशल डिस्टेंस मेंटेंन के प्रति जागरूक भी करेगी। यह टीमें राेजाना दाे साै जरूरतमंद परिवाराें तक राशन सामग्री पहुंचाएगी। चेेयरमैन डाॅ. खानू खान बुधवाली ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का ध्येय है कि प्रदेश मे कोई भी व्यक्ति भुखा ना सोये इसलिए कर्फ्यू ग्रस्त इलाकाें के साथ-साथ अन्य इलाकाें में जहां स्थिति खराब है वहां भी राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी। जयपुर के अलावा अन्य जिलाें में जिला वक्फ कमेटियाें काे लाेगाें तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है। इसके लिए वक्फ बाेर्ड के अधिकारी, कर्मचारियाें के साथ अन्य समाजसेवी भी जाेड़े गए है। चैयरमैन बुधवाली ने बताया कि 8-10 सदस्यों के प...

दूसरे राज्यों से आए लोगों को सरकारी स्कूल में किया आइसोलेट

सीकर : कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से अन्य राज्यों से जिले की सीमा में दाखिल होने वाले लोगों को गांव, कस्बों में बने सरकारी विद्यालयों में आइसोलेट किया जा रहा है। यहां पर प्रशासन की ओर से इस लोगों के भोजन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है। इन लोगों पर चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार नजर रखे हुए हैं। वहीं जो लोग घर में आइसोलेशन में रखे हुए हैं उनकी लगातार स्वास्थ्य जांच के साथ साफ-सफाई रखने तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए पाबंद किया जा रहा है। वहीं विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है।      प्रशासन, पुलिस व चिकित्सा विभाग की ओर से संयुक्त रूप में कोरोना वायरस को हराने के लिए कार्य किए जा रहे है। स्कूलों में बाहर से आए लोगों को ठहराने  के साथ ही उनमें सोडियम हाइपो क्लोराइड का स्प्रे भी करवाया जा रहा है। वहीं उनको एक दूसरे के बीच दो मीटर की दूरी रखने के लिए पाबंद किया गया है। स्कूलों में ठहराए गए लोगों नजर रखने के लिए शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि वे इधर, उधर नहीं चले जाए। रीगस की स्कूल में 65 जनों की स्वास्थ्य...

जयपुर का परकोटा सील, प्रदेश में धारा 144 की मियाद बढ़ाई - सभी पास किए निरस्त, ड्रोन से होगी हवाई निगरानी, पुलिस बरतेगी सख्ती, होगा फ्लैग मार्च

जयपुर।               वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते सक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने मंगलवार को सख्त कदम उठाए हैं। अब जयपुर शहर के पूरे परकोटे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। प्रदेश में धारा 144 की मियाद को आगामी आदेश तक बढ़ा दिया गया है।     राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि जयपुर के परकोटे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इस क्षेत्र में ड्रोन से हवाई निगरानी की जाएगी।  सख्ती का उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी। यहां के लोगों के लिए बनाए गए सभी पास मंगलवार की शाम छह बजे ही निरस्त कर दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर अब नए ई-पास जारी किए जाएंगे। जिन लोगों के पास एप की सुविधा नहीं है, और उन्हें पास की आवश्यकता है, वे संबंधित थाने पर जाएं, उन्हें पास जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परकोटे के बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति और वाहन को सेनेटाइजर किया जाएगा। इस क्षेत्र में खाद्य सामग्री का वितरण बरकार रहेगा, लेकिन अब केवल वो ही स्वयंसेवी संस्थाएं और संगठन जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री तथा जरुरत का अन्य सामान बांटेंगे...

117 सैम्पल लिए, 106  नगेटिव, 10 सैम्पल की रिपोर्ट पेडिंग घर-घर जाकर किया जा रहा है लोगों को जागरूक

सीकर, 31 मार्च । कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग जुटा हुआ है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक व गांवों में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। विदेशों से आए नागरिकों को घर पर आइसोलेट किया गया है। वहीं उनकी सेहत व उन पर नजर भी रखी जा रही है। विदेश से आए लोगों को 28 दिन तक घर पर ही रहने के लिए पाबंद किया गया है। देश से अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को भी घरों पर आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है। वहीं अन्य राज्यों से जिले में दाखिल होने वाले लोगों को सरकारी स्कूल, धर्मशाला में आइसोलेट किया गया है। अब तक लिए गए हैं 117 सैम्पल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले के अब तक 117 सैम्पल लिए गए। इनमें से 106 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। वहीं सीकर के मोहल्लो कुरैशियान के जयपुर एसएमएस में भर्ती  किए गए व्यक्ति की रिपोर्ट प...

लोकडाऊन के चलते एकदम से आफत आने पर छाये संकट मे सुभाष महरिया जरुरतमंदों के सहारा बने।

सीकर।                 अचानक बाईस मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन कुछ लोग थाली व ताली बजा रहे थे उसी समय राजस्थान सरकार के लोकडाऊन के आदेश जारी होने से गरीब-दिहाड़ी मजदूर व रोज कमा कर खाने वाले को अपने आसमान से हाथ छुटते नजर आने पर अगले दिन से भूखे मरने की काली चादर आंखो के सामने आने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया उनके सहारे की किरण नजर आये। भूख से बिलबीलाते बच्चों को देखकर माता-पिताओं के आंखो से लाचारी से निकलते आंसुओं को सूखने से पहले जब महरिया की टीम केवल मात्र  ऐसी थी जो जरुरतमंद लोगो के पास कम से कम पंद्रह दिन का राशन सामग्री का किट लेकर पहुंचने लगे तो उन जरूरतमंदो के दिलो से एकाएक दुवाओ के शब्द अपने आप निकलने लगे              पूर्व मंत्री सुभाष महरिया व उनके भाई पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के नेतृत्व मे संचालित सुधीर महरिया स्मृति संस्थान, सीकर द्वारा जरुरतमंद परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री के किट बांटने का काम  लगातार आज मंगलवार को भी जारी रहा। खाद्य सामग्री के किट वितरण शुरु करने के साथ...

कोविड-19: मिजोरम के 43 नमूने निगेटिव निकले

आईजोल, ::  मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आर लालथंगलियाना ने मंगलवार को कहा कि कोरेाना वायरस संक्रमण की जांच के लिए राज्य से भेजे गये 44 नमूनों में से 43 निगेटिव निकले हैं। उन्होंने कहा कि मिजोरम में कोविड-19 की जांच के लिए शीघ्र ही एक विषाणुविज्ञान प्रयोगशाला होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 25 मार्च से कोरोना वायरस का भी एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, उस दिन एक पादरी में पहला मामला सामने आया था। उन्होंने कहा, ‘‘ संक्रमित व्यक्ति के रिश्तेदारों समेत अब तक 44 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गये हैं। उनमें से 43 निगेटिव निकले हैं जो राज्य के लिए अच्छी खबर है। ’’ स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार राज्य में अबतक सामुदायिक संक्रमण सामने नहीं आया है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों और म्यामांर एवं बांग्लादेश से लगती अपनी सीमाएं सील कर रखी है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने करोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा गरीबों सेवा करने के लिए विभिन्न संगठन के कार्यों की सराहना किया

लखनऊः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने  करोना से ग्रस्त लोगों की चिकित्सा ,व परीक्षण के क्षेत्र में लगे सभी चिकित्सको व पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना की  है। उन्होंने  करोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु समाज में जागरूकता पैदा करने वाले तथा गरीबों मजदूरों व  श्रमिकों की मदद करने वाले सभी संगठनों की भी सराहना की है और विश्वास व्यक्त किया है  कि सब लोगो द्वारा मिलकर देश व प्रदेश में लाक डाउन के बारे में जन जागरूकता पैदा करने से इस संकट से उबरने मे राहत मिलेगी । प्रदेश में कोई भूखा न रहे ,इस संकल्प को दोहराते हुए नवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने आसपास रहने वाले गरीबों, व रोज कमाने खाने वाले लोगों की भरपूर मदद करें। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव उपाय कर रही है कि देश व प्रदेश में बीमारी को फैलने से रोका जाए। संकट के इस दौर में लाक डाउन के चलते गरीबों के सामने जो संकट आया है उनकी  सरकार पूरी तरह मदद कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बात के पुख...

असम में कोविड-19 का पहला मामला आया सामने

गुवाहाटी, :: असम के सिलचर में मंगलवार को 52 साल के एक व्यक्ति के जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जो राज्य में इस बीमारी का पहला मामला है। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्वसरमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति का सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। इस मरीज की विदेश यात्रा और अन्य जानकारियों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने ट्विटर पर जवाब दिया कि सभी बातों का पता लगाया जा रहा है।

जेम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जेम आर्गनाइजेशनल ट्रांसफारमेशन टीम गठित

लखनऊ :: उत्तर प्रदेश में गवर्नमेंट इ-मार्केटप्लेस (जेम) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा चार सदस्यीय जेम आर्गनाइजेशनल ट्रांसफारमेशन टीम का गठन कर दिया गया है। इस टीम में सहालाकार श्री के0सी0 झा, ईए/टीए श्री ओंकार सिंह, ईए/टीए श्री आर्यश्रेष्ठ ए जे श्रीरामन तथा ईए/टीए श्री हिमांशु श्रीवास्तव शामिल हैं।       यह जानकारी प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि राज्य में जेम की सेवाओं को सुदृढ़ एवं सरल बनाने तथा प्रभावी रूप से सरकारी विभागों में जेम क्रय व्यवस्था को लागू करने के लिए भारत सरकार के साथ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट(पीएमयू) के गठन हेतु एम0ओ0यू किया गया है। उन्होंने बताया कि श्री आशीष कायस्था (विक्रेता संगठन प्रमुख-जेम) आॅफसाइट (जेम कार्यालय), दिल्ली से संबंधित सभी कार्यों पर निविदा विश्लेषण, ओएम परिपत्रों का मसौदा तैयार करने, रिपोर्ट का मसौदा तैयार करने आदि उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग करेंगे। इनके द्वारा तैयार रिपोर्ट सलाहकार श्री के0सी0झा को सौंपी जायेगी। उन्होंने बताया कि श्री के0सी0 झा पीएमयू ...

पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट्स तथा मास्क बनाने वाली 33 यूनिटें क्रियाशील सेनिटाईजर बनाने वाली 59 इकाइयांे में प्रोडेक्शन चालू -डा0 नवनीत सहगल

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव डा0 नवनीत सहगल ने बताया कि श्रमिकों के वेतन आदि भुगतान के संबंध में अद्यतन प्रदेश के प्रमुख 67 जनपदों की 15505 औद्योगिक इकाइयों से सम्पर्क किया गया, जिनमें से करीब 13034 इकाइयों द्वारा श्रमिकों को वेतन भुगतान किया जा चुका है। शेष 2471 इकाइयों द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही कर्मियों के वेतन भुगतान कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कि शासनादेश के अनुसार सभी जनपदों में एमएसएमई विभाग द्वारा कार्मिकों/श्रमिकों के वेतन भुगतान हेतु पास जारी करते हुए भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।        प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में स्थापित 228  फ्लोर मिल/आटा चक्की क्रियाशील हो चुकी हैं। 28 मिलें गेहॅं के अभाव में पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर पा रही है, इस संबंध में खाद्य आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही बंद इकाइयों को जल्द से जल्द चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 तेल मिल इकाइयों का संचालन हो चुका है। कुछ मिल कच्चा माल आदि के ...

जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उपकरणों आदि की खरीद पर प्रदान किया गया शिथिलीकरण - डा0 रोशन जैकब

लखनऊः प्रदेश की सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डा0 रोशन जैकब ने बताया कि प्रदेश में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु, परीक्षण स्क्रीनिंग और अन्य उपकरण की खरीदध्स्थापना हेतु शिथिलीकरण प्रदान किया गया है । खान मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन का हवाला देते हुए उन्होने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह खान मंत्रालय भारत सरकार के  निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण हेतु जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि में उपलब्ध  धनराशि की 30 प्रतिशत धनराशि  व्यय कर सकते हैं।  उन्होंने बताया कि जिन जिलों में कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाए गए हैं, वहां पर जिलाधिकारी, करोना वायरस के नियंत्रण हेतु जिला खनिज  निधि से 30 प्रतिशत धनराशि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स और मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक मेडिकल उपकरण की खरीदध्स्थापना  आदि के लिए उपयोग कर सकते हैं उपयुक्त होगा कि जिलाधिकारी सीएमओ से वार्ता करके क्रय की जाने वाली सामग्री का आंकलन कर लें। जिलाध...

कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई -डाॅ0 दिनेश शर्मा

लखनऊः  उप  मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज बीरबल साहनी मार्ग पर चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध है। सरकार हर संभव उपाय कर रही है कि प्रदेश में इस बीमारी को फैलने से रोका जाए। संकट के इस दौर में लॅाकडाउन के चलते गरीबों के सामने जो रोजी रोटी का संकट आया है उनको भी सरकार मदद कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बात के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे। इसके लिए सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग लिया जा रहा है और इस कार्य के लिए आगे आ रही संस्थाओं का सहयोग सराहनीय है। प्रदेश में  सामुदायिक किचन आरंभ किए गए हैं और आज प्रदेश में एक हजार से अधिक किचन कार्य कर रहे हैं।      उन्होने कहा कि सरकार ने मनरेगा की मजूदरी बढाने के साथ ही मजदूरों के खाते में पैसा भेजा है। करीब 611 करोड रूपए की धनराशि उनके खातों में भेजी गई है। इसके साथ ही दिहाडी मजदूरों को भी संक...

लाॅकडाउन में परिवहन कार्यालयों के बन्द होने के कारण अभिलेखों के नवीनीकरण अथवा निर्गत करने की प्रक्रिया बाधित -धीरज साहू

लखनऊः उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त,  धीरज साहू ने बताया कि वाहनों के फिटनेस, परमिट (सभी प्रकार), ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीयन अथवा अन्य संबंधित अभिलेख, जिनकी वैधता 01 फरवरी, 2020 को समाप्त हो गयी है अथवा आगामी 30 जून तक समाप्त हो रही है, उन सभी अभिलेखों की वैधता 30 जून, 2020 तक मान्य होगी।  साहू ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा गत् 24 मार्च को राश्ट्रव्यापी लाॅकडाउन घोशित किया गया तथा इस लाॅकडाउन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश भी निर्गत किये गये हैं। राश्ट्रव्यापी लाॅकडाउन में सभी परिवहन कार्यालय बन्द हैं, जबकि इस लाॅकडाउन में भी आवष्यक वस्तुओं की उपलब्धता हेतु परिवहन यानों से ढुलाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन होने के कारण कई वाहनों के फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीयन अथवा अन्य संबंधित अभिलेखों की वैधता नहीं बढ़ायी जा सकी है।  परिवहन आयुक्त ने यह भी बताया कि लाॅकडाउन में परिवहन कार्यालयों के बन्द होने के कारण मोटरयान अधिनियम व नियमावली में निर्गत विभिन्न अभिलेखों यथा फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि क...

पैदल यात्रा करने वालों को राउण्ड अप करके जिले के शेल्टर हाउस में भेजकर जांच कराये

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, गृह एवं सूचना  अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की घटना को गम्भीरता से लेते हुये कहा है कि लाॅकडाउन को शत-प्रतिशत सख्ती से लागू करें। लाॅक डाउन को लेकर और सख्ती बढ़ायी जाये। पैदल यात्रा करने वालों को राउण्ड अप करके जिले के शेल्टर हाउस में भेजकर निर्धारित प्राविधानों का अनुपालन करते हुये उनकी स्क्रीनिंग करायी जाये। तब्लीगी जमात से वापस आने वाले लोगों को ट्रैक कर जांच करायी जाये, यदि रिपोर्ट पाॅजिटिव आती है, तो उन्हें क्वारेन्टाईन करायें। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि बिना सूचना दिये कहीं भी, किसी रूप में लोग इकट्ठा निवास न करें। उन्होनंे कहा कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक इस कार्य के लिये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।  श्री अवस्थी आज लोक भवन स्थित मीडिया सेन्टर में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष का खाता सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, कैण्ट रोड लखनऊ, खाता संख्या-1378820696, आईएफएससी कोड-सीबीआईएन0281571 तथा ब्रान्च कोड- 281571 में ...

राज्यपाल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश रेडक्रास सोसायटी की बैठक हुई

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज यहां राजभवन में कोरोना पीड़ितों व लाॅकडाउन प्रभावितों के संबंध में इंडियन रेडक्रास सोसायटी, उत्तर प्रदेश स्टेट शाखा की बैठक हुई। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि संस्था को अपने वालंटियर की संख्या को ओर बढ़ाना चाहिए, जिससे लोगों की मदद करने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसायटी के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारियों को चाहिए कि संस्थाओं को अधिक से अधिक उपयोग में लायें और उनके सदस्यों के ड्यूटी पास भी जारी करें, जिससे सामग्री वितरण में कोई कठिनाई न हो। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश रेडक्रास सोसायटी के महासचिव डा0 श्याम स्वरूप, उपाध्यक्ष डा0 हिमा बिन्दु नायक सहित अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन में मराठी समाज उत्तर प्रदेश एवं इण्डियन बुलियन ज्वैलर्स संस्था की ओर से 500 पैकेट जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत सामग्री ( प्रति पैकेट में सामग्री 5 किग्रा आटा, 5 किग्रो चावल, 2 किग्रा चीनी, 2 किग्रा दाल, 1 किग्रा नमक, 250 ग्राम चाय पत्ती व 1 पैकेट रस) के वाहन को हरी झ...

लूट के आरोप में सेनाकर्मी सहित चार गिरफ्तार

जबलपुर, ::  जबलपुर पुलिस ने शहर के मधोताल इलाके में एक व्यक्ति को लूटने के आरोप में एक सैन्यकर्मी और एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मधोताल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि सैन्यकर्मी अमित रायकवार को उसके तीन साथियों के साथ लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी के अलावा समित रायकवार :24: राकेश बर्मन :21: और 17 वर्षीय एक लड़के के गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने शिकायतकर्ता जयराम साहू के हवाले से बताया कि लूटने वाले लोगों में से एक व्यक्ति ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। इस जानकारी के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गुप्ता ने बताया कि सेना के जवान का विवरण जांचने के बाद पता चला है कि वर्तमान में वह हिसार, हरियाणा में पदस्थ है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से साहू से लूटा गया हैंडबैग, एक चाकू, लाठियां और दो बाइक बरामद की गयीं हैं। गुप्ता ने बताया कि आरोपियों को भादवि की धारा 392 :लूट: तथा आर्म्स एक्ट की सम्बद्ध धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला का निधन

मुम्बई, :: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भतीजे एवं ‘बॉडी बिल्डर’ अब्दुल्ला खान का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 38 वर्ष के थे। परिवार से जुडे़ एक सूत्र ने बताया कि उनका निधन शहर के लीलावती अस्पताल में सेामवार को हुआ। खबरों के अनुसार उनके फेफड़ों में संक्रमण था। सूत्रों ने ‘ बताया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है, लेकिन अभी तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है।’’ सलमान ने सोशल मीडिया पर अब्दुल्ला के साथ के तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘तुम्हारी याद आएगी।’’ 

पुलिस ने एक अ्प्रैल को अफवाह न फैलाने को कहा

औरंगाबाद,  :: महाराष्ट्र में औरंगाबाद पुलिस ने लोगों को ‘अप्रैल फूल डे’ पर सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने या किसी तरह की शरारत (प्रैंक) करने के खिलाफ आगाह किया है। पुलिस उपायुक्त मीणा मकवाना ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन और मोबाइल मैसेजिंग ऐप पर ऐसे संदेश पोस्ट करने वाले सदस्य के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘ कई लोग एक अप्रैल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शरारत (प्रैंक) करते हैं। नागरिकों से कोरोना वायरस को लेकर कोई मजाक ना करने को कहा गया है। ऐसे संदेश भ्रम पैदा कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर ऐसे संदेश व्हाट्सएप पर मिले तो संदेश साझा करने वाले और उस ग्रुप के एडमिन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।’’

एक अप्रैल : रिजर्व बैंक की स्थापना का दिन

नयी दिल्ली, ::  एक अप्रैल को भले ही दुनिया में लोग एक दूसरे को मूर्ख बनाकर मजा लेते हों, लेकिन इतिहास में इस तारीख पर कई बड़ी घटनाएं दर्ज हैं। भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना और अमेरिका में एप्पल की स्थापना इस सदी की चंद बड़ी घटनाओं में शामिल हैं, जिसका साक्षी एक अप्रैल का दिन रहा। भारत में एक अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक की स्थापना हुई और एक जनवरी 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण किया गया। यह केन्द्रीय बैंकिंग प्रणाली है। नयी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इसके क्षेत्रीय कार्यालय हैं। अमेरिकी कंपनी एप्पल की बात करें तो यह परीकथा जैसी लगती है। एक अप्रैल 1976 को केलिफोर्निया में स्टीव जॉब्स स्टीव वोजनीक और रोनाल्ड वेन ने एप्पल इंक की स्थापना की। शुरू में इसके नाम में कंप्यूटर शब्द भी जोड़ा गया था, लेकिन 9 जनवरी 2007 को इसके नाम से कंप्यूटर शब्द हटा लिया गया और स्टीव जाब्स ने पहला आई फोन बाजार में उतारा। राजस्व के हिसाब से एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है और फोन निर्माण में दूसरे नंबर पर है। देश दुनिया के इतिहास में एक अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का स...

श्रमिकों से मिलने पहुंचे देशमुख

मुम्बई, ::  महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख मंगलवार को उन प्रावासी श्रमिकों से मिलने पहुंचे जिन्हें मध्य मुम्बई के बाइकला स्थित रिचर्डसन क्रू्डास परिसर में आश्रय दिया गया है। ये श्रमिक कोरोना वायरस प्रसार पर रोक के लिए लगाये गए लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हो गए हैं और इनका शहर में कोई स्थायी आवास नहीं है। उन्हें इस राहत केंद्र में रखा गया है। मंत्री ने इन श्रमिकों को भोजन के पैकेट भी वितरित किये। देशमुख ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि कोई भी श्रमिक लॉकडाउन की वजह से भूखा नहीं रहे।

लखनऊ : NSUI का सराहनीय कार्य दूसरे दिन भी गरीबों व मजदूरों को भोजन कराया

लखनऊ - कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में सबसे ज़्यादा परेशानी अगर किसी को हो रही है तो वह है गरीब और कमज़ोर वर्ग खास तौर पर मज़दूर जिनका लॉक डाउन के कारण बुरा हाल है कमाई हो नहीं रही है ऐसे में यह वर्ग खाने को मोहताज हो गया है।   ऐसे में इन गरीब बेसहारा लोगो की मदद को आगे आई लखनऊ NSUI  की युवा टीम जिसने आज लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में NSUI राष्ट्रीय संयोजक व लखनऊ निवासी आदित्य चौधरी के नेतृत्व में तथा हैदेरगंज  लखनऊ के  अनस रहमान ने आज लखनऊ भर में 500 से अधिक गरीब व मजदूरों को भोजन कराया। कांग्रेस राष्ट्रीय  प्रियंका गांधी वाड्रा  व NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी के निर्देश पर रोज़ गरीब व मजदूरों को भजन और राशन देने का काम प्रतिदिन किया जा रहा है। भोजन वितरण में  प्रशांत साहू, धीरज राजपूत मौजूद रहे।  

डॉ दिनेश शर्मा ने प्रदेश के व्यापारी संघो के नेताओं से इस वैश्विक आपदा के समय जरूरतमन्दो व गरीबों को खाद्य सामग्री एवं भोजन वितरित करने का किया आवाहन

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले  प्रदेश के 25 जिलो के व्यापारी संघों के नेताओ के साथ वीडीओ कोंफ्रेसीग के माध्यम से वार्ता की । वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग में लखनऊ, बनारस ,आगरा, लखीमपुर, महमूदाबाद, बांदा ,जालौन, उन्नाव, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, उरई ,प्रयागराज ,नोएडा, बाराबंकी ,शाहजहांपुर, रायबरेली ,झांसी, सीतापुर ,मथुरा के पदाधिकारी एवं व्यापारी नेता शामिल हुए ।  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश में आयोजित पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने वैश्विक आपदा के इस समय व्यापारियों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की सराहना की ।उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से हर व्यक्ति को राहत पहुंचाने तथा भोजन की व्यवस्था का कार्य कर रही है किंतु यह कार्य केवल सरकार द्वारा ही संभव नहीं है । उन्होंने प्रदेश के व्यापारी नेताओं से हर एक जरूरतमंद, गरीब तक भोजन पहुंचाने  में सहयोग करने का आह्वान किया । व्यापारी नेताओं ने उपमुख्यमंत्री के आवाहन पर पूरी क...

सरकारी व गैर सरकारी भंडारण गृह एवं वेयरहाउस चाहें तो अपने भंडार गृह को मंडी स्थल घोषित कर दें - देवेश चतुर्वेदी

लखनऊः दलहन व तिलहन फसल उपज की खरीद हेतु भारत सरकार द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। यह खरीद नाफेड के माध्यम से की जाएगी। यह जानकारी प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी ने आज यहां देते हुए बताया कि अभी तक राज्य सरकार द्वारा यह खरीद पीसीएफ के माध्यम से होती थी, परंतु अब यह खरीद पीसीएफ के साथ-साथ सहकारिता विभाग की एजेंसी उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन द्वारा की जाएगी ।जिस हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।  प्रमुख सचिव कृषि ने बताया कि आटे की मांग को पूरा करने के लिए खाद्य आयुक्त द्वारा 66 जनपदों में 49885 मीट्रिक टन अतिरिक्त गेहूं भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से अतिरिक्त आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंने बताया कि यह अतिरिक्त आवंटन जिलाधिकारियों द्वारा उनके जिलों में स्थित आटा मिलों को दिया गया है, जिससे आटे की आपूर्ति स्थानीय रूप से उपलब्ध हो जाए ।इससे लाकडाउन के दौरान आटे की मांग की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि गल्ला मंडियों में रबी की फसल कटाई के पश्चात कृषि उपज की आवक आरंभ हो जाएगी । इस हेतु मंडी परिषद द्वारा विभिन...

780 लोगों को फैसलिटी क्वारेंटाइन, जबकि 10000 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया

लखनऊः  अपर मुख्य सचिव, गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक से जनपद में शत-प्रतिशत लाॅक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा की गई है। लाॅक डाउन में शिथिलता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर व क्वारेंटाइन किये गये व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी संदिग्ध व्यक्तियों को शत-प्रतिशत क्वारेंटाइन किया जाय। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देश हैं कि प्रदेश में किसी को भोजन की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आज प्रदेश के 27.15 लाख मनरेगा श्रमिकों के खाते में 611 करोड़ रूपए की धनराशि भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से भेज दी गई है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने 5 लाभार्थियों को वीडियो काॅल करके उनसे बात की, उनका हालचाल लिया और उन्हें धनराशि भेजने की सूचना भी दी। उन्होंने...

बैंकों को दो प्रतिशत इंटरेस्ट सबवेंशन तथा किसानों को तीन प्रतिशत प्रॉम्प्ट रीपेमेंट इंसेंटिव की उपलब्धता सुनिश्चित करें तीन लाख रूपये तक के अल्पकालिक फसली ऋण पर अनुमन्य होगी यह सुविधा

लखनऊ: किसानों को दंडात्मक ब्याज न देना पड़े तथा वे समय से भुगतान करने की दशा में देय चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज की रियायती दर पर अल्पकालिक फसली ऋण की सुविधा पाते रहें , इसके दृष्टिगत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि बैंकों को दो प्रतिशत इंटरेस्ट सबवेंशन तथा किसानों को तीन प्रतिशत प्रॉम्प्ट रीपेमेंट इंसेंटिव की उपलब्धता को बढ़ाई गयी तिथि 31 मई 2020 अथवा भुगतान की वास्तविक तिथि, जो भी पहले हो, तक के लिए जारी रखा जाये।   इस संबंध में भारत सरकार द्वारा आर0बी0आई0 एवं नाबार्ड को जारी निर्देश में कहा गया है कि यह सुविधा ऐसे तीन लाख रूपये तक के अल्पकालिक फसली ऋण पर अनुमन्य होगी जो बैंकों द्वारा किसानों को सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया गया है और जिसका भुगतान आगामी 01 मार्च से आगामी 31 मई के मध्य देय हो रहा है। यह निर्देश आर0बी0आई0 द्वारा पूर्व में विभिन्न प्रकार के लोन की किश्तों की वसूली पर 03 माह के लिए लगाई गई रोक के क्रम में जारी किए गए हैं। भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश में आर0बी0आई0 एवं नाबार्ड से अपेक्षा की गई है कि वे बैंकों को दो प्रतिशत इंटरेस्ट सबवेंशन तथा किसानों को तीन प्रतिशत प...

सी0बी0सी0 योजना तहत ऋण अदायगी की अवधि बढ़ाकर 30 जून, 2020 की गई -डा0 नवनीत सहगल

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कत्तिन एवं बुनकरों को बड़ी आर्थिक राहत प्रदान की है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता (एमडीए) के तहत खादी संस्थाओं में कार्यरत 48251 कत्तिनों एवं बुनकरों को प्रोत्साहन स्वरूप बोनस के रूप में 3,04,49,266 रुपये (तीन करोड़ चार लाख उन्चास हजार दो सौ छाछठ रुपये) की राशि आज उनके खातों में हस्तांतरित कर दी गई है।  यह जानकारी प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सी0बी0सी0 योजना के अन्तर्गत लिए गए ऋण की अदायगी हेतु संचालित एक मुश्त समाधान योजना की अवधि को 31 मार्च, 2020 से बढ़ाकर 30 जून, 2020 कर दिया गया है। इससे प्रदेश की 4000 से अधिक इकाइयों को लाभ होगा तथा लगभग 40 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।  डा0 सहगल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सी0बी0सी0 ऋण अदायगी के संचालित एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है। इसके अन्तर्गत जनपद के उद्यमियों/इकाइयों द्वारा जनवरी, 2020 तक अवशेष मूल ऋण का 15 प्रतिशत धनराशि एवं कुछ भाग जमा कर दिया जाता है, तो शेष धनराश...

भाजपा सरकार समाजवादी सरकार के समय भोजन के लिए वितरित किये गये ‘‘समाजवादी राहत पैकेट‘‘ को बांटने का निर्देश जिलाधिकारियों को जारी करें

लखनऊ :: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री   अखिलेश यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी की वजह से देश में अचानक से लाॅकडाउन लागू है। प्रदेश की सड़कों पर लाखों लोग भूंखे - प्यांसे हैं। आपूर्ति संकट से जनता परेशान है। इन हालात में सत्तादल की जिम्मेदारी जहां ज्यादा है वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल के रूप में समाजवादी पार्टी जनता के दुःखदर्दो के प्रति पूर्णतयः संवेदनशील है और गरीबों , असहायों की मदद में इसके वरिष्ठ नेता , सांसद , विधायक तथा कार्यकर्ता दिनरात सक्रिय हैं। उन्होंने अपना आर्थिक सहयोग भी दिया है।       अचानक पलायन की भारी भीड़ और गरीबों की मुसीबतों को देखते हुए हमारा सुझाव है कि भाजपा सरकार समाजवादी सरकार के समय भोजन के लिए वितरित किये गये ‘‘ समाजवादी राहत पैकेट ‘‘ को बांटने का निर्देश जिलाधिकारियों को जारी करें जिसके नियम भी बने हुए है , चाहे तो नाम बदल दें। सभी खड़ी ट्रेनों   को ...

करन्ट लगने से मनरेगा के कनिष्ठ अभियंता की मौत

जहानाबाद, :: बिहार के जहानाबाद जिले के टेहटा पुलिस चौकी क्षेत्र में मनरेगा के कनिष्ठ अभियंता धर्मेंद्र कुमार (45) की रविवार सुबह करन्ट लगने से मौत हो गई । टेहटा पुलिस चौकी प्रभारी बैरिस्टर पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब धर्मेंद्र टेहटा स्थित अपने घरके पीछे एक पेड की डाली काट रहे थे जिसके पास से गुजर रहे उच्च वोल्टेज बिजली तार की वे चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। धर्मेंद्र वर्तमान में गया जिले के बाराचट्टी में मनरेगा कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत थे।

कोलकाता में ऊंची इमारत में लगी आग

कोलकाता, :: कोलकाता के भवानीपुर क्षेत्र में एक आवासीय इमारत में सोमवार को सुबह आग लग गई। पुलिस ने बताया कि आग सुबह 10 बजे 15वीं मंजिल पर लगी। कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘’ सुबह 10 बजे दमकलकर्मियों को सेवा में लगाया गया। निचली मंजिल पर रहने वाले लोगों को हमने पहले ही बाहर निकाल दिया है। बचाव अभियान जारी है।’’

मिर्जापुर जिला जेल के कैदी बना रहे मास्क

मिर्जापुर (उप्र), :: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में योगदान देते हुए मिर्जापुर जिला कारागार के कैदियों ने मास्क का उत्पादन शुरू कर दिया है l जेल अधीक्षक अनिल राय ने सोमवार को बताया "प्रतिदिन 800 मास्क तैयार किए जा रहे हैं।" राय ने बताया "जेल में पहले दो सिलाई मशीनें थीं जिससे कैदियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता था। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण, सिलाई सीख रहे कैदियों ने ट्रायल के तौर पर कुछ मास्क बनाए और जेल में ही बांट दिया l ’’ उन्होंने बताया कि पता चलने पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जेल को पांच सिलाई मशीनें और पुलिस अधीक्षक ने एक सिलाई मशीन उपलब्ध कराईl राय के अनुसार, जेल में बने मास्क की गुणवत्ता को देखते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें 4000 मास्क बनाने का आदेश दिया l तैयार किए गए मास्क की खपत के बाबत जेल अधीक्षक ने कहा ‘‘अभी 4000 मास्क जिलाधिकारी को तैयार करके देना है। उसके बाद 2000 मास्क मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी मांग रखा है जिसे तैयार करके देना है l ’’ 

असम के कामरूप जिले में 2506 लोग घरों में पृथक

रांगिया, ::  कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए निचले असम के कामरूप जिले में विभिन्न उम्र वर्गों के 2506 लोगों को घरों में पृथक रहने के लिए कहा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि असम में अभी तक कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के जिला संयुक्त निदेशक डॉ. एन. एस. तिष्य के मुताबिक रांगिया प्रखंड सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र (बीपीएचसी) के दायरे में आने वाले 381 लोगाों, कमलपुर बीपीएचसी क्षेत्र में 322 और बिहदिया बीपीएचसी क्षेत्र में 122 लोगों को घरों के अंदर पृथक किया गया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कामरूप जिले में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पांच मॉडल अस्पतालों में 159 बिस्तर तैयार रखे गए हैं जिनमें 20 बिस्तर रांगिया रेलवे पॉलीक्लीनिक में तैयार हैं। इस बीच जिला प्रशासन ने लॉकडाउन प्रावधानाों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी उपाय किए हैं।

धारचूला में 500 नेपाली मजदूर फंसे

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड), :: देश के विभिन्न हिस्सों से घर लौट रहे 500 से ज्यादा प्रवासी नेपाली मजदूर नेपाल सरकार द्वारा अपने दरवाजे उनके लिए बंद कर दिये जाने के कारण धारचूला में फंस गये हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उठाये जा रहे एहतियाती कदमों के तहत नेपाल सरकार ने अन्य देशों से अपेन यहां आवाजाही पर लगे प्रतिबंध को और 10 दिन के लिए बढ़ा दिया है। शुरुआत में यह प्रतिबंध 23 मार्च से 29 मार्च तक के लिये लगाया गया था। इन नेपाली मजदूरों को फिलहाल धारचूला के शमशान घाट में बने छप्पर में रखा गया है जहां जिला प्रशासन उनकी देखरेख कर रहा है। इस बारे में धारचूला के उपजिलाधिकारी एसके शुक्ला ने कहा कि अगर इनकी संख्या और बढ़ती है तो, (आश्रय और भोजन की) मुश्किल पैदा हो सकती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में दैनिक कामगार के रूप में काम करने वाले ये नेपानी नागरिक अपने वतन वापसी के लिए यहां धारचूला में एकत्र हुए हैं। शुक्ला ने बताया कि लेकिन, नेपाल द्वारा सीमा से आवाजाही पर लगा प्रतिबंध और 10 दिन के लिए बढ़ा दिए जाने के कारण सभी केा यहां रूकना...

लॉकडाउन के बीच टीवी पर लौट रहा है ‘शक्तिमान’

मुंबई, :: भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक रहे ‘शक्तिमान’ की टीवी पर वापसी हो रही है। ‘शक्तिमान’ के मुख्य कलाकार मुकेश खन्ना ने इसकी पुष्टि की है। कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी बंद के दौरान दर्शकों के लिए पुराने जमाने के कई लोकप्रिय शो शुरू किए गए हैं, जिनमें ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ भी शामिल हैं। इसके अलावा शाहरुख खान अभिनीत ‘सर्कस’ और रजीत कपूर अभिनीत ‘ब्योमकेश बक्शी’ को भी राष्ट्रीय प्रसारक और उससे जुड़े चैनलों पर प्रसारित करने की घोषणा हुई है। खन्ना ने टि्वटर पर रविवार को ‘शक्तिमान’ के पुन: प्रसारण की जानकारी दी। उन्होंने एक वीडियो क्लिप में कहा, ‘‘एक दिन में देश के दो महाकाव्यों ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ को देखना लॉकडाउन में रह रहे 135 करोड़ भारतीय लोगों के लिए खुशी की बात है। घर पर रहें और इसका आनंद उठाएं। इससे अच्छी खबर हो नहीं सकती। लेकिन ‘शक्तिमान’ के प्रशंसकों के लिए भी अच्छी खबर ला रहा हूं। ‘शक्तिमान’ भी जल्द आने जा रहा है।’’ हालांकि अभिनेता ने तारीख और समय की जानकारी अभी नहीं दी है। उन्होंने प्रशंसकों से प्रतीक्षा करने के लिए कहा है। ‘श...

कोरोना वायरस: काबुल से दिल्ली लौटे 35 भारतीय

नयी दिल्ली, :: अफगानिस्तान से 35 भारतीयों को लेकर एक विमान सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा, जिसके बाद उन्हें आईटीबीपी के पृथक केन्द्र भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि काबुल से उड़ान भरने वाला 'काम एअर' का विमान दोपहर दो बकर 40 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। आईटीबीपी के जवान इन 35 यात्रियों की तापमान मापने वाले उपकरण से जांच कर रहे हैं। उन्हें दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के छावला क्षेत्र में पृथक केन्द्र में भेजा जाएगा। छावला पृथक केन्द्र में कोविड-19 से प्रभावित इटली से हाल में लाए गए 481 भारतीयों को भी रखा गया है।

देश में आपातकाल लगाने के संदेश फर्जी: सेना

नयी दिल्ली, ::  सेना ने कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में अगले महीने आपातकाल लागू करने की संभावना से जुड़े सोशल मीडिया संदेशों को फर्जी करार देते हुए खारिज कर दिया है। सेना के अधिकारियों ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सेवानिवृत कर्मियों, नेशनल कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पंजीकृत स्वंयसेवकों की मदद लेने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। सेना के जन सूचना विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजीपीआई) ने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर अप्रैल के मध्य में देश में आपातकाल लगाने और नागरिक प्रशासन में मदद के लिये भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कर्मियों, एनसीसी और एनएसएस की सहायता लेने के फर्जी और दुर्भावनापूर्ण संदेश फैलाये जा रहे हैं। ' एडीजीपीआई ने ट्वीट किया, 'स्पष्ट किया जाता है कि यह पूरी तरह फर्जी हैं।' देश में सोमवार को कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 1071 तक पहुंच गयी है और 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

तोक्यो ओलंपिक की नयी तारीख इस हफ्ते आने की संभावना : आयोजक

तोक्यो, :: तोक्यो ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने कहा कि इस महासमर की नयी तारीखों की घोषणा इस हफ्ते हो सकती है। कोरोना वायरस के कारण ऐतिहासिक फैसले में तोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों को अगले साल तक स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा था। तोक्यो 2020 प्रमुख योशिरो मोरी ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें जल्द ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से फैसले की उम्मीद है। मोरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शायद इस हफ्ते आईओसी अध्यक्ष थामस बाक से कुछ संदेश मिल सकता है। ’’

ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों से लॉकडाउन में प्रीपेड वैधता बढ़ाने के लिए कहा

नयी दिल्ली, :: दूरसंचार नियामक ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों से प्रीपेड ग्राहकों की वैधता अवधि बढ़ाने के लिए कहा है, ताकि 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों को निर्बाध सेवा मिल सके। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ऐसे ग्राहकों को ‘प्राथमिकता के साथ’ निर्बाध दूरसंचार सेवाएं देने पर कंपनियों की पहल की भी जानकारी मांगी है। ट्राई ने रविवार को सभी कंपनियों से कहा, ‘‘ सार्वजनिक बंद के दौरान प्रीपेड ग्राहकों को निर्बाध सेवाएं मिल सकें इसके लिए आपको उनकी वैधता बढ़ाने समेत अन्य आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।’’ ट्राई का यह निर्देश 21 दिन की राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान लोगों को रिचार्ज कूपन और अन्य भुगतान विकल्पों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के क्रम में आया है। कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में 24 मार्च को 21 दिन की राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की थी। ट्राई ने कहा, ’’ दूरसंचार सेवाओं को अनिवार्य सेवाओं के दायरे में रखा गया है और उसे इस बंद से छूट दी गयी है। हालांकि इस बंद से ग्राहक देखभाल केंद्रों और बिक्री केंद्रों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।’’...

ल्यूपिन, जायडस कैडिला, स्ट्राइड्स को अमेरिकी दवा नियामक से विभिन्न मंजूरियां मिलीं

नयी दिल्ली, :: प्रमुख दवा कंपनियों ल्यूपिन, जायडस कैडिला और स्ट्राइड्स फार्मा को अपने उत्पादों के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से विभिन्न मंजूरियां मिली हैं। ल्यूपिन ने सोमवार को कहा कि उसे फ्लोरिडा में अपने इनहेलेशन शोध केंद्र के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से एक स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) मिली है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि केंद्र का निरीक्षण अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) ने 19 फरवरी 2020 और 26 फरवरी 2020 के बीच किया। यह निरीक्षण ब्रिटेन के स्वास्थ्य नियामक यूकेएमएचआरए की तरफ से किया गया। एक अन्य दवा कंपनी जायडस कैडिला ने शेयर बाजार को बताया कि उसे पार्किंसंस के इलाज के लिए उनकी जेनरिक दवा को यूएसएफडीए से अस्थाई मंजूरी मिल गई है। बयान में कहा गया कि समूह के पास अब 282 स्वीकृतियां हैं और उसने वित्त वर्ष 2003-04 में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 386 से अधिक नए दवा आवेदन दायर किए हैं। इसी तरह स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लिमिटेड ने बताया कि कंपनी के बेंगलुरु स्थित प्रमुख संयंत्र केआरएस गार्डन को यूएसएफडीए से ईआईआर प्राप्त हुई है।

चीन ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए दरों को घटाया, बाजार में डाले सात अरब डॉलर

बीजिंग, ::  चीन के केंद्रीय बैंक ने कोरोना वायरस महामारी के असर से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सोमवार को बैंकों की ब्याज दरों में पांच साल की सबसे बड़ी कटौती की और वित्तीय प्रणाली में 50 अरब युआन (सात अरब डॉलर) डाले। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने कहा कि उसने सोमवार को 50 अरब युआन के रिवर्स पुनर्खरीद अभियान की शुरुआत की और सात दिन के रिवर्स पुनर्खरीद दर को 2.40 प्रतिशत से घटाकर 2.20 प्रतिशत कर दिया। कैपिटल इकनॉमिक्स में चीन मामलों के वरिष्ठ अर्थशास्त्री जूलियन इवांस-प्रिचार्ड ने कहा, "यह 2015 के बाद से सबसे बड़ी कटौती है और सात दिन के लिए रिवर्स रेपो दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर है।" उन्होंने कहा, "कम दर पर धनराशि की पेशकश करने से पीबीओसी बाजार अंतरबैंक दरों को कम रखने में सक्षम होगा, यहां तक ​​कि आरआरआर (आरक्षित आवश्यकता अनुपात) में कटौती से व्यवस्था में बढ़ने वाले नकदी प्रवाह को बैंकिंग प्रणाली अवशोषित कर सकेगी।" घातक कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में बहुत बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है और अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है।

टीवीएस मोटर ‘पीएम-केयर्स’ कोष में 25 करोड़ रुपये दान देगी

नयी दिल्ली, :: टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री के राहत कोष पीएम-केयर्स में 25 करोड़ रुपये दान करेगी। कंपनी ने कहा कि वह टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड, सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड और समूह की अन्य कंपनियों की तरफ से योगदान कर रही है। कंपनी ने बताया कि यह योगदान समूह की सीएसआर शाखा श्रीनिवासन सर्विसेज ट्रस्ट (एसएसटी) के माध्यम से चलाई जा रही गतिविधियों के अलावा है। टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी आधुनिक इतिहास में एक अभूतपूर्व समय का प्रतीक है और इस लड़ाई में जीत के लिए मानवता के सर्वोत्तम गुणों की आवश्यकता होगी। हम इससे लड़ने के लिए सरकार के मजबूत संकल्प और विभिन्न कार्यों की सराहना करते हैं।’’ 

एलएंडटी कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में 150 करोड़ रुपये देगी

नयी दिल्ली,:: इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में 150 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसने अपने 1.60 लाख ठेका कर्मचारियों की सहायता के लिए प्रतिमाह 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। एलएंडटी की तरह ही टाटा समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित अन्य कारोबारी समूह अपने समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, "भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान पर कंपनी पीएम-केयर्स कोष में 150 करोड़ रुपये दान करेगी।" इसके अलावा कंपनी ने कहा कि इस समय जारी लॉकडाउन के दौरान अपने 1.60 लाख ठेका कर्मचारियों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये प्रतिमाह का प्रावधान किया गया है। एलएंडटी समूह के चेयरमैन ए एम नाइक ने कहा, "हम तत्काल वित्त पोषण के माध्यम से कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में मदद कर रहे हैं, और कई कल्याणकारी पहल कर रहे हैं।" समूह ने कहा कि वह अपने सभी प्रशिक्षण केंद्रों और कुछ अन्य प्रतिष्ठानों को चिकित्सा वार्ड में बदलने पर विचार कर रहा है।

प्रिंस हैरी और मेगन की सुरक्षा पर होने वाला खर्च नहीं उठाएगा अमेरिका: ट्रंप

वाशिंगटन, ::  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल की सुरक्षा पर होने वाला खर्च नहीं उठाएगा। हाल ही में खबर आई थी कि शाही दंपत्ति कनाडा से अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रहने के लिये पहुंच गया है। दरअसल, ब्रिटिश टैबलॉयड 'द सन' ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि शाही दंपत्ति अपने दस महीने के बेटे आर्ची के साथ लॉस एंजिलिस पहुंच गया है, जहां मर्केल पली-बढ़ी हैं। हालांकि उस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई थी। ट्रंप ने रविवार को ऐसी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मैं महारानी और ब्रिटेन का अच्छा दोस्त और प्रशंसक हूं। पता चला था कि हैरी और मेगन ब्रिटेन छोड़कर स्थायी रूप से कनाडा में रहेंगे। अब उन्होंने अमेरिका में रहने के लिये कनाडा छोड़ दिया है। बहरहाल, अमेरिका उनकी सुरक्षा पर होने वाला खर्च नहीं उठाएगा। उन्हें खुद ही ये खर्च वहन करना होगा।' 

संयुक्त राष्ट्र में पदस्थ वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने इस्तीफा दिया

संयुक्त राष्ट्र, :: भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त कर्मचारी पेंशन कोष में संपत्तियों के निवेश मामलों के लिए संरा महासचिव के प्रतिनिधि के पद से इस्तीफा दे दिया है। सुधीर राजकुमार को संरा महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अक्तूबर 2017 में इस पद पर नियुक्त किया था। गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि राजकुमार ने संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त कर्मचारी पेंशन कोष में संपत्तियों के निवेश मामलों के लिए संरा महासचिव के प्रतिनिधि के पद से इस्तीफा दे दिया है जो 31 मार्च से प्रभावी है। इस वक्तव्य में इस्तीफा देने की वजह नहीं बताई गई है। गुतारेस ने राजकुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनकी सेवाओं के लिए आभार जताया है।

सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 42 लोगों में से तीन भारतीय

सिंगापुर,:: सिंगापुर में रविवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नये मामलों में तीन भारतीय शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या अब 844 हो गई है। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इन नये मामलों में से 24 लोग विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं और वे यूरोप, उत्तरी अमेरिका, पश्चिम एशिया, दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्र संगठन और एशिया के अन्य हिस्सों की यात्रा से लौटे हैं। इसने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद देश में घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 844 हो गई है। तीन संक्रमित भारतीयों में 35 वर्षीय महिला जिसके पास लंबी अवधि का पास है और 34 वर्षीय शख्स शामिल है जिसके पास सिंगापुर में काम करने का पास है। दोनों ही हाल में भारत से लौटे थे। वहीं 34 वर्षीय एक अन्य भारतीय में यह संक्रमण घरेलू स्तर पर फैला है। इसके अलावा सिंगापुर का स्थायी निवासी, 43 वर्षीय एक व्यक्ति भी विदेश से संक्रमित होकर आया था और वह हाल में ही भारत गया था। इन नये मामलों में 42 वर्षीय सेंगकांग जनरल हॉस्पिटल की एक नर्स भी है जिसने किसी भी प्रभावित देश की यात्रा नहीं की थी। मंत्रालय ने ब...

वायरस: अमेरिका में एक दिन में 518 लोगों की मौत

वाशिंगटन, :: अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण महज 24 घंटे में 518 लोगों की मौत हो गई। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने रविवार को यह आंकड़े प्रकाशित किए। इससे पहले, एक दिन में 453 मौत हुई थी और यह आंकड़ा रविवार को और बढ़ गया। इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण देश में कुल 2,409 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़े बताते हैं कि एक ही दिन में मामलों की संख्या 21,333 बढ़ गई। शनिवार को भी लगभग इतने ही मामले सामने आए थे। अमेरिका में अब कोरोना वायरस के कुल 1,36,880 मामले हो गए हैं जो दुनिया में सर्वाधिक हैं। इटली, चीन और स्पेन में इससे कम मामले रहे हैं। वायरस का प्रकोप न्यूयॉर्क में सर्वाधिक है जहां संक्रमण का पहला मामला सामने आने के महीने भर से भी कम वक्त में, रविवार तक इस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या करीब 1,000 पर पहुंच गई। अधिकांश मौत बीते कुछ दिन में हुई है। एपी की खबर के मुताबिक न्यूयॉर्क सिटी की ओर से बताया गया कि मृतक आंकड़ा 776 पर पहुंच गया है लेकिन सोमवार तक राज्यभर में हुई मौत का आंकड़ा शायद ही जारी हो पाए लेकिन माना जा रहा है कि रविवार तक शहर से बाहर कम से कम 250 लोगों की मौत हु...