उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने करोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा गरीबों सेवा करने के लिए विभिन्न संगठन के कार्यों की सराहना किया

लखनऊः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने  करोना से ग्रस्त लोगों की चिकित्सा ,व परीक्षण के क्षेत्र में लगे सभी चिकित्सको व पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना की  है। उन्होंने  करोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु समाज में जागरूकता पैदा करने वाले तथा गरीबों मजदूरों व  श्रमिकों की मदद करने वाले सभी संगठनों की भी सराहना की है और विश्वास व्यक्त किया है  कि सब लोगो द्वारा मिलकर देश व प्रदेश में लाक डाउन के बारे में जन जागरूकता पैदा करने से इस संकट से उबरने मे राहत मिलेगी । प्रदेश में कोई भूखा न रहे ,इस संकल्प को दोहराते हुए नवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने आसपास रहने वाले गरीबों, व रोज कमाने खाने वाले लोगों की भरपूर मदद करें।
उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव उपाय कर रही है कि देश व प्रदेश में बीमारी को फैलने से रोका जाए। संकट के इस दौर में लाक डाउन के चलते गरीबों के सामने जो संकट आया है उनकी  सरकार पूरी तरह मदद कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बात के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं कि प्रदेश में कोई भी भूखा ना रहे, इसके लिए सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग लिया जा रहा है और इस कार्य के लिए जो संस्थाएं आगे आ रही हैं उनका सहयोग बेहद सराहनीय है।प्रदेश में सामुदायिक किचेन भी आरंभ किए गए हैं।


टिप्पणियाँ