117 सैम्पल लिए, 106  नगेटिव, 10 सैम्पल की रिपोर्ट पेडिंग घर-घर जाकर किया जा रहा है लोगों को जागरूक

सीकर, 31 मार्च। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग जुटा हुआ है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है।
जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक व गांवों में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। विदेशों से आए नागरिकों को घर पर आइसोलेट किया गया है। वहीं उनकी सेहत व उन पर नजर भी रखी जा रही है। विदेश से आए लोगों को 28 दिन तक घर पर ही रहने के लिए पाबंद किया गया है। देश से अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को भी घरों पर आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है। वहीं अन्य राज्यों से जिले में दाखिल होने वाले लोगों को सरकारी स्कूल, धर्मशाला में आइसोलेट किया गया है।
अब तक लिए गए हैं 117 सैम्पल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले के अब तक 117 सैम्पल लिए गए। इनमें से 106 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। वहीं सीकर के मोहल्लो कुरैशियान के जयपुर एसएमएस में भर्ती  किए गए व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। 10 सैम्पल की रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। वहीं 53 जनों को संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है। विभाग की ओर से 2 लाख 38 हजार 995 घरों के 10 लाख 28 हजार 908 सदस्यों का सर्वे किया जा चका है। इसके अलावा विभाग की ओर से 8557 जनों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया है। विभाग की ओर से टीमोें की संख्या बढा दी गई है। विभाग की 1157  टीमें गांवों में सर्वे का कार्य कर रही है। 


आमजन को किया जागरूक ः सीकर शहर के मोहल्ला हुसैनगंज में दूसरे राज्यों से आए लोगों के ठहरे हुए की सूचना पर मंगलवार को जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची। यहां पर लोगों से जानकारी लेने पर पता चला कि लोग फरवरी माह से आए थे। आरसीएचओ डॉ सिंह ने मोहल्ले के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देते हुए घरों में ही रहने की हिदायत दी। वहीं व्यक्तिगत साफ सफाई और हाथों को साबुन से धाने के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने दूसरे जिलों से आने वाले लोगों की सूचना विभाग के कंटोल रूम 01572-248211 पर देने के लिए कहा। इस दौरान उनके साथ डीपीओ डॉ भानूप्रिया, मेल नर्स रणजीत बुडानिया आदि थे।


टिप्पणियाँ