वक्फ बाेर्ड राेजाना दाे साै जरूरतमंद परिवाराें तक पहुंचाएगा राशन सामग्री - अनाज से जगह-जगह पाइंट बनाकर करेगा वितरण।            


जयपुर
                  राजधानी में काेराेना संक्रमण के चलते राेज कमाकर जिंदगी जीने वाले परिवाराें काे गुजर बसर करना भी मुश्किल हाे गया है। इसे देखते हुए राज्य वक्फ बाेर्ड ने जरूरतमंद परिवाराें तक राशन सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया है। राशन सामग्री वितरण के लिए शहर के अलग-अलग स्थानाें पर जिम्मेदारों की टीम का गठन कर दिया है जाे लाेगाें काे राशन वितरण के साथ-साथ साेशल डिस्टेंस मेंटेंन के प्रति जागरूक भी करेगी। यह टीमें राेजाना दाे साै जरूरतमंद परिवाराें तक राशन सामग्री पहुंचाएगी। चेेयरमैन डाॅ. खानू खान बुधवाली ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का ध्येय है कि प्रदेश मे कोई भी व्यक्ति भुखा ना सोये इसलिए कर्फ्यू ग्रस्त इलाकाें के साथ-साथ अन्य इलाकाें में जहां स्थिति खराब है वहां भी राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी। जयपुर के अलावा अन्य जिलाें में जिला वक्फ कमेटियाें काे लाेगाें तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है। इसके लिए वक्फ बाेर्ड के अधिकारी, कर्मचारियाें के साथ अन्य समाजसेवी भी जाेड़े गए है। चैयरमैन बुधवाली ने बताया कि 8-10 सदस्यों के परिवार की जरुरत के मुताबिक 20 दिन के लिए पर्याप्त 2000 कीट तैयार किये गये हैं और जरूरत पडते पर और कीट तैयार किये जायेंगे ।


प्रशासन काे सहयाेग करें, अफवाहाें पर ध्यान देने की बजाय गाइडलाइन फाॅलाे करें
बुधवाली ने अपील की है कि जिन इलाकाें में काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिले है, वे घबराएं नहीं, अपने घराें में ही रहें। घराेेें में रहकर ही नमाज अदा करें। स्क्रीनिंग के अाने वाली मेडिकल टीम, पुलिस अाैर प्रशासन का सहयाेग करें। प्रत्येेक घर की स्क्रीनिंग करवाएं, काेराेना से बचाव से संबंधित गाइडलाइन फाॅलाे करें।


टिप्पणियाँ