जेम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जेम आर्गनाइजेशनल ट्रांसफारमेशन टीम गठित

लखनऊ :: उत्तर प्रदेश में गवर्नमेंट इ-मार्केटप्लेस (जेम) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा चार सदस्यीय जेम आर्गनाइजेशनल ट्रांसफारमेशन टीम का गठन कर दिया गया है। इस टीम में सहालाकार श्री के0सी0 झा, ईए/टीए श्री ओंकार सिंह, ईए/टीए श्री आर्यश्रेष्ठ ए जे श्रीरामन तथा ईए/टीए श्री हिमांशु श्रीवास्तव शामिल हैं। 
     यह जानकारी प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि राज्य में जेम की सेवाओं को सुदृढ़ एवं सरल बनाने तथा प्रभावी रूप से सरकारी विभागों में जेम क्रय व्यवस्था को लागू करने के लिए भारत सरकार के साथ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट(पीएमयू) के गठन हेतु एम0ओ0यू किया गया है। उन्होंने बताया कि श्री आशीष कायस्था (विक्रेता संगठन प्रमुख-जेम) आॅफसाइट (जेम कार्यालय), दिल्ली से संबंधित सभी कार्यों पर निविदा विश्लेषण, ओएम परिपत्रों का मसौदा तैयार करने, रिपोर्ट का मसौदा तैयार करने आदि उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग करेंगे। इनके द्वारा तैयार रिपोर्ट सलाहकार श्री के0सी0झा को सौंपी जायेगी। उन्होंने बताया कि श्री के0सी0 झा पीएमयू द्वारा प्राप्त की गई प्रगति के बारे में सी0ई0ओ0 जेम को हर 15 दिन में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे।


टिप्पणियाँ