सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जींद उपचुनाव बीजेपी के कृष्ण मिड्‌ढा ने रणदीप सुरजेवाला को हराया

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में जींद उपचुनाव में कांग्रेस का ट्रंप कार्ड नहीं चल पाया. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की हरियाणा में जीत लय बनाने की कोशिश नाकाम रही और इस तरह से रणदीप सुरजेवाला की हार ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी  ने जींद विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजों  में जीत हासिल कर ली है. जींद में जिस तरह से कांग्रेस की तैयारी थी, उसके हिसाब से ऐसा लग रहा था कि रणदीप सुरजेवाला कुछ कमाल करेंगे और हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर उभरेंगे. मगर हरियाणा के जींद में सुरजेवाला वह इतिहास दोहराने में नाकामयाब रहे, जिसकी उम्मीद कांग्रेस पार्टी को थी. दरअसल, साल 1972 के बाद कोई जाट समुदाय का प्रत्याशी जींद में चुनाव नहीं जीत पाया है. रणदीप सुरजेवाला की उम्मीदवारी से ऐसा लग रहा था कि जींद का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा इस बार, मगर आज भी जाट समुदाय का कोई नेता नहीं जीत पाया और यह रिकॉर्ड कायम रह गया. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और जाट समुदाय से ही आते हैं. रणदीप सुरजेवाला जींद विधानसभा उ...

स्मारक निर्माण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की

  बसपा की मायावती सरकार के दौरान हुए स्मारक निर्माण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है. बसपा मुखिया मायावती 2007 में मुख्यमंत्री बनीं थीं. 2012 में सपा के सत्ता में आने तक उनकी सरकार ने पांच साल पूरे किए थे. बसपा सरकार में लखनऊ और नोएडा में बहुत से स्मारकों का निर्माण किया गया था. बहुत से स्मारकों का रेनोवेशन भी करवाया गया था. 2013 में लोकायुक्त ने जांच करके एक रिपोर्ट दी थी. लोकायुक्त ने रिपोर्ट में कहा था कि 14 अरब से ज्यादा का घोटाला है. कमीशन और घूसखोरी में 14105063200 रुपये की रकम खर्च होने की बात सामने आई. ईडी इस केस में मनीलांड्रिंग के पहलओं की जांच कर रहा है. ईडी अफसर निर्माण से जुड़ी फर्मों और निर्माण निगम इंजीनियरों समेत कईयों के ठिकाने खंगाल रहे हैं. वर्ष 2007 से लेकर 2012 के बीच लखनऊ और नोएडा में पार्क और स्मारकों का निर्माण लोक निर्माण विभाग, नोएडा प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी ने करवाया था.लोकायुक्त जांच में करीब 1,410 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी. सूत्रों के मुताबिक स्मारकों में लगे गुलाबी पत्थरों की सप्लाई मी...

एकता कपूर बनीं मम्मी

मुंबई एकता कपूर मम्मी बन गई हैं. एकता कपूर के घर बेबी बॉय आया है. टीवी से लेकर सिनेमा तक में अलग तरह के कंटेंट से धमाल मचाने वाली एकता कपूर  को सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र की बिटिया एकता कपूर के बेटे का जन्म 27 जनवरी को हुआ और वे स्वस्थ है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बच्चे को कपूर खानदान किसी भी समय घर ले कर आ सकता है. सोशल मीडिया पर एकता कपूर एकता कपूर  को बधाई देने वालों में फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता से लेकर संजय गुप्ता  तक शामिल हैं. इस तरह बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र नाना बन गए हैं और बच्चे का नाम, उन्हीं के नाम पर यानी रवि कपूर रखा गया है. पूरी प्रक्रिया के दौरान एकता कपूर  को निर्देशित करने वाली डॉ नंदिता पलशेतकर ने कहा,"मां बनने के लिए कुछ साल पहले एकता कपूर मेरे पास आई थीं. हमने उन्हें आईयूआई और आइवीएफ की कई प्रक्रिया के साथ गर्भवती होने में मदद करने की कोशिश की थी. लेकिन हम असफल रहे। इसलिए हमें सरोगेसी की तकनीक की मदद लेनी पड़ी जो हमने अपने ब्लूम आईवीएफ सेंटर में 9 महीने...

राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है

राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस की उम्मीदवार साफिया जुबैर खान को 83311 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा 71083 को वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जगत सिंह को केवल 24156 वोट ही मिल पाए. नतीजों का ऐलान होने से पहले भाजपा के उम्मीवार सुखवंत सिंह मतदान केंद्र छोड़कर चले गए थे, उन्होंने उस दौरान कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमारे वोट काटे हैं, जिसकी वजह से हम हार गए. बता दें, सात दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व रामगढ़ विधानसभा  क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिये गये थे. यहां दो महिलाओं समेत कुल 20 उम्मीदवार मैदान में थे. बहुजन समाजवादी पार्टी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस ने अलवर की पूर्व जिला प्रमुख साफिया जुबैर खान को और भाजपा ने पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह को मैदान में उतारा था.

सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ एक्शन की तैयारी!

नई दिल्ली - सीबीआई के डायरेक्टर पद से हटने के बाद भी आलोक वर्मा की मुसीबत कम नहीं हो रही है. अब उनके खिलाफ गृहमंत्रालय ने कार्रवाई की तैयारी शुरू की है. यह कार्रवाई उनके नौकरी पर न लौटने के मामले में किए जाने की बात कही जा रही है. ऐसा गृहमंत्रालय के सूत्रों का कहना है. सीबीआई डायरेक्टर पद से वर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कमेटी ने बीते दिनों हटाकर महानिदेशक दमकल सेवा बना दिया था. मगर वर्मा ने यह जिम्मेदारी संभालने की जगह इस्तीफा दे दिया था. सरकार ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. सूत्र बता रहे हैं कि अब गृहमंत्रालय आलोक वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के एक दिन बाद आलोक वर्मा (Alok Verma) ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. वर्मा ने अपने त्याग-पत्र में कहा कि यह ‘सामूहिक आत्ममंथन' का क्षण है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव को भेजे गए अपने इस्तीफे में वर्मा ने कहा, ‘‘यह भी गौर किया जाए कि अधोहस्ताक्षरी (नीचे दस्तखत करने वाला) 31 जुलाई 2017 को ही सेवानिवृत हो चुका था...

राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ संसद का बजट सत्र

                  नई दिल्ली   -संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया  है. 13 फ़रवरी तक चलनेवाले इस सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण से  की। कल अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. ये मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आख़िरी बजट होगा. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले इस बजट सत्र पर सबकी निगाहें होंगी. लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पहले से चली आ रही परंपराओं का पालन करते हुए एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी. माना जा रहा है कि इस बजट में किसानों और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये कुछ घोषणायें की जा सकती हैं. अंतरिम बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने की उम्मीद नहीं है. सूत्रों के अनुसार इसमें आयकर छूट सीमा बढ़ाने, गरीबों के लिये न्यूनतम आय योजना और किसानों के लिये सहायता पैकेज सहित कई तरह की लोक लुभावन घोषणायें की जा सकती हैं. हालांकि, आगामी बजट सत्र के दौरान नई सरकार के सत्ता संभालने तक चार माह के खर्च के लिये लेखानुदान को ही मंजूरी दी जायेगी.  आम चुनाव के बाद मई में चुनकर आने वाली नई सरकार ही जुला...

पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए ‘ओ-लेवल/सीसीसी’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा

    लखनऊ:  उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु प्रदेश स्तर पर कुल 143 नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं को चयनित किया है, जिसमें जनपदवार चयनित लक्ष्य के सापेक्ष 8248 लाभार्थी ‘‘ओ-लेवल’’ एवं 8638 लाभार्थी सीसीसी कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ‘‘ओ-लेवल/सीसीसी’’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 1500 लाख रुपये की धनराशि की व्यवस्था की गयी है।

प्रदेश सरकार ने जिला पंचायतों में कांजी हाउसों के पुननिर्माण, स्थापना व संचालन हेतु 10 करोड़ रूपये स्वीकृत

    लखनऊ:   उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जिला पंचायतों में कांजी हाउसों के पुनर्निर्माण, स्थापना व संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। पंचायती राज विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार इस धनराशि का आहरण वर्ष 2018-19 की अवधि में जिला पंचायतों द्वारा कार्य पर वास्तविक रूप से व्यय एवं उपभोग की आवश्यकता के अनुसार ही किया जायेगा। पूर्व में निर्मित कांजी हाउसों की मरम्मत तथा नये कांजी हाउसों का निर्माण, लोक निर्माण विभाग के अद्यतन एस0ओ0आर0 के आधार पर आगणन तैयार कर सक्षम स्तर की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर किया जायेगा। 

प्रदेश सरकार ने किया श्रम कल्याण परिषद का पुनर्गठन

                                                                   लखनऊ  -उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व में गठित श्रम कल्याण परिषद के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के पश्चात श्रम कल्याण परिषद का पुनर्गठन कर दिया है। यह जानकारी श्रम विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुरेश चन्द्रा ने दी। उन्होंने बताया है कि अध्यक्ष सहित 9 सदस्यीय परिषद में श्री सुनील भराला निवासी-भराला, पल्लवपुरम, मेरठ को श्रम कल्याण परिषद का अध्यक्ष एवं श्रम कल्याण आयुक्त/अपर श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश को पदेन सदस्य सचिव नामित किया गया है। परिषद के पुनर्गठन संबंधी अधिसूचना शासन ने जारी कर दी है। प्रमुख सचिव ने बताया कि परिषद में बतौर सदस्य श्री राधेकृष्ण त्रिपाठी निवासी-गोरखपुर, श्री कन्हैयालाल भारती नि0-वाराणसी, श्री अजीत जैन नि0-मगनबिहार कानपुर, श्री मुराहु राजभर नि0-गाजीपुर, श्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, नि0-आजमगढ़ एवं श्री मनोहर सिंह नि0-लखनऊ और एक मह...

मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय, सांस्कृतिक एवं खेलकूद आयोजन के अवसरों पर प्लास्टिक से बने हुये राष्ट्रीय झण्डे का प्रयोग न किए जाने के निर्देश दिए

लखनऊ - प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने राष्ट्रीय, सांस्कृतिक एवं खेलकूद आयोजन के अवसरों पर प्लास्टिक से बने हुये राष्ट्रीय झण्डे का प्रयोग न किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने इस संबंध में समस्त विभागाध्यक्षों एवं जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। राष्ट्रीय झण्डा भारत के लोगों की आशाओें और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। राष्ट्रीय झण्डे के लिए सभी के मन में प्रेम, आदर एवं निष्ठा होती है। मुख्य सचिव ने कहा है कि राष्ट्रीय झण्डे को फहराने के बारे में कानून तथा परम्पराओं की जानकारी का अभाव देखने में आया है। यह अभाव न केवल आम लोगों में बल्कि सरकारी संगठनों एवं एजेन्सियों में भी पाया गया है। प्लास्टिक से बने झण्डे कागज से बने झण्डे की तरह बायोडिग्रेडेबल ;ठपव.कमहतंकंइसमद्ध नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में यह सुनिश्चित किया जाय कि राष्ट्रीय झण्डा संहिता-2002 का पालन करते हुए महत्वपूर्ण अवसरों पर प्लास्टिक से बने झण्डे का प्रयोग न किया जाय।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी सेवाओं में हड़ताल पर 06 माह के लिए रोक

  लखनऊ:-उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकहित में माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी सेवाओं में हड़ताल पर तत्काल प्रभाव से 06 माह तक के लिए रोक लगा दी है। हड़ताल पर रोक का यह आदेश उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 के तहत लगाया गया है।  

अमित शाह के महागठबंधन पर दिए गए बयान "अगर महा गठबंधन सत्ता में आया तो हफ्ते में 1 दिन मायावती 1 दिन अखिलेश और एक दिन ममता रहेंगी पीएम" .. पर आज़म खान का पलटवार

रामपुर- अमित शाह के महागठबंधन पर दिए गए बयान "अगर महा गठबंधन सत्ता में आया तो हफ्ते में 1 दिन मायावती 1 दिन अखिलेश और एक दिन ममता रहेंगी पीएम" .. पर पलटवार करते हुए आजम खान ने कहा... देखिए वो इस बात के लिए परेशान ना हो ...बिल्कुल परेशान ना हों, इस बारे में सोचें कि.. जिस सीबीआई और ई डी का इस्तेमाल करते रहे हैं उसका क्या होगा ,सत्ता की फिक्र ना करें जिनको तख्त मिलता है उन्हें तख्ता भी मिलता हैं। तो तख्त वाले लोग कोई ऐसा काम ना करें कि तख्ते का इंतजाम इतिहास करें,परवाह ना करें जो भी होगा अच्छा होगा.. पहले वो रुखसत हों।

21 फरवरी को राम मंदिर का शिलान्यास करने के शंकराचार्य के ऐलान पर सपा नेता आज़म खान ने कहा....

रामपुर -   प्रयागराज धर्म संसद में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने ऐलान किया है 10 फरवरी को प्रयागराज में स्नान के बाद अयोध्या का कूच करेंगे और 21 फरवरी को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे जिस पर सपा नेता आज़म खान ने कहा.... ये भारत सरकार के देखने की बात है और उत्तर प्रदेश सरकार की, क्योंकि लॉ एंड ऑर्डर का मामला होगा ऐसा ना हो के मेरी बात जो मैं बहुत जमाने से कह रहा हूं कि देश में अनार्की के हालात है और कभी भी हालत बिगाड़े जा सकते हैं तो इसमें हमारे परेशान होने की बात इसलिए नहीं है क्योंकि 6 दिसंबर 1992 को जो हुआ था बाबरी मस्जिद को शहीद करने वाला सानिहा (हादसा ) तो उससे बड़ा हादसा तो हिंदुस्तान के इतिहास में उसकी तारीख में हुआ ही नहीं पूरी दुनिया ने जिसकी निंदा की उसके बाद हर बात के लिए मुसलमान तैयार हो गया है और तैयार होना उसकी मजबूरी भी है क्योंकि उसके पास कोई दूसरा रास्ता तो है तो जो उम्मीद करता है संविधान से करता है या विधान से करता है उसे अदालतों पर उम्मीद है न्यायालय पर उम्मीद है न्यायपालिका पर उम्मीद है और हम तो बराबर कह रहे हैं अदालत के फैसले का इंतजार करो और अपने हाथों में...

अमरोहा में फिर दिखी वर्चस्व की लड़ाई सांसद कँवर सिंह तंवर और केबिनेट मंत्री चेतन चौहान में खींची तलवारे

अमरोहा  -पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन समारोह का नज़ारा आज थोड़ा तल्ख नज़र आया दो बड़े नेताओं के बीच छिड़े विवाद में लोग आपस मे बात करते नज़र आये और 10 मिनेट की देरी से पहुंचे सांसद प्रोग्राम बीच मे ही छोड़ कर चलते बने हालांकि पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम उन्हें मनाते भी नज़र आये लेकिन सांसद जी नही रुके ओर अपने समर्थकों के साथ वहां से चले गए जी हाँ यह कोई पहला मामला नहीं है जब अमरोहा में भारतीय जनता पार्टी में गुट बाज़ी की दास्तान सड़क पर दिखाई दी हो दरअसल ऐसे मामले पहले भी होते रहे है लेकिन दोनों दिग्गजों की लड़ाई में जब अधिकारी बीच में फंस जाते है तो कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिलता है जैसा आज देखने को मिला दरअसल अमरोहा में  पासपोर्ट ऑफिस का छेत्रिय कार्यालय का उद्घाटन किया गया और वही लड़ाई की वजह भी बन गया केबिनेट मंत्री चेतन चौहान जी ने कार्यालय का उद्घाटन कर दिया और मान्य सांसद जी का इंतज़ार भी नहीं किया बस इसी बात से सांसद जी नाराज़ होकर प्रोग्राम छोड़ कर चले गए और पासपोर्ट अधिकारी दुहाई देते रहे लेकिन सांसद जी नहीं रुके जब इस बारे में केबिनेट मंत्री जी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ...

रज़ा लाइब्रेरी में हुआ सेमिनार का आयोजन

रामपुर  -रज़ा लाइब्रेरी के सभागार हाॅल, रंगमहल में  चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार विषय “कला, संस्कृति और साहित्य के विकास में रियासत रामपुर का योगदान“ में विभिन्न शोधकर्ताओं एवं विद्वानों ने अपने-अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये। प्रो० एस० एम० अज़ीज़उद्दीन हुसैन, इतिहास विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली ने अपना विषय “एक तारीख़ी तजज़िया“ पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में तुर्कों की हुकूमत के क़ायम होने के बाद एक नये दौर का आग़ाज हुआ। इसलिए फौज़ के साथ-साथ उलेमा, मुशायक भी बड़ी तदाद में साथ आये। ये उलेमा अपने साथ किताबों के बड़े जख़ीरे ले कर आये और इसी के साथ हिन्दुस्तान उलूम इस्लामी के कुतुबख़ानों की बुनियादें पड़ीं। कहा कि रियासते रामपुर अंग्रेजों के जुल्मों का शिकार नहीं बना और ये बहुत बेहतर हुआ इसलिए सब तो लुट गये, देहली, लखनऊ, मैसूर लुट गया, अगर ये भी खत्म हो जाती तो जो सरपरस्ती नवाबीन रामपुर ने 1857 की तबाही के बाद इल्म, इल्मी, इल्मी जख़ीरों, दानिश्वरों की हुई वो नहीं सकती थी। नवाबीन रामपुर ने 1857 के बाद अहम मखतूतात खरीदे। प्रो० शहजाद अंजुम, उर्दू वि...

BJP विधायक की फिसली जुबान कहा - मैं मोदी की तरह जाति की राजनीति नहीं करता

उत्तर प्रदेश - भारतीय जनता पार्टी के विधायक की अचानक जुबान फिसल गई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया दिया। उत्तरप्रदेश के जलालपुर में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की तरह जात पात की राजनीति नहीं करता। हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी स्पीच को तोड़ा मरोड़ा गया है। गैस वितरण कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे विधायक उस समय सुर्खियों में आ गए, जब वे अपनी ही पार्टी पर आरोप लगा बैठे। वायरल हो रहे वीडियों के अनुसार इगलास सीट से विधायक राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि मैं कभी भी प्रधानमंत्री की तरह जात पात की राजनीति नहीं करता, मेरे लिए हिंदू और मुस्लिम सभी एक समान हैं। दिलेर ने कहा कि मुस्लिम यह बिल्कुल ना समझे कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो उन्हें नकारा जाएगा, पार्टी के लिए सभी एक समान हैं। कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक राजवीर सिंह दिलेर ने जनता से पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में समर्थन देने की अपील की। भाजपा विधायक ने कहा कि मैं आप सभी से गुजारिश करता ह...

3 फरवरी को फिरोजाबाद में शिवपाल करेगे रैली

                    अखिलेश यादव की पार्टी सपा से बगावत कर नई पार्टी बनाने वाले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बड़ा ऐलान किया। शिवपाल ने कहा है कि वह फिरोजाबाद से आम चुनाव लड़ेंगे।   उन्होंने अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। शिवपाल ने कहा कि जनता उसपर विश्वास कैसे करे, जिसने अपने बाप और चाचा को धोखा दिया है।  शिवपाल ने कहा , 3 फरवरी को फिरोजाबाद में मेरी रैली होनी है। उस दिन मैं वहां से लड़ने का ऐलान करूंगा। शिवपाल ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा, जो अपने बाप और चाचा को भी धोखा दे, बताओ ऐसे लोगों पर विश्वास किया जा सकता है? बताओ क्या-क्या नहीं किया मैंने। मैंने उसके पढ़ाई से लेकर के क्या-क्या नहीं किया। नेताजी (मुलायम सिंह) को कौन कहता था कि वह गुंडों के सरदार हैं। सपा में सारे लोग गुंडे हैं?

मप्रः किसान कर्जमाफी में घोटाले पर बोले कमल नाथ सख्त कार्यवही होगी

मध्यप्रदेश में कर्जमाफी के नाम पर घोटाले की ख़बरें आ रही हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्जमाफी प्रक्रिया में सामने आ रहे घोटाले की रकम को हजार करोड़ से ज्यादा का बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि ये घोटाला पिछली सरकार के कार्यकाल में भाजपा नेताओं और बैंक अफसरों ने मिलकर किया। इसकी जांच कराएंगे। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्‍होंने बुधवार को दो-तीन ऐसे लोगों से मुलाकात की जिन्‍होंने लोन नहीं लिया था फिर भी उनका नाम लिस्‍ट में था। इसी तरह लिस्‍ट में और भी गलत लोगों के नाम हैं जिनका कर्ज माफ कर दिया गया है। यह बड़ा घोटाला है, जो कि 2 हजार करोड़ से भी ज्‍यादा का है। मैं सख्‍त कार्रवाई करूंगा। 

अमेरिकी सुरक्षा प्रमुख के दावे "चुनाव के पहले भारत में हो सकते हैं दंगे" ने बड़ाई सुरक्षा एजेंसीओ की चिंता

संयुक्त राज्य अमेरिका के खुफिया विभाग प्रमुख ने भारत में जल्द सांप्रदायिक हिंसा होने की आशंका जताई है। अमेरिकी संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए खुफिया प्रमुख डान कोट्स ने कहा कि भारत में संसदीय चुनाव होने वाले हैं, और इससे पहले वहां दंगे हो सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि पीएम मोदी की पार्टी भाजपा हिंदू राष्ट्रवाद पर जोर डालती है तो दंगे होने की पूरी संभावना है। अमेरिका के सीनेट सलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस में कोट्स ने विश्व में आने वाले खतरों पर रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भाजपा शासित राज्यों में उनकी नीतियों की वजह से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। पार्टी के हिंदू राष्ट्रवादी अभियान को राज्यों के नेता हिंसा भड़काने का सिग्नल मान सकते हैं। खुफिया प्रमुख ने कहा कि जिस तरह से सांप्रदायिक हमलों की तादाद बढ़ रही है, भारत के मुस्लिम खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं। इससे इस्लामिक आतंकी समूहों को भारत में अपनी जड़ें जमाने का मौका मिलेगा। कोट्स ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध में मई से पहले तनाव बढ़ सकता है। बता दें कि मोदी सरकार का कार्यकाल भी म...

BJP विधायक ने की राहुल की तारीफ

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गोवा दौरे और मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीतय का हालचाल जानने से एक बीजेपी विधायक काफी प्रभावित हुए हैं. गोवा के डीप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक माइकल लोबो ने राहुल गांधी की तारीफ की है और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांध की सादगी और विनम्रता की प्रशंसा गोवा के लोगों और देशभर के लोगों द्वारा की जानी चाहिए. गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तथा BJP विधायक माइकल लोबो ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही सिंपल आदमी हैं और गोवा और देश को ऐसे ही नेताओं की ज़रूरत है. माइकल लोबो ने कहा, 'अस्वस्थ चल रहे हमारे मुख्यमंत्री की तबीयत का हाल जानने के लिए विशेष दौरे पर राहुल गांधी आए. उनकी सादगी और विनम्रता को सभी गोवावासियों और भारतीयों को सराहना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'वह एक बहुत ही सरल व्यक्ति हैं और उनके जैसे नेता की गोवा और भारत को आवश्यकता है.' लोबो ने कहा कि ' अपने निजी दौरे के दौरान राहुल गांधी विशेष तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने विधानसभा आए. उन्होंने उनकी तबीयत का हाल जाना और जल्द स्वस्...

शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को राज्यपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की

लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने शहीद दिवस के अवसर पर आज राजभवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा व चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय, लखनऊ के कलाकारों द्वारा बापू के प्रिय भजन व रामधुन प्रस्तुत किये गये। श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव सहित राजभवन के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।  राज्यपाल ने देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 से स्वतंत्रता प्राप्ति तक शहीद होने वाले सभी ज्ञात एवं अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि महात्मा गांधी का परिनिर्वाण दिवस पूरे देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। महात्मा गांधी से प्रेरणा प्राप्त करके हमें स्वच्छता, ग्राम्य विकास, स्वदेशी को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। महात्मा गांधी ने ऐसे समाज की कल्पना की थी जिसमें हर व्यक्ति सुख-समृद्ध हो तथा कहीं भी भ्रष्टाचार न हो और देश स्वावलम्बी बने। महात्मा गांधी का सपना था कि देश में रामराज ज...

डाॅ0 दिनेश शर्मा ने छात्रों को सम्मानित किया

लखनऊ: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आज यहाँ जे0डी0 गोयनका पब्लिक स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय इन्स्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में अपने माॅडल के साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 146 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी द्वारा प्रस्तुत माॅडल/प्रोजेक्ट का मूल्यांकन कर निर्णायक टीम द्वारा 16 माॅडल/प्रोजेक्ट चयनित किये गये।  मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में चयनित छात्र भविष्य के वैज्ञानिक हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पुरस्कार और प्रोत्साहन से छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया करेगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि सफलता के लिए समय का प्रबन्धन करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने भविष्य का निश्चय वर्तमान में ही करना होगा और इसी दिशा में प्रयास करें। जीवन में कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगामी परीक्षा के लिए भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। चयनित प्रतिभागियों को डाॅ0 दिनेश शर्मा ने प...

राज्यपाल नाईक बीटिंग दि रिट्रीट में शामिल हुए

लखनऊ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक आज पुलिस लाईन, लखनऊ में आयोजित गणतंत्र दिवस परिसमाप्ति समारोह (बीटिंग दि रिट्रीट) में शामिल हुए। परिसमाप्ति समारोह के बाद राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर राज्यपाल को सौपा गया जिसे राज्यपाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी को सौपा। इस अवसर पर लखनऊ के जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे। राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस परेड में सेना द्वारा उत्कृष्ट मार्च पास्ट के लिए प्रथम पुरस्कार 17 मराठा लाइट इन्फेन्ट्री रेजीमेंट तथा द्वितीय पुरस्कार 16 जाट रेजीमेंट को दिया। अर्द्धसैनिक बल में उत्कृष्ट मार्च पास्ट के लिये सशस्त्र सीमा बल को प्रथम और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। पुलिस मार्च पास्ट के लिये प्रथम पुरस्कार ए0टी0एस0 कमाण्डो उत्तर प्रदेश पुलिस को, द्वितीय पुरस्कार पी0ए0सी0 मध्य जोन एवं यू0पी0 होमगार्ड को संयुक्त रूप से तथा तृतीय पुरस्कार यू0पी0 पुलिस को दिया गया। परेड में शामिल स्कूली बच्चों के मार्च पास्ट के बालक गु्रप में एन0सी0सी0 लखनऊ ग्रुप को प्रथम पुरस्कार, यू0पी0 स...

प्रस्पा की प्रदेश कार्यकारणी की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई

लखनऊ - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की प्रदेश कार्यकारणी की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में पार्टी की ओर से आर्थिक व राजनीतिक प्रस्ताव को पेश किया गया । प्रस्ताव को प्रसपा के प्रदेश प्रमुख महासचिव वीरपाल सिंह यादव ने प्रदेश कार्यकारणी के समक्ष प्रस्तुत किया। आर्थिक व राजनैतिक प्रस्ताव का पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने ध्वनिमत से समर्थन किया । बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे सामने चुनौतियां बहुत हैं, हमारे ऊपर हमले भी बहुत हुए हैं लेकिन हमें घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि जनता हमारे साथ है । श्री यादव ने यह भी कहा कि मुझे अपने पार्टी के पदाधिकारियों पर पूरा भरोसा है । हमने 3 महीने से कम समय में जिस तरह का संगठन खड़ा किया है वह ऐतिहासिक है । श्री यादव ने आगे सपा-बसपा गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि यह बेमेल गठबंधन है, सच तो यह है कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने कभी समाजवादियों का सम्मान नहीं किया बल्कि बसपा सरकार में तो उनपर भयानक जुल्म ढाए गए । उन्होंने यह भी कहा कि यह स्वार्थहित में लिया गया फैसला है जिसका नतीजा चुनावी परिणाम में देखने को म...

1 फरवरी से बदल जाएगा आपके TV देखने का तरीका

नई दिल्ली- टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने केबल टीवी और डायरेक्ट टू होम सब्सक्रिप्शन के नियमों में बदलाव किए हैं जो 1 फरवरी से लागू हो जाएंगे। तब तक केबल ऑपरेटर्स और डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर अपने प्लान्स को जारी रख सकते हैं। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स इन प्लान्स से ज्यादा खुश नहीं हैं। क्योंकि इन प्रवाइडर्स के चैनल पैक्स में से यूजर्स के काम के कुछ चुनिंदा चैनल्स ही होते हैं। अपने मनपसंद चैनल्स को देखने के लिए उन्हें पूरे प्लान के पैसे देने होते हैं। यूजर्स ऐसे चैनल्स के लिए भी पैसे देते हैं जो उन्हें नहीं देखने होते हैं। इसी समस्या का निदान करने के लिए TRAI ने केबल टीवी के नियमों में बदलाव कर दिए हैं। इसके तहत यूजर्स को केवल उन्हीं चैनल्स का पैसा देना होगा जो वो देखना चाहते हैं। इससे सबसे यूजर्स की टीवी खर्च भी कम हो जाएगा। TRAI ने ब्रॉडकास्टर्स को कहा था कि उन्हें हर चैनल के टैरिफ और पैकेजेज यूजर्स को देने होंग। यूजर्स को केवल उन्हीं चैनल्स का शुल्क देना होगा जिसे वो देखना चाहत हैं। चैनल की कीमतों को सुनिश्चित करने के लिए, TRAI ने ब्रॉडकास्टर्स से हर चैनल के साथ उसक...

इस बीमारी से जूझ रहे है अनिल कपूर !

मुम्बई -  62 साल की उम्र में भी जवान दिखने वाले अनिल कपूर इस समय एक बड़ी पीड़ादायक बीमारी कैल्सीफिकेशन ऑफ शोल्डर से जूझ रहे हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए अनिल कपूर अप्रैल में जर्मनी जा रहें हैं। बता दें कि फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आने वाले हैं। इन दिनों वे फिल्म प्रमोशन में भी बिजी हैं। अनिल कपूर ने अपनी इस बीमारी के बारे में एक इंटरव्यू बताया। अनिल ने बताया- कि पिछले दो सालों से उनके राइट शोल्डर में कैल्शियम जमा हो रहा है। जिसके चलते उनके कंधे का पत्थर जैसा बनने की संभावना बढ़ गई है। अनिल कपूर इस बीमारी के इलाज के लिए अप्रैल 2019 में जर्मनी जाने वाले हैं। जहां उनका इलाज डॉ. मुलर वॉल्फहार्ट करेंगे। 15 साल पहले अनिल को टेंडिनिटिस नाम की बीमारी हुई थी। जिसका इलाज भी डॉ मुलर वॉल्फहार्ट ने ही किया था। इस बीमाारी में मसल्स और बोन्स आपस में चिपकने लगते हैं जिसके कारण असहनीय दर्द होता है। अनिल ने बताया कि 15 साल पहले उनके टखने ने घूमना बंद कर दिया था,लेकिन इलाज के बाद वे पूरी तरह ठीक हो गए थे। कंधा खराब होने का कारण अनिल कपूर ने फिल्मों में अपने स्टंट सीन खुद करना बताया है...

योगी ने कैबिनेट संग लगाई कुम्भ में डुबकी

      प्रयागराज।  प्रयागराज में चल रहे आस्था के महापर्व में मंगलवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पवित्र संगम में डुबकी भी लगाई। योगी के साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बाकी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे। सभी मंत्रियों ने संगम में स्नान किया। योगी के साथ कई सारे संत-महात्मा भी मौजूद थे। स्नान के अलावा सीएम योगी ने प्रयागराज में ही कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई।  

राफेल पर बयानबाजी के एक दिन बाद मनोहर पर्रिकर को देखने गोवा पहुंचे राहुल गांधी

गोवा -  राफेल डील विवाद के कारण राजनीतिक गलियारों में बयानबाज़ी जारी है। ऐसे में गोवा के सीएम मंत्री मनोहर पर्रीकर पर लगातार जुबानी हमले करने वाले राहुल गांधी ने पर्रीकर के दफ्तर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मनोहर पर्रीकर की अचानक हुई मुलाकात के कई कयास लगाए जा रहे हैं। हलांकि ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल कैंसर से जूझ रहे पर्रीकर का हालचाल लेने पहुंचे थे। कैंसर से लड़ रहे गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर अब भी सरकारी कामकाजों में लगे हुए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पर्रीकर से बातचीत को निजी मुलाकात बताते हुए एक ट्वीट किया है। ट्वीट में राहुल ने पर्रीकर को जल्द ठीक होने की कामना की। कई नेताओं के साथ मिलने पहुंचे राहुल की तस्वीर तो मीडिया ने कैद कर ली, लेकिन उन्होंने पत्रकारों से कोई भी बातचीत नहीं की।  

मायावती ने उड़ाया राहुल के बयान का मज़ाक

                  लखनऊ -  बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती कांग्रेस पर लगातार हमलावर है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी योजना को नकली योजना बताया है। मायावती सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि यह योजना तो भाजपा की गरीबी हटाओ की तरह नकली है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की लोकसभा चुनाव से पहले यह घोषणा लोकलुभावन है। कांग्रेस की इस घोषणा से देश चकित व आशंकित है। लोगों को लग रहा है कि यह भी उनके साथ वैसा ही छलावा व क्रूर मजाक तो नहीं है जो पूर्व की इनकी सरकारों का खासकर गरीबी हटाओ का बहुचर्चित नारा था। भाजपा की केंद्र सरकार विदेश से कालाधन वापस लाकर देश के हर गरीब को 15-20 लाख रुपया देकर उनकी गरीबी को दूर करने की घोषणा कर चुकी है। उनका वादा तो छलावा व वादाखिलाफी ही साबित हुआ है। अब कांग्रेस भी उस लाइन पर है।   बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को इस तरह की घोषणा करने से पहले अपने शासित राज्यों में लागू करके दिखाना चाहिए थ...

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट क्यों गई केंद्र सरकार?

नई दिल्ली : आखिर मोदी सरकार को अयोध्या में जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट क्यों जाना पड़ा? इसकी टाइमिंग को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि राम मंदिर पर आगे बढ़ने के बारे में सरकार के शीर्ष स्तर पर संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद ही मंथन शुरू हो गया था. इसी सत्र में मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकारी नौकरियों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में दस प्रतिशत आरक्षण देने का संविधान संशोधन बिल पारित कराया था. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में बीजेपी को नाराज सवर्ण समर्थकों को मनाने में काफी हद तक मदद मिली, लेकिन बीजेपी को मिले फीडबैक में यह कहा गया कि राम मंदिर पर भी सरकार को कुछ करना होगा, ताकि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन की काट खोजी जा सके.   शीर्ष नेतृत्व को राम मंदिर को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना  का एक नमूना दिल्ली के रामलीला मैदान पर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अध्यक्ष अमित शाह के भाषण के दौरान देखने को मिला. उन्होंने जैसे ही अयोध्या का नाम लिया देश के कोने-कोने से आए पार्टी के हजारों का...

राज्यपाल द्वारा सम्मानित हुए 41वें यू0पी0 स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप के विजेता

लखनऊ - । उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में यू0पी0 स्टेट राइफल एसोसिएशन एवं लखनऊ राइफल्स क्लब द्वारा आयोजित 41वें यू0पी0 स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप के 74 विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया, जिसमें 57 पुरूष तथा 17 महिला प्रतिभागी सम्मिलित हैं। इस अवसर पर लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव, विशेष सचिव डाॅ0 अशोक चन्द्र, उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम सिंह यादव सहित गर्वनिंगबाॅडी के सदस्य, पदाधिकारीगण व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागीगण उपस्थित थे।   राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश महत्व का प्रदेश है। उत्तर प्रदेश ने देश को अब तक 9 प्रधानमंत्री और एक राष्ट्रपति दिया है। आबादी की दृष्टि से केवल तीन देश अमेरिका, इण्डोनेशिया और चीन ही उत्तर प्रदेश से बड़े हैं। ऐसे उत्तर प्रदेश का शूटिंग रेज भी उतना ही शानदार होना चाहिए। राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वे राज्य सरकार से आग्रह करेंगे कि उत्तर प्रदेश के शान के अनुरूप शूटिंग रेंज बनाने का कार्य करें। मुख्यमंत्री योगी आदि...

राज्यपाल ने जॉर्ज फर्नांडीज के दुनिया से जाने पर दुख जताया

लखनऊ  -उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज वरिष्ठ राजनेता श्री जार्ज फर्नांडीज के निधन पर दुःख व्यक्त किया।  राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि जार्ज फर्नांडीज के निधन से राजनीति का एक तूफान थम गया है। जार्ज फर्नांडीज होटल मजदूर यूनियन से राजनीति में आये थे। उनके नेतृत्व में बस-टैक्सी एवं रेल यूनियन ने हड़ताल की जो देश की सबसे बड़ी हड़ताल के रूप में दर्ज है। जार्ज फर्नांडीज ऐसे नेता थे जो सदन में जनता एवं कामगारों की सशक्त आवाज थे। उन्होंने कहा ऐसे निर्भिक एवं मजदूरों के हितों हेतु लड़ने वाले योद्धा का निधन एक अपूरणीय क्षति है।   श्री नाईक ने जार्ज फर्नांडीज की स्मृतियों को ताजा करते हुये कहा कि 1967 में चैथी लोकसभा के चुनाव में दक्षिण मुंबई सीट से जार्ज फर्नांडीज ने कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी एस0के0 पाटिल को हराकर संसदीय राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने केवल दो पोस्टर से ही अपना चुनावी अभियान चलाया था, पहला ‘पानी’ तथा दूसरा ‘एस0के0 को भी हरा सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि जार्ज फर्नांडीज ने आपातकाल का विरोध किया जिस हेतु उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। राज्यपाल ने ...

अकरम अंसारी ने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया

लखनऊ । सदनों में शोषित ,वंचित और पसमांदा समाज के हक़ के लिए लड़ाई लड़नों वालों की तादाद लगातार कम होती जा रही है इस कारण पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकरम अंसारी ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाकर उनके हक की आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया है जिससे उनकी पार्टी से उनके हक़ की बात करने वाले लोग सदन में जाकर उनकी बात को उठायें। इसी सम्बंध में नवसृजित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकरम अंसारी द्वारा लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेस कर जन समाज पार्टी बनाये जाने की जानकारी दी गयी । अंसारी ने बताया कि उनका असली मक़सद समाज के सभी दबे कुचले और वंचित लोगों को उनका हक़ दिलाने के लिए प्रयास करना है । उनका संगठन लगभग 15 राज्यों में खड़ा हो चुका है । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होने बताया कि वह तय करेंगे कि आगामी लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर लड़ेगे इसका फैसला जल्दी कर लिया जायेगा । एक सवाल में जवाद अंसारी ने बताया कि उनकी पार्टी एक सी विचारधारा वालों से बात करेगी और उनके साथ अगर सीटों को लेकर समझौता हुआ तो साथ मिलकर भी चुनाव लडा जायेगा। 

इस लड़के को डेट कर चुकी है सारा अली खान

मुंबई - सारा अली खान  ने बॉलीवुड में अभी तक दो फिल्मों में काम किया है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' और रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिंबा'  में काम किया है. सारा  की  ये दोनों फिल्में हिट रही. सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने एक्स बॉव्यफ्रेंड के बारे में खुलासा किया है. सारा अली खान  फेमसली फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया,  "महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया  को डेट कर चुकी है. वीर पहाड़िया मुंबई के बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के बेटे हैं. इसके अलावा मेरी जिंदगी में कभी कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं रहा."

सीए परीक्षा में पहले और दूसरे नंबर पर आए दो मुस्लिम युवक

कोटा / कोडे -   वह अपने रिजल्ट  को  ऑनलाइन देखने की कोशिश कर रहा था। लेकिन धीमी गति से इंटरनेट कनेक्टिविटी एक कठिन खेल रही थी। तभी उसके  एक दोस्त ने फ़ोन पर उसको खुशखबरी सुनाई जिसे सुनकर उसे यकीन नहीं हो रहा था  एक दर्जी के बेटे, कोटा के शादाब हुसैन से मिलिए, जिन्होंने इस वर्ष चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) परीक्षा के लिए अपने पहले प्रयास में ही नंबर वन रैंक हासिल की । शादाब ने अपने जीवन में बहुत से परेशानियों का सामना किया है और उनके रास्ते में बहुत से रोड़े आए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। घर की आर्थिक दशा अच्छी नहीं थी इस कारण शादाब ने एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट की नौकरी करली।  सुबह 6 बजे से 10 बजे तक वह पढ़ाई करते थे  फिर 11 बजे से शाम 6 बजे तक जॉब करते थे घर आने  पर वह फिर पढाई में जुट जाते थे और देर रात तक पढाई किया करते थे। शादाब के घर में उनकी तीन बहने है और तीनो ग्रेजुएट है पिता  जिन्होंने मैट्रिक पास कर रखी  है पैसो की कमी की वजह से आगे पढाई नहीं कर पाए थे  दर्ज़ी का काम करने लगे  ।  शादाब...

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का 88 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली.  पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का मंगलवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। वह अल्जाइमर्स से पीड़ित थे। लिहाजा उन्हें कुछ याद नहीं रहता था।   1967 में पहली बार सांसद बने 3 जून 1930 को जन्मे जॉर्ज भारतीय ट्रेड यूनियन के नेता थे। वे पत्रकार भी रहे। वह मूलत: मैंगलोर (कर्नाटक) के रहने वाले थे। 1946 में परिवार ने उन्हें पादरी का प्रशिक्षण लेने के लिए बेंगलुरु भेजा। 1949 में वह बॉम्बे आ गए और ट्रेड यूनियन मूवमेंट से जुड़ गए। 1950 से 60 के बीच उन्होंने बॉम्बे में कई हड़तालों की अगुआई की।   फर्नांडीस 1967 में दक्षिण बॉम्बे से कांग्रेस के एसके पाटिल को हराकर पहली बार सांसद बने। 1975 की इमरजेंसी के बाद फर्नांडीस बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे। मोरारजी सरकार में उद्योग मंत्री का पद दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने वीपी सिंह सरकार में रेल मंत्री का पद भी संभाला। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार (1998-2004) में फर्नांडीस को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। कारगिल युद्ध के दौरा...

अखिलेश ने लगाई कुम्भ में डुबकी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ  में नेता भी डुबकी लगाने में पीछे नही हैं  यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुंभ पर संगम में डुबकी लगाई इसके बाद अखिलेश ने संगम स्थित बड़े हनुमानजी के दर्शन किए और फिर राष्ट्रीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज के कुंभ स्थित आश्रम में गए इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब सम्राट हर्षवर्धन यहां आते थे तो सब कुछ दान करके चले जाते थे सरकार ने अभी तक कुछ दान नहीं कियाण् हम चाहेंगे कि केंद्र सरकार यहां पर स्थित किला प्रदेश सरकार को दान कर दे कुंभ मेले में श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा में इसके सचिव नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों के साथ प्रसाद ग्रहण करने के बाद अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा  प्रदेश सरकार अगली कैबिनेट बैठक कुम्भ मेले में करने जा रही है योगी सरकार इस कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर इसे केंद्र के पास भेज दे कुंभ खत्म होते.होते कम से कम किला तो दिलवा दें। 

लालू यादव और उनके परिवार को आईआरसीटीसी मामले में मिली ज़मानत

नई दिल्ली -  आईआरसीटीसी घोटाले  में सोमवार को लालू प्रसाद यादव  के लिए एक राहत की खबर है  दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने  घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग केस में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादवए उनकी पत्नी राबड़ी देवीए पुत्र तेजस्वी यादव तथा अन्य को नियमित ज़मानत दे दी हैण् अदालत ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके तथा इतनी ही रकम का एक ज़मानती लाने पर नियमित ज़मानत दी है मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी।  जमानत मिलने के बाद लालू यादव के बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। 

सलमान खान की फिल्म भारत के टीजर ने मचाई धूम

मुंबई  -बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जब भी बड़े पर्दे पर आने की तैयारी करते हैं तो फैन्स भी सोशल मीडिया और इंटरनेट पर टूट पड़ते हैं. सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' का टीजर रिलीज हो चुका है. आलम तो यह है कि टीजर रिलीज होने के 48 घंटे के भीतर करीब 28 मिलियन व्यूज हो गए हैं. सलमान खान की 'भारत' का लंबे समय से इंतजार हो रहा था, और इस फिल्म में सलमान खान कई अंदाज में नजर आएंगे. सलमान खान 'भारत' में कई अंदाज में नजर आ रहे हैं. सलमान खान कभी नौ सेना में दिख रहे हैं तो कभी कोयले की खान में काम करते दिख रहे हैं. यही नहीं, सलमान खान सर्कस में भी काम करते नजर आ रहे हैं. 'भारत' का टीजर देखने के बाद यही बात जेहन में आती है कि ये फिल्म भी पूरी तरह से सलमान खान स्टाइल वाली रहने वाली है.

आखिर राहुल को इतनी नफरत का क्यों है एहसास - नक़वी

रामपुर  -  हेट पॉलिटिक्स के लिए लगातार घिरी रहने वाली पार्टी बीजेपी की तरफ से केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  के इस बयान  कि मैं चुनाव तो लड़ूंगा पर पलटवार करते हुए  तंज किया । उन्होंने हुए कहा   ............  कि किसी को भी किसी से नफरत नहीं करनी चाहिए लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा है की राहुल गांधी को इतनी नफरत का एहसास क्यों होने लगा है यह समझ नहीं आ रहा है।            

आज़म खान ने बताया कि आखिर क्यों दिया गया पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न

रामपुर -  पूर्व राष्ट्रपति और कोंग्रेसी नेता  प्रणब मुखर्जी को जब भारत रत्न दिए जाने की सूचना  मिली तो उन्होंने कहा था कि “I don’t know whether I deserve it”.  शायद उन्हें भी यह समझ नही आया  कि आखिर क्यों भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है।  भले ही वह खुद जानते हों या न जानते हों लेकिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान  यह अच्छी तरह जानते हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी को भारत रत्न क्यों दिया गया इस बात का खुलासा उन्होंने किया रामपुर में जब वह पत्रकारों से रू ब रू थे । रिपोर्टर डायजेस्ट संवाददाता के इस सवाल के जवाब में कि क्या प्रणब मुखर्जी जी को भारत रत्न दिए जाने के पीछे कोई राजनीति है, आज़म खान  ने कहा , ... नहीं कोई राजनीति नहीं है उन्होंने आर एस एस के हेड क्वार्टर जाने की दावत कुबूल की थी बाहर हाल आरएसएस को कुछ तो उसके बदले में देना था ।       यह पूछे जाने पर कि बंगाल में काफी पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं अमित शाह जी तो क्या इस कदम को आप उस से जो...

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने झंडा फहराया

रामपुर  -26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर आज पुलिस लाइन में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी उसके बाद परेड ग्राउंड में परेड के दौरान सलामी ली और उनको शस्त्र की फायरिंग कर सलामी दी इस दौरान जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा सहित जिले के सभी अधिकारीगण मौजूद थे और भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ता भी मौजूद थे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जिन पुलिस कर्मियों ने अच्छा कार्य किया था उनको केंद्रीय मंत्री ने सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया इस दौरान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि देश तरक़्क़ी की ओर बढ़ रहा है और हम लोगों ने जो वादे किए थे वह पूरे हो रहे और हम चाहते हैं कि देश में भाईचारा बना रहे और सब लोग मिलजुलकर इस गणतंत्र दिवस को मनाए