प्रस्पा की प्रदेश कार्यकारणी की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई
लखनऊ - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की प्रदेश कार्यकारणी की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में पार्टी की ओर से आर्थिक व राजनीतिक प्रस्ताव को पेश किया गया । प्रस्ताव को प्रसपा के प्रदेश प्रमुख महासचिव वीरपाल सिंह यादव ने प्रदेश कार्यकारणी के समक्ष प्रस्तुत किया। आर्थिक व राजनैतिक प्रस्ताव का पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने ध्वनिमत से समर्थन किया । बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे सामने चुनौतियां बहुत हैं, हमारे ऊपर हमले भी बहुत हुए हैं लेकिन हमें घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि जनता हमारे साथ है । श्री यादव ने यह भी कहा कि मुझे अपने पार्टी के पदाधिकारियों पर पूरा भरोसा है । हमने 3 महीने से कम समय में जिस तरह का संगठन खड़ा किया है वह ऐतिहासिक है । श्री यादव ने आगे सपा-बसपा गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि यह बेमेल गठबंधन है, सच तो यह है कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने कभी समाजवादियों का सम्मान नहीं किया बल्कि बसपा सरकार में तो उनपर भयानक जुल्म ढाए गए । उन्होंने यह भी कहा कि यह स्वार्थहित में लिया गया फैसला है जिसका नतीजा चुनावी परिणाम में देखने को मिल जायेगा । सपा-बसपा गठबंधन पर जिन्हें अहंकार है वह जल्द ही चकनाचूर हो जायेगा । भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि इन लोगों को जनता नकार चुकी है, भाजपा सरकार व मोदी का इकबाल मर चुका है । भाइयों-बहनों बोलने वाले नरेन्द्र मोदी को कोई नहीं सुनना चाहता। उन्होंने आगे कहा कि आज देश विषम परिस्थितिओं से गुजर रहा है । आज के समय में किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक, युवा, महिलाएं, व्यवसायी सभी दुखी हैं । इनकी परेशानी कोई सुनने वाला नहीं है । राजनीतिक पार्टियां सड़कों पर आने के बजाय बंगलों की राजनीति कर रही हैं । हम समाजवादी लोग हैं, हमने आंदोलन कर हमेशा खुद को साबित किया है। संघर्ष के दम पर हमने सरकारें बदली हैं और सत्ता में भी आये हैं । बैठक के अंत में पूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडिस के निधन पर 2 मिनट का मौन रख शोक मनाया गया। इसके बाद श्री यादव ने कहा कि महान समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन से एक युग का अंत हो गया। ‘रिबेल विद्आउट ए पॉज़’ के नाम से प्रसिद्ध जार्ज साहब की कमी समाजवादी धारा से जुड़े हर आंदोलन को हमेशा महसूस होगी।
प्रदेश कार्यकारणी की इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयदा शादाब फातिमा, प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर लाल लोधी, पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद शुक्ला, महासचिव रामनरेश मिनी, प्रमुख महासचिव वीर पाल सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष फरहत हसन खां, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव कुमार बेरिया, मुख्य प्रवक्ता डॉ सीपी राय, प्रसपा बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्र, महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना राठौर, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष शम्मी वोहरा, प्रदेश महासचिव अभिषेक सिंह आशू, प्रदेश महासचिव अनीता श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री कमाल युसूफ मलिक, पूर्व मंत्री, जयप्रकाश यादव, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक मानिक चन्द्र यादव, पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली, प्रवक्ता इरफान मलिक ,ई. अरविंद यादव आदि लोग उपस्थित थे
टिप्पणियाँ