आज़म खान ने बताया कि आखिर क्यों दिया गया पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न


रामपुर -  पूर्व राष्ट्रपति और कोंग्रेसी नेता  प्रणब मुखर्जी को जब भारत रत्न दिए जाने की सूचना  मिली तो उन्होंने कहा था कि “I don’t know whether I deserve it”.  शायद उन्हें भी यह समझ नही आया  कि आखिर क्यों भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है।  भले ही वह खुद जानते हों या न जानते हों लेकिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान  यह अच्छी तरह जानते हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी को भारत रत्न क्यों दिया गया इस बात का खुलासा उन्होंने किया रामपुर में जब वह पत्रकारों से रू ब रू थे । रिपोर्टर डायजेस्ट संवाददाता के इस सवाल के जवाब में कि क्या प्रणब मुखर्जी जी को भारत रत्न दिए जाने के पीछे कोई राजनीति है, आज़म खान  ने कहा ,


... नहीं कोई राजनीति नहीं है उन्होंने आर एस एस के हेड क्वार्टर जाने की दावत कुबूल की थी बाहर हाल आरएसएस को कुछ तो उसके बदले में देना था । 

     यह पूछे जाने पर कि बंगाल में काफी पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं अमित शाह जी तो क्या इस कदम को आप उस से जोड़कर देखते हैं?

आज़म खान ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जी को सलाह देते हुए कहा,,

,,,, पैर जरूर पसारे लेकिन यह खयाल रखें के नीचे तेजाब ना हो ।

टिप्पणियाँ