मायावती ने उड़ाया राहुल के बयान का मज़ाक
लखनऊ - बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती कांग्रेस पर लगातार हमलावर है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी योजना को नकली योजना बताया है। मायावती सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि यह योजना तो भाजपा की गरीबी हटाओ की तरह नकली है।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की लोकसभा चुनाव से पहले यह घोषणा लोकलुभावन है। कांग्रेस की इस घोषणा से देश चकित व आशंकित है। लोगों को लग रहा है कि यह भी उनके साथ वैसा ही छलावा व क्रूर मजाक तो नहीं है जो पूर्व की इनकी सरकारों का खासकर गरीबी हटाओ का बहुचर्चित नारा था। भाजपा की केंद्र सरकार विदेश से कालाधन वापस लाकर देश के हर गरीब को 15-20 लाख रुपया देकर उनकी गरीबी को दूर करने की घोषणा कर चुकी है। उनका वादा तो छलावा व वादाखिलाफी ही साबित हुआ है। अब कांग्रेस भी उस लाइन पर है।
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को इस तरह की घोषणा करने से पहले अपने शासित राज्यों में लागू करके दिखाना चाहिए था। पहले उनको इस तरह की कोई घोषणा करने से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व पंजाब में लागू करना चाहिए थे। कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को इस प्रकार की कोई घोषणा करने से पहले सोचना चाहिए कि वह केवल छलावा व हवा-हवाई नहीं लगे बल्कि उन्हें विश्वास हो कि राज्यों में सफलतापूर्वक लागू होने के बाद देश में भी सभी जगह इनका सफल संचालन हो सकता है। मायावती ने कहा कि वैसे भी तो विश्वसनीयता के मामले में कांग्रेस तथा भाजपा दोनों ही सरकारों का रिकार्ड ऐसा अच्छा नहीं रहा है कि जनता इन पर आसानी से विश्वास कर ले। इनके चुनावी वायदे व घोषणा-पत्र आदि पर तो लोगों को बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा हैं। इन दोनों के अगर कोई फैसले अगर लागू भी हुए तो केवल दिखावटी ही साबित हुए हैं, जो जग-जाहिर हैं।
टिप्पणियाँ