अकरम अंसारी ने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया


लखनऊ । सदनों में शोषित ,वंचित और पसमांदा समाज के हक़ के लिए लड़ाई लड़नों वालों की तादाद लगातार कम होती जा रही है इस कारण पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकरम अंसारी ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाकर उनके हक की आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया है जिससे उनकी पार्टी से उनके हक़ की बात करने वाले लोग सदन में जाकर उनकी बात को उठायें। इसी सम्बंध में नवसृजित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकरम अंसारी द्वारा लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेस कर जन समाज पार्टी बनाये जाने की जानकारी दी गयी । अंसारी ने बताया कि उनका असली मक़सद समाज के सभी दबे कुचले और वंचित लोगों को उनका हक़ दिलाने के लिए प्रयास करना है । उनका संगठन लगभग 15 राज्यों में खड़ा हो चुका है । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होने बताया कि वह तय करेंगे कि आगामी लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर लड़ेगे इसका फैसला जल्दी कर लिया जायेगा । एक सवाल में जवाद अंसारी ने बताया कि उनकी पार्टी एक सी विचारधारा वालों से बात करेगी और उनके साथ अगर सीटों को लेकर समझौता हुआ तो साथ मिलकर भी चुनाव लडा जायेगा। 


टिप्पणियाँ