अमरोहा में फिर दिखी वर्चस्व की लड़ाई सांसद कँवर सिंह तंवर और केबिनेट मंत्री चेतन चौहान में खींची तलवारे


अमरोहा -पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन समारोह का नज़ारा आज थोड़ा तल्ख नज़र आया दो बड़े नेताओं के बीच छिड़े विवाद में लोग आपस मे बात करते नज़र आये और 10 मिनेट की देरी से पहुंचे सांसद प्रोग्राम बीच मे ही छोड़ कर चलते बने हालांकि पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम उन्हें मनाते भी नज़र आये लेकिन सांसद जी नही रुके ओर अपने समर्थकों के साथ वहां से चले गए जी हाँ यह कोई पहला मामला नहीं है जब अमरोहा में भारतीय जनता पार्टी में गुट बाज़ी की दास्तान सड़क पर दिखाई दी हो दरअसल ऐसे मामले पहले भी होते रहे है लेकिन दोनों दिग्गजों की लड़ाई में जब अधिकारी बीच में फंस जाते है तो कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिलता है जैसा आज देखने को मिला दरअसल अमरोहा में  पासपोर्ट ऑफिस का छेत्रिय कार्यालय का उद्घाटन किया गया और वही लड़ाई की वजह भी बन गया केबिनेट मंत्री चेतन चौहान जी ने कार्यालय का उद्घाटन कर दिया और मान्य सांसद जी का इंतज़ार भी नहीं किया बस इसी बात से सांसद जी नाराज़ होकर प्रोग्राम छोड़ कर चले गए और पासपोर्ट अधिकारी दुहाई देते रहे लेकिन सांसद जी नहीं रुके जब इस बारे में केबिनेट मंत्री जी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की सांसद जी देर से आये तो इसमें नाराज़ होने जैसी तो कोई बात नहीं थी
उधर इस मामले में जब मीडिया ने पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम जी से जानकारी करनी चाही तो पहले तो पासपोर्ट अधिकारी प्रोटोकॉल समझाते हुए मंत्री जी को बड़ा बताने लगे फिर बाद में अपनी मजबूरी भी बताते हुए बोले की में मंत्री जी को कैसे प्रेशराईस कर सकता था की आप थोड़ा इंतज़ार कर लीजिये
केबिनेट मंत्री चेतन चौहान और सांसद कँवर सिंह तंवर में आपसी खींचतान का यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह के हालात सामने आये हो लेकिन बड़ा सवाल यह है की दोनों नेताओ के इस मन मुटाओ और झगडे के कारण आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका क्या असर पड़ेगा इसे पार्टी नेतृत्व को समझना ही होगा वरना परिणाम समझना कोई मुश्किल नहीं



 


टिप्पणियाँ