अमित शाह के महागठबंधन पर दिए गए बयान "अगर महा गठबंधन सत्ता में आया तो हफ्ते में 1 दिन मायावती 1 दिन अखिलेश और एक दिन ममता रहेंगी पीएम" .. पर आज़म खान का पलटवार
रामपुर- अमित शाह के महागठबंधन पर दिए गए बयान "अगर महा गठबंधन सत्ता में आया तो हफ्ते में 1 दिन मायावती 1 दिन अखिलेश और एक दिन ममता रहेंगी पीएम" .. पर पलटवार करते हुए आजम खान ने कहा...
देखिए वो इस बात के लिए परेशान ना हो ...बिल्कुल परेशान ना हों, इस बारे में सोचें कि.. जिस सीबीआई और ई डी का इस्तेमाल करते रहे हैं उसका क्या होगा ,सत्ता की फिक्र ना करें जिनको तख्त मिलता है उन्हें तख्ता भी मिलता हैं। तो तख्त वाले लोग कोई ऐसा काम ना करें कि तख्ते का इंतजाम इतिहास करें,परवाह ना करें जो भी होगा अच्छा होगा.. पहले वो रुखसत हों।
टिप्पणियाँ