राज्यपाल नाईक बीटिंग दि रिट्रीट में शामिल हुए



लखनऊ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक आज पुलिस लाईन, लखनऊ में आयोजित गणतंत्र दिवस परिसमाप्ति समारोह (बीटिंग दि रिट्रीट) में शामिल हुए। परिसमाप्ति समारोह के बाद राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर राज्यपाल को सौपा गया जिसे राज्यपाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी को सौपा। इस अवसर पर लखनऊ के जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस परेड में सेना द्वारा उत्कृष्ट मार्च पास्ट के लिए प्रथम पुरस्कार 17 मराठा लाइट इन्फेन्ट्री रेजीमेंट तथा द्वितीय पुरस्कार 16 जाट रेजीमेंट को दिया। अर्द्धसैनिक बल में उत्कृष्ट मार्च पास्ट के लिये सशस्त्र सीमा बल को प्रथम और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। पुलिस मार्च पास्ट के लिये प्रथम पुरस्कार ए0टी0एस0 कमाण्डो उत्तर प्रदेश पुलिस को, द्वितीय पुरस्कार पी0ए0सी0 मध्य जोन एवं यू0पी0 होमगार्ड को संयुक्त रूप से तथा तृतीय पुरस्कार यू0पी0 पुलिस को दिया गया। परेड में शामिल स्कूली बच्चों के मार्च पास्ट के बालक गु्रप में एन0सी0सी0 लखनऊ ग्रुप को प्रथम पुरस्कार, यू0पी0 सैनिक स्कूल को द्वितीय तथा सेन्ट जोजफ इण्टर कालेज सीतापुर रोड लखनऊ एवं सिटी मान्टेसरी स्कूल अलीगंज प्रथम लखनऊ को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया। परेड में मार्च पास्ट बालिका ग्रुप में एन0सी0सी0 लखनऊ को प्रथम, सेन्ट जोजफ माण्टेसरी स्कूल ब्लाक सी राजाजीपुरम् लखनऊ को द्वितीय तथा सिटी माण्टेसरी स्कूल गोमती नगर लखनऊ को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

परेड में सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य हेतु सिटी माण्टेसरी स्कूल महानगर कैम्पस को ‘गंगा अब कुछ मांग रही है’ के लिये प्रथम, लखनऊ पब्लिक कालेज गोमती नगर लखनऊ को ‘जागरूक मतदाता, भविष्य विधाता’ के लिये द्वितीय, लखनऊ पब्लिक स्कूल आनन्द नगर लखनऊ को ‘रंग तिरंगे नू’ के लिये तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ड्रिल हेतु सेण्ट जोजफ इण्टर कालेज ठाकुरगंज लखनऊ को ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ के लिये प्रथम, सिटी माण्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ को ‘तिरंगा हमारी शान’ के लिये द्वितीय तथा लखनऊ पब्लिक कालेज वृन्दावन लखनऊ को ‘खेलोगे तो खिलोगे’ के लिये तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में बैण्ड वादन हेतु भी पुलिस, आर्मी एवं विद्यालयों को पुरस्कार प्रदान किये गये।

इसी प्रकार सरकारी विभागों की झाँकियों में प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण को दिया गया। द्वितीय स्थान उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं उ0प्र0 वन विभाग को तथा तृतीय स्थान उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड को दिया गया। सेन्टर फाॅर ई-गवर्नेन्स (उत्तर प्रदेश सरकार की समिति) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। परेड में शामिल विद्यालयों की झाँकियों में सिटी माण्टेसरी स्कूल को प्रथम, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कालेजेज को द्वितीय, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स गाइड को तृतीय एवं अमीनाबाद इण्टर कालेज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 

समारोह में 35 पी0ए0सी0 एवं मिलिट्री के बैण्ड, पाइप्स एवं ड्रम्स बैण्ड द्वारा तेज चाल, धीमी चाल सहित ‘देशों का सरताज भारत’, ‘सारे जहाँ से अच्छा’, ‘आओं बच्चों तुम्हे दिखाएं’, ‘जहां डाल-डाल पर’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’, ‘कदम-कदम बढ़ाये जाये’, ‘ताकत वतन की’ एवं अन्य देशभक्ति के गीतों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में 11 गोरखा राइफल रेजीमेन्टल सेन्टर, राजपूत रेजीमेन्टल सेन्टर, ए0एम0सी0 सेन्टर एण्ड कालेज, 17 आसाम रेजीमेन्ट, पी0ए0सी0 ब्रास बैण्ड, होमगार्ड ब्रास बैण्ड एवं पाइप बैण्ड ने भाग लिया

टिप्पणियाँ