सलमान खान की फिल्म भारत के टीजर ने मचाई धूम
मुंबई -बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जब भी बड़े पर्दे पर आने की तैयारी करते हैं तो फैन्स भी सोशल मीडिया और इंटरनेट पर टूट पड़ते हैं. सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' का टीजर रिलीज हो चुका है. आलम तो यह है कि टीजर रिलीज होने के 48 घंटे के भीतर करीब 28 मिलियन व्यूज हो गए हैं. सलमान खान की 'भारत' का लंबे समय से इंतजार हो रहा था, और इस फिल्म में सलमान खान कई अंदाज में नजर आएंगे. सलमान खान 'भारत' में कई अंदाज में नजर आ रहे हैं. सलमान खान कभी नौ सेना में दिख रहे हैं तो कभी कोयले की खान में काम करते दिख रहे हैं. यही नहीं, सलमान खान सर्कस में भी काम करते नजर आ रहे हैं. 'भारत' का टीजर देखने के बाद यही बात जेहन में आती है कि ये फिल्म भी पूरी तरह से सलमान खान स्टाइल वाली रहने वाली है.
टिप्पणियाँ