इस लड़के को डेट कर चुकी है सारा अली खान


मुंबई -सारा अली खान  ने बॉलीवुड में अभी तक दो फिल्मों में काम किया है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' और रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिंबा'  में काम किया है. सारा की  ये दोनों फिल्में हिट रही. सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने एक्स बॉव्यफ्रेंड के बारे में खुलासा किया है. सारा अली खान  फेमसली फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया,  "महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया  को डेट कर चुकी है. वीर पहाड़िया मुंबई के बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के बेटे हैं. इसके अलावा मेरी जिंदगी में कभी कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं रहा."




टिप्पणियाँ