मध्यप्रदेश में कर्जमाफी के नाम पर घोटाले की ख़बरें आ रही हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्जमाफी प्रक्रिया में सामने आ रहे घोटाले की रकम को हजार करोड़ से ज्यादा का बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि ये घोटाला पिछली सरकार के कार्यकाल में भाजपा नेताओं और बैंक अफसरों ने मिलकर किया। इसकी जांच कराएंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने बुधवार को दो-तीन ऐसे लोगों से मुलाकात की जिन्होंने लोन नहीं लिया था फिर भी उनका नाम लिस्ट में था। इसी तरह लिस्ट में और भी गलत लोगों के नाम हैं जिनका कर्ज माफ कर दिया गया है। यह बड़ा घोटाला है, जो कि 2 हजार करोड़ से भी ज्यादा का है। मैं सख्त कार्रवाई करूंगा।
टिप्पणियाँ