सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सी.बी.आई अदालत के फैसले से अक़्ल हैरान है कि दोषी कौन है - अध्यक्ष जमीअत उलमा-ए-हिंद मौलाना सैयद अरशद मदनी ने बाबरी मस्जिद के दोषियों के सम्बंध में दिए गए फैसले पर आश्चर्य वयक्त किया

नई दिल्ली, : सी.बी.आई. की विशेष अदालत ने 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद शहीद करने वाले सभी दोषियों को बाइज़्ज़त बरी कर दिया है जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अध्यक्ष जमीअत उलमा-ए-हिंद मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि दिन की रोशनी में बाबरी मस्जिद को शहीद किया गया, दुनिया ने देखा कि किन लोगों ने अल्लाह के घर को अपवित्र किया और उसे ध्वस्त कर दिया। दुनिया ने यह भी देखा कि किन लोगों के संरक्षण में मस्जिद शहीद हुई और कौन लोग उत्तर प्रदेश की सत्ता पर विराजमान थे, इसके बावजूद सी.बी.आई. ने जो फैसला सुनाया वह हैरान करने वाला है। अध्यक्ष जमीअत उलमा-ए-हिंद मौलाना मदनी ने कहा कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीमकोर्ट की पांच सदस्यीय संवैधानिक बैंच ने बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि संप्त्ति अधिकार मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए यह माना था कि बाबरी मस्जिद का निर्माण किसी मंदिर को तोड़ कर नहीं किया गया था, इसलिए बाबरी मस्जिद के अंदर मूर्ती रखने और फिर उसे तोड़ने को आपराधिक कार्य क़रार दिया था और यह भी कहा था कि जिन लोगों के उकसाने पर यह काम किया गया वह भी मुजरिम हैं फिर सवाल यह है कि जब बाबरी मस्जिद शहीद की गई और शह...

बाराबंकी : 1 अक्टूबर को होगा 150वीं गांधी जयन्ती वर्षगांठ समारोह का समापन

बाराबंकी। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा 1978 से निरन्तर आयोजित होने वाले गांधी जयन्ती समारोह के संयोजक राजनाथ शर्मा ने एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 125वीं एवं 150वीं वर्षगांठ मनाने का अवसर प्राप्त हुआ। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट कई वर्षों से महात्मा गांधी का जन्मदिवस गाँधी सप्ताह के रुप में मना रहा है। विगत् वर्ष 150वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन वर्तमान उप राज्यपाल जम्मू कश्मीर राज्य मनोज सिन्हा ने किया था। जिसका समापन इस वर्ष 1 अक्टूबर 2020 को वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष मिश्रा करेंगे। जोकि वह गांधीवादी के अलावा एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं। श्री शर्मा ने बताया कि कल गाँधी भवन में महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब की शुरुआत होगी। जिसका लोगो (प्रतीक चिन्ह) मुख्य अतिथि द्वारा लॉन्च किया जायेगा। यह क्लब महात्मा गाँधी की 150वीं वर्षगांठ के रुप में हमेशा यादगार रहेगा।  श्री शर्मा ने बताया कि इस क्लब में हाॅकी, फुटबाल, बैट मिंटन, टेनिस, क्रिकेट के राष्ट्रीय खिलाड़ी को सलाहकार के रूप में शामिल किया जायेगा। जिससे कि वर्तमान में खेल के गि...

प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथरस की घटना पर पूछे सवाल कहा कैसे मुख्यमंत्री हैं आप ?

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश  प्रियंका गांधी जी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथरस की घटना पर सवाल पूछे है प्रियंका के पूछा कि 1  - परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया ? 2 - पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए ? ३- और कब तक चलेगा ये सब ? 4 - कैसे मुख्यमंत्री हैं आप ?

बाबरी विध्वंस केस में CBI कोर्ट के फैसले को HC में देंगे चुनौती : ज़फ़रयाब जिलानी

लखनऊ : राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद केस में मुस्लिम पक्ष की ओर से केस की पैरवी करने वाले वकील जफरयाब जिलानी ने बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से हम लोगों ने कोर्ट में एप्लीकेशन दिया था। अयोध्या के कुछ गवाहों की तरफ से अदालत में एप्लीकेशन दिलवायी गयी थी। ये ऐसे लोग थे, जिनके मकान उस समय जलाये गये थे। हालांकि वो एप्लीकेशन खारिज कर दी गयी थी। हम अपने आप को विक्टिम समझते हैं इस केस के मुसलमान इस केस के पीड़ित हैं इसलिए हम इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने बाबरी मस्जिद ढहाने के केस में सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है।  6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में जो हुआ उस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया। अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। विशेष अदालत ने फैसला सुनाते हुए पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बीजेपी के सीनियर...

बिग ब्रेकिंग : अयोध्या मामले में सभी 32 आरोपी बरी

लखनऊ : अयोध्या मामले में सभी 32 आरोपी बरी , न्यायालय ने माना कि घटना अचानक हुई थी , मस्जिद गिराने की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी , कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी किया , मामले में लालकृष्ण अडवाणी , मुरलीमनोहर जोशी समेत 49 आरोपी थे  जिसमे 17 की मौत हो चुकी है।  38 आरोपियों पर अदालत ने आज फैसला सुनाया जिन्हे बरी कर दिया गया। फैसला सुनाने वाले जज एस.के. यादव का आज ही हो रहा है कार्यकाल। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी 32 अभियुक्तों को बरी कर दिया है।विशेष न्यायाधीश ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं है।न्यायाधीश ने साथ ही कहा कि ये विध्वंस सुनियोजित नहीं था6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में जो हुआ उस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया। विशेष अदालत ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत कुल 32 आरोपियों को बरी कर दिया है। मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट जाएगा। मुस्लिम पक्ष की तरफ से जफरयाब जीलानी ने कहा कि ये फैसला कान...

अर्नब गोस्वामी को उसी के शो में शोएब चौधरी ने सिखाया सबक , कहा - जाहिल-गंवार और नेशनल जोकर

नई दिल्ली : अपने शो पर आम तौर पर आपा खोने और शो पर आए मेहमानो की बेइज़्जती करने वाले न्यूज़ एंकर अर्नब गोस्वामी सबक़ सिखाया टीवी प्रोड्यूसर  शोएब चौधरी   ने शो के दौरान ही अर्नब को कह डाला जाहिल-गंवार और नेशनल जोकर ,  दरअसल शनिवार के रोज़ अर्नब गोस्वामी अपने शो “पूछता है भारत”  में सुशांत सिंह राजपूत ममले में अभिनेत्रियों से हो रही पूछताछ पर डिबेट कर रहे थे जिसमें फिल्म प्रोडूसर शोएब चौधरी भी शामिल हुए। डिबेट के दौरान शोएब चौधरी अपने हाथ में चाय और बिस्किट लेकर बैठे चाय का आनन्द ले रहे थे कि इतने में ही अर्नब ने शोएब से कहा कि एक्टिंग मत करो…इसी को लेकर अर्नब अपने गेस्ट शोएब चौधरी से बदतमीज़ी करने लगा। शोएब से रहा नहीं गया और उसने भी अर्नब को खूब खरी- खोटी सुनाई। अर्नब गोस्वामी और फिल्म व् टीवी प्रोड्यूसर शोएब चौधरी  के बीच जमकर बहस हुई। शोएब चौधरी ने अर्नब गोस्वामी को फटकारते हुए ‘नेशनल जोकर’ बता दिया। इतना ही नहीं शोएब चौधरी ने अर्नब से कहा,” तेरे जैसा जाहिल पत्रकार मैंने पिछले 10 साल में नहीं देखा। शोएब चौधरी ने कहा "जाहिल अर्नब गोस्वामी" अर्नब ने शोएब को जब झूठ...

जयपुर : आईपीएल में सट्‌टेबाजी:जयपुर में ज्वैलरी कारोबारी का परिवार घर से चला रहा था सट्‌टा, 15 किलो चांदी और 8 लाख रुपए बरामद

जयपुर : आईपीएल में सट्‌टेबाजी:जयपुर में ज्वैलरी कारोबारी का परिवार घर से चला रहा था सट्‌टा, 15 किलो चांदी और 8 लाख रुपए बरामद पुलिस गिरफ्त में पिता-पुत्र और भतीजा। पूछताछ में सामने आया कि एक वेबसाइट 'डाइमंडएक्स्च 9' के जरिए सट्टा लगवाया जा रहा था शहर में मंगलवार को पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 8 लाख 20 हजार रुपए कैश, 15 किलो से ज्यादा वजन की चांदी की सिल्ली भी आरोपियों के पास से जब्त की गई। इसके अलावा, 14 मोबाइल फोन, 2 एलईडी, 2 लैपटॉप, वाई-फाई राउटर और अन्य उपकरण भी पुलिस को मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्याम नगर के एक मकान में मुंबई और बेंगलुरु के मैच पर सट्टा लगाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए श्याम नगर के मकान पर छापा मारा गया। ऑनलाइन ले रखी थी सट्टे की लाइन : आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उनके द्वारा एक वेबसाइट 'डाइमंडएक्स्च 9' के जरिए सट्टा लगवाया जाता था। इसमें चेन्नई निवासी धर्मीचंद से लाइन लेकर नीचे बाकी लोगों को सट्टे की लाइन देता है। कार्रवाई के दौरान महेंद्र कुमार अग्रवाल, ...

सगीर अहमद समाजवादी आन्दोलन के ईमानदार स्तम्भ थे : राजनाथ शर्मा

बाराबंकी। सगीर अहमद समाजवादी आन्दोलन के ईमानदार स्तम्भ थे। वह समाजवाद को जीने वाली परंपरा के योद्धा रहे हैं। उनके पूरे जीवन पर सादगी और समाजवाद की मुहर लगी थी। उनका आचरण, विचार, पहनावा, रहन-सहन और बातचीत समाजवाद की चलती फिरती मिसाल थी। वह जब तक जीवित रहे उनका बाराबंकी से आत्मीय रिश्ता रहा।  यह बात गांधी भवन में गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के सदस्य एवं वरिष्ठ समाजवादी चिन्तक सगीर अहमद के निधन पर आयोजित शोकसभा में ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने कही। इस दौरान उनके चित्र पर माल्र्यापण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।  श्री शर्मा ने बताया कि सगीर अहमद गांधी ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य थे। वह 1978 से होने वाले गांधी जयन्ती समारोह कार्यक्रम में अजीवन अतिथि रहे। सन 1953 में सगीर साहब आचार्य नरेन्द्र देव से प्रभावित होकर समाजवादी युवजन सभा में शामिल हुए। उन्होंने आचार्य नरेन्द्र देव, डा0 राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, मधुलिमये, जार्ज फर्नाडिस, चन्द्रशेखर जैसे समाजवादी नेताओं के साथ समाजवादी आन्दोलन को अपने संघर्षों से सींचा। उनके समाजवादी विचार युवा पीढी को सदैव दिशा प्रदान करते रहेंगे।...

नागौर राजस्थान: कुम्हारी दरवाजा रोड पर संदिग्ध मौत के मामले में, हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज, आरोपी की हुई गिरफ्तारी, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव किया सुपुर्द।

नागौर शहर के कुम्हारी दरवाजा क्षेत्र में शनिवार रात को करीबन 9 बजे के करीब युवक अबरार पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी  कुम्हारवाड़ा शहरी लोहारों का मोहल्ला की हुई संदिग्ध मौत के मामले में रात को 2:15 बजे हत्या के मामले में एफ आई आर दर्ज की गई धारा 302 के तहत। परिजनों द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी करने व शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग पर अड़े रहने के कारण रविवार सुबह तक मृतक का नहीं हो सका पोस्टमार्टम। मृतक के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर हो गए इकट्ठा, परिजनों ने नागौर वृर्ताधिकारी विनोद कुमार से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, जिस पर कोतवाली पुलिस तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी जगदीश हाल निवासी कुम्हारी दरवाजा गांव गोवा खुर्द को गिरफ्तार करके लेकर आई कोतवाली थाना, इस दौरान भारी संख्या में लोग थाने के बाहर हो इकट्ठे जिसे कोतवाली पुलिस व आर ए सी के जवानो के द्वारा वहां से हटाया गया, आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद मृतक के परिजन मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए हुए राजी। मृतक के परिजन व पुलिस पहुंची नागौर के जवाहरलाल ...

समाजवादी चिन्तक सगीर अहमद का हुआ निधन

बाराबंकी। आचार्य नरेंद्र देव से समाजवाद का कखहरा सीखने वाले समाजवादी चिन्तक सगीर अहमद ने आज जीवन को अलविदा कह दिया। उनका आज बरेली के निजी अस्पताल में सुबह निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। वह समाजवादी संत परम्परा के मूर्धन्य विभूति थे। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य थे। धर्मनिरपेक्ष राजनेता थे। सादगी पसंद इंसान थे। उनका सम्पूर्ण जीवन समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे गरीबी, अशिक्षा, असमानता के खिलाफ लड़ते बीता।  यह जानकारी गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने बताया कि सगीर अहमद ने अपना पूरा जीवन समाजवादी मूल्यों और विचारधारा के प्रति सत्य निष्ठा संग निर्वहन करते व्यतीत किया। ईमानदारी उनका सबसे बड़ा आभूषण था। सगीर अहमद भारत, पाकिस्तान और बंग्लादेश का महासंघ बनाओं मुहिम की पक्षधर थे। बाराबंकी से उनका बेहद गहरा रिश्ता था। गांधी जयन्ती के कार्यक्रम में उनकी विशेष रूचि रहती थी। सही मायने में वह स्व. चन्द्रशेखर जी के वैचारिक उत्तराधिकारी भी थे। उनका रहन-सहन, बोली-विचार, खाना-पान सब समाजवादी था। वे क्रिकेट और अंग्रेजी के सख्त विरोधी थे। सगीर साहब ...

वक्फ जायदाद के अतिक्रमणकारियों को सीकर की हिदायत मां से सबक लेना चाहिए। - दादी बिलकिस का टाईम मेगनीज मे नाम शाया हुवा ओर हिदायत मां का नाम क्षेत्र के लोगो के दिलो मे समाया।

सीकर।               भारत भर की तरह राजस्थान के हर हिस्से मे भी अधिकांश सक्षम लोगो द्वारा वक्फ जायदादो पर अतिक्रमण करने के मामले अक्षर उजागर होते रहे एवं होते आ रहे है। पीछले दिने राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जब शेखावाटी के सीकर जिले के दौरे पर आकर वक्फ जायदादो पर हुये अतिक्रमण का जायजा लेकर अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुये वक्फ जायदाद बचाओ मे लगे सामाजिक कारकूनो को अतिक्रमण हटवाने का भरोसा दिलवाने के मध्य सीकर शहर के व्यस्तम क्षेत्र की रहने वाली एक हिदायत मां ( बदला हुवा नाम) नामक महिला ने अपने पति के इंतेकाल के कुछ महिनो बाद ही अपना आबाई मकान अल्लाह पाक की रजा के लिये वक्फ करके इतिहास रच दिया है। वही वक्फ जायदाद पर अतिक्रमण करने वाले एवं वक्फ जायदादो पर टेढी नजर रखने वालो के लियें हिदायत का कदम उठा दिया। बताया जाता है कि हिदायत मां द्वारा वक्फ की गई जमीन वाले क्षेत्र की एक एक इंच जमीन काफी कीमती मानी जाती है।                अपना आबाई घर वक्फ करके मकानात को स्वयं खड़े होकर कल शहीद करवाकर सामाजिक कारकूनो...

अलग - अलग चार्जेज़ के नाम पर कुछ इस तरह लूटता है अपने ग्राहकों को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)

नई दिल्ली।  देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने करोड़ों खाताधारकों से तगड़ा चार्ज वसूल रहा है। बैंक पैसे जमा करने से लेकर निकालने तक पर शुल्क लगाता है। एक तय लिमिट के बाद अगर किसी ने बैंक में अपने खाते में पैसा जमा किए या निकाले तो यह शुल्क देना पड़ता है। इसके अलावा एसबीआई ने अपने ग्राहकों पर पेनाल्टी भी लगाता है। यह पेनाल्टी मामूली सी चूकों पर वसूली जाती है। ऐसे में अगर आपका भी बैंक खाता एसबीआई में तो सावधान रहें। क्योंकि एसबीआई पेनाल्टी वसूलने में देरी नहीं करता है। आइये जानते हैं कि एसबीआई कितनी फीस और पेनालटी वसूलता है। अब जानिए पैसे निकालने पर कितनी लगती है पेनाल्टी - अगर आपके बैंक खाते में औसत मंथली बैलेंस 25000 रुपये तक है, तो आप केवल 3 बार ही फ्री में खाते से पैसे निकाल सकते हैं। वहीं अगर आपके एसबीआई बैक खाते में औसत मंथली बैलेंस 25000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक है, तो आप महीने में 10 बार खाते से फ्री में पैसा निकाल सकते हैं। वहीं 50000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक एवरेज बैलेंस होने पर आप 15 बार फ्री में पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके एसबीआई बै...

डा ० भीमराव अम्बेडकर एजूकेशनल वेलफेयर सोसइटी ने सड़क सुरक्षा , एड्स जागरूकता , एंव महिला जागरूकता व कोविङ 19 , और स्कूल चलो अभियान पर आयोजित किया कार्यक्रम

। डा ० भीमराव एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी जनपद मुरादाबाद द्वारा जनपद बुलन्दशहर में लगभग 2 माह पूर्व से एड्स जागरूकता अभियान , कोविड , महिला जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा संस्था के मध्याम से स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम तथा गाँव - गाँव जाकर इस बीमारी तथा इन अभियानो के प्रति जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है । संस्था प्रबन्धक श्री अमित सिंह ने बताया कि इस्तेमाल की हुई निडिल का प्रयोग न करे । इस्तेमाल किया हुआ ब्लेड का प्रयोग न करे । इस तरह की और भी कई सारी जानकारियाँ संस्था के द्वारा जनपद बुलन्दशहर में दी गयी । ग्राम पंचायत मानकपुर विकास क्षेत्र बुलंदशहर जनपद बुलन्दशहर में यातायात नियमों का शिविर लगाकर बताये गये । डा ० नजीबुर्रहमान बताया हम सब को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए इससे हम और मेरा परिवार सुरक्षित रहे । अनवर गाजी ने बताया कि जीवन बहुत अनुमोल है जिसकी सुरक्षा करना हमारी आपकी जिम्मेदारी है । गाँव के प्रधान  अहमद हसन जी डा ० भीमराव एजुकेशनल वेलफेयर सोसयटी की पूरी टीम का आभार प्रकट किया । और कैम्प को समाप्त करने की घोषणा की इस मौके पर मोहम्मद इमरान , अनवर गाजी नजीबुर्र...

वक्फ बोर्ड राजस्थान के नये चेयरमैन के लिये अभी से लॉबिंग शूरु-विधायक भी जोर आजमाईश करने मे लगे।

जयपुर।               पीछले पेंतीस दिन जयपुर व जैसलमेर की होटलो मे बाड़ेबंदी मे रहने वाले कांग्रेस विधायकों के साथ साथ मानेसर की होटल मे रहकर शह व मात का खेल खेलकर आने वाले कांग्रेस विधायकों को जैसे तैसे करके संतुष्ट करके पुरे पांच साल मुख्यमंत्री रहने की तमन्ना दिल मे पाले रखने वाले अशोक गहलोत अब विधायकों को लाभ का पद देने के लिये अलग से अध्यादेश लाकर संसदीय सचिव, व बोर्ड-निगम का चेयरमैन बनाकर उन्हें लालबत्ती देकर चुप करने की राजनीतिक हलको मे चर्चा गरम है।               पिछली भाजपा सरकार के समय 9-मार्च 2016 को अबूबक्र नकवी वक्फबोर्ड के चेयरमैन बने थे उनकी सदस्यता को लेकर टोंक के नजीर अहमद ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया ओर कोर्ट ने उनकी सदस्यता को रद्द किया तो चैयरमैन पद खाली होने के करीब अठराह महिने बाद कांग्रेस सरकार ने तीन रिक्त सदस्य पद पर डा.खानू खान सहित तीन सदस्यों का मनोनयन किया। उसके बाद उपचुनाव मे डा.खानू खान बोर्ड के निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित हुये। डा.खानू खान का 8-मार्च 2021को कार्यकाल पुरा होने से करीब पां...

पकिस्तान से रिहा होकर आज रीवा पंहुचेगा अनिल साकेत - राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने उठाया था संसद मे मामला

रीवा, । पकिस्तान के लाहौर जेल में चार साल से सजा काट रहे रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अन्तर्गत ग्राम छदनहाई के अनिल साकेत की रिहाई हो गई है, अनिल के साथ भारत के साथ 320 बन्दियों को विदेश मंत्रालय की पहल पर पकिस्तान से वापस लाने का रास्ता साफ हुआ है। समाचार पत्रों के माध्यम से अनिल साकेत के पाकिस्तान के लाहौर जेल में बन्द होने की खबर प्रकाश मे आने के बाद राज्यसभा सांसद म0प्र0 कांग्रेस कमेटी विछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजमणि पटेल ने उक्त मामले का संज्ञान मे लेकर 15 जुलाई 2019 को स्पेशल मेन्शन के तहत राज्यसभा मे उठाया था, अनिल के गुमशुदा होने की रिपोर्ट उनके पिता बुद्धसेन साकेत ने 10 जनवरी 2015 को लिखाई थी, पुलिस तथा समाचार पत्रों के माध्यम से लम्ब समय बाद पता चला कि अनिल लाहौर जेल में कैदी है। श्री पटेल ने सदन मे प्रश्न उठाते हुये कहा कि अनिल के पकिस्तान जेल में बन्द होने की खबर से जिले एवं क्षेत्र में विशेष कर अनुसूचित जाति समाज में भय एवं निराशा का वातावरण है। उन्होने विदेश मंत्री से इस मुद्दे पर तत्काल पहल करने की मांग की थी। संसद मे प्रश्न उठने के बाद विदेश मंत्रालय ने पत्र व्यवहार...

अस्थियां गंगा मे प्रवाहित करने के लिये मुफ्त यात्रा की मंजूरी।

जयपुर।           मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि अपनों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार आने-जाने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों से निःशुल्क यात्रा कराने के लिए शुरू की गई ‘मोक्ष कलश योजना-2020‘ को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है।              इस योजना में नोडल एजेंसी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम होगा जबकि वित्त पोषक विभाग देवस्थान विभाग होगा। योजना के तहत हुए समस्त व्यय के भुगतान की व्यवस्था देवस्थान विभाग द्वारा की जाएगी।             उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण अपनों की अस्थियों के विसर्जन के लिए इंतजार करने वाले परिवार के दो सदस्यों को अस्थि कलश के साथ हरिद्वार आने-जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों से निःशुल्क यात्रा की सुविधा शुरू की थी। यात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण, उन्हें गंतव्य स्थल तक लाने-ले जाने की व्यवस्था, यात्रा के दौरान प्रदान की जाने वाली सुविधा से सम्बन्धित कार्य राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किए जाएंगे।     ...

पुर्व वार्ड पंच शुभकरण की हत्या का पर्दाफ़ाश,प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी को जिंदा जलाया, सीसीटीवी फुटेज से तीन गिरफ्तार

सीकर, । पिपराली के पलासिया गांव में स्कूटी सहित बगड़ी निवासी शुभकरण की हत्या कर जलाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। जिसके साथ अवैध संबंध ही हत्या की वजह बने। एएसपी डा. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले में उत्तरप्रदेश के सहारनपुर निवासी मुख्य अभियुक्त मधुर कुमार पुत्र महिपाल सिंह कश्यप को उत्तरप्रदेश से दस्तयाब किया है। जबकि सहारनपुर निवासी 30 वर्षीय अमित कुमार उर्फ कन्हैया तथा झुंझुनूं की खेतड़ी व हाल ही में पीहर तारपुरा में रह रही 35 वर्षीय संजू देवी पत्नी उमेश कुमार स्वामी को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि शुभकरण स्वामी के संजू देवी के साथ अवैध संबंध थे। लेकिन, बाद में संजू झाडफ़ूंक करने वाले सहारनपुर निवासी अमित के संपर्क में आ गई। जिसके बाद इन दोनों के संजू और अमित के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए थे। दोनों के बीच फोन पर बात भी होने लगी। जिसकी जानकारी शुभकरण को होने पर उसने इसका विरोध किया। जो संजू को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने प्रेमी के साथ मिलकर शुभकरण को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। खास ...

आदित्य चौधरी को NSUI का राष्ट्रीय संयोजक (NOB) नियुक्त किया गया

लखनऊ - भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की राष्ट्रीय प्रभारी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संयुक्त सचिव  रुचि गुप्ता व NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष  नीरज कुंदन ने लखनऊ निवासी व NSUI लखनऊ के पूर्व जिला अध्यक्ष व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र  आदित्य चौधरी को NSUI का राष्ट्रीय संयोजक (NOB) नियुक्त किया है।   आदित्य चौधरी कई वर्षों से संगठन में सक्रिय हैं तथा संगठन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं तथा छात्र हितों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे। आदित्य चौधरी NSUI मध्य जोन में प्रदेश संयोजक, प्रदेश मीडिया प्रभारी, कार्यालय प्रभारी जैसे तमाम महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं।  आदित्य चौधरी को राष्ट्रीय संयोजक (NOB) नियुक्त होने पर यूपी कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता  दीपक सिंह MLC, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व के.के.सी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष  मनोज तिवार, NSUI राष्ट्रीय सचिव व मध्य जोन के प्रभारी शौर्यवीर सिंह, NSUI सोशल मीडिया वाइस चेयरमैन  हर्ष बिसारिया व तमाम वरिष...

पंचायत चुनाव-2020 पहले चरण की 1003 ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्र 

  जयपुर,   पंचायती राजस्थान के प्रथम चरण की 1003 सरपंचों और 1355 वार्ड पंचों के लिए 19 सितंबर को प्रातः 10 से 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। आयोग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 20 सितंबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 20 सितंबर को नाम वापसी के समय के बाद कर दी जाएगी।  श्री राजपुरोहित ने बताया कि 27 सितंबर तक मतदान दल निर्वाचन स्थल पर पहुंचेंगे और 28 सितंबर (सोमवार) प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। 29 सितंबर को सरपंच का चुनाव होगा। सचिव ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों के प्रस्तुत करने के समय केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान मास्क लगाना ना भूलें, दो गज की दूरी रखें और समूह या झुंड में भी नहीं रहें।

पढऩे के लिए किराये पर लिये मकान से संदिग्ध अवस्था में मिले छह महिला- पुरुष*

  *सीकर:* शहर में एक मकान से संदिग्ध अवस्था में तीन पुरुष व महिला पकड़े जाने का मामला सामने आया है। सिटी डिस्पेन्सरी नंबर दो के पास ये एक किराये के मकान में मिले। जिनकी नजदीकी लोगों ने शिकायत की थी। कोतवाली पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। एसआई विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मकान मालिक इस्लाम उर्फ मुन्ना पुत्र युसुफ कच्छावा, गोगामेड़ी के पास निवासी प्रेमप्रकाश सैनी पुत्र द्वारका प्रसाद सैनी, दीनवा लक्ष्मणगढ़ निवासी कैलाशचंद सैनी उर्फ राजा सैनी पुत्र आशाराम सैनी, रेशमा उर्फ लक्ष्मी पुत्री जगदीश बर्मण निवासी बीरसपुरा पन्ना मध्यप्रदेश हाल कालकाजी दिल्ली, माहदुन खान उर्फ गुडिय़ा पत्नी युसुफ खान निवासी परगना पश्चिम बंगाल, संगीता पत्नी आनंद निवासी गोविंदपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।पड़ौसी ने की शिकायत पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं पिछले कुछ दिनों से मकान में आकर रूकी हुई थी। पड़ोस के लोगों ने उनकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए उनकी शिकायत की थी। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर उनसे पूछताछ की। इस पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस की टीम पहुंची तो पुलिसकर्मियों से ही...

जोधपुर में तस्करी की आशंका को लेकर DRI की टीम सादा वर्दी में कर रही थी वाहनों की चेकिंग व्यापारी के गार्ड ने बदमाश समझकर चलाई गोली, एक गम्भीर घायल

जोधपुर।      जोधपुर जिले के बिलाड़ा के निकट खारिया मीठापुर में शुक्रवार सुबह सोने की तस्करी की आशंका में जांच करने गई राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम पर सोने के एक व्यापारी के गार्ड ने गोली चला दी। गोली टीम के साथ गए एक स्वतंत्र गवाह के लगी। गंभीर रूप से घायल गवाह को इलाज के लिए जोधपुर लाया गया है। सिविल ड्रेस में बगैर पुलिस के डीआरआई की टीम के कार को घेरते ही लूट की आशंका से घबरा कर गार्ड ने गोली दाग दी। गोली डीआरआई टीम की कार का पिछला कांच तोड़ते हुए अंदर बैठे गवाह की पीठ में जा लगी। डीआरआई की टीम को सूचना मिली थी कि इन दिनों जोधपुर का एक व्यापारी व्यापक स्तर पर बगैर बिल के सोना लेकर आ रहा है। इस व्यापारी के यहां आज जयपुर से सोने की खेप पहुंचने वाली थी। इस पर डीआरआई की टीम ने खारिया मीठापुर के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस बीच जयपुर से इनोवा कार में सवार होकर आए तीन लोगों को रोका गया। इस कार में दो चालक व एक गार्ड जोधपुर के एक व्यापारी का साढ़े पांच किलोग्राम सोना लेकर आ रहे थे। सिविल ड्रेस में कुछ लोगों के कार को घेरते ही लूट की आशंका से कार के भीतर से ही गार्ड...

डार्क जॉन व टीएसपी क्षेत्र सहित तृतीय श्रेणी शिक्षकों व प्रबोधकों के भी हों तबादले...! - शिक्षक संघ रेसटा ने की स्थानांतरण नीति के अनुसार तबादले करने की मांग...!

 सीकर:- शिक्षक संघ एलिमेंट्री सैकेंडरी टीचर एसोसिएशन रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद एवं प्रदेश महिला मंत्री विमला महरिया ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों व प्रबोधकों के भी स्थानांतरण करने की मांग की है।       प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन धर्मेन्द्र कुमार धर्मी एवं सीकर जिलाध्यक्ष देवी सिंह मीना ने बताया कि  राज्य सरकार ने बुधवार को तबादलों से रोक हटाकर शिक्षा विभाग में कार्यरत केवल प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता व द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। जबकि तृतीय श्रेणी शिक्षक वर्षों से तबादलों की बाट जो रहे है। सरकार द्वारा लंबे समय बाद तबादलों से बैन हटाकर शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान दी गई है लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नही करना इन शिक्षकों के साथ धोखा है।           प्रदेश महिला मंत्री विमला महरिया ने बताया कि राज्य में शिक्षा विभाग में लगभग 4 लाख 55 हजार के करीब कर्मचारी है जिनमे सर्वाधिक संख्या तृतीय श्रेणी शिक्षकों की है जो लंबे समय से तबादलों...

एनएसयूआई ने राजधानी लखनऊ में मनाया राष्ट्रीय रोजगार दिवस।

लखनऊ : देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही बेरोज़गारी के मुद्दे को लेकर आज NSUI द्वारा राजधानी लखनऊ में  आज दिनांक 17 सितंबर 2020 को आशियाना क्षेत्र राष्ट्रीय संयोजक  एनएसयूआई व NSUI लखनऊ के पूर्व जिला अध्यक्ष  आदित्य चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस मना कर विरोध दर्ज किया गया।  आदित्य चौधरी ने कहा कि आशा है कि सरकार अति शीघ्र युवाओं की मांग को और दर्द को समझते हुए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप  आदित्य चौधरी, भानु प्रताप पांडे, शशांक सिंह, आनंद बहादुर सिंह, धीरज पांडेय व तमाम एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पंचायत चुनाव के लिए बिहार से लाया 658 किलो डोडा पोस्त जब्त

जोधपुर. कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने गुड़ा बिश्नोइयान के पास बालाजी नगर की झांगुओं की ढाणी के खेत से मंगलवार को 658 किलो डोडा पोस्त जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। आरोपी पंचायत चुनाव के मद्देनजर यह मादक पदार्थ बिहार से लेकर आया था। सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि बालाजी नगर ग्राम पंचायत की झांगुओं की ढाणी निवासी नैनाराम बिश्नोई के खेत में मादक पदार्थ की खेप आने की सूचना मिली। तलाशी लेने पर गायों के लिए बने बाड़े में चारे के बीच छुपाकर रखे प्लास्टिक के कट्टों में 658 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नैनाराम (39) पुत्र रामूराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। ट्रक में लेकर आया था डोडा आरोपी नैनाराम ट्रक चालक है। वह दो दिन पहले ही ट्रक लेकर घर लौटा था। वह बिहार-झारखंड सीमावर्ती चंपारन गांव के पास किसी व्यक्ति से डोडा पोस्त की खेप लेकर आया था। वह पंचायत चुनाव के दौरान ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में था।

चंबल नदी पार करते समय नाव डूबी, 25 से 30 लोगों के डूबने की आशंका।

  जयपुर।              राजस्थान के बूंदी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक बूंदी के चंदा खुर्द इलाके में चंबल नदी पार करते समय नाव डूब गई. इस घटना में 25 से 30 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि राजस्थान में हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था, जिसकी वजह से हादसे ने भयानक रूप ले लिया. माना जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे.             खबरों के मुताबिक नाव में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. इतना ही नहीं हादसे का शिकार हुई नाव में कई मोटरसाइकिलें भी रखी हुई थीं. राहत की बात ये है कि नाव पलटने के बाद नदी में डूबे लोगों को बचाने के लिए वहां कई स्थानीय लोग आ गए. स्थानीय ग्रामीणों के अलावा प्रशासन भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गया. ताजा जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव कार्य जारी है. मौके पर जिले के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं और हालातों का जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रशासन को राहत कार्य शुरु करने के आदे...

शिया वक़्फ़ बोर्ड पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी हुए कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ : शिया वक़्फ़ बोर्ड पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी हुए कोरोना पॉजिटिव  वसीम रिज़वी ने बयान  जारी कर कहा कि "मैं 15/09/20 को रामपुर के न्यायालय परिसर अपने विरुद्ध चल रही जांच में संयोग करने गया था, वहाँ से वापस आने पर मेरी सूंघने की शक्ति गायब हो गई, हमने कोविड 19 की जांच करवाई तो वो पॉजिटिव आई है। जो लोग भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये है वो अपनी जांच करवा लें, और कट्टरपंथी मुल्ला बिल्कुल खुश मत हो,हम कोरोना को हरा कर जल्दी ही वापस आयेगे। "

प्रभारी महासचिव अजय माकन का प्रभाव सरकार पर नजर आने लगा।

जयपुर।               कांग्रेस की केंद्रीय राजनीतिक के मजबूत स्तम्भ व गांधी परिवार के नजदीकी माने जाने कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री अजय माकन के राजस्थान का प्रभारी महामंत्री बनने पर राजस्थान के कांग्रेस से जुड़े प्रमुख नेताओं से सम्भागवार संवाद कार्यक्रमों मे आने वाले सुझावों मे से कुछ सुझावों पर सरकार पर असर नजर आने लगा है।                प्रभारी महामंत्री अजय माकन के संवाद कार्यक्रम के तहत अजमेर व जयपुर सम्भाग के नेताओं से मिलते हुये बिजली की दर बढने, तबादलो पर से प्रतिबंध हटाने व जिले के प्रभारी मंत्रियों द्वारा कोराना काल मे भी भूमिका ठीक से नही निभाने को लेकर आवाज मुखर होना बताया जा रहा था। पूर्व मे उर्जा मंत्री अजय माटन ने बिजली के मामले को भी अच्छी तरह समझ लिया बताते है। अधीकांश प्रभारी मंत्रियों के प्रति उनके जिले के जनप्रतिनिधि व नेताओं मे नाराजगी के सूर उठते देखे गये थे। सीकर के तत्तकालीन प्रभारी मंत्री रघू शर्मा के खिलाफ सीकर मे कोराना मरीजो की बढती तादाद व जिले से दूर रहने को लेकर दांतारामगढ़ के तेज त...

उमर ख़ालिद की गिरफ़्तारी पर जयपुर में विरोध प्रदर्शन, उठी UAPA रद्द करने की गूंज।

जयपुर।             भारत की राजधानी दिल्ली में फ़रवरी में हुए नागरिकता कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शन के बाद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में भड़के सांप्रदायिक दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने बीते रविवार जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया। खालिद पर अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के अलावा 18 अन्य धाराएँ लगाई गई हैं जिसके बाद उन्हें सोमवार को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।            उमर की गिरफ्तारी के बाद देश के कई हिस्सों से तमाम जानी मानी हस्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस की इस कार्यवाही के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया, इसी क्रम में मंगलवार (15 सितंबर) को जयपुर के गांधी सर्किल पर प्रदेश की स्टूडेंट कम्युनिटी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया।           प्रदर्शन में विरोध दर्ज कराने पहुंची CPI नेता निशा सिद्धू ने कहा कि, दिल्ली दंगों में पुलिस की कार्यवाही पूर्वाग्रह से ग्रसित है, जिसको गिरफ्तार करना चाहिए वो तो खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस तमाम छात्रों और कार्यकर...

राजस्थान : गहलोत सरकार का बड़ा फैसला,अब निजी चिकित्सालय व लैब में जीएसटी सहित 1200 रुपए में होगी कोरोना जांच

  सीकर, 15 सितम्बर । प्रदेश में निजी चिकित्सा संस्थानों और लैबों में कोविड-19 की जांच की निर्धारित दरें कम की गई हैं। अब यह जांच 1200 रुपए में हो सकेंगी। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट, रिएजेन्टस, वीटीएम किट तथा अन्य कंज्यूमेबल्स की कीमतों में आई कमी तथा आमजन को कम कीमतों पर जांच सुविधा उपलब्ध कराने को दृष्टिगत रखते हुए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं  विषय-विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले में भी अब  निजी चिकित्सालय व लैब में कोरोना वायरस की जांच निर्धारित दर पर सकेंगी। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोडा ने मंगलवार को आदेश भी जारी किया है। इस आदेश के अनुसार आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 की धारा 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एनएबीएल मान्यता प्राप्त एवं आईसीएमआर से कोविड-19 की जांच के लिए अनुमोदित नि...

जयपुर में कोरोना ने अब तक के सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़े, मौतों का आंकड़ा भी 300 पार  

         जयपुर। पिछले एक महीने के दौरान तेजी से बढ़ी कोविड़ संक्रमितों की संख्या के चलते जयपुर जिला अब जोधपुर से एक बार वापस आगे निकल गया है। सोमवार को जयपुर में 345 नए संक्रमितों के बाद कुल संख्या 15332 और जोधपुर में 245 नए संक्रमितों के साथ 15300 हो गई। इधर, एक बार वापस निजी जांच लैबों में कोरोना जांच की कीमत को लेकर सवाल उठे हैं। बताया जा रहा है कि कोविड टेस्ट की लागत अब वापस कम हो गई है। जिसके चलते इसके दाम कम करने की मांग भी उठी है। एसएमएस पुलिस चौकी खाली करवाई इधर, डीसीपी राहुल जैन ने बताया कि एसएमएस पुलिस चौकी में एक हैड़ कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर चौकी स्टाफ को थाने पर लगा दिया गया। हैड़ कांस्टेबल के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मि यों को होम आइसोलेशन किया गया है। फिलहाल चौकी का काम मोती डूंगरी थाने से संचालित होगा। यहां इतने नए संक्रमित आदर्श नगर 3, बगरू 12, बनीपार्क 1, बापू नगर 1, बस्सी 3, भांकरोटा 7, चाकसू 2, चांदपोल 1, सिविल लाइंस 1, सी-स्कीम 1, दूदू 4, दुर्गापुरा 24, घाटगेट 1, गोनेर रोड 1, गोपालपुरा 8, गुर्जर की थड़ी 3, हरमाड़ा 1, जगतपुरा 3...

धौलपुर पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले महिला सहित चार आरोपी गिरफतार।

धौलपुर 15 सितंबर। जिले में एक महिला सहित चार जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिन्होंने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे थे इस मामले की जांच सीआईडी सीबी ने की थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने बताया कि रेलवे मे सरकारी नोकरी का झांसा देकर आठ लाख रूपये की ठगी के ईनामी आरोपी  अनीता शर्मा उर्फ आशा पत्नी कैलाश चन्द जाति ब्राहम्ण उम्र 48 साल निवासी सुन्दरपुर थाना दिहोली के साथ कैलाश चन्द पुत्र जगदीश प्रसाद जाति ब्राहम्ण उम्र 53 साल निवासी सुन्दरपुर थाना दिहोली, राकेश शर्मा पुत्र रामेश्वरदयाल जाति ब्राहम्ण उम्र 54 साल निवासी रेलवे स्टेशन के पीछे नीग गंगा उज्जैन थाना नीलगंगा जिला उज्जैन म0प्र0 तथा श्याम तिवारी पुत्र मुकेश तिवारी जाति ब्राहम्ण उम्र 32 साल निवासी रन्छोर पुरा हाल बाईपास पिनाहट रोड राजाखेडा थाना राजाखेडा हाल 14 बी नीलमार्गी मित्रा रॉ सरकार बगान थाना टाला जिला कलकत्ता प0 बंगाल को गिरफतार किया है।  उन्होंने बताया कि अंकित पचौरी पुत्र  रामरूप पचौरी ब्रहाम्ण निवासी मांगरोल थाना मनिया जिला धौलपुर ने 19.08.2020 को थाना मनिया पर मुकदमा दर्ज करा...

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम, पुलिस ने 4 युवतियों समेत 3 युवकों को दबोचा

  बालोतरा(बाड़मेर) : बड़े शहरों की तर्ज पर बालोतरा शहर में खुले स्पा सेंटरों पर भी जमकर अनैतिक काम हो रहा है. रिफाइनरी को लेकर शहर में रौनक बढ़ने से स्पा सेंटर संचालको ने बालोतरा की ओर रुख कर दिया. जहां पर मसाज की आड़ में बाहरी युवतियों से अनैतिक काम करवाया जा रहा है.  देह व्यापार की सूचना मिलने पर हुई कार्रवाई: हुस्न के शौकीन युवा इन स्पा सेंटरों की ओर आकर्षित हो रहे है. ऐसे में पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई को अंजाम देते हुए पचपदरा रोड पर एक स्पा सेंटर पर रेड मारते हुए संदिग्ध हालात में युवक और युवतियों को पकड़ा है. बालोतरा DYSP सुभाष खोजा ने बताया कि शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार होने की जानकारी मिली थी जिस पर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार: बालोतरा शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा लम्बे समय से फल फूल रहा है, पूर्व में भी पुलिस ने दबिश दी लेकिन कार्रवाई की भनक लगने से सब भाग गए थे, लेकिन आज सभी पकड़े गए. जानकारी के अनुसार शहर में रईसजादों को बड़े शहरों की तर्ज पर मसाज से साथ सुरा सुंदरी क...

खान मंत्री की अध्यक्षता में राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन खनि संपदा के खोज, खनन, शोध, अनुसंधान, निवेश और राजस्व बढ़ोतरी पर बल, आधुनिक तकनीक व संसाधनों का बढ़ेगा उपयोग- खान मंत्री श्री भाया

  जयपुर, 15 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य में राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन किया गया है। यह ट्रस्ट प्रदेश में उपलब्ध खनिज भण्डारों की वैज्ञानिक तरीके से खोज व खनन में आधुनिक तकनीक का उपयोग, अनुसंधान, शोध, कौशल विकास व राजस्व बढ़ोतरी सहित इससे जुड़ी गतिविधियों के बेहतर संचालन और मोनेटरिंग करेगा। इस ट्रस्ट के संचालन के लिए खान एवं पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय संचालक मण्डल (गवर्निंग बाॅड़ी) बनाया गया हैं वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव खान व पेट्रोलियम डाॅ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कार्यकारी समिति (एक्जिक्युटिव कमेटी) बनाई गई है।   खान व पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राज्य में विपुल खनि संपदा का सुनियोजित व वैज्ञानिक तरीके से सर्वेक्षण, खोज व खनन में आधुनिक तकनीक के उपयोग और अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त करने के लिए लघु, मध्य एवं दीर्घकालीन नीति बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर जोर देते रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान देश में खनि उत...

क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार के मर्डर व लूट का मामला - झुंझुनूं से जुड़े वारदात के तार,दो संदिग्ध दबोचे, एक की तलाश में डाला डेरा

चिड़ावा(राजस्थान)।।।     पंजाब के पठानकोठ जिले के थारियाल गांव में क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोककुमार के घर पर लूट और मर्डर के मामले में संदिग्ध आरोपियों की तलाश करते हुए पंजाब पुलिस और एसआईटी के अधिकारी झुंझुनूं के चिड़ावा थाना इलाके सुलताना गांव पहुंचे। जहां पर उन्हें तीन संदिग्ध आरोपियों की तलाश थी। पंजाब पुलिस ने पदमपुरा-चनाना रोड पर पैट्रोल पंप के पास तथा अमरपुरा रोड के एक खेत से दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया। लेकिन एक संदिग्ध पंजाब पुलिस को देखकर भाग गया। जिसकी तलाश खेतों और सड़कों पर की जा रही है। जानकारी के मुताबिक 19—20 अगस्त की दरमियान रात को थारियाल गांव में क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार के घर पर लूट के इरादे से आरोपियों ने एंट्री की। जहां पर उन्होंने अशोककुमार, उनके दो बेटे, मां और पत्नी पर भी हमला किया। अशोककुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक फुफेरे भाई कौशल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में पंजाब पुलिस ने हाइ प्रोफाइल केस होने के नाते एसआईटी भी गठित की है। जो मामले के राजफाश के लिए प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पंजाब पुलिस को इनपुट मिले थ...

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट पर बवाल..!!

जयपुर. नागौर सांसद व रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट ने देश में कोरोना टेस्ट पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल बेनीवाल ने दिल्ली और जयपुर में कोरोना टेस्ट करवाया तो एक ही दिन के अंतराल वाली उनकी एक रिपोर्ट में वे पॉजिटिव और दूसरी में कोरोना निगेटिव पाए गए हैं।  जिसके बाद दोनों रिपोर्ट को लेकर देश की कोराना जांच व्यवस्था सवालों में आ गई है। दोनों रिपोर्ट को सांसद बेनीवाल ने ट्विटर पर पर भी पोस्ट किया है। जिसके साथ दोनों में से कौनसी रिपोर्ट सही माने जाने का सवाल भी उठाया है। बतादें कि हनुमान बेनीवाल का पहले भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन, अब फिर उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के अगले ही दिन निगेटिव आया है। जो देश के टेस्ट सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहा है। 12 व 13 को आई रिपोर्ट लोकसभा सत्र से पहले सांसद हनुमान बेनीवाल का पहला कोरोना टेस्ट दिल्ली में हुआ। जो नोएडा की आईसीएमआर द्वारा 11 सितंबर को लिया गया। जिसकी 12 सितंबर को आई रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद उन्होंने रविवार यानी 13 सितंबर को जयपुर के ...

राजस्थान महिला आयोग की पुर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा बिना कोरोना टेस्ट कराए आई पॉजिटिव - सरकारी जांच पर उठने लगे सवाल।

जयपुर।               कोरोना टेस्टिंग को लेकर राजस्थान मे लगातार सवाल उठ रहे हैं। कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब एक ही व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव और पॉजिटिव दोनों आई। खुद राजस्थान के चीफ जस्टिस के साथ ऐसा हो चुका है। लेकिन ताजा मामला बिना टेस्ट कराए कोरोना पॉजिटिव आने का है और ये रिपोर्ट आई है महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा की। पिछले दिनों मालवीय नगर में कोरोना जांच के लिए शिविर लगा था। इसमें शर्मा के परिवार के सदस्यों से कोरोना की जांच कराई थी, लेकिन व्रत होने की वजह से शर्मा ने टेस्ट नहीं करवाया। लेकिन जब रिपोर्ट आई तो सभी हतप्रभ रह गए। परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई और टेस्ट नहीं करवाने वाली सुमन शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसे लेकर शर्मा ने जांच पर सवाल उठाए हैं।शर्मा ने कहा कि मेरे पति के मोबाइल पर मैसेज आया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मुझे आश्चर्य के साथ गुस्सा भी आया। ऐसा लगा कि ये सारी टेस्टिंग फेक है। जिस व्यक्ति ने जांच ही नहीं कराई वो पॉजिटिव कैसे आ सकती है। मैंने चिकित्सक को फोन किया और सारा वाक्या बताया।...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत धीरे धीरे सचिन पायलट खेमे को कमजोर करने मे कामयाब होते नजर आ रहे है !

जयपुर।               राजस्थान कांग्रेस मे पीछले दो महीनों की उठा-पटक के बाद कांग्रेस हाईकमान द्वारा गहलोत-पायलट खेमे को एकजुट करने का संकेत देने के बावजूद दोनो नेताओं मे चली आ रही अदावत का रुप बदलने के बावजूद उसी तरह अदावत आज भी जारी है। पहले उक्त दोनो नेताओं मे मुकाबला उन्नीस-बीस का था लेकिन जब से पायलट से उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष पद छीना गया है तब से मुख्यमंत्री गहलोत का पलड़ा काफी भारी होता नजर आ रहा है।            पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता की भावनाओं के विपरीत केवल मात्र विधायकों को खुश रखकर उनके बल पर अपनी सरकार चलाकर जैसे तैसे करके पूरे पांच साल मुख्यमंत्री पद पर चिपके रहने के माहिर अशोक गहलोत पीछले अपने दो मुख्यमंत्री कार्यकाल के बाद आम चुनाव मे कांग्रेस के बूरी तरह हारने से कोई सबक लिये बीना इस दफा भी उन सब पुरानी गलतियों से बढकर अब भी गलती कर रहे है जो पहले करते आये है। गहलोत सरकार के गठन को करीब दो साल होने को आने के बाद भी आम जनता मे इस बात पर एक राय है कि अगले आम विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस का बूरी तरह हार...

कछुआ दिखाकर लोगो से ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार, 2 लाख रुपये एवं एक मृत कछुआ बरामद - साधारण कछुए को दुर्लभ प्रजाति का बता 50 लाख की बताते है कीमत, 5 लाख तक कर लेते सौदा

  जयपुर :  ग्रामीण जिले की थाना शाहपुरा पुलिस ने शुक्रवार को कछुआ दिखाकर लोगो से ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर बावरिया जाति के दो जनों को गिरफ्तार कर 2 लाख रुपये नकद व एक मृत कछुआ बरामद किया है। आरोपितों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।      एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार माली राम बावरियां पुत्र भैरा राम (25) नवरंगपुरा थाना विराटनगर तथा मुकेश बावरियां पुत्र नारायण (30) सिंहपुरी थाना आंधी के रहने वाले है। इनसे अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है। ये लोग पूर्व में भी कई लोगों के साथ इस प्रकार कछुआ दिखाकर ठगी कर चुके हैं।      एसपी शर्मा ने बताया कि थानाधिकारी शाहपुरा राकेश ख्यालिया व उनकी टीम ने शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना पर अलवर तिराहे पर मालीराम व मुकेश बावरियां को एक मृत कछुए व 2 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने कछुआ सरिस्का के जंगल से पकड कर लाना बताया। कछुए का सौदा 05 लाख रुपये में तय कर खरीददार 02 लाख रुपये दे गये थे, बाकी के 03 लाख रुपये...

सीकर के युवा प्लाज्मा डोनेशन में  निभा रहे हैं अग्रणी भूमिका - पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया एवं पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के प्रयास के मिल रहे हैं सार्थक परिणाम  - कल सीकर के तीन युवाओं ने जयपुर  जाकर प्लाज्मा दान कर तीन लोगों की जान बचाई

 सीकर -12 सितंबर।               कोरोना संक्रमण काल के इस दौर में सीकर के युवा कोरोना से संक्रमित गंभीर रोगियों को प्लाज्मा दान कर उनकी जान बचाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे |              सीकर वेश सामाजिक संस्था "सुधीर महरिया स्मृति संस्थान" निदेशक बी एल मील ने बताया कि अमर हॉस्पिटल जयपुर के मेडिकल सुप्रिडेंट चिड़ावा निवासी डॉक्टर आरके सैनी  कोरोना पॉजिटिव होने से मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती है और और राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती सीकर के आनंद नगर निवासी कांता प्रसाद मोर के संबंधी ओम प्रकाश अग्रवाल की धर्मपत्नी विद्या देवी अग्रवाल ज्यादा तकलीफ में होने से वहां के डॉक्टरों ने प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने का निर्णय लिया था जिसके लिए किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से नेगेटिव व्यक्ति का प्लाज्मा की जरूरत पड़ी चारों ओर से काफी प्रयास करने के बाद भी उनको प्लाज्मा नहीं मिल पाया था इसकी सूचना एस एम एस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ब्लड बैंक प्रोफेसर डॉ महावीर सैनी एवं विजय मोर के माध्यम से  शुक्रवार शाम लगभग बजे...

प्रभारी महामंत्री अजय माकन के राजस्थान के फीडबैक कार्यक्रम मे पीसीसी सदस्य शरीफ की आवाज से कांग्रेस  हलके मे हड़कंप।

  जयपुर।             राजस्थान के नव मनोनीत प्रभारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री अजय माकन द्वारा प्रदेश के अलग अलग सम्भाग के फीडबैक कार्यक्रम के तहत 10-सितंबर को जयपुर सम्भाग के जिलेवार फीडबैक लेने के सिलसिले मे सीकर जिले के नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिये जाते समय पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ द्वारा मुस्लिम समुदाय के सम्बन्धित सवाल खड़े करने के साथ माकन को दिये गये पार्टी हित मे उनके सुझावों के बाद वायरल उनके वीडियो से राजस्थान की कांग्रेस राजनीति मे हड़कंप मचा हुवा है।                    कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद शरीफ ने प्रभारी महामंत्री अजय माकन, अचानक बने प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा व प्रभारी सचिव एवं अन्य सीनियर नेताओं की मोजूदगी मे कहा कि मुस्लिम समुदाय चुनावो के समय बडी तादाद मे कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करके कांग्रेस सरकार के गठन मे अहम किरदार अदा करता है। लेकिन सरकार बनने के बाद उन्हे सत्ता मे उचित हिस्सेदारी नही मिलती है। प्रदेश मे कांग्रेस के नो मुस्लिम विधायक होने के बावजूद केवल मात्र...

पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ी एक मुकदमा और हुआ दर्ज

लखनऊ : बलरामपुर के उतरौला के पूर्व  विधायक  आरिफ अनवर हाशमी  की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व विधायक पर एक मुकदमा और दर्ज किया गया है। संतोष कुमार की शिकायत पर थाना सैदुल्ला नगर पुलिस ने धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम बभनपुरवा निवासी संतोष कुमार ने पुलिस से शिकात की उसने पूर्व विधायक को अपनी ज़मीन 5 साल के एग्रीमेंट पर दी थी लेकिन आरिफ अनवर हाश्मी ने अपनी दबंगई से जबरन  उक्त ज़मीन का अग्रीमेंट 10 साल का करवा लिया और उक्त ज़मीन पर ईट भट्टा लगा लिया जब संतोष ने ज़मीन वापस मांगी तो पूर्व विधायक ने जान से मारने की धमकी दी और ज़मीन का बैनामा अपने नाम करने का दबाव बनाया। संतोष कुमार की शिकायत पर पुलिस ने 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ दिन पूर्व ही एक अन्य मामले में हुई है आरिफ अनवर हाश्मी की गिरफ़्तारी क्या था मामला - ग्राम समाज की जमीन के अभिलेखों में हेरफेर कर कब्जा करने के मामले में सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी समेत 14 लोगों के खिलाफ सादुल्लाहनगर थाना में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। सादुल्लाहनगर की पुलिस ने शनिवार को पूर्व...

पी•सी•एस 2018 में डॉ• अखिलेश पटेल का हुआ चयन  

लखनऊ :: कहते है  परिश्रम का फल मीठा होता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया डॉ अखिलेश पटेल ने जिनका चयन पी•सी•एस 2018  में हुआ है।  बाराबंकी की  तहसील हैदरगढ़ के एक छोटे से गांव रौनी पोस्ट  के रहने वाले डॉ पटेल ने खूब परिश्रम किया पहले उनका चयन रामनगर  पी जी कॉलेज, बाराबंकी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर  हुआ पर डॉ  इतने से संतुस्ट नहीं हुए उनका सपना कुछ और ही था।  डॉ अखिलेश पटेल ने उत्तर प्रदेश पी•सी•एस 2018  के लिए फार्म भरा और उनका चयन भी  हो गया है।   इन्होंने अपनी शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय बाराबंकी और उच्च शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से पूर्ण की है। डॉ अखिलेश का पी•सी•एस में चयन होने पर परिवार में ख़ुशी की लहर है।  वही  डॉ अखिलेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों, परिवार और मित्रों को दिया है।