डा ० भीमराव अम्बेडकर एजूकेशनल वेलफेयर सोसइटी ने सड़क सुरक्षा , एड्स जागरूकता , एंव महिला जागरूकता व कोविङ 19 , और स्कूल चलो अभियान पर आयोजित किया कार्यक्रम
। डा ० भीमराव एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी जनपद मुरादाबाद द्वारा जनपद बुलन्दशहर में लगभग 2 माह पूर्व से एड्स जागरूकता अभियान , कोविड , महिला जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा संस्था के मध्याम से स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम तथा गाँव - गाँव जाकर इस बीमारी तथा इन अभियानो के प्रति जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है । संस्था प्रबन्धक श्री अमित सिंह ने बताया कि इस्तेमाल की हुई निडिल का प्रयोग न करे । इस्तेमाल किया हुआ ब्लेड का प्रयोग न करे । इस तरह की और भी कई सारी जानकारियाँ संस्था के द्वारा जनपद बुलन्दशहर में दी गयी । ग्राम पंचायत मानकपुर विकास क्षेत्र बुलंदशहर जनपद बुलन्दशहर में यातायात नियमों का शिविर लगाकर बताये गये । डा ० नजीबुर्रहमान बताया हम सब को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए इससे हम और मेरा परिवार सुरक्षित रहे । अनवर गाजी ने बताया कि जीवन बहुत अनुमोल है जिसकी सुरक्षा करना हमारी आपकी जिम्मेदारी है । गाँव के प्रधान अहमद हसन जी डा ० भीमराव एजुकेशनल वेलफेयर सोसयटी की पूरी टीम का आभार प्रकट किया । और कैम्प को समाप्त करने की घोषणा की इस मौके पर मोहम्मद इमरान , अनवर गाजी नजीबुर्ररहमान , हनीफ, मुकेश, मानवेंद्र सिंह तथा यूनुस अली आदि ने गाँव के सभी सम्मानित व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित रहें ।
टिप्पणियाँ