स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम, पुलिस ने 4 युवतियों समेत 3 युवकों को दबोचा

 


बालोतरा(बाड़मेर): बड़े शहरों की तर्ज पर बालोतरा शहर में खुले स्पा सेंटरों पर भी जमकर अनैतिक काम हो रहा है. रिफाइनरी को लेकर शहर में रौनक बढ़ने से स्पा सेंटर संचालको ने बालोतरा की ओर रुख कर दिया. जहां पर मसाज की आड़ में बाहरी युवतियों से अनैतिक काम करवाया जा रहा है. 
देह व्यापार की सूचना मिलने पर हुई कार्रवाई: हुस्न के शौकीन युवा इन स्पा सेंटरों की ओर आकर्षित हो रहे है. ऐसे में पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई को अंजाम देते हुए पचपदरा रोड पर एक स्पा सेंटर पर रेड मारते हुए संदिग्ध हालात में युवक और युवतियों को पकड़ा है. बालोतरा DYSP सुभाष खोजा ने बताया कि शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार होने की जानकारी मिली थी जिस पर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार: बालोतरा शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा लम्बे समय से फल फूल रहा है, पूर्व में भी पुलिस ने दबिश दी लेकिन कार्रवाई की भनक लगने से सब भाग गए थे, लेकिन आज सभी पकड़े गए. जानकारी के अनुसार शहर में रईसजादों को बड़े शहरों की तर्ज पर मसाज से साथ सुरा सुंदरी का शौक चंढा हुआ है. ऐसे में अन्य जिलों में सपा सेंटर संचालित करने वालों ने अपना रुख बालोतरा की ओर किया और बालोतरा में अपने देह व्यापार के अड्डे खोल दिए.


टिप्पणियाँ