पंचायत चुनाव-2020 पहले चरण की 1003 ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्र 

 


जयपुर,  पंचायती राजस्थान के प्रथम चरण की 1003 सरपंचों और 1355 वार्ड पंचों के लिए 19 सितंबर को प्रातः 10 से 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।


आयोग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 20 सितंबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 20 सितंबर को नाम वापसी के समय के बाद कर दी जाएगी। 


श्री राजपुरोहित ने बताया कि 27 सितंबर तक मतदान दल निर्वाचन स्थल पर पहुंचेंगे और 28 सितंबर (सोमवार) प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। 29 सितंबर को सरपंच का चुनाव होगा।


सचिव ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों के प्रस्तुत करने के समय केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान मास्क लगाना ना भूलें, दो गज की दूरी रखें और समूह या झुंड में भी नहीं रहें।


टिप्पणियाँ