जयपुर में कोरोना ने अब तक के सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़े, मौतों का आंकड़ा भी 300 पार  

        
जयपुर। पिछले एक महीने के दौरान तेजी से बढ़ी कोविड़ संक्रमितों की संख्या के चलते जयपुर जिला अब जोधपुर से एक बार वापस आगे निकल गया है। सोमवार को जयपुर में 345 नए संक्रमितों के बाद कुल संख्या 15332 और जोधपुर में 245 नए संक्रमितों के साथ 15300 हो गई।
इधर, एक बार वापस निजी जांच लैबों में कोरोना जांच की कीमत को लेकर सवाल उठे हैं। बताया जा रहा है कि कोविड टेस्ट की लागत अब वापस कम हो गई है। जिसके चलते इसके दाम कम करने की मांग भी उठी है।


एसएमएस पुलिस चौकी खाली करवाई
इधर, डीसीपी राहुल जैन ने बताया कि एसएमएस पुलिस चौकी में एक हैड़ कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर चौकी स्टाफ को थाने पर लगा दिया गया। हैड़ कांस्टेबल के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मि यों को होम आइसोलेशन किया गया है। फिलहाल चौकी का काम मोती डूंगरी थाने से संचालित होगा।


यहां इतने नए संक्रमित
आदर्श नगर 3, बगरू 12, बनीपार्क 1, बापू नगर 1, बस्सी 3, भांकरोटा 7, चाकसू 2, चांदपोल 1, सिविल लाइंस 1, सी-स्कीम 1, दूदू 4, दुर्गापुरा 24, घाटगेट 1, गोनेर रोड 1, गोपालपुरा 8, गुर्जर की थड़ी 3, हरमाड़ा 1, जगतपुरा 34, जमवारामगढ़ 1, जवाहर नगर 3, झालाना 4, झोटवाड़ा 1, जेएलएन मार्ग 5, जाबनेर 5, लालकोठी 3, लूणियावास 3, महेश नगर 5, मालवीय नगर 42, मानसरोवर 48, मुरलीपुरा 1, फागी 2, फुलेरा 1, राजापार्क 2, सांभर 1, सांगानेर 69, सिंधी कैंप 1, सिरसी 1, सीतापुरा 4, सोढ़ाला 8, टोंक फाटक 3, टोंक रोड 11, त्रिवेणी नगर 3, वैशाली नगर 9


टिप्पणियाँ