सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोनभद्र से सात बार विधायक रहे  विजय सिंह गौंड ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

 लखनऊ :: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव के समक्ष आज दुद्धी सोनभद्र से सात बार विधायक रहे  विजय सिंह गौंड ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए सन् 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।     अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि  विजय सिंह के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।  विजय सिंह ने कहा कि सभी दलों ने आदिवासी समाज को धोखा दिया है। समाजवादी पार्टी एवं अखिलेश यादव पर पूरा विश्वास है कि वही न्याय करेंगे, तथा सम्मान देंगे।  अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में आदिवासियों के विकास के लिए बहुत सी योजनाएं लागू की थी। 2022 में समाजवादी सरकार बनने पर आदिवासियों का भाग्य उदय हो सकेगा।     इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व विधायक  अविनाश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष  विजय यादव,  इश्तियाक खान एवं  नीरेन्द्र सिंह गौंड भी उपस्थित थे।

आरक्षण बचाओ यात्रा आज पांचवे दिन जनपद बाराबंकी पहुंची।

लखनऊ :: उ0प्र0 कंाग्रेस अनु0जाति विभाग द्वारा शुरू की गयी 10 दिवसीय आरक्षण बचाओ यात्रा आज पांचवे दिन बाराबंकी पहुंची। बाराबंकी सीमा पर कांग्रेस के युवा नेता  तनुज पुनिया जी ने ऐतिहासिक स्वागत किया। इसके बाल्मीकि मंदिर सत्यप्रेमी नगर में माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता ने बढ़ चढ़कर पदयात्रा में हिस्सा लिया यात्रा सरदार तिराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तदुपरान्त बाबा साहब  डॉ0 भीमराव  अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरान्त अंबेडकर छात्रावास पहुंचकर एक जनसभा में तब्दील हो गई। वर्तमान भाजपा सरकार आरक्षण के मौलिक अधिकार पर हमला कर रही है। संविधान में मिले हुए मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात करते हुए उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आरक्षण को लेकर जो निर्णय लिया है उससे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लाखों अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। आरएसएस और भाजपा द्वारा आरक्षण के अधिकार छीनने वाले मंसूबे के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का दस दिन के प्रदेशव्यापी आरक्षण बचाओ यात्रा के माध्यम से आम जनमानस के बीच संवाद स्थापि...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं किया जायेगा बर्दाश्त: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ :: उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे किसान जन जागरण अभियान के अन्तर्गत किसानों की समस्याओं से सम्बन्धित 8 सूत्रीय ज्ञापन लोकसभावार सांसदों को सौंपे जाने के तहत कल दिनांक 28 फरवरी को जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के अध्यक्ष  प्रदीप सिंघल ज्ञापन सौंपने अमेठी से सांसद  स्मृति ईरानी के आवास पर गये थे, जहां सांसद के न मिलने पर 8 सूत्रीय ज्ञापन की प्रति उनके आवास पर चस्पा किया था। इसके बाद सांसद श्रीमती स्मृति ईरानी के इशारे पर प्रशासन ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा डाला जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गयी है कि -       1. सरकार छुट्टा जानवरों से फसलों को बचाने हेतु किसानों को रखवाली भत्ता दें एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण करवायें। 2. लागत पर खाद, बीज, डीजल, बिजली, कीटनाशक पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी सुनिश्चित की जाये। 3. गेहूँ, धान, गन्ना एवं अन्य फसलों के मूल्य का भुगतान 15 दिन में सरकार सुनिश्चित करे। 4. सभी किसानों की पूर्ण कर्जमाफी सुनिश्चित की जाये। 5. न्याय पंचायत स्तर पर फल/सब्जी की फसलों को बचाने...

टेक्सी चालक दिलीप ठाकुर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

दमोहः  दिलीप सिंह जैसे लोगों से ही इंसानियत और ईमानदारी सलामत है। दमोह के इंद्रा कॉलोनी  निवासी दिलीप सिह जो पेशे से ऑटो टेक्सी चालकहै आज उसकी  ईमानदारी की चर्चा हो रही है। ,दरअसल एक माह पूर्व दिलीप सिंह की टेक्सी में दमोह के नूरी नगर निवासी शाबिर खान दिलीप की टेक्सी में बैठकर बस स्टैंड से अपने घर जाते वक्त उनकी हाथ की घड़ी टेक्सी में ही गिर गई थी, दिलीप सिंह तभी से उस घड़ी को संभालकर रखे हुए था एक माह बाद अचानक शाबिर खान ने बस स्टैंड से घर आते वक्त टेक्सी की इत्तफाक से टैक्सी भी दिलीप सिंह की थी जब वह अपने घर पहुँचे तभी टेक्सी चालक ने दिलीप ने पूछ लिया आपकी कोई कभी घड़ी गुमी थी शाबिर ने फौरन कहा हाँ तो वह बोला वो घड़ी मेरे पास सुरक्षित रखी है जबकि उसे कोई खरीदना भी चाह रहा था तब दिलीप की नीयत नही डगमगाई जब  शाबिर खान को उसने कहा कि आप हमारे घर चलो हम आपकी घड़ी  देते है ,और शाबिर खान को उनकी घड़ी मिल गई । इस बात से खुश होकर शाबिर खान और उनके भाई मास्टर नाज़िर खान टेक्सी चालक के घर मिठाई का डिब्बा लेकर गये और उसके परिजन को धन्यवाद दिया । 

नानाजी के कसीदे पढ़ते नहीं थके मोदी

चित्रकूट । आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने धर्मनगरी चित्रकूट आये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्री राम के त्याग और वनवासकाल के बाद राष्ट्रऋषि रहे भारतरत्न नानाजी देशमुख को याद किया। उन्होंने मचं से नानाजी देशमुख के त्याग का ज़िक्र करते हुए कहा कि नानाजी ने वैसे तो पूरे भारत के कई राज्यों में गांवो की तकदीर व् तस्वीर बदल दी, लेकिन उन्होंने अपनी कर्मभूमि का केंद्र बनाया भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट को। नानाजी का मानना था कि जब अपने वनवासकाल के प्रवास के दौरान भगवान राम चित्रकूट में आदिवासियों तथा दलितों के उत्थान का कार्य कर सकते हैं, तो वे क्यों नहीं। अतः नानाजी चित्रकूट में ही जब पहली बार 1989 में आए तो यहीं बस गए और बदल डाली गांवों की तस्वीर। ऐसे नानाजी देशमुख चित्रकूट के लिए वरदान थे, जिनकी वजह से आज चित्रकूट विकास की तरफ अग्रसर है। भगवान श्रीराम के वनवासकाल और नानाजी के त्याग की वजह से इस धर्मनगरी के गोंडा भरतकूप से विकास की सबसे बड़ी नींव रखी जा रही हैं। पीएम मोदी ने बुन्देलखण्डी भाषा में चित्रकूट की जनता का अभिवादन क़िया।   

बुंदेली भाषा में दहाड़ गए मोदी

चित्रकूट :- देश के प्रधानमंत्री आज धर्मनगरी पहुंचकर बुंदेलखंडी भाषा में दहाड़ते देखे गए। कहते हैं ना कि जैसा देश वैसा भेष जिसको चरितार्थ करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने बुंदेलखंड की जनता का अभिवादन बुंदेलखंडी भाषा में करते हुए कहा कि हम आप सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तपोस्थली में आप सभई का स्वागत करत हैं। मोदी ने जनता को काफी देर तक बुंदेली भाषा  में अभिवादन करते रहे। देश के सबसे पिछड़े इलाके में से एक बुंदेलखंड के पाठा क्षेत्र के चित्रकूट जिले में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर विकास की एक नीव रख दी है। 15000 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुप्रतीक्षित योजना बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का आज पीएम ने शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 1 वर्ष पूरे होने पर चित्रकूट की धरती से 10,000 नए किसान उत्पादक संगठनों की स्थापना का शुभारंभ कर दिया। प्रधानमंत्री ने किसानों को क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कृषि विभाग ,FPOसमेत की लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियो का भी अवलोकन किया, जय जवान जय किसान का नारा देत...

तेंदुआ फैक्ट्री में घुसा, छुट्टी घोषित

शाहजहांपुर (उप्र), जिले में आयुध वस्त्र निर्माणी फैक्ट्री के अंदर तेंदुआ घुस आया जिसके बाद शनिवार को सभी कर्मियों का अवकाश घोषित कर दिया गया। वन विभाग और सेना की टीमें तेंदुए की तलाश कर रही हैं। फैक्ट्री के जनसंपर्क अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि फैक्ट्री में शुक्रवार रात लगभग 11 बजे एक तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया था जिसके बाद फैक्ट्री में अलर्ट जारी कर दिया गया और तत्काल ही वन विभाग को सूचना दी गई । उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह से वन विभाग की पांच टीमें सेना के जवानों के साथ फैक्ट्री में तलाश अभियान चला रही है परंतु अभी तक तेंदुए का पता नहीं लग पाया है।   यादव ने बताया की 59 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैली यह फैक्ट्री छावनी इलाके में है जिसमें सेना के जवानों के लिए वर्दी बनाई जाती है। उन्होंने बताया कि तेंदुए के फैक्ट्री के अंदर होने के कारण शनिवार को कर्मचारियों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस फैक्ट्री में लगभग 3,000 कर्मचारी कार्य करते हैं ।

केरल में निमोनिया से एक शख्स की मौत

कोच्चि, :: यहां के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती 36 साल के एक शख्स की तेज बुखार के चलते शुक्रवार रात मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोना वायरस मरीजों के पृथक वार्ड में भर्ती व्यक्ति के खून के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले पांच दिनों से निमोनिया से ग्रस्त था। चिकित्सकों ने बताया कि उसे डायबीटिज भी था। शरीर के ज्यादातर अंगों के काम बंद कर देने के कारण शुक्रवार रात साढ़े 12 बजे उसकी मौत हो गई। चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि उसके नमूनों को अलापुझा में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में विस्तृत जांच के लिए भेजा गया है और परिणामों की प्रतीक्षा की जा रही है। यह व्यक्ति शुक्रवार को मलेशिया से कन्नूर जिले में लौटा था और उस वक्त उसे तेज बुखार और सांस लेने में समस्या आ रही थी। उन्होंने बताया कि मलेशिया से लौटने पर यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोरोना वायरस की थर्मल जांच के दौरान उसका स्वास्थ्य बहुत खराब था। चिकित्सकों ने कहा था कि मरीज की स्वास्थ्य स्थिति संतोषजनक नहीं थी। अधिकारियों ने बताया कि एर्णाकुलम जि...

मेरे साथ अमानवीय बर्ताव किया गया: आजम

सीतापुर (उप्र),  जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके साथ ही बहुत ही अमानवीय बर्ताव किया गया। खान को सुबह एक मामले की सुनवाई के लिये सीतापुर जेल से रामपुर ले जाया गया। उन्होंने रामपुर जाते समय जेल के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘बहुत अमानवीय बर्ताव हुआ है मेरे साथ।’’ खान की पत्नी एवं विधायक ताजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर ले जाया गया है । रामपुर की एक अदालत ने बुधवार को रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम, रामपुर सदर सीट से विधायक उनकी पत्नी फातिमा और उनके पुत्र अब्दुल्ला को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में दो मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे। बाद में खान, उनकी पत्नी और बेटे को गुरुवार सुबह सीतापुर जिला जेल स्थानांतरित कर दिया गया। आजम, उनकी पत्नी और पुत्र ने अपर जिला न्यायाधीश—6 (एमपी, एमएलए) धीरेन्द्र कुमार की अदालत में बुधवार को समर्पण किया था जहां से तीनों को दो मार्च तक के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अदालत ने गत 24 फरवरी को आजम खान परिवार की अग...

कोटा में ‘सुपोषित मा’ अभियान की शुरुआत

कोटा, :: किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से कोटा शहर में 'सुपोषित मां' अभियान की शुरुआत शनिवार को हुई। इस अभियान के तहत महिला को गर्भावस्था के दौरान नौ महीने तक पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाना है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यहां इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं। कुपोषण मुक्त भारत की मुहिम के तहत यह पहल विभिन्न सामाजिक संगठनों व जनता के सहयोग से की गयी है। इस अवसर बिरला ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण की समस्या से मुक्ति दिलाना है। अभियान की शुरुआत से पहले कोटा जिले के झुग्गी झोंपड़ी वाले इलाकों में 5000 किशोरियों व गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग की गयी। इनमें से 1000 महिलाओं व किशोरियों को कुपोषण से पीड़ित पाया गया जिन्हें अगले नौ महीने तक नि:शुल्क पौष्टिक आहार की किट दी जाएगी। ईरानी ने इस पहल की सराहना की और इसे लोकसभा अध्यक्ष बिरला की अनूठी पहल बताया जो महिलाओं व किशोरियों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेते हुए की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बिरला कोटा ...

“गो गोवा गॉन 2” में एलियन होंगे: दिनेश विजन

मुंबई, :: फिल्म निर्माता दिनेश विजन का कहना है कि फिल्म ‘गो गोवा गॉन 2’ में एलियन नजर आएंगे। मूल फिल्म ‘गो गोवा गोन’ की कहानी जॉम्बी को लेकर बनी थी। ‘इरोज इंटरनेशनल’ और ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने हाल ही में 2013 में आई जॉम्बी कामेडी फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल की घोषणा की। ‘गो गोवा गॉन’ में कुणाल खेमू के अलावा सैफ अली खान, वीर दास, पूजा गुप्ता और आनंद तिवारी भी नजर आए थे। फिल्म की कहानी के अनुसार, तीन दोस्त गोवा की ट्रिप पर जाते है, लेकिन वह ट्रिप उनके बुरे सपने जैसी साबित होती है। फिल्म का निर्देशन राज निदीमोरू और कृष्णा डीके की जोड़ी ने किया था। दिनेश ने पीटीआई भाषा से कहा कि इस फिल्म में जॉम्बी नहीं होंगे, हम इसे एलियनों के साथ बना रहे हैं। बाकी सब कुछ वैसा ही होगा। यह फिल्म मार्च 2021 में रिलीज होगी। ‘गो गोवा गॉन 2’ के अलावा विजन 2018 की हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ की अगली कड़ी ‘रूही अफ्जाना’ पर काम कर रहे हैं। विजन इस कड़ी की तीसरी फिल्म ‘मुंझा’ बनाने की तैयारी में भी हैं। ‘मुंझा’ भी समान विषय पर आधारित होगी। उन्होंने बताया, ‘‘जब ‘स्त्री’ बन कर तैयार हो गई थी तब ‘रूही अफ्जाना’ की...

कोविंद का मूल्य परक शिक्षा पर जोर

गुमला (झारखंड) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को मूल्य परक शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों को अच्छा मनुष्य बनाना होना चाहिए। कोविंद ने मूल्य परक शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘‘एक अच्छा मनुष्य एक अच्छा चिकित्सक, एक अच्छा नेता, एक अच्छा पिता, एक अच्छा पति बन सकता है। यदि एक बेटी एक अच्छी मनुष्य बनती है तो वह एक अच्छी बहू, एक अच्छी सास बन सकती है।’’ उन्होंने कहा कि डिग्री अपने आप में शिक्षा की समाप्ति नहीं है। राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने शिक्षा में कई पहल की हैं और प्रत्येक व्यक्ति को ऐसी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने गुमला जिले के बिशुनपुर में एक एनजीओ ‘विकास भारती’ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यहां आदिवासी समुदाय के लोगों से मिलकर खुशी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘देश बदल रहा है और हमें भी बदलना चाहिए। परिवर्तन के लिए संसाधनों की भी जरूरत होती है...जनसंख्या बढ़ रही है। आप अपने बच्चों को शिक्षित करिये और उनमें अच्छे मूल्यों का विकास कीजिए।’’ उन्होंने कहा कि कोई भी बुद्धिमत्ता से ही कौशल प्राप्त कर सक...

परमबीर सिंह मुंबई के नये पुलिस आयुक्त नियुक्त

मुंबई, :: शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं राज्य के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के मौजूदा महानिदेशक परमबीर सिंह को संजय बर्वे के स्थान पर मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। महाराष्ट्र एसीबी के महानिदेशक के तौर पर तैनात सिंह की नियुक्ति तब की गई है जब राज्य के गृह मंत्री एवं राकांपा नेता अनिल देशमुख ने बर्वे की सेवा अवधि को तीसरी बार बढ़ाने से इनकार कर दिया। दिलचस्प यह है कि पिछले साल दिसंबर में, बतौर एसीबी प्रमुख परमबीर सिंह ने 12 विदर्भ सिंचाई विकास निगम (वीआईडीसी) परियोजनाओं में कथित घोटाले के संबंध में राकांपा नेता अजित पवार को क्लीन चिट दी थी जो फिलहाल राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं। सिंह के पूर्ववर्ती बर्वे मुंबई पुलिस के रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण का काम बिना कीमत वसूले उनके बेटे और पत्नी की कंपनी को देने के कारण हाल में विवादों में घिर गए थे। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, “मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सिंह उनका स्थान लेंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद की गई।” ...

एक मार्च : पहली बार हाइड्रोजन बम का परीक्षण

नयी दिल्ली, : इतिहास में साल का हर दिन किसी अच्छी या बुरी घटना के साथ दर्ज है। एक मार्च साल के तीसरे महीने का पहला दिन है और यह दुनिया में पहले हाइड्रोजन बम के परीक्षण के दिन के तौर पर इतिहास में दर्ज है। एक मार्च 1954 को अमेरिका ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया और यह मानव इतिहास में उस समय तक का सबसे बड़ा विस्फोट था। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये हिरोशिमा को नष्ट करने वाले परमाणु बम से हज़ार गुना ज़्यादा शक्तिशाली था। प्रशांत क्षेत्र में स्थित मार्शल द्वीपों के बिकिनी द्वीपसमूह में किए गए इस विस्फोट के प्रभाव का आकलन करने वाले यंत्र भी इसकी तीव्रता को मापने में असफल रहे और यह बम वैज्ञानिकों के आकलन से भी कहीं ज्यादा शक्तिशाली था। देश दुनिया के इतिहास में एक मार्च की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 1640 : ब्रिटेन को मद्रास में बिजनिस सेंटर बनाने की इजाजत मिली। 1775 : अंग्रेज हुकूमत और नाना फडनवीस के बीच पुरंधर की संधि पर हस्ताक्षर किए गए। 1872 : अमेरिका में दुनिया का पहला राष्ट्रीय पार्क स्थापित किया गया। पश्चिमी अमेरिका...

नींदड़ के किसानों ने फिर आंदोलन शुरू किया

जयपुर,  :: जयपुर के पास नींदड़ गांव में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा प्रस्तावित भूमि अवाप्ति के विरोध में किसानों ने ‘‘जमीन समाधि सत्याग्रह’’ आंदोलन शनिवार को फिर शुरू कर दिया। राजधानी जयपुर शहर के बाहरी क्षेत्र स्थित नींदड़ गांव के किसान जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही उनकी भूमि अवाप्ति को संशोधित भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान 'जमीन समाधि सत्याग्रह' आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले जनवरी में किसानों ने चार दिन का आंदोलन किया था जिसे मुख्य सचेतक महेश जोशी के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दिया गया था। नींदड़ बचाओ किसान संघर्ष समिति के नेता नागेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीते 50 दिन में सरकार की ओर से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि 10 किसानों ने जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू किया है। आंदोलनकारी किसान जयपुर विकास प्राधिकरण की एक आवासीय परियोजना के लिए अवाप्त की जा रही 1,300 बीघा से अधिक भूमि का विरोध कर रहे हैं।

नाबालिग लड़की से बलात्कार के बाद जलाया

हैदराबाद,  ::  तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में प्रेम प्रस्ताव देकर बार बार परेशान करने पर आपत्ति जताने पर एक युवक ने 17 साल की किशोरी से कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसे आग लगाकर जला दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। लड़की 50 प्रतिशत तक जल चुकी है और वारंगल के सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत स्थिर है। लोगों ने 21 वर्षीय आरोपी को लड़की को परेशान करने से कई बार मना किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी शुक्रवार रात में पीड़िता के घर पहुंचा और उसे जबरदस्ती बाहर झाड़ियों में ले गया जहां बलात्कार करने के बाद उसमें आग लगा दी। उन्होंने बताया कि घटना के समय लड़की घर पर अकेली थी। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की हत्या का प्रयास, बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम(पॉक्सो) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

एपीएसएसबी परीक्षा में अनियमितताएं उजागर

ईटानगर, ::  अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एपीएसएसबी) परीक्षा में कथित तौर पर अनियमितताओं की जांच कर रहे राज्य पुलिस के विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) ने मामले की तह तक पहुंचने का दावा किया है। जांच दल ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एपीएसएसबी के अवर सचिव काप्टेर रिंगू तथा बोर्ड के दो डाटा एंट्री ऑपरेटर भी शामिल हैं। इन लोगों को तब गिरफ्तार किया गया जब सोशल मीडिया में ‘ऑप्टिकल मार्क’ की पहचान (ओएमआर) वाली एक संदिग्ध प्रति वायरल हुई। इसके बाद बोर्ड की कड़ी आलोचना हुई थी। एसआईसी (सतर्कता) पुलिस अधीक्षक एम हर्षवर्धन ने एक बयान में कहा कि तीन आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।

कश्मीर में एक आतंकी समेत तीन गिरफ्तार

श्रीनगर,  :: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तीन व्यक्तियों समेत एक आतंकवादी को एक अस्पताल से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा क्षेत्र के निवासी वकील अहमद भट को शहर में स्थित हड्डियों और जोड़ों के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि भट अस्पताल में उपचार के लिए आया था और दो महिलाएं और एक पुरुष उसके साथ थे। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी पास से दो पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया। चारों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

मोहिउद्दीन यासीन मलेशिया के नये प्रधानमंत्री नामित : राजमहल

कुआलालंपुर, :: पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को शनिवार को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया। शाही अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस कदम से महातिर मोहम्मद के शासन के खात्मे और घोटालों के आरोपों से घिरी पार्टी के सत्ता में लौटने के संकेत मिलते है। राजमहल के अधिकारियों ने बताया कि मोहिउद्दीन रविवार को पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ महातिर के प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने और सुधारवादी सरकार के गिरने के बाद एक हफ्ते तक चले सियासी संकट के भी समाप्त होने की संभावना है। राजमहल के एक बयान में बताया, “प्रधानमंत्री को नियुक्त करने की प्रक्रिया में देरी नहीं की जा सकती क्योंकि लोगों और राष्ट्र की भलाई के लिए देश को सरकार की जरूरत है।” मोहिउद्दीन के गठबंधन में देश के मुस्लिम बहुल लोगों का वर्चस्व है और इसमें घोटालों के आरोपों से घिरी पूर्व नेता नजीब रजाक की पार्टी यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइजेशन (यूएमएनओ) भी शामिल हैं। पूर्व में महातिर के सहयोगी रहे मोहिउद्दीन ने सत्ता में आने की चाह में यूएमएनओ से हाथ मिलाया। उनके गठबंधन में कट्टर मुस्लिम पार्टी भी शामिल है जो इस्लामी कानूनों पर जोर द...

मेघालय झड़प: फिर लगा कर्फ्यू, मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

शिलांग, :: मेघालय में सीएए और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) पर बैठक के दौरान केएसयू कार्यकर्ताओं और गैर आदिवासियों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत के बाद शिलांग शहर के कुछ इलाकों में शनिवार दोपहर को फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शुक्रवार रात को झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था जिसे शनिवार सुबह आठ बजे हटा लिया गया था। उन्होंने बताया कि छह जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध जारी है। शिलांग के लुमदिएंज्री और सदर पुलिस थाना अंतर्गत इलाकों में दोपहर को फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया। उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में सशस्त्र पुलिस बल की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में हालात नियंत्रण में हैं और स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है। बांग्लादेश की सीमा से सटे ईस्ट खासी हिल्स जिले के इचामति इलाके में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में और आईएलपी के समर्थन में एक बैठक के दौरान खासी स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) के कार्यकर्ताओं और गैर आदिवासियों के बीच झड़प हो गई थी। उन्होंने बताया कि छह जिलों ईस्ट जयंतिया हिल्स...

विदेश सचिव श्रृंगला अफगानिस्तान में सड़क परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हुए शामिल

नयी दिल्ली,  :: विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को अफगानिस्तान के कार्यकारी वित्त मंत्री अब्दुल हबीब जदरान और उप परिवहन मंत्री मोहम्मद जकरिया से मुलाकात की तथा भारत के सहयोग से संचालित होने वाली सड़क परियोजना से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम में शामिल हुए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत, अफगानिस्तान के साथ आर्थिक एवं मानव संसाधन विकास गठजोड़ के लिए प्रतिबद्ध है। कुमार ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कार्यकारी वित्त मंत्री अब्दुल हबीब जदरान और उप परिवहन मंत्री मोहम्मद जकरिया से मुलाकात की। वह भारत के सहयोग से अफगानिस्तान के बामियान और मजार ए शरीफ प्रांत में संचालित होने वाली सड़क परियोजना से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में शामिल हुए।’’ गौरतलब है कि श्रृंगला शुक्रवार को काबुल गए थे और उन्होंने स्थिर एवं शांतिपूर्ण अफगानिस्तान के लिए भारत के समर्थन के बारे में अफगानिस्तान के नेतृत्व को अवगत कराया। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का...

उन्नाव हत्या मामला : दिल्ली की अदालत ने बुधवार तक फैसला टाला

नयी दिल्ली,  :: दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में अपने फैसले को अगले हफ्ते तक के लिए टाल दिया। भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तीन साल पहले पीड़िता से बलात्कार किया था। पीड़िता के पिता की नौ अप्रैल, 2018 को न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने फैसला अगले हफ्ते तक टाल दिया जो अब बुधवार को सुनाया जाएगा। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मामले के पक्ष में 55 गवाह पेश किए जबकि बचाव पक्ष ने नौ गवाहों से सवाल-जवाब किए। अदालत ने बलात्कार पीड़िता के रिश्तेदार, मां, बहन और उसके पिता के एक सहयोगी का बयान लिया जिसने घटना का प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा किया था। अदालत ने महिला से बलात्कार के दोष में सेंगर को 20 दिसंबर को ताउम्र जेल की सजा सुनाई थी। पीड़िता 2017 में हुई इस घटना के वक्त नाबालिग थी। सीबीआई के मुताबिक तीन अप्रैल, 2018 को पीड़िता के पिता और शशि प्रताप सिंह के बीच विवाद हुआ था। 13 जुलाई, 2018 को दायर आरोप-पत्र के मुताबिक पीड़िता के पिता और उनके सहकर्मी अपने गांव माख...

दिल्ली मेट्रो ट्रेन के भीतर लगे सीएए के समर्थन में नारे

नयी दिल्ली ::  दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर एक ट्रेन में और राजीव चौक स्टेशन पर शनिवार को कुछ युवाओं ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने ‘‘देश के गद्दारों को, गोली मारो...’’ जैसा नारा भी लगाया। मौके पर मौजूद पीटीआई-भाषा के एक संवाददाता के अनुसार भगवा रंग की टी-शर्ट और कुर्ते पहने पांच से छह व्यक्तियों ने उस समय नारे लगाने शुरू कर दिए जब ट्रेन स्टेशन पर रुकने ही वाली थी। ट्रेन से उतरने के बाद भी इन लोगों ने सीएए के समर्थन में और ‘‘देश के गद्दारों को, गोली मारो...’’ जैसे नारे लगाए। इस नारेबाजी से ये लोग यह संदेश देने की कोशिश कर रहे थे कि देश का युवा बाहर निकलकर सीएए का समर्थन कर रहा है। मेट्रो में सफर कर रहे कुछ यात्रियों ने जहां उनके साथ नारे लगाने शुरू कर दिए, वहीं कुछ यात्री घटना का वीडियो बनाने लगे। स्टेशन पर मौजूद बहुत से यात्री अचानक हुई इस घटना को स्तब्ध होकर देख रहे थे। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा देखने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियों को रोका और उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। सीआईएसएफ ने...

दिल्ली पुलिस कर रही है एकतरफा कार्रवाई, उच्चतम न्यायालय संज्ञान ले: कांग्रेस

नयी दिल्ली, :: कांग्रेस ने दिल्ली में हिंसा के बाद पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया और कहा कि उच्चतम न्यायालय को इन मामलों का संज्ञान लेना चाहिए तथा एक न्यायमित्र की नियुक्ति करनी चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह दावा भी किया कि हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं और लोगों में अब भी भय का माहौल है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'देश के अंदर और दिल्ली में हाल के घटनाक्रमों से कुछ बुनियादी सवाल उठते हैं। विरोध करना लोगों का अधिकार है। शासन-प्रशासन का रवैया चिंताजनक है।' उन्होंने कहा कि राजद्रोह के मामले का दुरुपयोग किया जा रहा है। शर्मा ने दावा किया, 'दिल्ली हिंसा में पहले कुछ दिनों तक जानबूझकर कार्रवाई नहीं हुई। जवाबदेही तय होनी चाहिए। अब जो कार्रवाई हो रही है वह एकतरफा है। जो लोग धरने पर थे उन पर संगीन धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।" उन्होंने सवाल किया कि अगर भाजपा नेताओं के भाषण नफरत वाले बयान नहीं थे तो फिर किसके बयान नफरत भरे थे? कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम उच्चतम न्यायालय से आग्रह करते हैं कि इन मामलों को देखे। वह न्यायमित्र नियुक्त क...

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इस क्षेत्र के जनजीवन को बदलने वाला सिद्ध होगा : प्रधानमंत्री

चित्रकूट (उप्र) ::  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बुंदेलखंड को विकास के एक्सप्रेसवे पर ले जाने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इस क्षेत्र के जन जीवन को बदलने वाला सिद्ध होगा और करीब करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे यहां रोजगार के कई अवसर मुहैया कराएगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चित्रकूट में करीब 15 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का बटन दबाकर उसकी आधारशिला रखी । उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है, जो चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और जालौन जिलों से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते से जोड़ेगा, साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा, 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे हो, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हो या फिर प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे, ये सभी उत्तर प्रदेश में सड़क संपर्क तो बढायेंगे ही रोजगार के अनेक अवसर पैदा करेंगे । इस साल के बजट में उत्तर प्रदेश रक्षा कोरिडोर के ल...

आरक्षण बचाओ यात्रा को मिल रहा है जबर्दस्त जनसमर्थन: आलोक कुमार पासी

लखनऊ :: उत्तर प्रदेश कांगे्रस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के नेतृत्व में शुरू हुई आरक्षण बचाओ यात्रा आज जनपद जालौन के उरई कस्बे में पहुंची। जहां दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के हजारों कार्यकर्ताओं ने आरक्षण बचाओ यात्रा का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि विगत 25 फरवरी को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने मेरठ में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। इसी क्रम में आज यात्रा चैथे दिन उरई में कंाग्रेस कार्यालय शहीद भवन से माहिल तालाब पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मेन मार्केट से होते हुए अम्बेडकर चैराहा पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में दलित, वंचित, शोषित समाज के आरक्षण बचाओ समर्थकों ने आरक्षण बचाओ-देश बचाओ, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अमर रहे के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं0 जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाये और लगभग 4 किमी तक यात्रा चली, तदुपरान्त यात्रा एक सभा में परिवर्तित हो गयी। जहां वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्...

आज है लीप दिवस

लखनऊ : पूरे चार वर्षों के बाद आयी है फरवरी की यह 29 तारीख । फरवरी माह का यह अंतिम  विशेष दिन एक लीप दिवस है। इसी दिन की वजह से यह वर्ष 2020 भी एक लीप वर्ष है। प्रति वर्ष दिनों की कुल संख्या 365 होती है। किंतु, लीप वर्ष के फरवरी माह में एक दिन की अतिरिक्त वृद्धि के साथ दिनों की यह संख्या 366 हो जाती है। सामान्यता चार से विभाजित होने वाले किसी वर्ष को लीप वर्ष माना जाता है। वर्तमान वर्ष 2020 भी पूर्णतया चार से विभाजित है, इसलिए यह वर्तमान वर्ष भी एक लीप वर्ष है। आगामी वर्ष 2024, 2028, 2032 आदि वर्ष भी लीप वर्ष होंगे। किंतु 29 फरवरी वाले सभी लीप वर्षो के लिए चार से विभाजित होना ही आवश्यक नहीं है। आगामी शताब्दी वर्ष जैसे 2100, 2200 व 2300 आदि सभी चार से विभाजित होने के बावजूद लीप वर्ष नहीं होंगे। अंतिम दो शून्य वाले वर्ष अर्थात शताब्दी वर्ष यदि 400 से विभाजित हो जाएं , तभी यह लीप वर्ष होंगे। ऐसे ज्ञानवर्धक व रोचक तथ्यों के साथ स्थानीय कैलेंडर विश्लेषक अतुल सक्सेना, गणित अध्यापक, लखनऊ पब्लिक स्कूल ने बताया कि लीप दिवस की कैलेंडर-वर्षो एवं सौर-वर्षो के मध्य समन्वय स्थापित करने में एक मह...

डिब्रूगढ़ राजधानी में बम की सूचना से हड़कंप

नोएडा,  :: उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार की देर शाम को दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि बम की जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को दादरी में रोक दिया गया और पुलिस तथा बम निरोध दस्ते ने गाड़ी की सघन जांच की । उन्होंने बताया कि इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस लगभग दो घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही। ट्रेन में बम अथवा अन्य कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला और सूचना अफवाह साबित हुई। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ मामला दायर किया जा रहा है ।

दिल्ली में सुबह-सुबह चलीं ठंडी हवाएं

नयी दिल्ली, ::  दिल्लीवासियों की शनिवार को सुबह की शुरुआत ठंडी-ठंडी ताजगी भरी हवाओं के साथ हुई। न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश या गरज के साथ छींटों के साथ सतह पर तेज हवाएं चलने तथा कुछ स्थानों पर ओले पड़ने का अनुमान जताया। रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

हावड़ा से जेयूएफ के चार उग्रवादी गिरफ्तार

कोलकाता (पश्चिम बंगाल),  जेलियांगरोंग यूनाइटेड फ्रंट (जेयूएफ) के चार उग्रवादियों को हावड़ा शहर के गोलाबाड़ी इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। उग्रवादियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को नकली भारतीय नोट के बड़े जखीरे के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। उसने हावड़ा में अपने ठिकाने की जानकारियों का खुलासा किया जिसके बाद इन चारों को पकड़ा गया। जेयूएफ मणिपुर का उग्रवादी समूह है जो नगालैंड-मणिपुर सीमा पर सक्रिय है। उन्होंने बताया कि चारों जेयूएफ उग्रवादियों के पास से 34,54,270 रुपये की राशि जब्त की गई। उन्होंने यह राशि सिम्प्लेक्स के परियोजना प्रबंधक अवजीत धार को मणिपुर के नोनी जिले से 19 फरवरी को अगवा करने के बाद एकत्रित करने की बात बताई। अधिकारी ने कहा, ‘‘जेयूएफ के चार उग्रवादियों में से दो असम से और दो मणिपुर से हैं।’’ कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को शहर के धर्मतला बस टर्मिनल इलाके से असम निवासी एक शख्स को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 1,50,000 रुपये के नकली भारतीय नोट बरामद किए थे।...

कार बनी आग का गोला, जलकर हुई खाक

रामपुर : देर रात लखनऊ दिल्ली बाईपास रोड पर आग का गोला बनी कार, कार से उतर कर बचाई अपनी जान। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर पाया काबू कार जलकर हुई खाक। रामपुर के थाना शहजाद नगर क्षेत्र के मगर मऊ गांव के पास हाईवे पर जा रही i10 कार में टक्कर के बाद आग लग गई। कार बरेली से रामपुर की ओर जा रही थी और आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई समय रहते कार सवार दंपति और परिजन कार से बाहर निकल गए जिसके बाद का धूम धू कर जलने लगी। काफी देर तक जलने के बाद सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ne आग पर काबू पाया मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।    इस संबंध में दमकल कर्मी राजकुमार ने बताया थाना शहजाद नगर रेलवे स्टेशन के पास हाईवे पर एक कार में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आग बुझाई गई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।  

महाराष्ट्र सरकार की मुस्लिम समुदाय के लिये शेक्षणिक आरक्षण की घोषणा का स्वागत करना होगा !

जयपुर।                   महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार द्वारा मराठों को चोदाह व मुस्लिम को पांच प्रतिशत शैक्षणिक आरक्षण देने के लिये जारी किये अध्यादेश के बाद हुये विधानसभा चुनाव मे फडनवीस के नेतृत्व मे गठित भाजपा सरकार द्वारा मराठो के आरक्षण पर अमल जारी रखा एवं मुस्लिम आरक्षण पर अमल नही करने के चलते अध्यादेश की समय सीमा खत्म होने के बाद उस पर किसी भी रुप मे अमल नही होने के उपरांत अब 2020 मे नये तौर पर गठित शिवसेना गठबंधन सरकार ने फिर एक दफा मुस्लिम समुदाय को सरकारी स्कूल व कालेज मे पांच प्रतिशत शैक्षणिक आरक्षण देने की घोषणा करते हुये अल्पसंख्यक मामलात मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि इस सम्बंध मे नया अध्यादेश जारी होगा। जिसका सभी को मिलकर स्वागत करना होगा।               हालांकि शिवसेना गठबंधन सरकार की मुस्लिम शैक्षणिक आरक्षण देने के लिये अध्यादेश लाये जाने की घोषणा का भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री फडनवीस ने हमेशा की तरह विरोध करने का ऐहलान किया है। लेकिन सालो से अशिक्षा का दंश झेल रहे ...

आजम खान कल होंगे रामपुर कोर्ट में पेश, जेल स्थानांतरण पर कोर्ट ने नाराजगी जताई

सपा सांसद आजम खान और उनके परिवार को रामपुर जेल से शिफ्ट करने के मामले में कल रामपुर की एडीजे 6 कोर्ट ने जेलर को तलब किया है इस मामले में आज एडीजे 6 स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है जिसमें आजम खान के वकील की तरफ से कोर्ट आफ कंटेंप्ट की एप्लीकेशन डाली गई है अब इस मामले में 3 मार्च को अगली सुनवाई होगी।   आजम खान के वकील खलीलुल्लाह खान ने बताया हमने एक एप्लीकेशन दी थी जिसमें आजम खान साहब उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातमा और अब्दुल्लाह आजम को बगैर कोर्ट की परमिशन के जेल से शिफ्ट कर दिया गया ,कानूनन कोर्ट की परमिशन लेना जरूरी थी ऐसी सूरत में हमारी एप्लीकेशन का डिस्पोजल पेंडिंग था आज उन्होंने उसका जवाब दिया है जवाब से यह बात साबित हो गई के कंटेंप प्रोसीडिंग बन रही हैं स्पेशल सेक्रेटरी के खिलाफ क्योंकि उन्होंने उसके बाद एक नोटिफिकेशन किया है डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रामपुर के खिलाफ डायरेक्टर जनरल पुलिस जेल लखनऊ के खिलाफ और दोनों जेलर रामपुर जेलर और सीतापुर के जेलर के खिलाफ प्रोसीडिंग्स बन रही हैं क्योंकि सिर्फ नोटिफिकेशन पर यह नहीं कर सकते थे नोटिफिकेशन 26 फरवरी को जब हम पेश हुए हैं ...

नोएडा के भू माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा, :;  थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव में कुछ भू- माफियाओं के खिलाफ ग्राम समाज की जमीन पर आलीशान मार्केट बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में तहसीलदार की शिकायत पर थाना सेक्टर 49 में पांच भू- माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल संजय कुमार ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोरखा गांव में गाटा संख्या 878 की जमीन ग्रामसभा में दर्ज है। उनका आरोप है कि भू-माफिया नरेश यादव, अशोक, चमन, समय सिंह, राजा राम आदि ने उक्त पशुचर की जमीन पर अवैध रूप से मार्केट का निर्माण कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी ने बताया कि जिन लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उन लोगों पर इससे पूर्व भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज है।

प्रख्यात इतिहासकार शेट्टार का निधन

बेंगलुरु,  ::  प्रख्यात इतिहासकार और शिक्षाविद् डॉ. एस शेट्टार का शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने बताया कि उनका अस्पताल में श्वसन संबंधी बीमारी के लिए इलाज चल रहा था। बल्लारी जिले में जन्मे शेट्टार ने मैसुरु और धारवाड में अपनी पढ़ाई पूरी की और इंग्लैंड में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी की। भारतीय इतिहास के विद्वान माने जाने वाले शेट्टार ने 1970 से 1996 तक विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाया। उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि शेट्टार को कर्नाटक विश्वविद्यालय, धारवाड में भारतीय कला इतिहास संस्थान (1978-96) का निदेशक और भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नयी दिल्ली (1996-1999) का चेयरमैन नियुक्त किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने शोक जताया और कन्नड़ में ट्वीट किया, ‘‘डॉ. एस शेट्टार के निधन से भारतीय शिक्षाविद् जगत की भारी क्षति हुई है। उन्हें हमारा मार्गदर्शन करने के लिए कुछ और वक्त तक हमारे साथ होना चाहिए था।’’ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की बेंगलुरु इकाई ने शेट्टार को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां शोक सभा आयोजित की।

द्रमुक विधायक कथावारायण का निधन

चेन्नई,  :: द्रमुक विधायक एस. कथावारायण का शुक्रवार को यहां निधन हो गया। वह पार्टी के दूसरे विधायक हैं जिनका पिछले दो दिनों में निधन हो गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वेल्लोर जिले के गुडियातम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले 58 वर्षीय विधायक ने यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल में उनका एक बीमारी का इलाज चल रहा था। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और द्रमुक प्रमुख एम. के. स्टालिन ने कथावारायण के निधन पर शोक जताया। स्टालिन ने कहा कि कथावारायण के निधन से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को पार्टी के एक अन्य विधायक और पूर्व मंत्री केपीपी सामी का यहां निधन हो गया था। स्टालिन ने एक बयान में कहा, ‘‘सामी और कथावारायण को खोना मेरे लिए भारी क्षति है।’’ गुडियातम विधायक के निधन से तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा में द्रमुक के सदस्यों की संख्या 98 रह गई है। कथावारायण को याद करते हुए स्टालिन ने उनके द्वारा संभाले विभिन्न पदों और जिम्मेदारियों को याद किया। कथावारायण को पिछले साल लोकसभा चुनाव के साथ 22 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत मिली थी।

तटरक्षक का गश्ती पोत ‘‘वराड” सेवा में शामिल

चेन्नई,  ::  भारतीय तटरक्षक के गश्ती पोत ‘वराड’ को केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडवीय ने शुक्रवार को यहां सेवा में शामिल किया। लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड ने 98 मीटर लंबे जहाज को यहां से पास कट्टुपल्ली में अपने यार्ड में तैयार किया है। इस पोत में अत्याधुनिक नौवहन एवं संचार उपकरण लगे हुए हैं। मंत्री ने तटरक्षक के महानिदेशक के नटराजन, चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के प्रमुख पी रवींद्रन और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में यहां चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट पर पोत को सेवा में शामिल किया। मांडवीय ने एक फलक का भी अनावरण किया जिसपर पोत को सेवा में शामिल करने की तिथि अंकित थी। तट से दूर खुले समुद्र में गश्त करने वाला यह सात पोतों की श्रृंखला में से पांचवा पोत है जिसके लिए एल एंड टी रक्षा मंत्रालय से करार हासिल करने में कामयाब रहा। एल एंड डी शिपबिल्डिंग लिमिटेड के प्रमुख एस कन्नन ने कहा कि सेवा में शामिल किए जाने से पहले पोत का कई बार परीक्षण किया गया है । तटरक्षक महानिदेश के नटराजन ने कहा कि इस पोत से पहले आईसीजीसी वराड की पिछली पीढ़ी 28 वर्षों तक सेवा में रही। उन्होंने कहा कि आवंटित निधि का 90 ...

राजस्थान में सड़क हादसे में तीन की मौत

जयपुर, ::  जयपुर शहर में बृहस्पतिवार की देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो युवतियों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब तेज गति से आ रहे ट्रक ने गवर्मेंट प्रेस सर्किल पर उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया दोनों युवतियां ममता (21) और नेहा (22) मेकअप आर्टिस्ट थीं और घर लौट रहीं थी जबकि उनके दुपहिया को ट्रक ने टक्कर मारी। इस ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे सुरेश (30) को भी कुचल दिया और उसकी मौत हो गयी। लोगों ने आरोपी ट्रक चालक राजू को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

नोएडा पुलिस ने रेड अलर्ट जारी किया

नोएडा, :: दिल्ली में रविवार को दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष के बाद नोएडा पुलिस ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस महत्वपूर्ण स्थलों पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज के अवसर पर लोगों से शांति और सौहार्द बनाने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों से बातचीत कर शांति- व्यवस्था को कायम करने का प्रयास किया जा रहा है। डीसीपी ने बताया कि किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस का प्रयास है कि जिले में कानून व्यवस्था हर हाल में कायम रहे।

मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

नोएडा,  ::  यहां थाना सूरजपुर क्षेत्र में 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चदर ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चार फरवरी को एक ट्रक चालक से हथियार के बल पर मारपीट करके बदमाशों ने 32,000 रुपये की नकदी, ट्रक की बैटरी और अन्य सामान लूट लिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना दनकौर पुलिस ने पूर्व में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि दनकौर पुलिस द्वारा जब विस्तृत पूछताछ की गई, तो पता चला कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुई लूट के मामले में दीपक और नीरज नामक दो अन्य लुटेरे भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की रात एक गोपनीय सूचना के आधार पर ट्रक चालक से हुई लूट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश दीपक को पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस उसे लूटी गई रकम और मोबाइल फोन आदि बरामद करने के लिए लेकर जा रही थी, तभी वह सेक्टर 144 पर तैनात दारोगा रविंद्र गौतम की सरकारी पिस्तौल छीनकर भाग निकला। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जवाबी का...

धनखड़ ने दिल्ली में हिंसा की निंदा की

कोलकाता,  ::  पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा की हालिया घटनाओं की शुक्रवार को निंदा की और इसे बढ़ावा देने में भूमिका निभाने वाले लोगों की आलोचना की। दिल्ली में हिंसा में अब तक 39 लोगों की मौत हो गई है। नफरत को हिंसा का एक अन्य रूप बताते हुए धनखड़ ने कहा कि इस पर चुप रहना भी ‘‘मानवता के खिलाफ एक अपराध’’ है। धनखड़ ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘जो लोग हिंसा में वृद्धि की संभावना या अवसर देखते हैं वे सभ्य नहीं हैं। विचार/कार्य में हिंसा निंदनीय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नफरत करना हिंसा का एक रूप है और चुप रहना या नजरअंदाज करना भी मानवता के खिलाफ एक अपराध है। ऐसा चुनिंदा रुख अमानवीय है।’’

भतीजी की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

कौशाम्बी (उप्र) ::  कौशाम्बी जिले के कोखराज क्षेत्र में अपनी भतीजी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग के शुजातपुर रेलवे स्टेशन पर करीब एक हफ्ते से डेरा डाले संपेरों के एक दल में शामिल पिंटू नाथ नामक व्यक्ति की बेटी पूनम (06) बृहस्पतिवार की शाम लापता हो गयी थी। शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे उसका शव रेलवे स्टेशन के पास ही झाड़ियों में पाया गया। थानाध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि मृत बच्ची के पिता की तहरीर पर डेरे के ही सदस्य और रिश्ते में लड़की के चाचा रम्पत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

कर्नाटक में दीवार ढहने से दो मजदूरों की मौत

मंगलुरु, :: शहर में शुक्रवार को एक परिसर की दीवार ढहने से पश्चिम बंगाल के 20 वर्षीय मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मलबे के नीचे दो अन्य कर्मचारी फंसे हुए हैं। कादरी और पदेश्वर के अग्निशमन और बचाव सेवा के कर्मचारी उन्हें निकालने में जुटे हुए हैं। करंगलपड़ी जंक्शन के पास एक साइट पर निर्माण कार्य चल रहा था। शुक्रवार को दोपहर में निर्माणाधीन परिसर की दीवार ढह गई।       मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के मश्रिगुल और कर्नाटक के बगलकोट निवासी भीमेश (25) के रूप में हुई है।       पुलिस ने कहा कि हनीकुल (23) को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।       विधायक वेदव्यास कामथ और पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।

आंध्र में छात्रा से सामूहिक बलात्कार

राजमहेंद्रवम :   फरवरी : भाषा: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के एक गांव में तीन लोगों ने एक आश्रम स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा से कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना बृहस्पतिवार की शाम को हुई । ये लोग स्कूल खत्म होने के बाद कथित रूप से छात्रा के घर गए और उसे हवस का शिकार बनाकर वहां से फरार हो गए । घटना के समय छात्रा के माता पिता घर पर नहीं थे । पीड़िता का घर स्कूल के पास ही स्थित है। पड़ोस के लोगों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर को इसकी सूचना दी जिन्होंने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई । शिकायत में कहा गया है कि कथित आरोपी बोसीगुदाम गांव के हैं। पुलिस ने बताया कि इसके बाद, एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

डिजिटल संचार आयोग की बैठक में दूरसंचार कंपनियों को राहत पर कोई निर्णय नहीं: सूत्र

नयी दिल्ली,  ::  डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) की शुक्रवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में संकट से गुजर रही दूरसंचार कंपनियों को राहत देने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। समायोजिक सकल राजस्व (एजीआर) बकाये को लेकर आंकड़ों को नये सिरे से मिलाने के लिये अभी और जानकारियों की जरूरत है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आयोग की बैठक दो घंटे तक चली। आयोग की अगली बैठक जल्दी ही होने का अनुमान है। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों का लगातार कहना है कि आयोग की बैठक में एजीआर चर्चा का विषय नहीं है बल्कि यह बैठक भारत नेट परियोजना में सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल लागू करने को लेकर है। ऐसी जानकारियां मिली हैं कि इस बैठक में दूरसंचार कंपनियों को राहत देने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया। सूत्रों का कहना है कि एजीआर के आंकड़ों को नये सिरे से मिलाने के लिये कुछ और विस्तृत जानकारियों की जरूरत है। आयोग की बैठक में वित्त मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिवों समेत नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ...

दिल्ली हिंसा : अमेरिका ने भारत से शांतिपूर्ण सभा के अधिकार के सम्मान की अपील की

वाशिंगटन , :: अमेरिका ने भारत से शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र होने के लोगों के अधिकार के “संरक्षण एवं सम्मान” की अपील की और उन लोगों को जिम्मेदार ठहराने को कहा जो संशोधित नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा को भड़काने में शामिल हैं। ये टिप्पणियां ऐसे वक्त में आईं हैं जब दिल्ली इस हफ्ते तीन दशक में सबसे भयानक दंगों से प्रभावित रही। इस हिंसा में 39 लोगों की मौत हो गई और 200 अन्य घायल हो गए। उत्तरपूर्व दिल्ली में सांप्रदायिक झड़पें संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर शुरू हुईं थी जिसने बाद में दंगों का रूप ले लिया। भारत की संसद ने पिछले साल सीएए पारित किया था जिसके बाद देश भर में कई प्रदर्शन हुए। भारत सरकार इस बात पर जोर देती रही है कि नया कानून किसी की नागरिकता छीनेगा नहीं बल्कि पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को बचाएगा और उन्हें नागरिकता देगा। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम हालिया हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और अधिकारियों से शांतिपूर्ण सभा करने के अधिकार के संरक्षण एवं बचाव की अपील करते हैं तथा हिंसा भड़काने वालों को जिम्मेदार ठहराने को कहते हैं। हम सभी पक्षों ...

उपराज्यपाल ने उत्तरपूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

नयी दिल्ली, :: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तरपूर्वी दिल्ली में दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।    एक अधिकारी ने बताया कि बैजल ने मौजपुर, जाफराबाद और गोकलपुरी का दौरा किया। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थे। सोमवार को हिंसा भड़कने के बाद दंगा प्रभावित इलाकों में उपराज्यपाल का यह पहला दौरा है। उत्तरपूर्व दिल्ली में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 39 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हिंसा में जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था।

नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी संबंधी याचिका पर केंद्र, दिल्ली सरकार से अदालत ने मांगा जवाब

नयी दिल्ली,  :: दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित रूप से नफरत फैलाने वाला भाषण देने के मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत विभिन्न नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर शुक्रवार को केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने याचिका पर केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किया। याचिका में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप के विधायक अमानतुल्ला खान, एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी और एआईएमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की गई है। यह याचिका ‘लॉयर्स वॉइस’ ने दायर की है। याचिका में कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषणों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किए जाने की भी मांग की गई है। भाजपा के तीन नेताओं के कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण देने संबंधी एक अन्य याचिका में दो अर्जियां दाखिल की गई हैं। इन अर्जियों में कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषणों को लेकर पठान, असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दी...

जाफराबाद के दौरे के बाद बोलीं महिला आयोग प्रमुख: हालात शांतिपूर्ण, लेकिन तनाव बरकरार

नयी दिल्ली, :: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके जाफराबाद का दौरा करने के बाद कहा कि हालात शांतिपूर्ण हैं, लेकिन तनाव बरकरार है। उन्होंने इलाके में महिलाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए इलाके का दौरा किया। रेखा ने कहा कि वह शनिवार को एक बार फिर हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करेंगी क्योंकि पुलिस द्वारा जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा देने में व्यस्त रहने के कारण वह महिलाओं से नहीं सही तरीके से नहीं मिल सकीं। उन्होंने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘हम कुछ ही महिलाओं से मिल पाए, लेकिन हम जिस तरह से मुलाकात करना चाहते थे वैसे नहीं हो पाया। हालात शांतिपूर्ण हैं, लेकिन तनाव बरकरार है।’’ महिला आयोग की प्रमुख ने कहा कि पुलिस की ओर से उपलब्ध कराए गए डेटा को देखने के बाद पता चला कि तीन महिलाएं घायल हुई हैं। रेखा ने कहा, ‘‘पुलिस ने बलात्कार या छेड़छाड़ का कोई मामला दर्ज नहीं किया है।’’ गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में 39 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

निर्भया मामला: मौत की सजा के फैसले पर दोषी पवन कुमार गुप्ता ने सुधारात्मक याचिका दायर की

नयी दिल्ली, ::  निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में चौथे मुजरिम पवन कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में सुधारात्मक याचिका दायर कर मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील करने का अनुरोध किया है। पवन कुमार गुप्ता को भी तीन अन्य मुजरिमों के साथ तीन मार्च को सवेरे छह बजे मृत्यु होने तक फांसी पर लटकाने के लिये सत्र अदालत ने मृत्यु वारंट जारी किया है। पवन कुमार गुप्ता के वकील ए पी सिंह ने बताया कि उनके मुवक्किल ने सुधारात्मक याचिका में कहा है कि उसे मौत की सजा नहीं दी जानी चाहिए। पवन चारों मुजरिमों में अकेला है जिसने अभी तक सुधारात्मक याचिका दायर करने और इसके बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने के विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया था। दक्षिण दिल्ली में 16-17 दिसंबर, 2012 की रात में छह व्यक्तियों ने चलती बस में निर्भया के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद बुरी तरह जख्मी हालत में उसे सड़क पर फेंक दिया था। निर्भया का बाद में 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के अस्पताल में निधन हो गया था। इस सनसनीखेज अपराध के छह आरोपियों में से एक राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थ...

उत्तरपूर्वी दिल्ली में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर सरकार, पुलिस से जवाब तलब

नयी दिल्ली, :: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आप सरकार और पुलिस को शुक्रवार को उस याचिका पर जवाब देने के लिए कहा जिसमें हिंसाग्रस्त उत्तरपूर्वी दिल्ली में बोर्ड परीक्षाओं के केंद्रों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। संशोधित नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा में 39 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने याचिका पर दिल्ली सरकार तथा पुलिस को नोटिस जारी किया और उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि हिंसाग्रस्त उत्तरपूर्वी दिल्ली में बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर कोताही न बरती जाए। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उच्च न्यायालय को बताया था कि वह उत्तरपूर्वी दिल्ली के केंद्रों पर दो मार्च से बोर्ड परीक्षाएं कराने को लेकर आशान्वित है। अदालत ने इलाके में ‘‘बिगड़ रहे हालात’’ पर बुधवार को विचार किया था और सीबीएसई को प्रभावित केंद्रों या परीक्षा का कार्यक्रम बदलने को लेकर एक योजना लेकर आने के निर्देश दिए थे।

उत्तर पूर्व दिल्ली हिंसा की एनआईए से जांच कराने का अनुरोध : अदालत ने मांगा केन्द्र, आप सरकार से जवाब

नयी दिल्ली, :: दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्तर पूर्व दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के मकसद से अवैध गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए) के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच के अनुरोध वाली याचिका पर केंद्र और दिल्ली सरकार से शुक्रवार को जवाब मांगा। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने याचिका पर दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय एवं पुलिस को नोटिस जारी किए। याचिका में सीएए को लेकर नागरिकों को भड़काने के आरोप में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, एआईएमआईएम नेता वारिस पठान और असदुद्दीन ओवैसी सहित विभिन्न लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा गया है। यह याचिका अजय गौतम ने दायर की है। इसमें अदालत से एनआई को जांच कर इस बात का पता लगाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि आंदोलनों के पीछे ‘‘कौन सी राष्ट्र विरोधी ताकतें’’ हैं। साथ ही इसमें पीपुल्स फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई)की भूमिका की जांच कराने का आग्रह किया गया है जो कथित रूप से ‘‘विरोध प्रदर्शनों का वित्त पोषण, उत्साहवर्द्धन और सहयोग कर रहा है।’’ याचिका...

अदालत ने अरुण गवली को दी पैरोल

नागपुर, ::  बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने जेल में सजा काट रहे गैंगस्टर अरुण गवली को 2008 के हत्या के एक मामले में पैरोल दे दी। सजा मिलने से पहले गवली ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया था। वह नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है। उसके वकील राजेंद्र डागा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गवली ने इस आधार पर पैरोल की मांग की थी कि वह अपनी पत्नी की देखभाल करना चाहता है क्योंकि उनका ऑपरेशन होने वाला है। न्यायमूर्ति सुनील सुक्रे और न्यायमूर्ति माधव जामदार की पीठ ने गवली को ‘योग्यता और नियम’ के अनुसार पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया। राज्य पुलिस ने गवली की याचिका का यह करते हुए विरोध किया था कि उसे रिहा किये जाने से कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। गवली के वकील ने बताया कि अदालत ने हालांकि इस बात को संज्ञान में लिया कि गैंगस्टर को पहले भी छोड़ा गया है और कानून-व्यवस्था से संबंधित कोई परेशानी नहीं हुई।

दिल्ली हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 38 हुई

नयी दिल्ली, ::  उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुई साम्प्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। जीटीबी अस्पताल में मरने वालों का आंकड़ा 34 पर पहुंच गया है। मृतक संख्या बुधवार रात तक 27 थी, जिनमें से 25 लोगों की मौत दिलशाद गार्डन स्थिति जीटीबी अस्पाल में हुई थी। जीटीबी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा, ‘‘हमारे अस्पताल में 24 फरवरी से 215 से अधिक दंगा पीड़ित लाये गये और उनका इलाज किया गया। हालांकि इस समय केवल 51 रोगी भर्ती हैं। एक को छोड़कर बाकी सभी रोगियों की हालत स्थिर है।’’ जीटीबी अस्पताल में 24 फरवरी से 25 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया और नौ की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई थी और एक को वहां लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एलएनजेपी में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भी गुरुवार को एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिससे कुल मृतक संख्या 38 तक पहुंच गई।’’ अस्पताल मे...

आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नयी दिल्ली, ::  गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के कर्मी अंकित शर्मा की हत्या में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने बताया कि शर्मा के पिता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 365 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

केरल में लापता बच्ची का शव नदी से मिला

कोल्लम ::  केरल के कोल्लम शहर के पास से पिछले 24 घंटे से लापता छह साल की बच्ची का शव नजदीक की नदी के किनारे से शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। केरल पुलिस ने बृहस्पतिवार को लापता हुई बच्ची के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया था। पुलिस ने बताया कि देवनंदा (छह) उर्फ पोन्नू धन्या और प्रदीप कुमार की बेटी थी। उन्होंने बताया कि लड़की बृहस्पतिवार सुबह अपनी मां के साथ घर में थी। बच्ची उस समय लापता हो गई जब धन्या महज पांच मिनट के लिए किसी काम के लिए घर के पीछे गई। पुलिस ने कहा, ‘‘हमें आज सुबह नदी के किनारे से शव मिला। हमने कल भी नदी में तलाश अभियान चलाया था लेकिन कुछ भी नहीं मिला था।’’ पुलिस ने बताया कि प्राथमिक तहकीकात के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘मौत की वजह का अभी पता नहीं चला है।’’ इस बीच केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है।

मुस्लिम समुदाय को इस तरफ भी झांक कर अपने आपको परवरदिगार के तराजू मे तोलना होगा !

जयपुर।                हालांकि धार्मिक मान्यताओं अनुसार बीना वजह देर रात तक जागना ओर सुबह देर तक सोते रहने की सख्त मनादी के बावजूद मुस्लिम बस्तियों मे उक्त तरह की धार्मिक मान्यताओं के विपरीत बीना वजह लोगो का देर रात तक जागना व सुबह सूरज निकलने के बाद या उससे भी काफी देर से उठने के आम रिवाज बन चुके को पाक परवरदिगार के तराजू मे तोल कर देखना ही होगा।              हमे याद करना चाहिए की हमारी दादीयां व नानीया सुबह जल्द उठकर घर आंगन व बाहर आम रास्ते मे झाड़ू  लगाकर घर के आवश्यक कामो मे जूट जाती थी तब जाकर पुरुष उठकर इबादत करके अपने काम (रोजगार) के लिये निकल जाने के बाद सुबह का सूरज निकलता था। लेकिन आज सबकुछ उलटा-पुल्टा होने से अनेक तरह की परेशानियों से घिरा हुवा इंसान अपने आपको पा रहा है। राजस्थान की जाट बिरादरी के उत्थान मे सबसे अहम किरदार उनके बूजुर्गो की उस कड़ी मेहनत का फल ही है कि वो रात को जल्दी सोने व सुबह बहुत जल्द उठकर जमीन के सीने को चीरकर खेती के रुप मे सोना (स्वर्ण) निकालने की आदत को ही माना जायेगा। ...

बिहार चुनाव: लोजपा का ध्यान युवा मतदाताओं पर

नयी दिल्ली, :: बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का ध्यान युवा मतदाताओं पर होगा। बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने जा रहा है। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘युवा बिहारी’ लगा लिया है। वह पार्टी की 14 अप्रैल को पटना में होने वाली रैली में समर्थन जुटाने के लिए राज्य की यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा का नाम ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ है। लोजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भी राजग का हिस्सा है।

जेल में बंद आज़म परिवार से मिले अखिलेश यादव कहा भाजपा सरकार आज़म खान के साथ अन्याय कर रही है

 लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने आज सीतापुर की जेल में बंदी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद मोहम्मद आजम खां, उनकी पत्नी डाॅ0 तंजीन फातिमा एवं अब्दुल्ला आजम से भेंटकर उनका हालचाल लिया तथा उन्हें अपने एवं पार्टी के समर्थन का भरोसा दिलाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि न्यायालय से जरूर न्याय मिलेगा। समाजवादी पार्टी हर दुःख दर्द में उनके साथ खड़ी रहेगी। अखिलेश यादव ने बाद में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि मोहम्मद आजम खां के साथ भाजपा सरकार अन्याय कर रही है। वह बदले की भावना से काम कर रही है। आजम साहब को  राजनीतिक षड़यंत्र के तहत फंसाया गया है। प्रशासन का जो रवैया है वह पूर्णतया अनुचित है। सरकार में बैठे लोग रागद्वेष और पक्षपात से परे कर्तव्य पालन की शपथ लेते हैं, उनका आचरण भी तदुनसार होना चाहिए। भाजपा सरकार संविधान को नहीं मानती है। अखिलेश यादव ने बताया कि शासन द्वारा आजम साहब को अपमानित करने की नीयत से रामपुर कारागार में रात में सोने नहीं दिया। तीन बजे रात में जेल एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मोहम्मद आजम खां को जेल से स्थानांतरण क...

अब्दुल्लाह आज़म की मुश्किलें और बड़ी - प्रमुख सचिव विधानसभा ने स्वार सीट के रिक्त होने की घोषणा की

लखनऊ :: अब्दुल्लाह आज़म की मुश्किलें और बड़ी - प्रमुख सचिव विधानसभा ने स्वार सीट के रिक्त होने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद जल्द ही स्वार सीट पर उपचुनाव कराये जा सकते है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद विधायकी रद्द होने के बाद अब्दुल्ला आज़म की सीट हुई खाली।  सीट  खाली  होने के बाद रामपुर जिले में भी कराया जाएगा उपचुनाव यूपी विधानसभा प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने जारी किया दिशा निर्देश।

सोनिया ने अजमेर शरीफ के लिए चादर भेंट की

नयी दिल्ली,  :: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर बृहस्पतिवार को चादर भेंट की। सोनिया के चादर भेंट करने के मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इन नेताओं में कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे, राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, नदीम जावेद और कई अन्य शामिल थे।

पुणे विश्वविद्यालय ने शीर्ष स्थान मजबूत किया

भुवनेश्वर, ::  सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने गुरूवार को यहां शुरूआती खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया।   महेश दत्ता असावाले और प्राजक्ता रविंद्र खालकर ने भारोत्तोलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किये जबकि ज्योतिबा बजरंग अटकले ने कुश्ती में पहला स्थान हासिल किया।   पुणे विश्वविद्यालय 13 स्वर्ण के साथ शीर्ष पर चल रहा है जबकि पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़) और जैन विश्वविद्यालय (बेंगलुरु) के आठ आठ स्वर्ण पदक हैं।   गुरू नानक देव विश्वविद्यालय (अमृतसर) और मुंबई विश्वविद्यालय शीर्ष पांच सूची में शामिल हैं।

सीतापुर जेल भेजे गए आजम, उनकी पत्नी और बेटा

सीतापुर (उप्र), :: रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, उनकी विधायक पत्नी और बेटे को गुरुवार सुबह सीतापुर जिला जेल स्थानांतरित कर दिया गया। जेल के सूत्रों ने बताया कि आजम, उनके बेटे तथा पत्नी को आज अलसुबह सीतापुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया। वे मामले की अगली सुनवाई यानी दो मार्च तक सीतापुर जेल में ही रहेंगे। रामपुर की एक अदालत ने बुधवार को रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम, रामपुर सदर सीट से विधायक उनकी पत्नी तजीन फातिमा और स्वार सीट से सपा विधायक उनके पुत्र अब्दुल्ला को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में दो मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे। आजम ने यहां संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि पूरा मुल्क जानता है कि उनके साथ क्या हो रहा है। सीतापुर जेल स्थानांतरित किए जाने की वजह के बारे में पूछे जाने पर आजम ने कहा कि यह सरकार का फैसला है। आजम, उनकी पत्नी तजीन और पुत्र अब्दुल्ला ने अपर जिला न्यायाधीश—6 (एमपी, एमएलए) धीरेन्द्र कुमार की अदालत में बुधवार को समर्पण किया था जहां से तीनों को दो मार्च तक के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अद...

सीतापुर जेल भेजे गए आजम, उनकी पत्नी और बेटा

सीतापुर (उप्र) :: रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, उनकी विधायक पत्नी और बेटे को गुरुवार सुबह सीतापुर जिला जेल स्थानांतरित कर दिया गया। जेल के सूत्रों ने बताया कि आजम, उनके बेटे तथा पत्नी को आज अलसुबह सीतापुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया। वे मामले की अगली सुनवाई यानी दो मार्च तक सीतापुर जेल में ही रहेंगे। रामपुर की एक अदालत ने बुधवार को रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम, रामपुर सदर सीट से विधायक उनकी पत्नी तजीन फातिमा और स्वार सीट से सपा विधायक उनके पुत्र अब्दुल्ला को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में दो मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे। आजम ने यहां संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि पूरा मुल्क जानता है कि उनके साथ क्या हो रहा है। सीतापुर जेल स्थानांतरित किए जाने की वजह के बारे में पूछे जाने पर आजम ने कहा कि यह सरकार का फैसला है। आजम, उनकी पत्नी तजीन और पुत्र अब्दुल्ला ने अपर जिला न्यायाधीश—6 (एमपी, एमएलए) धीरेन्द्र कुमार की अदालत में बुधवार को समर्पण किया था जहां से तीनों को दो मार्च तक के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अदाल...

राजस्थान : विधायक का मोबाइल छीनकर भाग गए

जयपुर, :: जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में दो बाइक सवार एक विधायक का मोबाइल छीनकर भाग गए। यह घटना रायसिंहनगर से भाजपा विधायक बलबीर लूथरा के साथ हुई। उन्होंने गुरुवार को विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि वह करीब पौने दस बजे सिविल लाइंस फाटक के पास कैब का इंतजार कर रहे थे कि बाइक सवार दो जने उनका मोबाइल छीन कर भाग गए। विधायक ने इस पर हैरानी जताते हुए कटाक्ष किया कि यह शहर की कानून व्यवस्था है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल से कहा कि विधायक के संबंध में हम सब की चिंता है कृपया निर्देश दें कि इसकी जांच हो तथा इस तरह की घटना नहीं हो। धारीवाल ने विधायक लूथरा से कहा कि वह घटना लिखकर दे दें और वह इसकी जांच करवाएंगे। विधायकपुरी थाने के थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा कि विधायक ने गुरुवार को घटना की सूचना पुलिस को दी। इस बारे में मामला दर्ज किया जा रहा है।

तेलंगाना में बच्ची से सामूहिक बलात्कार

हैदराबाद, :: करीमनगर जिले में तीन लोगों द्वारा नौ वर्षीय बच्ची के साथ तीन दिनों तक कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों में एक के नाबालिग होने की आशंका है जबकि अन्य दो की उम्र 20-21 वर्ष है। करीमनगर में रह रहे तीनों आरोपियों में से एक 24 फरवरी को घर के सामने खेल रही बच्ची को फुसलाकर अपने घर ले गया और कथित तौर पर उससे बलात्कार किया। बच्ची की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार पास के मकान में रह रहे दो और लोगों ने 25 और 26 फरवरी को कथित तौर पर बच्ची के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि बच्ची को चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। 

उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों का तबादला

नयी दिल्ली,  :: बंबई उच्च न्यायालय और कर्नाटक उच्च न्यायालय से एक-एक न्यायाधीश का अन्य उच्च न्यायालयों में तबादला किया गया है। कानून मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। बुधवार को इस संबंध में जारी अलग-अलग अधिसूचना के अनुसार बंबई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रंजीत वसंतराव मोरे का तबादला मेघालय उच्च न्यायालय में किया गया है। कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रवि विजय कुमार मलिमथ का तबादला उत्तराखंड उच्च न्यायालय में किया गया है।

दिल्ली दंगों के लिये भाजपा जिम्मेदार : अखिलेश यादव

सीतापुर (उप्र),  ::  समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गुरुवार को दिल्ली दंगों के लिये भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यही उसका गुजरात मॉडल है। वह जिला जेल में सपा नेता आजम खान से गुरुवार को मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। अखिलेश से जब दिल्ली दंगों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'भाजपा दंगों के लिये जिम्मेदार है और यह उनका गुजरात माडल है, जो नफरत फैलाने का काम करता है ।' उन्होंने कहा, 'जब अमेरिकी राष्ट्रपति वहां आये हुये थे और एक लाख से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे तब दंगा कैसे हो गया। अगर सरकार और पुलिस चाहती तो कभी दंगे नहीं होते। यह उनकी नाकामी है कि वह दिल्ली में दंगों पर नियंत्रण नहीं कर पाये।' योगी आदित्यनाथ के बारे में अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री में राजनीतिक मर्यादा नहीं है, वह जो भाषा बोलते हैं, वह लोकतंत्र में किसी चुने हुये प्रतिनिधि की नहीं हो सकती है। 

दीवार ढहने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत

मैनपुरी (उप्र),  :: मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र में गुरुवार को एक मकान की कच्ची दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी। जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि कुरावली थाना क्षेत्र के तिमनपुर गांव में मुरारी लाल नामक व्यक्ति के मकान की कच्ची दीवार अचानक ढह गयी। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मगर उनमें से बच्ची लाडो (तीन) ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, नितिन (17) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि हादसे में घायल तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), ::  नवी मुंबई की पुलिस ने अलग-अलग मौकों पर कई छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। तुर्भे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी लोचन पुरुलेकर कम्प्यूटर शिक्षक है, उसे आईपीसी की धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत गिरफ्तार किया गया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि कम से कम 14 लड़कियों ने पुरुलेकर के बारे में शिकायत की कि वह छुट्टियों के दिन उन्हें अतिरिक्त कक्षा के लिए बुलाता और उनसे छेड़छाड़ करता था।

मुस्लिम यूथ फेडरेशन बिसाऊ की जानिब से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बिसाऊ

बिसाऊ :: रविवार 23 फरवरी को मुस्लिम यूथ फेडरेशन की जानिब से समाज के हौनहार विद्यार्थियों के सम्मान व प्रोत्साहन  के लिए तेरहवें प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बिसाऊ में श्री बिहारी लाल शर्मा स्मृति स्थल में बिसाऊ चैयरमेन जनाब मुश्ताक खान की अध्यक्षता में कामयाबी से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज अब्दुल रहीम ने तिलावत ए कुरान पाक से की । फैडरेशन के अध्यक्ष डॉ इरफान सैयद, उपाध्यक्ष इंजीनियर इमरान, सचिव अशफाक अली, मीडिया प्रभारी इमरान व अन्य सदस्यों में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । फैडरेशन के सदर डाॅ.इरफान अहमद सैयद ने सभी का इस्तकबाल करते हुए फैडरेशन का परिचय देते हुए इसके मकसद से सभी को रूबरू करवाया और कहा कि हमें अपने वक्त की जकात के स्वरूप कुछ वक्त अपनी अगली पीढ़ियों के लिए खर्च करना होगा जिससे समाज तरक्की की राह पकड़कर सिस्टम में अधिक से अधिक भागीदारी निभाएं । मेहमान ए ख़ास आसिफ खान असिस्टेंट एडिटर टीवी 18 न्यूज चैनल ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए अपने सपनों को पूरा करने के मेहनत कर अपना करियर बनाने को कहा । मेहमान ए ख़ास जनाब युनुस खान असिस्टेंट प्...