उपराज्यपाल ने उत्तरपूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

नयी दिल्ली, :: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तरपूर्वी दिल्ली में दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।


  


एक अधिकारी ने बताया कि बैजल ने मौजपुर, जाफराबाद और गोकलपुरी का दौरा किया। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थे।


सोमवार को हिंसा भड़कने के बाद दंगा प्रभावित इलाकों में उपराज्यपाल का यह पहला दौरा है।


उत्तरपूर्व दिल्ली में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 39 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हिंसा में जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।


इसके पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था।


टिप्पणियाँ