केरल में लापता बच्ची का शव नदी से मिला
कोल्लम :: केरल के कोल्लम शहर के पास से पिछले 24 घंटे से लापता छह साल की बच्ची का शव नजदीक की नदी के किनारे से शुक्रवार को बरामद कर लिया गया।
केरल पुलिस ने बृहस्पतिवार को लापता हुई बच्ची के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया था।
पुलिस ने बताया कि देवनंदा (छह) उर्फ पोन्नू धन्या और प्रदीप कुमार की बेटी थी।
उन्होंने बताया कि लड़की बृहस्पतिवार सुबह अपनी मां के साथ घर में थी। बच्ची उस समय लापता हो गई जब धन्या महज पांच मिनट के लिए किसी काम के लिए घर के पीछे गई।
पुलिस ने कहा, ‘‘हमें आज सुबह नदी के किनारे से शव मिला। हमने कल भी नदी में तलाश अभियान चलाया था लेकिन कुछ भी नहीं मिला था।’’
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक तहकीकात के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘मौत की वजह का अभी पता नहीं चला है।’’
इस बीच केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है।
टिप्पणियाँ