नींदड़ के किसानों ने फिर आंदोलन शुरू किया

जयपुर,  :: जयपुर के पास नींदड़ गांव में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा प्रस्तावित भूमि अवाप्ति के विरोध में किसानों ने ‘‘जमीन समाधि सत्याग्रह’’ आंदोलन शनिवार को फिर शुरू कर दिया।


राजधानी जयपुर शहर के बाहरी क्षेत्र स्थित नींदड़ गांव के किसान जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही उनकी भूमि अवाप्ति को संशोधित भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान 'जमीन समाधि सत्याग्रह' आंदोलन कर रहे हैं।


इससे पहले जनवरी में किसानों ने चार दिन का आंदोलन किया था जिसे मुख्य सचेतक महेश जोशी के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दिया गया था।


नींदड़ बचाओ किसान संघर्ष समिति के नेता नागेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीते 50 दिन में सरकार की ओर से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया।


उन्होंने कहा कि 10 किसानों ने जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू किया है।


आंदोलनकारी किसान जयपुर विकास प्राधिकरण की एक आवासीय परियोजना के लिए अवाप्त की जा रही 1,300 बीघा से अधिक भूमि का विरोध कर रहे हैं।


टिप्पणियाँ