मुस्लिम यूथ फेडरेशन बिसाऊ की जानिब से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बिसाऊ


बिसाऊ :: रविवार 23 फरवरी को मुस्लिम यूथ फेडरेशन की जानिब से समाज के हौनहार विद्यार्थियों के सम्मान व प्रोत्साहन  के लिए तेरहवें प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बिसाऊ में श्री बिहारी लाल शर्मा स्मृति स्थल में बिसाऊ चैयरमेन जनाब मुश्ताक खान की अध्यक्षता में कामयाबी से सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज अब्दुल रहीम ने तिलावत ए कुरान पाक से की ।
फैडरेशन के अध्यक्ष डॉ इरफान सैयद, उपाध्यक्ष इंजीनियर इमरान, सचिव अशफाक अली, मीडिया प्रभारी इमरान व अन्य सदस्यों में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।


फैडरेशन के सदर डाॅ.इरफान अहमद सैयद ने सभी का इस्तकबाल करते हुए फैडरेशन का परिचय देते हुए इसके मकसद से सभी को रूबरू करवाया और कहा कि हमें अपने वक्त की जकात के स्वरूप कुछ वक्त अपनी अगली पीढ़ियों के लिए खर्च करना होगा जिससे समाज तरक्की की राह पकड़कर सिस्टम में अधिक से अधिक भागीदारी निभाएं ।
मेहमान ए ख़ास आसिफ खान असिस्टेंट एडिटर टीवी 18 न्यूज चैनल ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए अपने सपनों को पूरा करने के मेहनत कर अपना करियर बनाने को कहा ।
मेहमान ए ख़ास जनाब युनुस खान असिस्टेंट प्रोफेसर श्री कल्याण कोलेज सीकर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में मार्गदर्शन किया और साथ अपने भरपूर सहयोग का वादा किया ।
साथ ही लड़कियों को आत्मविश्वास से अपनी बात रखने को कहा ।

गर्ल्स इस्लामिक ओर्गनाईजेशन की सदर मोहतरमा शाहीन जाटू ने मौजूदा दौर में महिलाओं से अग्रणी भूमिका निभाने को कहा और दीनी और दुनियावी पढ़ाई को व्यक्तित्व निर्माण के लिए बेहद जरूरी बताया ।
विशिष्ट अतिथि श्री राकेश कुमार बिजारणियां असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स विभाग ,चुरू ने सफलता के लिए अभिभावकों से बच्चों को बेहतर संस्कारों के साथ ही अनुशासन को जरूरी बताया , उन्होंने कहा कि कामयाब होने के लिए इंसान को बस अपनी दिनचर्या नियमित करनी है ।
मेहमान ए खुसूसी जनाब नईम अहमद मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी अलसीसर ने अपने अनुभव साझा करते हुए अन्य समाजों से सीख लेने को कहा , उन्होंने कहा कि दो बार के राजस्थान टोपर आलम अली खान झुंझुनूं जिले के डायमंड है और बच्चों को उनसे प्रेरणा हासिल करनी चाहिए नुआं के जाकिर हुसैन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भले ही आप जिला कलक्टर ही क्यों न बन जाए लेकिन मां बाप की खिदमत करना न भूलें, हमारे बड़े बुजुर्गो ने एक स्मृद्ध विरासत छोड़ी है , हमें उसे सहेजकर रखना है ।


मेहमान ए ख़ास जनाब अनीश अहमद ख़ान , जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी झुंझुनूं ने कहा कि फैडरेशन के कार्य सराहनीय है और उनका अल्पसंख्यक विभाग विभिन्न सेमिनार और कोचिंग के लिए वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाने को तैयार हैं इसलिए फैडरेशन से उन्होंने बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन करने को कहा ।
मेहमान ए ख़ास जनाब इरशाद अहमद एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय मोरारका कोलेज झुंझुनूं ने युवाओं की वर्तमान स्थिति व सिस्टम में कम होते प्रतिनिधित्व पर चिंता जताते हुए कहा कि हमें अच्छा स्टूडेंट बनना पड़ेगा और समाज के मोअज्जिज लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वो समाजिक कामों में सक्रिय युवाओं का सहयोग करें और शेखावाटी की विभिन्न तंजीमों के कार्यों की उन्होंने तारीफ की ।
मेहमान ए ख़ास श्री पवन कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य जो कि बिसाऊ के ही निवासी हैं, उन्होंने मंच से ही फेडरेशन के सभी सदस्यों का माल्यार्पण करवाया और प्रोग्राम के लिए स्दस्यों द्वारा महीने भर से की जा रही मेहनत से सभी को अवगत करवाया और लोगों से युवाओं का हर तरह सहयोग करने का आह्वान किया और कस्बे में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए ओर प्रयास करने को कहा ।


मेहमान ए ख़ास श्री रामपाल मीणा धानाधिकारी बिसाऊ ने अभिभावकों से अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करने और बेहतर संस्कार देने को कहा और शैक्षणिक प्रोग्रामों में अधिकाधिक भागीदारी निभाने का आह्वान किया ।
मेहमान ए खास श्री सुरेश कुमार धौलपुरिया मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी चुरू ,जो कि बिसाऊ के ही निवासी हैं उन्होंने  निरंतर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए फैडरेशन को धन्यवाद दिया और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विभिन्न प्रयासों को निरंतर जारी रखने और कस्बे में युवाओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल की उपलब्धता के संबंध में अपना यथासंभव सहयोग के लिए आश्वश्त किया ।


कार्यक्रम के अध्यक्ष जनाब मुश्ताक खान चेयरमैन नगरपालिका बिसाऊ व सदर मुस्लिम कौम, बिसाऊ ने लगातार तेरहवें मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के बेहतरीन आयोजन के लिए पूरी मुस्लिम यूथ फेडरेशन की टीम को बधाई दी और कस्बेवासियों से इन प्रयासों को ओर गति देने और अधिक से अधिक हौसला अफजाई करने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि वो शिक्षा के किसी भी काम के लिए हर वक्त तैयार मिलेंगे ।
कार्यक्रम में बिसाऊ, रामगढ़ शेखावाटी, रतननगर व मंडावा नगरपालिका सहित आस पास की 23 ग्राम पंचायतों के गांवों की
हाफिज ए कुरान ,सैकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, स्नातक, ये स्नातकोत्तर, व्यवसायिक कोर्स, नेट, आईआईटी   व सरकारी सेवाओं में चयनित कुल 108 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
जिसमें 46 लड़के व 62 लड़कियां शामिल रही ।



समारोह में दैनिक भास्कर के रामगोपाल जोशी बिसाऊ, इदरीश बडगूजर झुंझुनूं, मरूवेदना झुंझुनूं के देवेंद्र सिंह शेखावत, झुंझुनूं,  राजस्थान पत्रिका,दैनिक नवज्योति  के कुंजबिहारी बिरमीवाला, प्रेस फोटो पत्रकार रामगोपाल सोनी, नय्यूम किलाणिया़ ,फय्यूम अहमद आदि पत्रकारों का माल्यार्पण व स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया ।


समारोह में फैडरेशन के सदर जनाब डॉ इरफान सैयद, नायब सदर इंजीनियर इमरान खान, सैक्रेटरी अशफाक अली, नायब सैक्रेटरी शरीफ भिश्ती,  डॉ उमर खोखर, मीडिया प्रभारी इमरान खान, आबिद अली, आरिफ तंवर, नईम अख्तर, मोहम्मद जायद, मोहम्मद शाकिब, मोहम्मद मुजम्मिल खत्री, फारुक खत्री, मोहम्मद रफीक खान, हसन खान, मोहम्मद शकील, इंजीनियर नदीम खोखर, इकराम खान, सरताज खान, रफीक खान आर ए सी, इमरान खान दिलावरखानी, वसीम राजूखानी, मोहम्मद जुनैद, अख्तर हुसैन सोलंकी, मोहम्मद रफीक राईन,मुश्ताक खान, आरिफ गौरी, एडवोकेट इंतजार अली,
रिटायर्ड मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी अनवर कुरैशी, कैप्टन जाफर अली इमरान खान कासली, गुलामनबी खान,युसुफ खान पार्षद, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अय्यूब एडवोकेट, आबिद खोखर, महबूब खान, रियासत अली, अनवर गौड़, गफ्फार खान, अयूब खान, इमरान खान, मुस्तफा मलकान, तय्यब खान, और इमरान खान कासली की कयादत में कायमखानी यूथ ब्रिगेड सीकर, जनाब फारूक जमाल खत्री की कयादत में  यूथ एजुकेशन सोसायटी मंडावा,  जनाब मुराद अली व्याख्याता की कयादत में जमात ए इस्लामी हिंद झुंझुनूं,  जनाब इकबाल खां की कयादत में मुस्लिम यूथ टांई, जनाब ज़ुबैर खोखर की कयादत में इत्तेहादुल मुस्लिमीन झुंझुनूं,  जनाब जावेद गौड़ की कयादत में मुस्लिम यूथ रामगढ़,  जनाब अब्दुल मजीद कुरैशी की कयादत में अल कुरैश वेलफेयर सोसायटी झुंझुनूं, जनाब नियाज़ खां की कयादत में  राणासर वेलफेयर सोसायटी चुरू, जनाब सिराज खान चौहान की कयादत में अमन वेलफेयर सोसायटी लक्षमनगढ़, जनाब अनीश सैयद एडवोकेट की कयादत में हवारियान वेलफेयर सोसायटी सीकर, जनाब अनवर कुरैशी की कयादत में आॅल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी रतनगढ़ के स्दस्यो सहित बिसाऊ, राणासर, गांगियासर,महनसर , रामगढ़, रतननगर, चुरू, झुंझुनूं ,सीकर के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे । समारोह का संचालन मख्दूम अहमद 'बिसाऊवी' व वसीम अहमद सैयद ने किया ।


टिप्पणियाँ