आजम खान कल होंगे रामपुर कोर्ट में पेश, जेल स्थानांतरण पर कोर्ट ने नाराजगी जताई


सपा सांसद आजम खान और उनके परिवार को रामपुर जेल से शिफ्ट करने के मामले में कल रामपुर की एडीजे 6 कोर्ट ने जेलर को तलब किया है इस मामले में आज एडीजे 6 स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है जिसमें आजम खान के वकील की तरफ से कोर्ट आफ कंटेंप्ट की एप्लीकेशन डाली गई है अब इस मामले में 3 मार्च को अगली सुनवाई होगी।

 

आजम खान के वकील खलीलुल्लाह खान ने बताया हमने एक एप्लीकेशन दी थी जिसमें आजम खान साहब उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातमा और अब्दुल्लाह आजम को बगैर कोर्ट की परमिशन के जेल से शिफ्ट कर दिया गया ,कानूनन कोर्ट की परमिशन लेना जरूरी थी ऐसी सूरत में हमारी एप्लीकेशन का डिस्पोजल पेंडिंग था आज उन्होंने उसका जवाब दिया है जवाब से यह बात साबित हो गई के कंटेंप प्रोसीडिंग बन रही हैं स्पेशल सेक्रेटरी के खिलाफ क्योंकि उन्होंने उसके बाद एक नोटिफिकेशन किया है डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रामपुर के खिलाफ डायरेक्टर जनरल पुलिस जेल लखनऊ के खिलाफ और दोनों जेलर रामपुर जेलर और सीतापुर के जेलर के खिलाफ प्रोसीडिंग्स बन रही हैं क्योंकि सिर्फ नोटिफिकेशन पर यह नहीं कर सकते थे नोटिफिकेशन 26 फरवरी को जब हम पेश हुए हैं उसी दिन इन्होंने एक नोटिफिकेशन तैयार किया, और तैयार करने के बाद कर दिया जो गैरकानूनी है तो ऐसी सूरत में इनके खिलाफ कंटेंप चलाई जाए अब वो अपना जवाब यह देना चाहते हैं कि साहब इसमें कुछ और नोटिफिकेशन है उसको प्रोलांग करने के लिए इसलिए कोर्ट ने उन्हें टाइम दे दिया है वह मोबाइल में दिखाना चाहते थे लेकिन कोर्ट ने कहा हार्ड कॉपी लेकर आईये उसके बाद बात करेंगे अब लंच के बाद हार्ड कॉपी देंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

 

इस मामले में सुपरिटेंडेंट जेल कोर्ट में मौजूद हैं कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि कल हर हाल में आजम खान साहब और उनकी फैमिली को दोबारा यहां पेश किया जाए वापस ले आया जाए ,जिस पर हमारी तरफ से कहा गया कि कल कोई बहाना करें इससे आज ही उन्हें बुला लिया जाए, कोर्ट ने जेलर को आजम खान और उनकी फैमिली को इफेक्टिवली कल कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं।

 

 


कोर्ट के लंच ब्रेक के बाद आजम खान और उनके परिवार को जेल से शिफ्ट करने के मामले में आगे बहस के बाद कोर्ट ने दूसरे पक्ष पर बन रहे कंटेंप्ट को लेकर फाइनल डिसीजन के लिए 3 मार्च की तारीख मुकर्रर की है।

लंच ब्रेक के बाद कोर्ट की बहस के बाद आजम खान के वकील खलीलुल्लाह खान ने बताया नोटिफिकेशन को लेकर हुई बहस के बाद दूसरे पक्ष द्वारा एक एप्लीकेशन दी गई है जिसमें और समय की मांग की है जिसमें आजम खान के पक्ष की तरफ से टाइम देने पर कोई ऐतराज़ नहीं किया गया क्योंकि हमारा कहना है सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की रोशनी में यह जो सर्कुलर हैं जो गवर्नमेंट ऑर्डर हैं उनकी कोई अहमियत नहीं है इसलिए 100 फ़ीसदी उनके खिलाफ कंटेंप्ट बनता है ऐसी सूरत में हमने उनकी tarik लेने के सिलसिले में उस ग्राउंड पर कोई अपोज नहीं किया है अदालत ने उसमें 2 तारीख दी थी क्योंकि 2 तारीख में बार काउंसिल की स्ट्राइक है इसलिए अब उसमें 3 तारीख हो गई है। यह पूरा मामला आजम खान और उनके परिवार को शिफ्ट करने के मामले में बन रहे कंटेंप् पर है वहीं उन्होंने बताया कल आजम खान रामपुर कोर्ट में हाजिर किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ