एपीएसएसबी परीक्षा में अनियमितताएं उजागर

ईटानगर, ::  अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एपीएसएसबी) परीक्षा में कथित तौर पर अनियमितताओं की जांच कर रहे राज्य पुलिस के विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) ने मामले की तह तक पहुंचने का दावा किया है।


जांच दल ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एपीएसएसबी के अवर सचिव काप्टेर रिंगू तथा बोर्ड के दो डाटा एंट्री ऑपरेटर भी शामिल हैं।


इन लोगों को तब गिरफ्तार किया गया जब सोशल मीडिया में ‘ऑप्टिकल मार्क’ की पहचान (ओएमआर) वाली एक संदिग्ध प्रति वायरल हुई। इसके बाद बोर्ड की कड़ी आलोचना हुई थी।


एसआईसी (सतर्कता) पुलिस अधीक्षक एम हर्षवर्धन ने एक बयान में कहा कि तीन आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।


टिप्पणियाँ