बुंदेली भाषा में दहाड़ गए मोदी


चित्रकूट :- देश के प्रधानमंत्री आज धर्मनगरी पहुंचकर बुंदेलखंडी भाषा में दहाड़ते देखे गए। कहते हैं ना कि जैसा देश वैसा भेष जिसको चरितार्थ करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने बुंदेलखंड की जनता का अभिवादन बुंदेलखंडी भाषा में करते हुए कहा कि हम आप सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तपोस्थली में आप सभई का स्वागत करत हैं। मोदी ने जनता को काफी देर तक बुंदेली भाषा  में अभिवादन करते रहे। देश के सबसे पिछड़े इलाके में से एक बुंदेलखंड के पाठा क्षेत्र के चित्रकूट जिले में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर विकास की एक नीव रख दी है।


15000 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुप्रतीक्षित योजना बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का आज पीएम ने शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 1 वर्ष पूरे होने पर चित्रकूट की धरती से 10,000 नए किसान उत्पादक संगठनों की स्थापना का शुभारंभ कर दिया। प्रधानमंत्री ने किसानों को क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कृषि विभाग ,FPOसमेत की लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियो का भी अवलोकन किया, जय जवान जय किसान का नारा देते हुए प्रधानमंत्री ने दो लाख से अधिक की भीड़ की उपस्थित बड़ी जनसभा को संबोधित किया। आपको बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का आज शिलान्यास करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के चित्रकूट पहुंचे थे जहां पर प्रधानमंत्री ने 15000 करोड़ की लागत से बन रहे 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया यह एक्सप्रेसवे बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया से होते हुए इटावा में मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री ने 10000 एफपीओ की स्थापना का भी चित्रकूट से शुभारंभ किया है जिससे किसानों का उनके फसल का सही दाम मिल पाए। देश के कई राज्यों से पहुंचे लाभार्थी किसानों को कृषि एम मोदी द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए गए हैं। आधा दर्जन से अधिक राज्यों से आए किसानों द्वारा लगाई गई एफपीओ की प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री ने बड़ी बारीकी से अवलोकन करते हुए किसानों के उत्पाद और फसल को देखा। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत केंद्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला व कैलाश चौधरी भी उपस्थित रहे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो लाख से अधिक  लोगों की एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि चित्रकूट एक सांस्कृतिक आध्यात्मिक और एक संकल्प स्थली है ।हम चित्रकूट को मर्यादा की नगरी भी कहते है। भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख ने इसी पवित्र भूमि से ग्रामोदय की नींव रखी थी और  ग्रामोदय से राष्ट्रोदय का संदेश दिया था । नाना जी ने गांव के उद्धार के लिए बड़ी रखी थी आज कई प्रकल्प चल रहे हैं। हमारी सरकार भी नानाजी की परिकल्पना को पूर्ण करने का प्रयास कर रही है ।15000 करोड़ की लागत से बन रहे एक्सप्रेस वे से लोगों को सुविधाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।जिससे रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी किसानों की आय बढ़ाने के लिए 10,000 एफपीओ की लॉन्चिंग चित्रकूट से आज की जा रही है ।15 वर्षों में 5000 करोड़ रुपए इस योजना में खर्च किए जाएंगे। सरकार की प्राथमिकता है कि किसान को बीज सस्ता मिले उत्पादन अच्छा हो और उसका अच्छा दाम मिल पाए। सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 10 वर्षो के अंदर 15 करोड़ घरों में स्वच्छ जल पहुंचे। रामायणम सर्किट के नाम से विशेष ट्रेन चला रहे हैं जिस से चित्रकूट तक का लोगों का पहुंचना शुरू होगा रामपथ गमन के तहत सड़क के बन रही हैं तपस्या और तेज की यह धरती देश का केंद्र बनेगी। वहीं जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के लिए किए जा रहे केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताया साथ ही बुंदेलखंड के लिए विशेष तौर पर पेयजल योजना ,डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड एक्सप्रेस से किसान और यहां के लोगों को होने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।


टिप्पणियाँ