सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा नेत्री और अभिनेत्री जयाप्रदा को बड़ी राहत , हाई कोर्ट ने गैर जमानती वारंट किए रद्द

रामपुर :-भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा नाहटा के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान थाना स्वार व कैमरी में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमे दर्ज हुए थे, जिस पर पुलिस ने बिना बयान दर्ज किए ही उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिस पर पुनः विवेचना में उपरोक्त मुकदमों में आचार संहिता का उल्लंघन होना नहीं पाया गया। लेकिन मा. न्यायालय द्वारा मामला संज्ञान में लेने के कारण जयाप्रदा के खिलाफ दोनों मामलों में रामपुर स्पेशल जज (एमपी/एमएलए) न्यायालय-6 द्वारा उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए। जिनको अब माननीय उच्चन्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया है। पूर्व सांसद जयाप्रदा ने उपरोक्त मामले के विरुद्ध हाईकोर्ट में अपने करीबी अधिवक्ता मुस्तफा हुसैन को मुकदमे में पैरोकार बनाते हुए याचिका संख्या 11542/2020 व 11592/2020 दाखिल करवाई। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जयाप्रदा की ओर से दायर याचिकाओं में निर्णय आदेश दिनांक 26.6.2020 को पारित कर उनके विरुद्ध न्यायालय विशेष न्यायधीश (एमपी/एमएलए) जनपद रामपुर में विचाराधीन वाद एन.सी. आर संख्या-37/2019 थाना केमरी व एन...

राजस्थान कांग्रेस स्टेट कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुलने की सम्भावना।

जयपुर।              सत्ता ओर संगठन मे सामंजस्य बनाकर जनता के हित मे बेहतर से बेहतर कार्य कर साफ सुथरी सरकार का विकल्प पैश करने के लिये आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान स्टेट के लिये 20-जनवरी को प्रभारी महामंत्री अविनाश पाण्डे की आध्क्षता मे कोर्डिनेशन कमेटी का गठन किया था। जिस कमेटी की पहली बैठक 16-जनवरी को होने के बाद सम्भवतः अगली बैठक जुलाई की शुरुआत मे होने के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुलने की सम्भावना जताई जा रही है।              कार्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष प्रभारी महामंत्री अविनाश पाण्डे है। जबकि बतौर सदस्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, हेमाराम चोधरी, महेंद्र जीत सिंह मालवीय, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, मास्टर भवंरलाल मेघवाल व हरीश चोधरी का नाम शामिल है। कोर्डिनेशन कमेटी की 16-फरवरी को मुख्यमंत्री निवास पर पहली बैठक मात्र ओपचारिक हो कर रह गई थी। उस बैठक मे दीपेन्द्र शेखावत पहुंच नही पाये थे।             कोर्डिनेशन कमेटी की जुलाई शुरुआत मे सम्भवतः होने व...

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश को ठेंगा दिखाते कांग्रेस जनप्रतिनिधि। , पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ दिये धरने से अनेक जनप्रतिनिधि नदारत रहे।

          ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                देश भर मे करीब एक माह से हर दिन पेट्रोल व डीजल की किमतो मे बढोतरी होने की होढ मे दुनिया के इतिहास मे पहली दफा पेट्रोल से डीजल का महंगा होने के कारण आम आदमी के मन मे केंद्र सरकार के खिलाफ इंधनों के बेतहाशा महंगे हो जाने से पनपे आक्रोश के उभाल खाने को देखकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा भारत भर मे 29-जून को कलेक्ट्रेट के सामने सुबह दस से बारह बजे तक मात्र दो घंटे का एक साथ धरना देकर ज्ञापन देने के कांग्रेस जनो को दिये आदेश को कांग्रेस के अनेक जनप्रतिनिधियों ने ठेंगा दिखाते हुये अपने क्षेत्र के धरने से गैर मौजूदगी दर्शाते हुये पीडित जनता के साथ जुड़ाव से भी दूर रहकर जनता मे मूल्य वृद्धि से मची त्राहि त्राहि के समय दुखी आंखो से निकलते आंसुओं के समय हमदर्दी दिखाने मे असफल रहे।             इसी सिलसीले मे 29-जून को कांग्रेस के राष्ट्रीय आयोजन के तहत भारत के अन्य हिस्सों की तरह राजस्थान के सीकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल डीजल म...

बिना अनुमति के आयोजन करनेेेे पर मुकदमा दर्ज,कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का लगा आरोप

  बीकानेर: लॉकडाउन एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस थाना नया शहर में जुगल राठी के विरुद्ध बिना किसी अनुमति के भीड़ एकत्र करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस थाना नया शहर के थानाधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 , 269 , 270 तथा 271 के तहत जुगल राठी पर बिना किसी अनुमति के अपने गृह प्रवेश का आयोजन करने और इस आयोजन में 100 से 150 लोगों की भीड़ एकत्रित कर कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन किया गया, जिस पर भंवर दान निवासी संतोष नगर पीएस बज्जू हाल अतिरिक्त पटवार हल्का बीकानेर की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है।      आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करवाई जा रही है।

फायरिंग एव पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार,एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, कारतुस तथा एक पिकअप बरामद

सीकर, राजस्थान।        सीकर के थाना सदर क्षेत्र के परडोली छोटी निवासी एक व्यक्ति पर पिस्टल से फायरिंग कर भागे बदमाशों द्वारा थानाधिकारी व पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में 4 आरोपितों को एक लोडेड़ पिस्टल, एक लोडेड़ देशी कट्टा, एयर गन व लोहे के सरिया सहित गिरफ्तार कर लिया।       एसपी डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संजय धायल पुत्र श्रवण कुमार जाट, कोटडी धायलान थाना  रींगस, संजेश उर्फ गुट्टू पुत्र रामनिवास जाट, परडोली  छोटी  सीकर, हर्षवर्धन पुत्र राजेश जाट (20) जाट बहरोड थाना शाहजहांपुर अलवर तथा हर्ष कुमावत पुत्र राजेन्द्र कुमार (19) चेजारों का  मोहल्ला थाना पिलानी झुन्झुनू के रहना वाले है। संजय धायल के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कुल 8 प्रकरण व संजेश उर्फ गुट्टू के विरुद्ध कुल 3  प्रकरण दर्ज  है। जिनसे अन्य वारदातो के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में कांस्टेबल अनिल कुमार व ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही है।         एसपी डॉ सिंगला ने बताया कि परडोली ...

भरतपुर रेंज के डीआईजी (कार्यवाहक आईजी) रहे लक्ष्मन गौड़ को लेकर ऐसीबी जांच मे बहुत कुछ निकल कर आ सकता है।

  जयपुर।                  राजस्थान व उत्तरप्रदेश की सीमावर्ती भरतपुर रेंज क्षेत्र मे बजरी-दारु सहित अनेक तरह के माफियो से मंधली बंदी लेने की आवाज अक्सर उठती रही है। इसी तरह के भ्रष्टाचार के उठते बादलो के मध्य राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को डीआईजी (कार्यवाहक आईजी) लक्ष्मन गौड़ के नाम से भरतपुर के उधोगनगर थानेदार चंद्रप्रकाश से पांच लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो भाजपा नेता प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार की मिली सफलता को बडी उपलब्धि माना जा रहा है।             दलाल प्रमोद शर्मा के ऐसीबी द्वारा पकड़े जाने के बाद भरतपुर डीआईजी लक्ष्मन गौड़ को सरकार ने ऐपीओ कर दिया है। एवं गोड़ भरतपुर से रिलीव भी हो चुके है। दलाल शर्मा के पकड़े जाने के बाद ऐसीबी टीम पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व मे जांच करने जयपुर से भरतपुर पहुंच कर जाचं शुरु करने से रेंज क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुवा है। राजस्थान मे इमानदाराना सख्त कार्यवाही करने वाले व भ्रष्टाचार के सख्त विरोधी ऐसीबी के एडीसनल डीजी एम एन दिनेश का उक्त प्रकरण मे आज रेंज के धोलपुर जिले मे ...

  एसीबी अपनी कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी बनाये व आय से अधिक सम्पत्ति के मामलों में हो गहन पड़ताल  - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर।             मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भ्रष्ट लोगों में जब तक भय नहीं होगा भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा। भ्रष्टाचार के मामले में राज्य सरकार जीरो टोलरेेंस की नीति पर काम कर रही है। भ्रष्टाचार खत्म करने में एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऎसे में एसीबी को अपनी कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने की जरूरत है। एसीबी अधिकारियों को चाहिए कि प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण सही ढंग से कर मामले की तह में जाने का प्रयास करेंं।             मुख्यमंत्री गहलोत अपने सरकारी निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गृह रक्षा निदेशालय के नवीन भवन के शिलान्यास एवं भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के नये भवन के लोकार्पण के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एसीबी एवं क्राइम ब्रांच में आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को अच्छी ट्रेनिंग दी जानी चाहिए, ताकि किसी भी मामले की जांच विशेषज्ञता के आधार पर हो सके। कई बार भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी ट्रैप नहीं हो पाते हैं, ऎसे में आय से अधिक सम्पत्ति के मामलों मे एसीबी अधिकारियों को गहन जांच-प...

प्रदेश में बेरोजगारों का मजाक उड़ा रही है सरकारः अजय कुमार लल्लू

लखनऊ , :: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ रोजगार देने के दावे को झूठा करार देते हुए इसे प्रदेश के बेरोजगारों के साथ छल और धोखाधड़ी करार दिया है। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए  अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार सवा करोड़ रोजगार देने का दावा कर रही है लेकिन यह कोरा झूठ और ठगी है। सवा करोड़ का दावा करके भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को ठग रही है। प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देगी लेकिन इस वादे का क्या हुआ? पिछले 45 साल में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह सरकारी आंकड़ा है। बेरोजगार युवाओं को नौकरी मांगने पर लाठियां बरसाई जातीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई ऐसी भर्ती नहीं है जिसको सही समय पर पूरा किया गया हो। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो काम लोग सदियों से करते आ रहे हैं सरकार उसे यह बता रही है कि यह रोजगार उन्होंने दिया है। इस गोरखधंधे और ठगी को जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अपने साथ एक आर्थिक तबाही भी लेकर आई है। उत्तर प्रदेश का काँच उद्योग, पीतल ...

रामपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चीन के साथ - साथ राहुल गाँधी पर भी साधा निशाना कहा फिसड्डी

रामपुर   :- केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज रामपुर पहुंचे और गांधी समाधि तक उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ फूल मालाएं डालकर उनका स्वागत किया स्वागत के बाद अंबेडकर पार्क के पास बनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का सौंदर्य करण होने के बाद आज केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिमा का माल्यार्पण किया आपको बता दें यह प्रतिमा काफी विवादों में रही है अब इसका का सौंदर्यीकरण हुआ है पंडित दीनदयाल प्रतिमा का माल्यार्पण के बाद केंद्रीय मंत्री में मीडिया से मुखातिब हुए। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से पूछे गए सवाल कि इस समय देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती कोरोना से है या चीन से इस पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने व्यंग करते हुए कहा इस समय चुनौती टिड्डियों से भी है और फिसड्डीयों से भी और टिड्डियों का संकट और फिसड्डीयों का कंकट इन दोनों को निपटाना भी है टिड्डियों फसल के लिए नुकसान देह हैं वही यह फिसड्डी जो हैं देश को बदनाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं इसलिए इन तमाम चीजों को हम करेंगे देश जो है सुरक्षित...

आपदाओं, चुनौतियों पर हमने हमेशा जीत हासिल की, देश इसी साल नयी ऊंचाइयों को छुएगा: मोदी

नयी दिल्ली, ::  कोरोना वायरस संकट और चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत ने हमेशा से संकटों को सफलता की सीढ़ियों में परिवर्तित किया है, आपदाओं तथा चुनौतियों पर जीत हासिल की है और वह पहले से भी ज्यादा निखरकर निकला है। आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात 2.0’ की 13वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि तमाम चुनौतियों के बावजूद देश इसी साल नए लक्ष्य प्राप्त करेगा, नयी उड़ान भरेगा और नयी ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संकट चाहे जितना भी बड़ा हो, भारत ने मुश्किल समय में दुनिया की मदद की और दुनिया ने भी भारत की इस ‘‘विश्व बंधुत्व’’ की भावना को महसूस किया है। मोदी ने कहा, ‘‘भारत का इतिहास ही आपदाओं और चुनौतियों पर जीत हासिल कर, और ज्यादा निखरकर निकलने का रहा है। सैकड़ों वर्षों तक अलग- अलग आक्रांताओं ने भारत पर हमला किया, उसे संकटों में डाला, लोगों को लगता था कि भारत की संरचना ही नष्ट हो जाएगी, भारत की संस्कृति ही समाप्त हो जाएगी, लेकिन, इन संकटों से भारत और भी भव्य होकर सामने आया।’’ कोरोना वैश्विक महामारी को संपू...

भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक करीब 20,000 मामले

नयी दिल्ली, :: भारत में रविवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक करीब 20,000 मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,28,859 पर पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 16,095 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हो चुकी है। यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना वायरस के 15,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। एक जून से लेकर अब तक महामारी के मामलों में 3,38,324 तक की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,03,051 लोग संक्रमित हैं जबकि 3,09,712 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 58.56 मरीज स्वस्थ हुए हैं।’’ संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आईसीएमआर के अनुसार 27 जून तक देश में 82,27,802 नमूनों की जांच की गई और शनिवार को 2,32,095 नमूनों की जांच हुई। रविवार सुबह तक जिन 410 और लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र में 167, तमिलनाडु में 68, दिल्ल...

कब होगी राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा की बात : राहुल गांधी

नयी दिल्ली, :: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा के बारे में कब बात होगी। उनकी यह टिप्पणी आकाशवाणी पर प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले आई है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?’’ गांधी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ गतिरोध और भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसैपठ के आरोपों पर सरकार से कड़े सवाल पूछ रहे हैं और प्रधानमंत्री से उनका जवाब मांग रहे हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां तक कि नेपाल ने भी भारत के साथ लगती सीमा पर पहली बार अपनी सेना तैनात कर दी है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही मुमकिन हुआ है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘अब नेपाल ने पहली बार सीमा पर सेना लगाई। मोदी है तो यह भी मुमकिन है...’’ दरअसल सुरजेवाला ने भाजपा के नारे ‘मोदी है तो मुमकिन है...’’ पर चुटकी लेते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने एक समाचार पत्र में छपी खबर को टैग करते हुए कहा कि नेपाल ने पहली बार भारत के साथ सीमा पर अपन...

बढ़े तेल के दामों को वापस ले सरकार : राजनाथ शर्मा - गाँधी भवन में सामूहिक उपवास रखकर जताया विरोध

बाराबंकी। देश में लगातार 21वें दिन डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते रविवार को नगर के देवा रोड स्थित गाँधी भवन में गाँधीवादी राजनाथ शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास रखा गया।   श्री शर्मा ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से भी महंगी हो गई है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी निम्न स्तर तक गिर जाने के बावजूद भी केंद्र व प्रदेश सरकार देश में पेट्रोल व डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि कर रही हैं। इन बढ़ती कीमतों का असर खास तौर पर देश की आम जनता पर पड़ा हैं।  श्री शर्मा ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्ट का खर्च काफी बढ़ चुका है। जिस कारण व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। वहीं किसानों को सिंचाई के लिए डीजल महंगा मिलने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है। डॉ लोहिया ने कहा था कि वस्तुओं के दाम बाँधे जाए। जिससे कि खाद्य सामग्रियों के बढ़े मूल्यों को नियंत्रित किया जा सके। सरकार लॉक डाउन से पहले की स्थिति बहाल करे।  सोशल एक्टिविस्ट रिजवान रजा ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि इस बढ़ती महंगाई से आम जनता का जीना ...

ऑनलाइन शिक्षण के लिए राजस्थान में एडवाइजरी जारी, सभी निजी और सरकारी स्कूलों में लागू।

जयपुर। स्कूलों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा को लेकर बच्चों को हो रही समस्याओं को देखते हुए राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा है कि बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज 30-40 मिनट से ज्यादा की न हों। दो क्लासेज के बीच 10 से 15 मिनट का अंतर रखा जाए और सप्ताह में दो दिन का अवकाश दिया जाए। आयोग की ओर से जारी एडवाइजारी को राजस्थान के शिक्षा विभाग ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिए लागू कर दिया है। कोरोना लाॅकडाउन के चलते स्कूल बंद हैं और अब नया शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज पर जोर दिया जा रहा है। राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने माना है कि ऑनलाइन शिक्षण को क्लासरूम का पूर्ण विकल्प नहीं माना जा सकता। सूचना प्रोद्योगिकी के बढते इस्तेमाल ने बच्चों के ऑनलाइन शोषण और दुरूप्योग के संभावित खतरे को बढा दिया है। ऐसे में इसके उपयोग में सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि बच्चों का शारीरिक और मानसिक तनाव न बढे। आयोग की ओर से जारी एडवाइजारी को शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों को भेज कर लागू करने के आदेश दिए है। यह हैं एडवाइजरी के प्रमुख बिंदु आठवीें तक के बच्चों के लिए 30-40 म...

शराब के नशे में धुत होकर इमरजेंसी में डयूटी करने पहुंचा चिकित्सक।

अजीतगढ़(सीकर)।            सीकर जिले के तीसरे बड़े अस्पताल बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शनिवार को कलयुग का भगवान माने जाने वाले एक चिकित्सक के शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर आने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों से अभद्रता व उत्पात मचाने की जानकारी मिलने पर पहुंची सरपंच सन्तोष देवी अग्रवाल, मेडिकल रिलीफ सोसायटी सदस्य प्रहलाद लूणाका से भी चिकित्सक ने अभद्रता कर डाली। जिस पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा बड़ी संख्या में लोगों ने अस्पताल पहुंचकर विरोध जताते हुए दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। बाद में अस्पताल के पीएमओ डॉ ओ पी वर्मा ने तीन चिकित्सकों की टीम गठित कर दोषी चिकित्सक का मेडिकल करवाया तथा उच्चाधिकारियों को सूचना दी। शराब के नशे में धुत चिकित्सक के उत्पात की सूचना पर थाना प्रभारी सवाई सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर चिकित्सक को अपने साथ थाने ले गए। जानकारी के अनुसार कस्बे के बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय 100 बेड का जिले का तीसरा बड़ा अस्पत...

भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के बीच शादी पड़ी महंगी 6 लाख 6 हजार 600 रुपए का लगा जुर्माना

भीलवाड़ा।           राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कलेक्टर ने वहां के एक शख्स पर 6 लाख 26 हजार 6 सौ रुपए का जुर्माना लगाया है. दरअसल, इस शख्स ने अपने बेटे के शादी समारोह में 13 जून को 50 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया था. समारोह में शामिल होने के बाद 15 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार पाए गए, जबकि एक शख्स की मौत इसी संक्रमण की वजह से हो गई।  शादी में फैले संक्रमण के चलते प्रशासन का बड़ा निर्णय, अनुमति के बावजूद ज्यादा मेहमान बुलाने पर लगाई पैनल्टी,भदादा मोहल्ले में हुआ था शादी समारोह,6 लाख 6 हजार 600 रुपये की पैनल्टी लगाई 3 दिन के अंदर CMरिलीफ़ फ़ंड में जमा करानी होगी। गौरतलब है कि पूरे राजस्थान में प्रशासन ने बड़ी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन का पालन करवाया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के तहत जारी निर्देशों के प्रति प्रशासन खूब सतर्क रहा है. राजस्थान पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के रिकॉर्ड चालान काटे हैं. राजस्थान में एपिडेमिक अध्यादेश  के तहत अब तक 1 लाख 36 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान कर उनसे 2 करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक ...

पेट्रोल की कीमत 25 पैसे, डीजल के दाम 21 पैसे बढ़े; तीन हफ्ते में दाम 9.12, 11.01 रुपये बढ़े

नयी दिल्ली, :: पेट्रोल की कीमत में शनिवार को प्रति लीटर 25 पैसे और डीजल के दामों में 21 पैसे की वृद्धि होने के बाद तीन हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब तक क्रमश: 9.12 और 11,01 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.38 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल के दाम 80.19 रुपये से बढ़कर 80.14 प्रति लीटर हो गए हैं। वाहन ईंधन के दाम देशभर में बढ़ाए गए हैं, लेकिन स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में इनकी कीमतों में अंतर होता है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.91 रुपये से बढ़कर 87.14 प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 78.51 रुपये से बढ़कर 78.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एक ओर जहां डीजल के दामों में लगातार 21वें दिन बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत पिछले तीन हफ्तों में 20वीं बार बढ़ी है। सात जून से पेट्रोल कुल 9.12 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं इस दौरान डीजल कीमतों में 11.01 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

कोरोना वायरस महामारी के सामने प्रधानमंत्री ने आत्मसमर्पण किया : राहुल गांधी

नयी दिल्ली, ::: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और इससे लड़ नहीं रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 देश के दूसरे हिस्सों में भी तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार के पास इसे पराजित करने की कोई योजना नहीं है।’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री चुप हैं। उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और इस महामारी के खिलाफ लड़ने से इनकार कर रहे हैं।’’ गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को संक्रमण के कुल मामले पांच लाख के पार पहुंच गए तथा 384 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 15,685 हो गयी। 

कोरोना वायरस: भारत में एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने आए, संक्रमण के मामले हुए 5 लाख के पार

नयी दिल्ली, ::  भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने के बाद शनिवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख से अधिक हो गई तथा 384 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 15,685 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 18,552 नए मामलों के साथ देश में अब तक इस महामारी की जद में आने वालों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है। इस अवधि में 384 और लोगों की जान गई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 15,685 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा जबकि 27 जून को पांच लाख का आंकड़ा छूने में मात्र 39 और दिन लगे। यह लगातार चौथा दिन है, जब संक्रमण के 15,000 से अधिक मामले रोजाना सामने आए हैं। देश में एक जून से 27 जून तक 3,18,418 नए मामले सामने आए हैं। देश में 1,97,387 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 2,95,880 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा, एक मरीज विदेश चला गया है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर के बारे में एक अध...

कांग्रेस विधायक ने डीआईजी को गिरफ्तारी करने की मांग पुलिस महकमे में खलबली*

धौलपुर।राजस्थान।               हालांकि राजस्थान सरकार ने भरतपुर परिक्षेत्र के डीआईजी लक्ष्मण गोड को आदेश जारी कर एपीओ कर दिया है, मगर कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के इस बयान के बाद के डीआईजी लक्ष्मण गोड को गिरफ्तार किया जाए, पुलिस महकमे में सनसनी फैली है।                बाड़ी विधायक का कहना है कि डीआईजी लक्ष्मण गोड जिले के थानों में पुलिस कर्मियों को लगाकर अवैध बजरी की निकासी कराते थे। जब उनके दलाल प्रमोद शर्मा को ऐसीबी ने गिरफ्तार कर लिया गया है, तो डीआईजी गोड को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया है उन्होंने पूरे संभाग के पुलिस सिस्टम को खराब कर दिया। उन्होंने हर थाने में अपने गुर्गे पाल रखे थे। एसीबी ने तो केवल दलाल की गिरफ्तारी की है जबकि दलाल से पहले डीआईजी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। विधायक मलिंगा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी डीआईजी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने के साथ पूरे मामले की सघन जांच की मांग की है। उनका कहना है कि बजरी के चक्कर में ही पुलिस की गोली से जिले के बसई डांग क्षेत्र में किशोर की मौत हो...

भाजपा नेता प्रमोद शर्मा को सीनियर पुलिस अधिकारी के नाम पर उगाही करते ऐसीबी के पकड़ने के बाद पुलिस महकमे मे मचा हड़कंप।

जयपुर।              राजस्थान मे आम फरीयादियो से कार्यवाही करने व नही करने के नाम पर रिश्वत लेते पुलिस अधिकारियों को राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अक्सर ट्रैप करते रहने के समाचार छपते रहते है। लेकिन भरतपुर रैंज मे तैनात डीआईजी लक्ष्मन गोड़ के हवाले से पुलिस अधिकारियों को उनके निवास से फोन करके धमका कर पैसा ऐंठने के सीलसीले मे मालवीय नगर भाजपा मण्डल के नेता प्रमोद शर्मा को भरतपुर के उधोगनगर थाने के थानेदार से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार करने से पुलिस महकमे मे खलबली मच हुई है।                शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ अक्सर नजर आने वाला प्रभाव शाली भाजपा नेता प्रमोद शर्मा भरतपुर रेंज डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के निवास से पुलिस अधिकारियों को फोन करके उनको संरक्षण दिलवाने के नाम पर पैसे उगाही करने का जाल बिछाकर कुछ अन्य लोगो के साथ मिलकर गोरखधंधा चला रखा था। जिसकी शिकायत भरतपुर के उधोग नगर थाना इंचार्ज चंद्रप्रकाश ने ऐसीबी को करने के बाद प्रमोद शर्मा द्वारा पांच लाख की ...

राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार व बदलाव मे मुस्लिम प्रतिनिधित्व मे भी बदलाव आने की सम्भावना।

  जयपुर।                     हालांकि सभी राजनीतिक दल व उनके नेताओं की एक बात पर आपसी सहमति व रजामंदी हमेशा नजर आती है कि अवल तो मुस्लिम राजनीतिक नेतृत्व उभरने दिया ही नही जाये। अगर दिखावे के तौर पर मजबूरन कभी कभार उभारना भी पड़े तो छानबीन करके कमजोर से कमजोर नेतृत्व को उभारा जाये। इसी तरह कभी किसी मुस्लिम को मंत्री बनाने की जान पर आ पड़े तो उन्हें अल्पसंख्यक मामलात या फिर भाषाई अल्पसंख्यक विभाग तक महदूद रखा जाये। इसी सिद्धांत को अपनाते हुये राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने मंत्रीमंडल मे मुस्लिम प्रतिनिधित्व के तौर पर शालै मोहम्मद को मंत्री बनाकर उन्हें अलपसंख्यक मामलात विभाग तक ही महदूद रखा है।                 विधायकों की तादाद के हिसाब से पंद्रह प्रतिशत मंत्री बनाने की इजाजत अनुसार राजस्थान मे तीस मंत्री बनाये जा सकने के बावजूद मुख्यमंत्री गहलोत ने कुल पच्चीस ही मंत्री बना रखे है। गाजर लटकाने  की तरह पांच मंत्री की जगह मुख्यमंत्री ने खाली रख रखी है।        ...

भाजपा ने आज 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार देने का ऐसा ड्रामा किया जिसकी दूसरी मिसाल मिलना मुश्किल है : अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 70 सालों में जो मुमकिन न हुआ वो भाजपा राज में जुमलों में पूरा हो जाता है। मेहनत कोई करे उसका श्रेय तो उसके जबरन दावेदार को ही दे दिया जाएगा। भाजपा राज में समाजवादी सरकार के समय के कामों पर अपने नाम का ठप्पा लगाकर ही वाहवाही लूटी जाती रही है। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए समाजवादी सरकार में 200 करोड़ रूपये जमीन खरीदने और 200 करोड़ रूपए रनवे, बाउण्ड्री और अन्य निर्माण हेतु दिया गया। मगर भारत सरकार द्वारा प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलने की खब़र को ऐसे प्रचारित किया जा रहा है जैसे उन्होंने ही सब कुछ किया है। ऐसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सम्बंध में भी भाजपा ने झूठ का सहारा लिया। एक्सप्रेस-वे समाजवादी सरकार की देन है। भाजपाई जबरन उसे अपने काम में गिनते हैं।      भाजपा ने आज 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार देने का ऐसा ड्रामा किया जिसकी दूसरी मिसाल मिलना मुश्किल है। उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार कई इन्वेस्टमेंट मीट करा चुकी, कई एमओयू होने की खब़रे छपीं, लेकिन अभी तक कहीं एक भी कारखाना लगने क...

राहुल गांधी ने अपना टेलीग्राम चैनल शुरू किया

नयी दिल्ली, :: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना एक ‘टेलीग्राम’ चैनल शुरू किया है, जिसके माध्यम से वह जल्द ही लोगों से सीधे जुड़ना शुरू कर देंगे। ‘टेलीग्राम’ चैनल संदेश भेजने वाला एक एप्पलिकेशन (ऐप) है, जहां सिर्फ एडमिन ही संदेश भेज और देख सकता है। यह चैनल सार्वजनिक संदेश को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने का एक माध्यम है। सूत्रों ने बताया कि श्री राहुल गांधी, संसद सदस्य का आधिकारिक (टेलीग्राम) चैनल जल्द ही सत्यापित हो जाएगा। उनके टेलीग्राम चैनल से अभी तक करीब 3,500 सदस्य जुड़े हुए हैं। राहुल गांधी जनता तक पहुंचने के लिए प्रत्यक्ष रूप से संदेश पहुंचाने का तरीका अपना रहे हैं, जबकि वह सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक का उपयोग सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना करने के लिए करते रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है।

राजस्थान सरकार ने निम्स अस्पताल को नोटिस दिया

जयपुर, ::  राजस्थान के चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिये पंतजलि आयुर्वेद द्वारा बनाई गई दवा के 'क्लीनिकल ट्रायल' करने को लेकर निम्स अस्पताल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि हमने बुधवार को अस्पताल को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। अस्पताल ने कथित ‘क्लीनिक्ल ट्रायल’ के बारे में राज्य सरकार को कोई सूचना नहीं दी और ना ही इस बारे में सरकार से कोई अनुमति ली गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल के जवाब की प्रतीक्षा की जा रही है। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि आयुष मंत्रालय की बिना स्वीकृति के किसी दवा का उपयोग नहीं किया जा सकता है। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बुधवार को कारोना वायरस के उपचार के लिये बनाई गई आयुर्वेदिक दवा बेचने पर दवा विक्रताओं को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी। योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को 'कोरोनिल' नामक दवा बाजार में उतार कर दावा किया था कि यह दवा कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार में काम ...

विनी महाजन बनी पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव

चंडीगढ़, :: पंजाब के दो मंत्रियों के साथ कहासुनी के कुछ सप्ताह बाद शुक्रवार को मुख्य सचिव करण अवतार सिंह को पद से हटाकर विनी महाजन को मुख्य सचिव का पदभार सौंप दिया गया है। वह प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी करण अवतार सिंह को अगले महीने उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले पदमुक्त कर दिया गया। गौरतलब है कि एक बैठक में पंजाब के दो मंत्रियों द्वारा उनके व्यवहार का विरोध करने के बाद यह कदम उठाया गया है। 1987 बैच की आईएएस अधिकारी विनी महाजन के पति दिनकर गुप्ता राज्य पुलिस बल में पुलिस महानिदेशक हैं। सरकारी बयान के अनुसार महाजन की आखिरी नियुक्ति निवेश प्रोत्साहन, उद्योग और वाणिज्य, आईटी और शासन सुधार और लोक शिकायत विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में थी। वह राज्य की स्वास्थ्य क्षेत्र प्रतिक्रिया और अधिप्राप्ति समिति की प्रमुख भी थीं। महाजन वर्तमान में राज्य में पंजाब कैडर की एकमात्र अधिकारी हैं जिन्होंने केंद्र में सचिव का पद संभाला है।

राजस्थान के सभी जिलों में मानसूनी बारिश

जयपुर, :  दक्षिण पश्चिम मानसून ने राजस्थान के सभी भागों में दस्तक दे दी है और विभिन्न स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने शुक्रवार को राजस्थान के सभी भागों में दस्तक दे दी और राजस्थान के पूरा होते ही इस साल का मानसून पूरे भारत में दस्तक दे चुका है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक शिव गणेश के अनुसार तय पूर्वानुमान से एक दिन पहले 24 जून को मानसून ने राज्य में दस्तक दी थी। वह तीन दिन में ही राज्य के सभी 33 जिलों को कवर कर गया जबकि पूर्वानुमान यही था कि आठ जुलाई तक मानसून पूरे राज्य में फैलेगा। इस बार मानसून ने इसमें 12 दिन कम लिए। विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में पश्चिम राजस्थान में हल्की से भारी बारिश हुई। जोधपुर के लोहावट में 69 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा अलवर, दौसा, भरतपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर व नागौर जिले में भी अनेक जगहों पर अच्छी खासी बारिश हुई है। शनिवार को राज्य के सभी संभागों.. उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

जयपुर : कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

जयपुर, ::  कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए देश के वीर जवानों को 'शहीदों को सलाम' कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। जयपुर शहर में शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट मौजूद रहे। कांग्रेस की ओर से सभी जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। पायलट ने कहा कि हम यहां अपने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने को एकत्रित हुए हैं। हम अपनी सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले बहादुर सैनिकों को सलाम करते है। आज पूरा देश उनके परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है। उन्होंने केंद्र सरकार से भारत चीन सीमा की स्थिति पर स्पष्टीकरण देने की मांग की।

तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों को ब्लैक लिस्ट में रखने के खिलाफ याचिका पर 29 जून को सुनवाई

नयी दिल्ली , ::  उच्चतम न्यायालय तबलीगी जमात की गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने के लिये भारत आये 35 देशों के करीब 2500 नागरिकों को काली सूची में रखने के सरकार के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर 29 जून को विचार करेगा। न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने याचिकाकर्ताओं के वकील से कहा कि वह याचिका की प्रतियां केन्द्र को उपलब्ध करायें। सरकार के दो अप्रैल और चार जून के आदेश के खिलाफ न्यायालय में थाईलैंड की सात माह की गर्भवती नागरिक सहित 34 व्यक्तियों ने चार याचिकायें दायर की हैं। इन आदेशों के तहत सरकार ने 2500 विदेशी नागरिकों को काली सूची में रख दिया है। ये सभी इस समय भारत में हैं। याचिका में सरकार के आदेश को नैसर्गिक न्याय के खिलाफ बताते हुये कहा गया है कि इस समय भारत में मौजूद इन विदेशियों को अपने बचाव में अपना पक्ष रखने का कोई अवसर दिये बगैर ही उन्हें सामूहिक रूप से काली सूची में रखने से संविधान के अनुच्छेद 21 में प्रदत्त जीने और वैयक्तिक आजादी के अधिकार का हनन हो रहा है। याचिका के अनुसार सरकार ने विदेशी नागरिकों को काली सूची में रखने से पहले उन्हें...

नड्डा का कांग्रेस पर आरोप, राजीव गांधी फाउंडेशन को प्रधानमंत्री राहत कोष से मिली दान राशि

नयी दिल्ली, :: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जब कांग्रेस-नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सत्ता में था तब प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से एक ‘‘परिवार द्वारा संचालित’’ राजीव गांधी फाउंडेशन को दान राशि मिली थी। नड्डा ने ट्वीट कर इसे ‘‘धोखाधड़ी’’ करार दिया और कहा कि ऐसा कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया। उन्होंने अपने आरोपों को बल देने के लिए कुछ दस्तावेज भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच गतिरोध को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। इसके मद्देनजर नड्डा ने भी अब आक्रामक रवैया अपना लिया है। उन्होंने कल ही एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और गांधी परिवार पर सीधे आरोप लगाए थे। नड्डा ने अपने हमलावार रवैये को जारी रखते हुए कांग्रेस पर चीनी दूतावास से फाउंडेशन को बड़ी दान राशि मिलने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने हालांकि इन आरोपों को भाजपा की ‘‘चालाकी’’ और उसका ‘‘द्वेषपूर्ण खेल’’ करार दिया तथा कहा कि चीन ने सीमा पर कथित तौर पर जो हमारी जमीन पर कब्जा किया है, ...

योगी ने 'आपदा' को 'अवसर' में बदला, 85 हजार लोगों की जान जा सकती थी : मोदी

लखनऊ, : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरूआत करते हुए शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरह 'आपदा' को 'अवसर' में बदला गया, देश के अन्य राज्यों को भी इस योजना से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार ने सही तरीके से तैयारी नहीं की होती तो यहां कोरोना वायरस से 85 हजार लोगों की जान जा सकती थी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो काफ्रेंस से 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा, 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि योगी के नेतृत्व में जिस तरह आपदा को अवसर में बदला गया, जिस तरह योगी और उनकी टीम जी जान से जुटे हैं, देश के अन्य राज्यों को भी इस योजना से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । हर कोई इससे प्रेरणा पाएगा । मुझे उम्मीद है कि अन्य राज्य भी अपने यहां ऐसी योजनाएं लेकर आएंगे ।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'अगर योगी जी ने और उत्तर प्रदेश के उनके सभी साथियों ने, उत्तर प्रदेश सरकार ने सही से तैयारी नहीं की होती, अ...

प्रधानमंत्री जी बोलिए कि चीन ने हमारी जमीन हथियाई, पूरा देश आपके साथ है: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, :: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ को लेकर शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में सच बोलें और अपनी जमीन वापस लेने के लिए कार्रवाई करें तो पूरा देश उनके साथ खड़ा होगा। उन्होंने यह दावा भी किया कि अगर प्रधानमंत्री कहेंगे कि हमारी जमीन नहीं छीनी गई और जमीन छीनी गई होगी, तो इससे चीन को फायदा होगा। गांधी ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों के सम्मान में कांग्रेस की ओर से ‘शहीदों को सलाम दिवस’ मनाए जाने के मौके पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हिंदुस्तान के वीर शहीदों को मेरा नमन। पूरा देश एक होकर सेना और सरकार के साथ खड़ा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक जरूरी सवाल उठता है। कुछ दिन पहले हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली, कोई हिंदुस्तान के भीतर नहीं आया। उपग्रह से ली गई तस्वीरों से पता चल रहा है, लद्दाख के लोग कह रहे हैं और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कह रहे हैं कि चीन ने तीन जगह हमारी जमीन छीनी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आपको सच बोलना ही पड़ेगा, देश को बताना पड़ेगा। घबराने की कोई ज...

राजस्थान के कर्नल सोना राम व डा.हरी सिंह नामक दो दिग्गज जाट नेताओं की मुलाकात से राजनीति मे गरमाहट।

जयपुर।              राजस्थान की जाट राजनीति मे कभी दिग्गज नेताओं की सूची मे शुमार रहे पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम व पूर्व सांसद डा.हरी सिंह की कल जयपुर मे हुई आपसी मुलाकात को चाहे दोनो नेता ओपचारिक मुलाकात बता रहे हो, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कभी समन्वय बैठा नही पाने के तौर पर पहजाने जाने वाले उक्त दोनो जाट नेताओं की कल जयपुर मे हुई आपसी मुलाकात ने राजस्थान की मोजुदा राजनीतिक उठा-पटक के हालात मे गरमाहट ला दी है।              कर्नल सोनाराम के कांग्रेस की टिकट पर पहले बाडमेर से सांसद बनते रहने के बावजूद उनके जब अशोक गहलोत से राजनीतिक रिस्ते बिगड़ने लगे तो उनको कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामना पड़कर कमल के निशान पर चुनाव लड़ना पड़ा था। वही डा. हरी सिंह भी पहले कांग्रेस के सांसद रहे। फिर पलटी खाकर भाजपा का दामन थामा था। पिछले चुनाव के ठीक पहले हरी सिंह ने फिर भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। बावजूद इसके अशोक गहलोत द्वारा चली चाल के चलते हा.हरी सिंह को विधानसभा व लोकसभा की टिकट फिर भी नही मिल पाई थी। भाजपा-कांग...

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम के खिलाफ इक्का गाड़ी खींचकर अजय कुमार लल्लू ने किया विरोध प्रदर्शन , पुलिस ने लिया हिरासत में

लखनऊ, :: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने  आज पूरे सूबे में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम के खिलाफ प्रदर्शन किया । कांग्रेस ने डीजल और पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम को सरकारी लूट करार देते हुए भाजपा सरकार को जनविरोधी बताया। लखनऊ में गांधी प्रतिमा के सामने इक्का गाड़ी खुद खींचते प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू समेत दर्जनों कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश की पुलिस ने  हिरासत में ले लिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार देश की जनता की खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है। यह सरकार मुनाफाखोर है और खुले आम डकैती डाल रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पेट्रोल का उत्पाद शुल्क 9.20 रुपया और डीजल का 3.40 पैसा था। लेकिन जनता विरोधी भजापा सरकार में उत्पाद शुल्क बढ़कर पेट्रोल पर   23.38 रुपया और डीजल पर 28.37 रुपया हो गया है। यानि कि डीजल पर उत्पाद शुल्क लगभग नौ गुना बढ़ा है। कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस कोरोना माहमारी में किसान बहुत संकट में है। उनके पास फूटी कौड़ी नहीं है। ऐसे वक्त में यह गरीब किसान वि...

भारत में एक दिन में पहली बार कोविड-19 के 16,000 से अधिक मामले, 418 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, :: भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 16,000 से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4.73 लाख पर पहुंच गई है। संक्रमण से 418 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 14,894 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस के 14,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। 20 जून को देश में 14,516 मरीज सामने आए थे। इसके बाद 21 जून को 15,413, 22 जून को 14,821, 23 जून को 14,933 और 24 जून को 15,968 मरीज सामने आए थे। भारत में 20 जून के बाद से संक्रमण के 92,573 मामले सामने आए हैं और एक जून से लेकर अब तक 2.82 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार एक दिन में सर्वाधिक 16,922 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 4,73,105 पर पहुंच गई है जबकि 418 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 14,894 पर पहुंच गई है। बहरहाल आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर 57.43 प्रतिशत है। देश में अब भी 1,86,514 संक्रमित ल...

क्या मोदी सरकार लद्दाख में पूर्व की यथास्थिति की बहाली पर जोर देगी: चिदंबरम

नयी दिल्ली, :: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गलवान घाटी पर चीन के दावे की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को सवाल किया कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार लद्दाख में अप्रैल, 2020 की यथास्थिति की बहाली पर जोर देगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने जो कहा उसके विपरीत, यह स्पष्ट है कि चीनी सैनिकों द्वारा अप्रैल-जून 2020 में यथास्थिति बदल दी गई। लोग देख रहे हैं कि क्या मोदी सरकार यथास्थिति बहाल करने में सफल होगी।’’ पूर्व गृह मंत्री ने सवाल किया, ‘‘क्या भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार एक बार फिर से भारत के दावे को दृढ़ता पूर्वक सामने रखेगी और मांग करेगी कि “यथास्थिति” बहाल होनी चाहिए?’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘चीन के विदेश मंत्रालय और पीएलए ने एक बार फिर पूरी गलवान घाटी पर अपना दावा ठोक दिया है और मांग की है कि भारत घाटी को खाली कर दे। यह असाधारण मांग है।’’ 

भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र के बारे में आडवाणी, जोशी और सिन्हा से पूछा जाए: कांग्रेस

नयी दिल्ली, ::  कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि अपने दिग्गज नेताओं को जबरन सन्यास दिलवाने और अपमानित करने वाले लोग विपक्षी पार्टी पर सवाल कर रहे हैं तथा भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र के बारे में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिन्हा जैसे नेताओं से पूछा जाना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस पर हमले वाले शाह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘ये बातें वो लोग कर रहे हैं जिन्होंने अपनी पार्टी के उन दिग्गजों के पद हथिया लिए और उन्हें जबरन सन्यास दिलवा दिया और अपमानित किया जिन्होंने इनको (राजनीति में) बनाया।’’ उन्होंने आडवाणी, जोशी, केशुभाई पटेल, संजय जोशी और कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नामों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सूची लंबी है। शाह के बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा में आतंरिक लोकतंत्र के बारे में आडवाणी, जोशी, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा से पूछना चाहिए। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता।’’ आपतकाल के संदर्भ में शाह की टिप्पणी पर खेड़ा ने कहा कि इतिहास की बात कर...

रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली उर्फ शानू को , बरामद की सालो पहले चोरी हुई 2 भैसे , कैश और ज़ेवर

रामपुर :: पिछले लंबे अरसे से फरार चल रहे सपा सांसद आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली उर्फ शानू को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है फसाहत अली शानू पर दो दर्जन से ज्यादा मुकद्दमें दर्ज है,जिनमें शानू आरोपी हैं उनके पास से कैश ज्वेलरी और यतीमखाना प्रकरण मे लूटी गयीं 2 भैंसे बरामद हुई है। आज रामपुर पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।आपको बता दें यतीम खाना प्रकरण में मारपीट लूट डकैती तोड़फोड़ में इनका मुकदमा लिखा गया था इनसे जो बरामदगी हुई है उसमें कैश , ज्वेलरी है और दो भैंसे जो यह उस वक्त लूट कर ले गए थे वहां से इनके खेत से बरामद हुई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया है रामपुर पुलिस ने 4 लोगों को अरेस्ट किया है जिसमें एक फसाहत अली उर्फ शानू पुत्र फिरसत अली है यह 16 केसों में वांटेड थे इनका यतीम खाना प्रकरण में मारपीट लूट डकैती तोड़फोड़ में इनका मुकदमा लिखा गया था इनसे जो बरामदगी हुई है उसमें कैश है ज्वेलरी है और दो भैंसे जो यह उस वक्त लूट कर ले गए थे वहां से इनके खेत से बरामद हुई है जिसको वादी ने आईडेंटिफाई किया है इनके खिलाफ पुराने 8 केस...

मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें ‘अनलॉक’ कर दीं: राहुल गाँधी

नयी दिल्ली , :: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने कोरोना महामारी एवं पेट्रोलियम उत्पादों के दाम को ‘अनलॉक’ कर दिया है। उन्होंने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जुड़ा एक ग्राफ शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें “अनलॉक” कर दी हैं।’’ सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य के संबंध में अधिसूचना के अनुसार 17 दिन तक लगातार वृद्धि के बाद बुधवार को पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। वहीं, डीजल कीमतों में देशभर में 48 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। दिल्ली में अब डीजल का दाम 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर है। 

आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक दवा कंपनियों के कोविड-19 इलाज वाले 50 विज्ञापन पाए गए भ्रामक

मुंबई, :: भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने अप्रैल में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवा कंपनियों के कोविड-19 के इलाज का दावा करने वाले 50 विज्ञापन अभियानों को भ्रामक पाया। एएससीआई ने कार्रवाई के लिए इसकी जानकारी केंद्र सरकार को दी है। एएससीआई ने बयान में कहा कि ये विज्ञापन विभिन्न मीडिया मंचों पर प्रसारित हुए हैं। एएससीआई ने कहा कि ये विज्ञापन अभियान आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, एवं होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय के एक अप्रैल, 2020 के आदेश का उल्लंघन करते हैं। इस आदेश में आयुष से संबंधित प्रचार और विज्ञापन पर रोक लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने कोविड-19 के इलाज की दवा पेश करने की घोषणा की थी। उसके कुछ घंटे बाद ही आयुष मंत्रालय ने इस दवा का प्रचार कोविड-19 के इलाज की दवा के रूप में रोक लगा दी थी। एएससीआई ने कहा कि आयुष मंत्रालय ने उससे इस तरह के विज्ञापनों की जानकारी देने को कहा था। परिषद ने इसके साथ ही 50 ऐसी कंपनियों की सूची जारी की है जिन्होंने अप्रैल में कोविड-19 के इलाज की दवा पेश करने का दावा किया था। दिलचस्...

राजस्थान के 12 जिलों में मानसून ने दी दस्तक

जयपुर, :: दक्षिण पश्चिम मानसून ने बुधवार को राजस्थान में प्रवेश के पहले ही दिन राज्य के 12 जिलों में दस्तक दी। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मानसून जैसलमेर के पश्चिम से प्रवेश कर पूर्व की ओर बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि इस बार परिस्थितियां अनुकूल है इसलिये मानसून ने बुधवार को राज्य में प्रवेश करते ही पहले ही दिन 12 जिलों को भिगो दिया है। इस बार अच्छा मानसून होने की संभावना है। राज्य में बुधवार को जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, राजसमंद, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा और अजमेर के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। विभाग ने उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जयपुर और अजमेर संभागों में आगामी 24 घंटों के दौरान हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 

शेखावाटी के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हिजरत तो की, पर वो आजतक ताजीर नही बन पाये।

सीकर।               राजस्थान के चूरु-सीकर व झुंझुनू जिलो को मिलाकर कहलाने वाले शेखावाटी जनपद के मुस्लिम समुदाय के बडी तादाद मे लोग रोजी रोटी कमाने के लिये भारत के गुजरात-महाराष्ट्र व गोवा के अतिरिक्त भारत के कुछ अन्य हिस्सों के अलावा विदेशो मे हिजरत करके गये जरुर लेकिन उनमे से करीब करीब सभी लोगो ने भवन निर्माण के धंधे को अपनाया या फिर किसी के घर-दफ्तर या कम्पनी मे नौकरी करकै दो पैसा कमाकर अपने बच्चों का पैट भरने की कोशिशे जरुर की है लेकिन उनमे से आजतक कोई ताजीर बनने की या तो कोशिश नही की या की तो उसमे वो सफल नही हो पाये।             हिजरत व तिजारत मे बरकत मानकर चलने वाले मुस्लिम समुदाय के शेखावाटी जनपद के लोगों ने हिजरत को तो खुब अपनाया लेकिन तिजारत को छुवा तक नही है। मुम्बई के अलावा महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों व गुजरात-कर्नाटक-गोवा व उसके लगते प्रदेशो मे शेखावाटी जनपद के बडी तादाद मे लोग रहते है। जो या तो भवन निर्माण के ठेकेदार बने हुयै है या मजदूरी कर रहे है। वही खासतौर पर हिजरत करके अरब मे रोजी रोटी के लिये गये लोग भवन न...