शराब के नशे में धुत होकर इमरजेंसी में डयूटी करने पहुंचा चिकित्सक।

अजीतगढ़(सीकर)।
           सीकर जिले के तीसरे बड़े अस्पताल बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शनिवार को कलयुग का भगवान माने जाने वाले एक चिकित्सक के शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर आने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों से अभद्रता व उत्पात मचाने की जानकारी मिलने पर पहुंची सरपंच सन्तोष देवी अग्रवाल, मेडिकल रिलीफ सोसायटी सदस्य प्रहलाद लूणाका से भी चिकित्सक ने अभद्रता कर डाली। जिस पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा बड़ी संख्या में लोगों ने अस्पताल पहुंचकर विरोध जताते हुए दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।
बाद में अस्पताल के पीएमओ डॉ ओ पी वर्मा ने तीन चिकित्सकों की टीम गठित कर दोषी चिकित्सक का मेडिकल करवाया तथा उच्चाधिकारियों को सूचना दी। शराब के नशे में धुत चिकित्सक के उत्पात की सूचना पर थाना प्रभारी सवाई सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर चिकित्सक को अपने साथ थाने ले गए।


जानकारी के अनुसार कस्बे के बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय 100 बेड का जिले का तीसरा बड़ा अस्पताल है, लेकिन यहां आए दिन अव्यवस्थाओं के आलम से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का अरोप है कि शनिवार को अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात एक चिकित्सक शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी कर रहा था। अस्पताल में आने वाले मरीजों से व उनके परिजनों से अभद्रता करने की सूचना से लोगों में आक्रोश हो गया।
सूचना पर अजीतगढ़ सरपंच संतोष देवी अग्रवाल, मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्य प्रहलाद लूणाका, युवा कांग्रेस नेता सुनील अग्रवाल, नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड अनिल यादव, सीटू जिला कार्यकारिणी सदस्य कामरेड ओम प्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए।
लोगों ने अस्पताल पीएमओ डॉ ओ पी वर्मा को मामले को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के आलम के बीच चिकित्सक द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने की घटना के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया। मामला बढ़ता देख कर अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।


मामला बढ़ता देख अस्पताल में पीएमओ डॉ ओ. पी. वर्मा ने 3 चिकित्सकों की टीम गठित कर चिकित्सक का मेडिकल मुआयना कराया तथा मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। थाना पुलिस लोगों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी चिकित्सक को थाने ले गई। लोगों ने चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

इनका कहना है-


डॉ ओपी वर्मा, पीएमओ, राजकीय अस्पताल, अजीतगढ़ -------- चिकित्सक पर लोगों ने शराब के नशे में अभद्रता करने का आरोप लगाया था। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। आरोपी चिकित्सक का 3 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।


प्रहलाद अग्रवाल, एमआरएस सदस्य ------- अस्पताल में चिकित्सक के शराब के नशे में धुत होने की लोगों की शिकायत पर सरपंच के साथ अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक शराब के नशे में धुत होकर हमारे साथ भी अभद्रता करने लगा। जिस पर अस्पताल के पीएमओ व उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर चिकित्सक का मेडिकल करवाया गया। ऐसे चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।


टिप्पणियाँ