रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली उर्फ शानू को , बरामद की सालो पहले चोरी हुई 2 भैसे , कैश और ज़ेवर


रामपुर :: पिछले लंबे अरसे से फरार चल रहे सपा सांसद आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली उर्फ शानू को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है फसाहत अली शानू पर दो दर्जन से ज्यादा मुकद्दमें दर्ज है,जिनमें शानू आरोपी हैं उनके पास से कैश ज्वेलरी और यतीमखाना प्रकरण मे लूटी गयीं 2 भैंसे बरामद हुई है। आज रामपुर पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।आपको बता दें यतीम खाना प्रकरण में मारपीट लूट डकैती तोड़फोड़ में इनका मुकदमा लिखा गया था इनसे जो बरामदगी हुई है उसमें कैश , ज्वेलरी है और दो भैंसे जो यह उस वक्त लूट कर ले गए थे वहां से इनके खेत से बरामद हुई है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया है रामपुर पुलिस ने 4 लोगों को अरेस्ट किया है जिसमें एक फसाहत अली उर्फ शानू पुत्र फिरसत अली है यह 16 केसों में वांटेड थे इनका यतीम खाना प्रकरण में मारपीट लूट डकैती तोड़फोड़ में इनका मुकदमा लिखा गया था इनसे जो बरामदगी हुई है उसमें कैश है ज्वेलरी है और दो भैंसे जो यह उस वक्त लूट कर ले गए थे वहां से इनके खेत से बरामद हुई है जिसको वादी ने आईडेंटिफाई किया है इनके खिलाफ पुराने 8 केसों की क्रिमिनल हिस्ट्री है और बाकी हिस्ट्री इनकी निकाली जा रही है विभिन्न थानों से दूसरा कैसे उसमें गंज में एक वांटेड था सज्जाद खान उसको अरेस्ट किया है उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज थे दोनों में कैश की रिकवरी हुई है चार मुकदमे इन पर दर्ज है विभिन्न थानों में गंज पर और सिविल लाइंस में।

टिप्पणियाँ