राजस्थान सरकार ने निम्स अस्पताल को नोटिस दिया

जयपुर, ::  राजस्थान के चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिये पंतजलि आयुर्वेद द्वारा बनाई गई दवा के 'क्लीनिकल ट्रायल' करने को लेकर निम्स अस्पताल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।


जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि हमने बुधवार को अस्पताल को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। अस्पताल ने कथित ‘क्लीनिक्ल ट्रायल’ के बारे में राज्य सरकार को कोई सूचना नहीं दी और ना ही इस बारे में सरकार से कोई अनुमति ली गई।


उन्होंने बताया कि अस्पताल के जवाब की प्रतीक्षा की जा रही है।


राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि आयुष मंत्रालय की बिना स्वीकृति के किसी दवा का उपयोग नहीं किया जा सकता है।


राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बुधवार को कारोना वायरस के उपचार के लिये बनाई गई आयुर्वेदिक दवा बेचने पर दवा विक्रताओं को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी।


योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को 'कोरोनिल' नामक दवा बाजार में उतार कर दावा किया था कि यह दवा कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार में काम आ सकती है। 


टिप्पणियाँ